
PMJDY Account Status Online 2020-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “प्रधानमंत्री कोरोना सहायता के अंतर्गत 1500 रुपये जन धन बैंक खाते में जमा हुआ हैं या नहीं” की जानकारी देंगे। इसके साथ ही यह भी बताएँगे कि PMJDY स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? जैसे कि आपको विदित होगा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इसकी वजह से सबसे ज्यादा गरीब लोग परेशान है जो अपने घर की आजीविका चलाने के लिए हर दिन मजदूरी करते है। पर अब देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से घर में बैठे है और उनके पास आय का कोई दूसरा साधन नहीं है। इसी को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया था कि पीएम कोरोना सहायता योजना के अंतर्गत सभी गरीब महिलाओं के खातों में 1,500 रुपये अगले तीन महीनों में जमा किये जाएंगे।
राष्ट्रव्यापी कोरोना तालाबंदी के कारण केंद्र सरकार ने लाभार्थियों के खाते में अगले 3 महीने की एडवांस पेंशन जमा करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही PM Jan-Dhan Bank Account में महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से 1500 रुपये देने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन के समय मजदूरी करने वाले मजदूरों को भी 1000 रुपये कोरोना सहायता के रूप में सरकार की तरफ से दिए जाने हैं। यह सभी आर्थिक मदद सीधे बैंक खाते में जमा की जाएगी। जिसके लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सुविधा का उपयोग किया जाएगा। ऐसे में कई लाभार्थी यह जानना चाहते हैं कि उनके खाते में पैसा जमा हुआ है या नहीं? हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप घर बैठे कैसे जाने कि आपके खाते में पैसा जमा हुआ है या नहीं (PMJDY Account Status Online), कृपया अंत तक बने रहें।
Contents
जन-धन बैंक खातों में पीएम कोरोना सहायता के तहत 1500 रुपये-
Jan Dhan Bank Accounts- Rs 1500 Deposit under PM Corona Assistance – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि केंद्र सरकार ने देशभर में लॉक डाउन के चलते लाभार्थियों के खाते में अगले 3 महीने की एडवांस पेंशन जमा करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन-धन खातों में महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से 1500 रुपये देने का भी निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन के समय मजदूरी करने वाले मजदूरों को भी 1,000 रुपये कोरोना सहायता के रूप में सरकार की तरफ से दिए जाने हैं। यह सभी आर्थिक मदद सीधे बैंक खाते में जमा की जाएगी। जिसके लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सुविधा का उपयोग किया जाएगा। PMJDY Account Online Status की जानकारी नीचे खंड में देखें:
मोबाइल फोन के जरिए जन-धन बैंक खाते का विवरण (स्टेटस) देखें-
Check PMJDY Account Status via Mobile Number – सभी लाभार्थी अपने पीएम जन-धन बैंक खाते का विवरण/स्टेटस ऑनलाइन चेक करने में समर्थ नहीं होते हैं। क्योंकि उनके पास नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं नहीं होती हैं। इसीलिए बैंक द्वारा विशेष प्रकार के सहायता नंबर लांच किए गए हैं। जिसकी मदद से लाभार्थी अपने बैंक खाते का स्टेटस देख सकते हैं।

- लाभार्थी उस सहायता नंबर पर Missed Call देकर अपने खाते का विवरण जान सकता है। जैसे ही कोई लाभार्थी उस नंबर पर मिस कॉल देता है उसे मैसेज के जरिए बैंक उसके खाते का विवरण भेज देती है।
- लेकिन अगर लाभार्थी इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं तो उनका मोबाइल नंबर पहले से बैंक खाते में रजिस्टर होना चाहिए।
- इस तरह लाभार्थी प्रधानमंत्री कोरोना सहायता योजना के अंतर्गत खाते में पैसा जमा हुआ है या नहीं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) 2020 के तहत मुफ्त राशन: यहाँ क्लिक करें
ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पीएम जन-धन खाते की स्थिति देखें-
Check PMJDY Account Status via Online Portal – जन-धन बैंक खाते का विवरण (स्टेटस) जानने के लिए वित्त प्रबंधन प्रणाली द्वारा एक आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/ लांच की गई है। जो भी लाभार्थी अपने खाते स्थिति देखना चाहता हैं, उन्हें इस पोर्टल पर क्लिक करना होगा।

- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद, लाभार्थी को “Know Your Payment” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- खाते का बैलेंस चेक करने के लिए लाभार्थी को अपने बैंक के नाम का चुनाव करना होता है।
- जिसके बाद, खाता क्रमांक (Bank Account Number) भरना भरना होगा।
- इसके बाद सत्यापन के लिए ओटीपी मोबाइल पर आएगा। यह OTP ईमेल एड्रेस पर भी आ सकता है।
- जिसे भरने के बाद, “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
- उपरोक्त प्रक्रिया के बाद खाताधारक को यह जानकारी मिल जाएगी कि उसके पीएम जन-धन खाते में पैसा जमा हुआ है या नहीं?
Note – पीएम कोरोना सहायता योजना के अंतर्गत देश की गरीब जनता को सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जा रही है। उपरोक्त दी गई प्रक्रिया के आधार पर आप यह चेक कर सकते हैं कि वह पैसा आपके खाते में जमा हुआ है या नहीं? इसके अलावा अन्य व्यक्ति भी उपरोक्त प्रक्रिया के आधार पर अपने PMJDY Account Status Online जान सकते हैं।
Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY): https://pmjdy.gov.in/
इसे भी पढ़ें:
- PMJDY Toll-Free Helpline Number (State-Wise)
- Corona Relief Package: पीएम किसान सम्मान निधि योजना
- वृद्धावस्था-विधवा-विकलांगों के लिए 3 महीने की अग्रिम पेंशन
- आयुष्मान भारत योजना में नि:शुल्क COVID 19 उपचार / परीक्षण
Bijalig pensan
mere account me abhi tak nahi aaye jan-dhan yojna ke paise?
kab aayenge???
mey bahut garev hu
Sonu kumar
Vasi sehsauli sehali jager Hasanpur Amroha Uttar Pradesh=244241
Suneet Kumar 6386202993
Sar Mera naam Maya Devi hai mere khate main Jan dhan yojana ke paise abhi Tak nahin aaye Hain account number 50340168544
sir. meri beti ka ya mere bhi khate mai abhi yani aaj 25/4/2020 tak koi paisa nahi aaya. sir
sir yojna ka koi bhi paisa nahi aaya
Good information,
Ramgopal Jaiswal 1986