
PM Self-Reliant India Campaign Package-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी “आत्मनिर्भर भारत अभियान” की जानकारी देंगे। आज मंगलवार को पीएम मोदी ने देश को सम्बोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की है। जैसे कि आपको विदित होगा कि देश में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन किया गया है। इस तालाबंदी की वजह से देश का हर नागरिक अपने घरों में कैद सा हो गया है। देश की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है क्योंकि सभी कामकाज बंद पड़े हैं। वैसे ये लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होना था, पर कोरोना के खतरे को देखते हुए इसको आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
Contents
आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना 2023
बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने देश में आधिकारिक रूप से लॉकडाउन 4 की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन तोडा भिन्न होगा, इसमें आम नागरिकों को थोड़ी छूट दी जाएगी। साथ ही मोदी जी ने 20 लाख करोड़ का एक नया आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। यह आत्मनिर्भर भारत पैकेज भारत की जीडीपी का लगभग 10% है। इस पैकेज में गरीब मजदूरों के साथ-साथ, कुटीर उद्योग/लघु उद्योग से जुड़े लोगों को फायदा होगा। यह आर्थिक पैकेज मुख्य रूप से देश के मजदूर और किसानों के लिए है। नीचे हम आपको PM Modi Announces Self-Reliant India Campaign Package | Aatmnirbhar Bharat Abhiyan Package | लॉकडाउन 4 के साथ आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें।
पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज
Self-Reliant India Campaign Package – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना संकट के बीच चौथी बार राष्ट्र के नाम संबोधन में ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार इसके लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज ला रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार से अगले कुछ दिनों तक चरण-दर-चरण तरीके से पैकेज का विस्तृत ब्योरा देश के सामने रखेंगी। 20 करोड़ का यह आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज देश की कुल जीडीपी का करीब-करीब 10% है।
इसे भी पढ़ें: PMGKY – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज 2020
आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज की मुख्य विशेषताएं-
Key Features of Self-Reliant India Campaign Package – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा, ‘इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा। 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में Land, Labour, Liquidity और Laws, सभी पर बल दिया गया है।’ Aatmnirbhar Bharat Abhiyan Package में मुख्य रूप से कुटीर उद्योग/लघु उद्योग से जुड़े लोगों, मजदूरों और किसानों को फायदा होगा।
हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं,
जो रिजर्व बैंक के फैसले थे,
और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है,
उसे जोड़ दें तो ये
करीब-करीब
20 लाख करोड़ रुपए का है।ये पैकेज भारत की
GDP का
करीब-करीब
10 प्रतिशत है: PM @narendramodi #AatmanirbharBharat— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम चौथा संबोधन
Lockdown 4 – पिछले दो महीने में प्रधानमंत्री का यह चौथा ‘राष्ट्र के नाम संबोधन’ है। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री ने पहली बार 18 मार्च को देश को संबोधित किया था। उस संबोधन में उन्होंने लोगों से 22 मार्च को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करते हुए घरों से नहीं निकलने की अपील की थी। फिर, 24 मार्च को दूसरे संबोधन में पीएम मोदी ने 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन (तालाबंदी) का ऐलान कर दिया था। पीएम ने तीसरी बार 14 अप्रैल को देशवासियों को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने Lockdown को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया था। हालांकि, बाद में सरकार ने 3 मई की मियाद बढ़ाकर 17 मई कर दी और भारत लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रवेश कर गया। देश के लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसका स्वागत किया है।
विदित है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। जिसके बाद, मोदी जी ने आज देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन 4 की आधिकारिक घोषणा की है। अब देखना यह है कि कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस पैकेज (Self-Reliant India Campaign Package) में क्या-क्या घोषणा करती है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए विशेष पैकेज की घोषणा – अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज की प्रेस कांफ्रेंस-
Today’s Press Conference: Finance Minister Nirmala Sitharaman – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विशेष पैकेज की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस स्पेशल पैकेज में सरकार ने बहुत से योजनाओं को शुरू किया है। जिसमे MSME, लघु और कुटीर उद्योग व्यवसायों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही आम नागरिक जो नौकरी पेशा वाले हैं उनको भी सरकार की तरह से थोड़ी राहत दी जाएगी। 15 हज़ार से कम सैलरी वाले व्यक्तियों को सरकार 24 फीसदी PF देगी।
Finance Minister Smt. @nsitharaman will address a Press Conference today, 13th May 2020, at 4 PM in New Delhi.#EconomicPackage#AatmanirbharBharat #AatmaNirbharBharatAbhiyan #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/FmKcItA23C
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) May 13, 2020
Self-Reliant India Campaign Special Package Updates: – इस आत्मनिर्भर भारत योजना में बिजली कंपनियों को 90,000 करोड़ की सहायता दी जाएगी। साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनियों को पंजीकरण के लिए 6 महीने की राहत दी जाएगी। सभी बिल्डरों को भी मकान पूरा करने का भी वक्त मिलेगा और सड़क, रेलवे व हाइवे का काम कर रही सभी कंपनियों को राहत दी जाएगी। कोरोना के चलते इस समय RERA (रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण) बिल्डर को भी छूट दी जाएगी।
आत्मनिर्भर भारत अभियान स्पेशल पैकेज के तहत लिए गए फैसले-
- MSME / छोटे व मध्यम उद्योगों के लिए: – इस Self-Reliant India Campaign Special Package में छोटे व मध्यम उद्योगों को बल देने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। इन उद्योगों की स्थिति सही करने के लिए बिना किसी गारंटी के लोन प्रदान किया जाएगा। वित्त मंत्री जी ने कुटीर व मध्यम उद्योगों को देश की प्रगति का एक खास अंग बताया है, जिसको बचाना बहुत ही आवश्यक है। साथ ही को MSME ई मार्केट से जोडा जाएगा, जिससे इन उद्योगों का विस्तर किया जाएगा।
- पंजीकृत कंपनी के कर्मचारियों के लिए: – PM Aatmanirbhar Bharat Abhiyan Special Package के तहत सभी पंजीकृत कंपनियों के कर्मचारी को जिनकी सैलरी 15,000 के कम है, उनके वेतन का 24 फीसदी पीएफ सरकार द्वारा जमा किया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों का अगस्त तक का ईपीएफ केंद्र सरकार जमा करेगी। इसके साथ संस्थान पहले 12% कर्मचारी के पीएफ में जमा करते थे, अब उन्हें यह 10% जमा करना होगा। Economic Package में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी की सहायता की जाएगी। जिसके लिए 30,000 करोड़ की स्पेशल लिक्विडिटी स्कीम को शुरू किया जाएगा।
- आयकर (Income Tax) के लिए: – मार्च 2021 तक TDS और TCS की दरों में 25 फीसदी कटौती का फैसला लिया गया। साथ ही ट्रस्ट LLP को तुरंत आयकर रिफंड मिलेंगे। इसके साथ ही टैक्स असेसमेंट की तरीक को 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया और “विवाद से विश्वास योजना” की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई गयी है। आयकर रिटर्न की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाई गयी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस प्रभावित लोगों के लिए केंद्र/राज्य सरकार की योजनाएं
मेरा छो टका र खना है किया में कैसे आ प लाई करू