
PM Sampann Yojana 2023-: जैसे की आपको मालूम ही होगा की केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री संपन्न योजना के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी पेंशनधारक अपने पेंशन की ऑनलाइन स्थिति देख सकते है। हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दूरसंचार विभाग के अंतर्गत आने वाले करीबन 5 लाख पेंशननरो के के लिए इस सरकारी योजना को शुरू करने का अधिकारिक ऐलान किया था। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस संपन्न योजना के तहत आप अपने पेंशन (Pension) की ऑनलाइन जाँच कर सकते हो।
Contents
प्रधानमंत्री संपन्न योजना पोर्टल 2023 रजिस्ट्रेशन
Pradhan Mantri Sampann Yojana की अधिकारिक घोषणा 29 दिसम्बर 2018 को वाराणसी शहर में पीएम मोदी जी के द्वारा की गयी थी। इसके तहत dotpension.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट लांच की गयी थी। इस पोर्टल के माध्यम से आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन पेंशन की स्थिति (Pension Status) की जाँच कर सकते हो। भारत सरकार देश भर में, विशेष रूप से भारत के ग्रामीण और दूरदराज के हिस्सों में पेपरलेस, कैशलेस और फेसलेस सेवाओं की में लगातार काम कर रही है। वित्तीय विभाग ने डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन रसीदें, BSNL कर्मचारियों के लिए GPF का प्रत्यक्ष भुगतान, जीवन प्रमाण पत्र के माध्यम से पेंशनरों का पंजीकरण आदि के लिए इस पोर्टल की पहल की हैं। इस लेख में हम आपको PM Sampann Yojana से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है।
प्रधानमंत्री संपन्न योजना (PM Sampann Yojana 2023)
संपन्न योजना पोर्टल (Sampann Yojana Portal) के अलावा भी केंद्र सरकार ने भारतीय डाकघरों के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भी शुरू किया है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा 3 लाख सामान्य सेवा केंद्रों (CSCs) का एक नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को डिजिटल रूप से कई सेवाएँ प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने भाषण में इस बात को भी सुनिश्चित किया है की डिजिटल इंडिया से जुड़े सभी नागरिको को इस सेवा का लाभ दिया जाएगा। इस संपन्न योजना के शुरू होने से भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में कुछ हद तक मदद मिलेगी।
संपन्न योजना: व्यापक पेंशन प्रबंधन योजना पोर्टल के लाभ-
व्यापक पेंशन प्रबंधन पोर्टल (Comprehensive Pension Management System) के तहत संपन्न योजना के शुरू होने से अब आप बिना किसी पर निर्भर रहे अपनी पेंशन की ऑनलाइन स्थिति की जाँच कर सकते हो।
- इसके अलावा, भारत सरकार के इस व्यापक पेंशन प्रबंधन योजना के तहत पेंशन स्थिति (Pension Status) की जाँच करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में उपलब्ध रहेगी।
- इतना ही नहीं, इस पोर्टल से सभी नागरिक ऑनलाइन शिकायत (Online Complaint) भी कर सकते है। इसके साथ ही आप ऑनलाइन स्थिति की जाँच भी कर सकते हो।
- इस ऑनलाइन पोर्टल (Sapann Portal) की सहायता से पेंशन में संशोधन की प्रक्रिया तेज होगी। लोग आसानी से घर से पेंशन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं, जो पारदर्शिता और जवाबदेही को प्रोत्साहित करेगा।
- यह योजना लगभग 3.5 लाख वर्तमान पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों और लगभग 1.5 लाख भविष्य के सेवानिवृत्त लोगों को शामिल करती है। इसके अलावा, एरियर और पेंशन में संशोधन की प्रक्रिया भी तेज होगी।
Sampann Comprehensive Pension Management System Portal-
PM Sampann Yojana के बारे और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके व्यापक पेंशन प्रबंधन पोर्टल में जाइये।
संपन्न योजना की अधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे

PM Sampann Yojana 2023 (FAQs)-
- CPMS क्या है?
व्यापक पेंशन प्रबंधन प्रणाली (CPMS) दूरसंचार विभाग द्वारा विकसित और कार्यान्वित एक एंड-टू-एंड सॉफ्टवेयर है। इसमें पेंशन मंजूरी, प्राधिकरण और संवितरण से शुरू होने वाली सभी गतिविधियां शामिल हैं। यह पेंशनभोगी को पेंशन की नवीनतम स्थिति को ट्रैक करने में भी सक्षम बनाता है। - CPMS पोर्टल से कैसे जुड़े?
रिटायर लोग www.dotpension.gov.in पर लॉग इन करके जुड़ सकते हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपने मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। - CPMS लागू होने के बाद क्या बदलाव आए?
CPMS के लागू होने के बाद पेंशनभोगी को Pensioner निर्दिष्ट बैंक खाते में जमा किया जाना जारी रहेगा। हालांकि, संचार लेखा नियंत्रक (CCA) बैंकों के डाकघरों और CPPC के स्थान पर पेंशन संवितरण प्राधिकरण (PDA) बन जाता है। इस प्रकार, CCA पेंशनरों की सभी पेंशन संबंधी गतिविधियों से निपटने वाला एकल विंडो प्राधिकरण बन जाता है। - पेमेंट ब्रांच द्वारा पेंशनर के खाते में पेंशन कब डाली जाती है?
महीने के अंतिम कार्य दिवस को पेंशन खाते में जमा की जाती है। बकाया आदि के मामले में, राशि को जल्द से जल्द संभावित चक्र से बाहर कर दिया जाएगा। - पेंशनभोगी अपनी पेंशन शुरू करने के लिए किस कार्यालय का रुख करेगा?
पेंशनर को किसी भी कार्यालय का दौरा करने की आवश्यकता नहीं है।
सम्पन्न पोर्टल हेल्पलाइन (Sampann Portal Helpline)-
- तकनीकी सहायता के लिए: – (011) 2303-6439 / 2303-6511
- हेल्पडेस्क ईमेल: – [email protected]
- प्रशासनिक और प्रशिक्षण सहायता के लिए: – [email protected]
- Download CPMS User Manual (Guidelines) PDF: Click Here
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PM Rojgar Protsahan Yojana), मातृत्व वंदना योजना- गर्भावस्था महिलाओं के लिए 6000 रुपये आर्थिक सहायता (Pregnancy Aid Scheme PMMVY) & प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन (PM Kisan Sampada Yojana).
दोस्तों, यहाँ हमने आपको प्रधानमंत्री संपन्न योजना (PM Sampann Yojana) से जुडी सभी जानकारी प्रदान की है। यदि आपके पास इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। हमारी वेबसाइट (www.readermaster.com) में आने के किये धन्यवाद, अधिक जानकारी के लिए बने रहे।
Meri age 31 hai abhi to aisi koi pension scheme start nhi ki maine yeh kaise aur kha se ioen krwani hai mera a.c pnb bank mai hai