[POSHAN] पीएम मोदी पोषण अभियान 2023 की पूरी जानकारी

PM-Modi-Poshan-Abhiyan-Details-In-Hindi
PM-Modi-Poshan-Abhiyan-Details-In-Hindi

PM Modi Poshan Abhiyan 2023-: नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे “पीएम मोदी पोषण अभियान” की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से पोषण अभियान शुरू किया है। केंद्रीय सरकार की प्रमुख “PM Modi Poshan Abhiyaan” में सभी राज्यों, जिलों और कस्बों को शामिल किया जाएगा। लोग अब POSHAN Abhiyan की गतिविधियों की सूची ऑनलाइन poshanabhiyaan.gov.in पर देख सकते हैं। इस पीएम पोषण अभियान की टैगलाइन सही पोषण देश रोशन है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिशुओं, गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली माताओं को पर्याप्त पोषण प्रदान करना है।

Contents

Pradhan Mantri Modi Poshan Abhiyan 2023

पोशन अभियान बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण परिणामों में सुधार करने के लिए भारत का प्रमुख कार्यक्रम है। यह लीवरेजिंग तकनीक, एक लक्षित दृष्टिकोण और अभिसरण द्वारा किया जाता है। केंद्रीय सरकार इसे जन अभियान (जन आन्दोलन) में बदलने के लिए पोशन अभियान के साथ बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ना चाहता है। PM Modi Poshan Abhiyan के अंतर्गत महिला और बाल विकास मंत्रालय ने पहले वर्ष, 315 जिलों में पोषण अभियान लागू करेगा और दूसरे वर्ष में 235 और तीसरे वर्ष में बाकी के बचे जिले को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।

कोरोना अपडेट – आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विशेष पैकेज की घोषणा करी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज तैयार किया है, यह कुल जीडीपी का करीब-करीब 10% है। Aatmanirbhar Bharat Abhiyan Special Package 2023 की पूरी जानकारी देखने हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

पीएम मोदी पोषण अभियान की पूरी जानकारी

PM Modi POSHAN Abhiyan Details – भारत देश में कुपोषण से पीड़ित बच्चों और गर्भवती माताओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुपोषण मुक्त करने के लिए कई योजनाएं पहले से ही लागू की जा चुकी है। परंतु इसके बावजूद भी कुपोषण का स्तर हमारे देश में अभी भी अधिक है। हमारे देश में इसके लिए योजनाओं की कोई भी कमी नहीं है। परंतु यह सभी योजनाओं का आपस में तालमेल नहीं बैठ पाता। जिसकी वजह से जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। इन्हीं सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुए पोषण अभियान सभी जरूरतमंद योजनाओं का आपस में तालमेल बनाने का प्रयास करेगा।

अभियान का नाम  पीएम मोदी पोषण अभियान
लॉन्च किया गया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
लाभ कुपोषण का स्तर कम होगा
विभाग महिला और बाल विकास मंत्रालय
आधिकारिक वेबसाइट http://poshanabhiyaan.gov.in

मोदी पोषण अभियान (गतिविधियों की सूची)-

Modi Poshan Abhiyan (Activities List) – पोषण अभियान में की जाने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों की सूची निम्न प्रकार से हैं।

पोषण रैली  एनीमिया शिविर क्षेत्र स्तरीय महासंघ (एएलएफ) बैठकें
CBE – समुदाय आधारित घटनाएँ (ICDS) सामुदायिक रेडियो गतिविधियाँ सहकारी / संघ
साइकिल रैली दिन-एनआरएलएम एसएचजी मीट डेफाइट डायरिया अभियान (D2)
किसान क्लब की बैठक हाट बाज़ार गतिविधियाँ किसानों का त्यौहार
घर का दौरा स्थानीय नेता बैठक नुक्कड नाटक / लोक कार्यक्रम
पंचायत की बैठक पोषण मेला (रैली) प्रभात फेरी
शौचालयों को पानी उपलब्ध कराना आंगनबाड़ी केंद्रों में सुरक्षित पेयजल स्कूलों में सुरक्षित पेयजल (गतिविधियाँ)
 स्वयं सहायता समूह (SHG) बैठकें युवा समूह की बैठक पोषण वॉक (कार्यशाला)

पोषण अभियान 2023 विषय-वस्तु-

Poshan Abhiyan 2023 Themes – पोषण अभियान की विषय-वस्तु निम्नलिखित है:

स्तनपान किशोर एड, आहार, विवाह की आयु रक्ताल्पता
एंटेनाटल चेकअप ईसीसीई सूक्ष्म पोषक तत्व
विकास की निगरानी स्वच्छता, जल, प्रतिरक्षा  पोषण (कुल मिलाकर पोषण आहार)

गुजरात सरकार द्वारा पोषण अभियान-

POSHAN Abhiyan by Gujarat Govt – गुजरात राज्य के सीएम विजय रूपाणी ने भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की योजना गुजरात में राज्य व्यापी “पोषण अभियान” शुरू किया है। 2 साल तक पोषण अभियान सभी शहरों, कस्बों और गांवों को कवर करेगी। गुजरात सरकार मानव विकास में अग्रणी बनाने के लिए 23 जनवरी 2023 को पोशन योजना शुरू की। गुजरात के मुख्यमंत्री ने 12,000 रुपये के नकद पुरस्कारों की घोषणा की | जिसके तहत आंगनवाड़ी, आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Nikshay Portal – निक्षय पोषण योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पोषण अभियान (Poshan Abhiyan) किन के लिये है?

  • गर्भवती महिलाएं
  • धात्री महिलाएं तथा नवजात शिशु
  • किशोरियां
  • बच्चे
पंचायत प्रतिनिधि की भूमिका – पंचायत प्रतिनिधि, एक जनप्रतिनिधि के नाते, निम्न लाभार्थियों को सही पोषण और सकारात्मक व्यवहारों को अपनाने के लिये प्रोत्साहित कर सकते हैं। साथ ही इस दिशा में जिम्मेदारी के तौर पर पंचायत प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्कूल प्रबंधन समिति, व सामुदायिक रेडियो स्टेशन शामिल है।

पोषण अभियान गॉव इन डाटा एंट्री और जन आंदोलन की अधिक जानकारी के लिए => यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची 2023-24 PDF

दोस्तों, यहां हमने आपको “पीएम मोदी पोषण अभियान (PM Modi Poshan Abhiyan 2023)” की सभी जानकारी दी हैं। यदि आपके मन में अभी भी इससे जुड़े कोई सवाल हैं, तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओं व प्रक्रियाओं की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

 

2 thoughts on “[POSHAN] पीएम मोदी पोषण अभियान 2023 की पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top