PM Kisan Holi Bonus 2023: इन किसानों को मिलेगा पीएम किसान 13th क़िस्त का होली बोनस

PM Kisan Holi Bonus 2023 13th Kist (Rs 2000) Update – सभी पीएम किसान लाभार्थियों के लिए गुड न्यूज़ है!!! भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थियों के लिए होली बोनस की घोषणा की गयी है। अब सभी किसान भाई जिन्होंने अपना ई-केवायसी आधार सत्यापित करा दिया है, उन्हें सरकार द्वारा 13th क़िस्त के 2000 रुपये होली बोनस के तौर पर दिया जाएगा। आधिकारिक न्यूज़ के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त मार्च माह के पहले सप्ताह में जारी कर सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले PMKSNY की 12 किस्तें लाभार्थियों के खातों में जमा कर दी गयी है। जिन किसानों ने अपना PM Kisan eKYC Update कर दिया है, सिर्फ उन्हें ही अगली किस्त के दो हज़ार रुपये होली बोनस के तौर पर दिए जायेंगे।

लेटेस्ट अपडेट – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जल्द ही मार्च 2023 के पहले सप्ताह को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (₹2,000 Kist) जारी कर सकते हैं। जिसके तहत लगभग 10 करोड़ किसानों को सीधे 20 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ मिलेगा।

Contents

PM Kisan Holi Bonus 2023 Update

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वकांशी “किसान सम्मान निधि योजना” के अंतर्गत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को सीधा लाभ मिलता है। इस योजना के तहत देश के सभी छोटे व सीमांत किसान भाइयों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रति तिमाही 2000-2000 हज़ार की तीन सामान किस्तों में दी जाती है। ताकि किसान अपनी खेती से जुड़ी जरूरी सामान जैसे फसल के लिए बीज, खाद, कीटनाशक, इत्यादि खरीद सके।

अगर आप भी एक किसान है और आपने नाम में खेती करने योग्य कुछ जमीन है तो आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करके 6 हज़ार रुपये सालाना का लाभ उठा सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSCs) पर जाकर अपना पंजीयन करना होगा। इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर भी अपना ऑनलाइन पंजीकरण (सेल्फ-रजिस्ट्रेशन) भी कर सकते हैं। ध्यान दें कि सरकार ने अब सभी लाभार्थियों के लिए पीएम किसान केवायसी अनिवार्य कर दिया है, ताकि फर्जीवाड़ा को रोका जा सके। और केवल पात्र किसानों को ही पीएम किसान होली बोनस मिले।

PM Kisan Holi Bonus 2023 Update

पीएम किसान 13th क़िस्त होली बोनस जारी

अभी फिलहाल यह तय नहीं है की किस तारीक को पीएम किसान 13वीं क़िस्त का होली बोनस दिया जाएगा। परन्तु सरकारी खबरों के मुताबिक मार्च २०२३ के पहले सप्ताह में पीएम किसान 2000 रुपये होली बोनस के तौर पर सभी लाभार्थी किसानों के खातों में जमा करवाए जा सकते हैं। यहाँ नीचे खंड में देखें की कौन-कौन से किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

  • इस किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत सभी छोटे व सीमांत किसान शामिल होंगे, जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि है।
  • उच्च आर्थिक स्थिति से सम्बंधित व्यक्ति जैसे संस्थागत भूमिधारक किसान इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी।

कृपया ध्यान दें – यदि आपका नाम पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में शामिल नहीं है, तो इसका मतलब आपका नाम इस योजना में रजिस्टर्ड नहीं हुआ है या फिर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ है। इसके अलावा अगर आपने अभी तक अपना eKYC नहीं किया है तो तब भी आपको इस योजना के अंतर्गत अपात्र घोषित किया जायेगा। इन कारणों की वजह से ही किसान भाइयों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

पीएम-किसान योजना होली बोनस – मार्च २०२३ अपडेट

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार की बहुत महत्वकांशी किसान कल्याण योजना है जो भारत सरकार के द्वारा 100% वित्त पोषित के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। परन्तु कई राज्यों में वहां की सरकार द्वारा भी इस योजना को सम्मिलित किया है। हालाँकि कई गैर-बीजेपी राज्यों में भी यह योजना अलग-अलग नामों से चल रही है। जैसे कि आंध्र प्रदेश में रयथु बंधू, पश्चिम बंगाल में कृषक बंधू नाम से भी यह योजना सुचारु रूप से चल रही है।

  1. गौरतलब है की PM Kisan Yojana 01 दिसंबर 2018 से चालू है और को सबसे पहले यह योजना पायलट तौर पर उत्तर प्रदेश राज्य में शुरू की गयी थी। इसके पश्चात, इस योजना को पूरे भारतवर्ष में लागू कर दिया था।
  2. इस योजना के तहत सभी भूमि-धारक किसान परिवारों को तीन समान किश्तों में 6,000/- प्रति वर्ष की आय निधि/ सहायता प्रदान की जाएगी।
  3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं। एक परिवार से केवल एक व्यक्ति ही इस योजना का पात्र है।
  4. राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करेगा जो योजना दिशानिर्देशों के अनुसार सहायता के लिए पात्र हैं।
  5. योजनान्तर्गत मिलने वाली राशि (2000 रुपये की किस्त) सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

नोट – यदि आपके पीएम किसान स्टेटस चेक करते समय आपको ‘FTO is generated and Payment Confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment (Holi Bonus)

जैसे कि आप सभी किसानों को विदित होगा कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान लाभार्थियों को प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह निधि सहायता 6,000 रुपये सालाना की होती है, जो कि सरकार द्वारा 2,000 रुपये की 3 सामान किस्तों में प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अब तक बारह किश्तें प्रदान कर दी गई है। 12वीं किस्त पिछले वर्ष में अक्टूबर माह में प्रदान की गई थी। अब सरकार द्वारा किसानों को 13वीं किस्त प्रदान करने की तैयारी चल रही है।

किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानि की 13th Kist मार्च या नवंबर महीने से जारी होना शुरू होगी। वे सभी किसान जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है, उनके बैंक अकाउंट में पीएम किसान 13वीं किस्त का पैसे जल्द ही जमा किया जाएगा।

  1. यह किस्त इस वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी व आखिरी इंस्टॉलमेंट है।
  2. प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पहली इंस्टॉलमेंट (किश्त) मार्च से अप्रैल के बीच आती है
  3. दूसरी इंस्टॉलमेंट जुलाई से अगस्त माह के बीच आती है
  4. तीसरी इंस्टॉलमेंटअक्टूबर से नवंबर महीने के बीच आती है।
  5. यदि आपने अभी तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं किया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब तक PM-Kisan Yojana के अंतर्गत 11 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचा है।

PM-KISAN HOLI BONUS E-KYC MANDATORY

अगर आप भी पीएम किसान योजना के तहत होली बोनस का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको जल्द ही अपना ई-केवायसी आधार नंबर सत्यापित करना होगा। क्योंकि तभी आपको इस योजना के अंतर्गत पात्र माना जाएगा और आपको किसान सम्मान निधि की 13वीं क़िस्त का पैसे ट्रांसफर किया जाएगा। सरकार द्वारा PM Kisan eKYC की अंतिम तिथि को आगे बड़ा दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठा पाए। पीएम-किसान के तहत 13वीं किस्त को जल्द ही जारी किया जायेगा। नीचे खंड में किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी अन्य जानकारी भी पढ़ें जैसे स्टेटस चेक, रिफंड लिस्ट, आधार लिंक, आदि।

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि PMKSN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। OTP आधारित eKYC का पूरा प्रोसेस PMKISAN पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित e-KYC के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु आप पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर 155261/ 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC Center) पर जाकर अपना बायोमेट्रिक आधारित ई-केवायसी आधार सत्यापित कर सकते हैं। धन्यवाद!!

Tags related to this article
Categories related to this article
Featured, Sarkari Yojana 2023, केंद्र/राज्य योजनाएं

4 thoughts on “PM Kisan Holi Bonus 2023: इन किसानों को मिलेगा पीएम किसान 13th क़िस्त का होली बोनस”

  1. I know thiѕ if off topіc but I’m looking into
    starting my own weblog and was wondering what all is needed to get set
    up? I’m assuming having a ƅlog like yours
    would cost a pretty penny? I’m not very ᴡeb savvy
    so I’m not 100% positive. Any ѕuցgestions or advice would be greatly appreciated.
    Many thanks

  2. सर जी मेरा पीएम किसान का पैसा नई आ रहा है
    मैं तहसील ऑफिस के कई बार चक्कर भी लगा लिया फिर भी कुछ नई हुआ
    मैं छत्तीसगढ का रहने वाला हू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top