PM Kisan Registration 2023 – किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण

PM Kisan Registration 2023 – किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ PM Kisan Rs 6000 Yojana Apply Online अब ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने वित्तीय बजट 2018-19 में की है। pmkisan.gov.in farmer registration के तहत, भारत सरकार प्रत्येक छोटे और सीमांत किसानों के लिए 6,000 रुपये प्रत्यक्ष आय सहायता के रूप में प्रदान करेगी, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि है। यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में लाभार्थी किसान के खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अब तक लगभग 12 करोड़ से अधिक लघु और सीमांत किसान जुड़ गए है। इस योजना की लागत 75,000 करोड़ रुपये है। प्रस्तावित किसान सम्मान निधि आय सहायता योजना का उद्देश्य किसान भाइयों को खेती के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। अगर आपने अभी PM Kisan Registration में आवेदन नहीं किया तो आज ही किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे।

Contents

PM Kisan Registration 2023 Online Form

अगर आप एक किसान है और आपके पास अपने नाम पर खेती योग्य भूमि है तो आप PM Kisan official website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण कर सकते हैं। उसके बाद, PM Kisan Status Check 2023 Beneficiary List में अपने नाम की ऑनलाइन जाँच भी कर सकते हैं। यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में पूर्ण विवरण प्रदान कर रहे है। जैसे कि की इस PM Kisan 2023 योजना हेतु कौन किसान आवेदन कर सकता है, जरूरी पात्रता व दस्तावेज, एप्लीकेशन स्टेटस, लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे देखें? कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 1 फरवरी 2019 में PM Kisan Samman Nidhi Yojana को आधिकारिक रूप से शुरू किया था। जिसके बाद से ही लाखों किसानों ने इस योजना में आवेदन किया। परन्तु कई किसान ऐसे भी थे जिनका आवेदन सरकार द्वारा निरस्त कर दिया। इसका मुख्य कारण किसान को योजना की सही जानकारी न होना है। इसलिए हम आपको यहाँ प्रधानमंत्री किसान 6000 रुपये योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी देंगे। जिसके बाद आप भी इस योजना का लाभ उठाकर हर महीने 2000 रुपये किस्त प्राप्त कर सकते हैं।

PM Direct Income Support Scheme for Farmers (किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन) के अंतर्गत करीबन 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 75,000 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।

Note – अब मोदी सरकार PM Kisan Registration से जुड़े सभी किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सुविधा उपलब्ध कराएगी। Kisan Credit Card Loan के तहत किसानों को बिना किसी गारंटी के 3 लाख रुपये तक का कृषि ऋण आसानी से मिल सकेगा। 

Download: KCC Application Form In PDF Format

PM Kisan KYC Status Check (New Update)

PMKSNY 2023 Registration (Latest Update)

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जुलाई महीने में PM Kisan Samman Nidhi Yojana 8th & 9th Installment Status 2023 Check Beneficiary List को आधिकारिक वेबसाइट यानि pmkisan.gov.in पर अपडेट कर दिया है। जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो वह 30 जून से पहले-पहले ही करवा लें। ताकि इस साल की दोनों किस्त जुलाई माह में आपके खाते में आ जाये। मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना बेनेफिशरी स्टेटस व 8 वी क़िस्त जारी कर दी है। अब सभी किसान बैंक खाते में किस्त की रकम पहुंचने का स्टेटस ऑनलाइन घर बैठे ही अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर से नीचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं। अब तक लगभग 11 करोड़ किसानों के खाते में 1.35 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि भेजी जा चुकी है।

Objectives of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का एक और एकमात्र उद्देश्य देश के प्रत्येक किसान को बेहतर आजीविका प्रदान करना है। आप जानते हैं कि देश आर्थिक क्षेत्रों में पूरी तरह से कृषि पर निर्भर है। देश के लगभग 75% लोग कृषि से जुड़े हुए हैं। इसलिए यदि हम विकास करना चाहते हैं तो कृषि प्रणाली को अद्यतन करना आवश्यक है। सूत्रों के मुताबिक, PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 के तहत पहली किस्त 31 मार्च 2019 महीने की तारीख से पहले DBT मोड के माध्यम से क्रेडिट की जाएगी।

उसके बाद से लगातार किसान भाइयों को “किसान सम्मान निधि योजना” के तहत निर्धारित किस्त दी जा रही है। गौरतलब है कि अब तक किसानों को योजना के अंतर्गत आठ किश्तों का लाभ दे दिया गया है। लेकिन अब भी बहुत से किसान ऐसे हैं जिनके पास अब तक पैसे नहीं पहुंचे हैं तो चिंता मत करें। हम आपको यहाँ सभी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PM Kisan Registration) के तहत सरकार द्वारा दिए जाने वाले पैसे कुछ लाभार्थी किसानों के खाते में नहीं पहुँचने का मुख्य कारण उन किसानों का नाम लाभार्थी सूची में शामिल नहीं होना। अर्थात जब तक उनका नाम बेनेफिशरी लिस्ट में दर्ज नहीं होगा, उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। इसलिए सबसे पहले आपको अपना नाम PM-Kisan Yojana List में चेक करें।

PM Kisan Registration 2023 Last Date – Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना २०२३
घोषणा केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी द्वारा
लांच की तिथि वित्तीय बजट 2019-20
उद्देश्य किसानों की आय को डबल करना
लाभार्थी देश के छोटे और सीमांत किसान भाई
सहायता राशि 6,000 रुपये प्रत्यक्ष आय सहायता
Application Status Active
Last Date of Registration 31 December 2023
Official Website https://pmkisan.gov.in/
Download PDF Link PM-KSNY Application Form PDF
PM-Kisan Yojana List Click Here
पीएम-किसान योजना 13वीं किस्त PM-Kisan 13th Installment

pm kisan.gov.in registration online

पीएम किसान सम्मान निधि योजना २०२३ को शुरू करने का श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। यह अब तक की देश के किसानों की सबसे बड़ी योजना है। इस योजना को किसान भाइयों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। पूरे देश में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन से किसान काफी परेशान थे, ऐसे में हमारे देश में यह Lockdown गरीब किसान भाइयों के एक बहुत बड़ा संकट बनकर सामने आया है। इस परिस्थिति में सरकार द्वारा चलाई जाने वाली आर्थिक सहायता योजना गरीबों को काफी राहत दे रही है।

इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी किसानों के लिए अभी काफी फायदेमंद साबित हो रही है। परंतु कई किसान इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं ले पा रहे, क्योंकि उन्हें अब तक इस योजना का सही ज्ञान नहीं था। हम आपको इस लेख के माध्यम से pm kisan new registration kaise kare से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कर रहें हैं। जिसकी मदद से सभी किसान भाई इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके। कृपया इस आर्टिकल को आगे पढ़ते रहें।

PM किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता था। परन्तु अब किसान के पास यदि खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो वो ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर फामर्स कॉर्नर में जाकर या मोबाइल ऐप (APK) के जरिए खुद अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है। साथ ही अपना नाम PM Kisan Registration 2023 Status Beneficiary List में भी देख सकता है।

  1. पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  2. मोदी सरकार अब देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों के खातों में दो हजार रुपये की आठवीं किस्त भेजने जा रही है।
  3. PM Kisan Registration Number चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएये।
  4. इस जुलाई माह से किसानों को दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलनी शुरू हो गयी है।
  5. यह वित्तीय सहायता केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने इसका लाभ प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है।

यदि अभी तक आपकी किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त नहीं आई है, तो आप PM-Kisan Helpline 155261 या टोल फ्री 1800-115-526 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ इस योजना से संबंधित मंत्रालय के नंबर (011-23381092) पर भी संपर्क कर सकते हैं

PM-Kisan Home 12th Installment Status

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किश्त अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में या फिर दिसंबर २०२३ के पहले सप्ताह में जारी की गई है। पीएम मोदी ने इस योजना के तहत एकमुश्त 21,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं। केंद्र सरकार के अनुसार, अब तक इस योजना के तहत 10 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। यह धनराशि केवल उन्ही किसानों को दी जाती है जो Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत पंजीकृत है। यदि अपने अभी आवेदन नहीं किया है, तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अधिक जानकारी के लिए नीचे आर्टिकल को पढ़ें।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिली अभी तक की किस्तें

  1. पहली किस्त – फरवरी 2019 में जारी की गई थी
  2. दूसरी किस्त – 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई
  3. तीसरी किस्त – अगस्त 2019 में जारी
  4. चौथी किस्त – जनवरी 2020 में जारी
  5. पांचवी किस्त – 1 अप्रैल, 2020 में जारी
  6. छठी किस्त – अगस्त, 2020 में जारी
  7. सातवीं किस्त – दिसंबर 2020 में जारी
  8. आठवीं किश्त – मार्च 2021 में जारी
  9. नवीं किश्त – अगस्त 2021 में जारी
  10. दसवीं किस्त – जनवरी 2023 में जारी
  11. ग्यारवीं क़िस्त – मई 2023 में जारी
  12. पीएम किसान 12वीं किस्त – अक्टूबर 17, 2023 (Monday)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए पात्रता/ योग्यता शर्ते

Eligibility Criteria for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi – पीएम किसान योजना केवल देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए ही उपलब्ध है। इस योजना के तहत आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • आपके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि होनी चाहिए।
  • आपके पास कृषि भूमि के कागजात होने जरुरी है।
  • इसके अलावा, आपके पास पहचान प्रमाण, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक जैसे दस्तावेज होने आवश्यक है।

PM Kisan Registration ने छोटे और सीमांत किसानों को सुनिश्चित आय सहायता प्रदान करने की घोषणा की। 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि वाले किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की प्रत्यक्ष आय सहायता प्रदान की जाएगी। लगभग 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसान परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना पीआईबी अधिसूचना का लिंक नीचे दिए गए है।

How to Apply Online for PM Kisan Yojana 2023?

आवेदक किसान Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत दो तरह से पंजीकृत हो सकता है- ऑनलाइन या ऑफलाइन। ऑफलाइन आवेदन के लिए किसान भाई को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC Center) में जाना होगा और वह पर सभी जरुरी दस्तावेज जमा करके योजना के तहत पंजीकरण करना होगा। किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र किसान को pmkisan.gov.in Registration आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ‘New Farmer Registration’ करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करते समय यह बात ध्यान रखें की आपको अपने दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। इस तरह से आप किसान सम्मान पंजीकरण ऑनलाइन २०२३ में आवेदन कर सकते हैं। पीएम-किसान पंजीयन (PM Kisan Registration) लिंक नीचे उपलब्ध है।

PM Kisan Registration Online Form

Important Links of PM-Kisan Yojana

  1. Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Official Website: https://pmkisan.gov.in/
  2. PM Kisan Registration Last Date 2023: Click Here
  3. New Farmer Registration: https://pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx
  4. Beneficiaries Status under PM-KSNY: https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx
  5. Edit Aadhaar Details:  https://pmkisan.gov.in/UpdateAadharNoByFarmer.aspx
  6. PM-KSNY Application Form PDF: Download Here
  7. PM Kisan Diwali Bonus 2023 12th Kist (Rs 2000) Update

Download PM Kisan Samman Nidhi Yojana PIB

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर

Attention Farmers & Traders!!! Now you can contact vehicle providers for transporting agricultural produce, using the KISAN RATH mobile app launched by the Govt of India. Please, search for KISAN RATH on Google Play Store to download and install the app. For more details of PM-Kisan Yojana, kindly click here.

यह भी पढ़ें (Also Read):
प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन यहाँ क्लिक करे
पीएम किसान कर्ज माफी योजना 2023 आवेदन फॉर्म यहाँ क्लिक करे
किसान क्रेडिट कार्ड योजना – KCC Apply Online Click Here

RM-Helpline-Team

 

Tags related to this article
Categories related to this article
Latest News, Sarkari Yojana 2023, केंद्र/राज्य योजनाएं

90 thoughts on “PM Kisan Registration 2023 – किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण”

    1. जैसे की आपको विदित होगा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने वित्तीय बजट 2019-20 में की है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, भारत सरकार प्रत्येक छोटे और सीमांत किसानों के लिए 6,000 रुपये प्रत्यक्ष आय सहायता के रूप में प्रदान करेगी, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि है। डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के माध्यम से 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि में लगभग 12 करोड़ लघु और सीमांत किसान शामिल होंगे।
      प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण के लिए कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है। राज्य सरकार ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित कर रही है। प्रत्येक क्षेत्रीय पटवारी अधिकारी किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीकरण फॉर्म इकट्ठा करेंगे।
      धन्यवाद

      1. Sir me 1 kisan ho me uttarakhand ke pauri distik tahseel satpuli vill kulhar ka rahna wala ho mene 19 febreri 2019 ko aawedan kiya jisme mera rajestezan bee ho gaya kintoo mera bank ac so nahi ho raha he jisme Karan mere ko abhee tak 1 bhee kisat rahee mili he kirsee adhikari se bat bhee karte to unka kahna he ac nambar apdet nahee huwa he aapko e labh nabi mil sakta aap meri madad keejiye sir mera ac n 3o497765754 sbi satpuli ICS co sbin ooo3280

    1. नमस्कार शिव यादव जी,
      केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया है। इस योजना को वित्तीय मंत्री पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को आधिकारिक रूप से लांच किया है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत करीबन 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को फायदा होगा। इस योजना के अंतर्गत जिन किसानों का नाम लाभार्थी सूची में शामिल होगा, उनको 6,000 रुपये की सालाना आर्थिक सहायता दी जाएगी।
      प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
      https://www.readermaster.com/kisan-samman-nidhi-beneficiary-list-district-wise/

  1. Kitne sarkari biga ke hisab se Limit hogi or Agar kisi ka Nam jamin me nhi or hme sidha E-Mitra se online ya patwar ke pas jakar

    1. हीरालाल

      ग्राम दानी किसानो को इस प्रकिया का लाभ कैसे मिलेगा कयोकि इनकी जमाबनदी ऑनलाइन नही होती है

      1. नमस्कार हीरालाल जी,
        प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने वित्तीय बजट 2019-20 की घोषणा के समय की है। PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत, भारत सरकार प्रत्येक छोटे और सीमांत किसानों को 6,000 रुपये प्रत्यक्ष आय सहायता के रूप में प्रदान करेगी, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि है। डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के माध्यम से 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि जिलावार सूची में लगभग 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसान शामिल होंगे।
        प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और फिर पूरा लेख पढ़ें।
        https://www.readermaster.com/kisan-samman-nidhi-beneficiary-list-district-wise/

    2. नमस्कार रतन जी,
      2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले छोटे और सीमांत किसानों के लिए किसान सम्मान निधि जिलावार सूची भारत सरकार द्वारा जारी की जाएगी। केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि जिला वार सूची को चरणबद्ध तरीके से जारी करने की योजना बना रही है। क्योंकि पूरे देश को एक सूची में शामिल करना बहुत मुश्किल है। अब इस समय भारत सरकार ने केवल राज्य सरकारों को जिला वार लाभार्थी नाम सूची तैयार करने का आदेश दिया। सबसे पहले राज्य सरकारें लाभार्थी सूची तैयार करेंगी। और फिर इन सभी सूचियों को कृषि और किसान कल्याण मंत्री को सौंपेंगी।
      प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढ़ें।
      https://www.readermaster.com/kisan-samman-nidhi-beneficiary-list-district-wise/
      धन्यवाद

    1. नमस्कार भास्कर कुमार मिश्रा जी,
      प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने वित्तीय बजट 2019-20 की घोषणा के समय की है। PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत, भारत सरकार प्रत्येक छोटे और सीमांत किसानों को 6,000 रुपये प्रत्यक्ष आय सहायता के रूप में प्रदान करेगी, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि है। डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के माध्यम से 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि जिलावार सूची में लगभग 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसान शामिल होंगे।
      अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके इसकी अधिकारी वेबसाइट में जाएये।
      https://pmkisan.nic.in/Home.aspx

    2. Mai Ajay Kumar mara aco 752618210002119 bank of India siddhur IFSC bkid0007526hai adarnam. 785077941436,hai kasranamber 330 tahseel haidargadh hai jila barabanki Mai 6bar farm bharkar lakhpall Ko diya and upnidasak karayalay barabanki me bhi JAMA kiya tahseel ke chakkar lagate lagate thak gaya sar and AAP chak kar le puri tarah se Mai patr hoo and mera paisha aaj tak nahi Mila ek bhi kost nivadan hai dekh lo iss Gareeb ki fariyad aunlo sar mahan daya hogi 3 aagast hai aaj thank

    1. नमस्कार राहुल कुमार जी,
      2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले छोटे और सीमांत किसानों के लिए किसान सम्मान निधि जिलावार सूची भारत सरकार द्वारा जारी की जाएगी। केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि जिला वार सूची को चरणबद्ध तरीके से जारी करने की योजना बना रही है। क्योंकि पूरे देश को एक सूची में शामिल करना बहुत मुश्किल है। अब इस समय भारत सरकार ने केवल राज्य सरकारों को जिला वार लाभार्थी नाम सूची तैयार करने का आदेश दिया। सबसे पहले राज्य सरकारें लाभार्थी सूची तैयार करेंगी। और फिर इन सभी सूचियों को कृषि और किसान कल्याण मंत्री को सौंपेंगी।
      प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके पूरा लेख पढ़ें।
      https://www.readermaster.com/kisan-samman-nidhi-beneficiary-list-district-wise/

      1. Main Ramkumar Aadhar number 992249212443 account number 025010410002901 aryavrat Bank IFSC code BKIDOARYAGB hamen teen kisse prapt hui hai ab Aadhar number is not verified bata raha sar sudharne ki kripa Karen aap ki mahan kripa hogi

    1. केंद्र सरकार द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की गई थी। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in भी लॉच की है। इस पोर्टल पर पीएम किसान सम्मान निधि सूची ग्रामीण और शहरी क्षेत्रवार जारी की गयी है। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक छोटे और सीमांत किसानों के लिए 6,000 रुपये प्रत्यक्ष आय सहायता के रूप में प्रदान करना है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि है। डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के माध्यम से 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
      अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरा लेख पढ़ें।
      https://www.readermaster.com/beneficiary-list-pm-kisan-samman-nidhi-scheme/

  2. जमीन मेरे दादा जी के नाम पे है, क्या वो मेरे पापा के नाम पर registration हो सकता है, अगर नही तो कया करना चाहिए।

      1. Hello Sir,
        Mai Ajay Kumar mara aco 752618210002119 bank of India siddhur IFSC bkid0007526hai adarnam. 785077941436,hai kasranamber 330 tahseel haidargadh hai jila barabanki Mai 6bar farm bharkar lakhpall Ko diya and upnidasak karayalay barabanki me bhi JAMA kiya tahseel ke chakkar lagate lagate thak gaya sar and AAP chak kar le puri tarah se Mai patr hoo and mera paisha aaj tak nahi Mila ek bhi kost nivadan hai dekh lo iss Gareeb ki fariyad aunlo sar mahan daya hogi 3 aagast hai aaj thank

    1. Sir hamara adhar card krantaka ka address hai Lekin Mai up se hu adhar card par Karnataka address hai mai Kisan Samman Nidhi ke liye apply kar sakata hu mera Jamin up me hai Mai apply kar sakata hu plz help me

  3. sir 5/3/2019 को ही हम फॉर्म अभी तक पैसा नहीं आया है सर
    जबकि मेरा फॉर्म 5/3/2019 को ही भारत सरकार को अग्रसित कर दिया गया

    1. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हाल ही में पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गयी है। इस योजना को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 1 फरवरी 2019 को आधिकारिक रूप से शुरू किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता के रूप में 6,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। Direct Income Support Scheme for Farmers के अंतर्गत करीबन 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
      अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
      Sarkari Yojana List 2019-20

    1. Helpline Dept

      प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का एक और एकमात्र उद्देश्य देश के प्रत्येक किसान को बेहतर आजीविका प्रदान करना है। आप जानते हैं कि देश आर्थिक क्षेत्रों में पूरी तरह से कृषि पर निर्भर है। देश के लगभग 75% लोग कृषि से जुड़े हुए हैं। इसलिए यदि हम विकास करना चाहते हैं तो कृषि प्रणाली को अद्यतन करना आवश्यक है। सूत्रों के मुताबिक, PM- Income Support Scheme 2019 के तहत पहली किस्त 31 मार्च 2019 महीने की तारीख से पहले DBT मोड के माध्यम से क्रेडिट की जाएगी।
      किसान सम्मान निधि योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाएये। लिंक निचे उल्लेखित है।
      https://www.pmkisan.gov.in/

  4. Jay Prakash singh

    सर 03/03/19 को फार्म भर कर भारत सरकार को जमा कर दिया था अभी तक पैसे नही आये सर

  5. पुनाराम बावरी

    पाली राजसथानमे किसान समाननिधि काफायदा कब मिलेगा

    1. दोस्तों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। अगर आपको भी इस योजना के तहत आवेदन करना है तो अपने ग्राम-प्रधान से मिले।
      अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएये।
      http://www.pmkisan.gov.in/

  6. SUNILDAs bairaghi lachchhakhedi

    My name is sunildas dist mandsour madhypardesh my father is a poor farmer and not income please ricvest join my kisan saman nidhi .

    1. अवध बिहारी खोजवार

      मेरा नाम अवध बिहारी खोजवार है मेरा रजिस्ट्रेशन संख्या2031015185324 है मैं पश्चिम चंपारण बिहार के गौनाहा ब्लॉक से हूं मैंने आवेदन 17 4 2019 को किया था लेकिन एक भी किस तरह से मुझे नहीं आया मेरा अकाउंट क्षेत्रीय उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मैं है

  7. नमस्कार दोस्तों,
    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों का नाम इसमें रजिस्टर्ड नहीं है, उनके रजिस्ट्रेशन के संबंध में जनपद के सभी तहसीलों में 2 दिन के कैंप (Camp) का आयोजन किया जाने वाला है। ये कैंप अगस्त माह को लगाये जायेंगे।
    आप इसकी जानकारी अपने निकटतम तहसील कार्यालय से ले सकते है। यदि आप इस योजना में पात्र हैं और आपका नाम इसमें रजिस्टर्ड नहीं है, तो आप अपने सभी दस्तावेजों के साथ अपने तहसील कर्यालय में अवश्य जायें। वहां लगे हुए कैंप के माध्यम से आपका इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
    धन्यवाद-

  8. Dear sir
    Pradhan mantiri kisan samman nidhi yojna me online registration ho chuka hai sir 2-3 month poorv ho chuka hai paisa nahi aaya hai abhi tak aap se vinamra nivaydan hai ki paisa dilane ki kirpa ki jay name amarnath A/C NO 57360100000393 Regi no 824290682366696 marui shaya singh tes .. Bikapur Ayodhya

  9. Rohitash Kumar Verma

    सर मैने 20 फरवरी 2019 को फॉर्म Apply किया था लेकिन अभी तक खाते में पैसे नही डले है सर जी जबकि Status Collector Approved दिखा रहा है अभी तक एक भी किश्‍त नही आयी है Plz Check भामाशाह नम्‍बर YAOMBQK …..Rohitash Kumar Verma

  10. Sir hamara pradhan mantri kisan samman yojna ka paisa abhi tak nahi aaya internet par bata raha hai pfms reject rejection reason beneficiary account type is other than sb sba jd registration me sudhar karte hai sudhar hota nahi kuchh help kar sake to kijiyega

  11. sir mera dada ji ka name santosh dass h aur gaov sisauli jila muzaffarnagar thasel budana thana bhora kalan ka mera dada ji ne jo pardahan mantri kisan nidhai youjana ke sabhi dokoments patware ne rok rakhe h koi bhe kam nhi krr rha h mera no.8979356931 plz help me sir

  12. नमस्कार दोस्तों,
    पीएम किसान निधि व्यक्तिगत विवरण में सुधार करने के लिए केंद्र सरकार देश के किसानों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान कर रही है। इस सुविधा के माध्यम से देश के सभी किसान अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, आधार और खाता संख्या को आसानी से ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
    पीएम किसान निधि व्यक्तिगत विवरण सुधार ऑनलाइन
    धन्यवाद-

    1. Jethu Singh sodha

      मेने आवेदन 21,4,2020 की मेरो को पैसे नही आया 2 बार तहसिल में भी गया अभी कुछ नहीं हुआ सर

  13. अरुण कुमार सिंह

    यदी हमारा होम डिस्ट्रिक्ट दूसरे जिला मे है और जमीन दूसरे जिला मे है तो किसान सम्मान नीधी का रजिस्ट्रेशन कहा से कराये कृपया बताने का कष्ट करें??

  14. Hello Sir,
    hamara adhar card krantaka ka address hai Lekin Mai up se hu adhar card par Karnataka address hai
    mai Kisan Samman Nidhi ke liye apply kar sakata hu mera Jamin up me hai Mai apply kar sakata hu
    plz help me
    Ravi shankar

  15. RAJIV KUMAR TIWARI

    HELLO SIR, MERA REGESTRATION HO GYA HAI. MERA STATUS SHOW NAHI KAR RAHA HAI, LIST ME NAME SHOW NAHI HO RAHA HAI. PLZ HELP ME
    ADHAR NO – 56226158012
    A/C Number – 428902010913655
    MOB NO – 9604177138

  16. sir, mera naam rajiv kumar tiwari hai aur mera regestration ho gya hai.
    Aadhar No – 556226158012
    Par status show nahi kar raha hai, list name nahi dikha raha hai
    Plz help me…

  17. इस साइड को सार्वजनिक कर देना चाहिए कि किसान अपना आवेदन कही से भी कर सके किसान के आवेदन करने के बाद उसके आवेदन कि जाँच हल्का लेखपाल से करवाकर बेरिफई करना चाहिए ताकि किसान परेसान न हो फार्म जमा करने के बाद किसान को कोई पावती नही मिल रहा है आवेदन लेने के बाद मनमानी तरीके से भरा जा रहा है जिससे तमाम किसानो फार्म गलत कर दिया जारहा है जिससे किसान काफी परेसान हो रहा है तहसील से लेकर ब्लाक का चक्कर लगा रहा है व किसानो से फार्म सुधार के नाम पर 200 रूपये भी वसूले जारहे है जो कि गलत है

  18. Sir mera saval he ki barwani jile ki pati tahsil me adhikansh one gram he jisme kisano ko one gram ke patte prapt hue he jinpe vo krushikarya karte he jinke pass 2 hectare tak jamin he kya ye 2 hectare wale kisan pm kisan samman nidhi me patra he .

  19. Rajeshwar Gopalrao Karande

    sir, i am living in maharshtra bhandara district, tahsil- tumsar,block- sihora,
    not received kissan samman nidhi amount not deposite till date in my bank account

  20. Dear sir/madam
    As Per Guideline Pm Kishhan samman Nidhi Portal Online Registration Link Not Working. This Side Open But Kisan Korner Not Display Show.so Please Help Me. Ya Thsi Side Cloused.
    prem singh solanki

  21. एक किसान का दो जगह जमीन है तो कया उसे दो बार पजीयन कराना होगा

  22. रवि शंकर प्रजापति पिता का नाम रामेश्वर प्रजापति

    श्रीमान जी हमारा बैंक का खाता नंबर नहीं सही हो पा रहा हाय तहसीलदार के पास भी गए दो बार फार्म भारवा करके दिया पता नहीं तहसील दार फार्म भेजता है कि नहीं भेजता कृषि विभाग गया था कृषि विभाग वालों ने कहां की अभी बैंक का कोई काम नहीं हो रहा है अब हम बैंक खाता कहां सही करवाने जाएं कब हम किसान लोग बहुत परेशान हैं लाके डाउन के चक्कर में मोबाइल नंबर 96 4865 9150 ग्राम वेरी पोस्ट शाहपुर तो दा जिला उन्नाव तहसील हसनगंज ब्लाक औरास

  23. Indu Devi pati mintu thakur bihar bhagwanpur khajuri post pasatara Anshul patepur jila Vaishali Nagar pin code 843114 addhar nabar 788903558418 khata nabar 36052734069 IFSC code 0008396

  24. Balau jati Bhagaram Soni

    सर पीएम कीसान की कीसत नहीं आ रही है , आईएफसी कोड नंबर चेंज हो गया है ऑनलाइन हो नहीं रहा है कृपया करके चेंज करावे मेरा आधार नंबर 7812 1981 8672 मोबाइल नंबर 9982596437 नया आई एफ एस कोड नंबर जोड़ें RMGB0000268

  25. MD mudassir alan

    Sir mera pm kisan sammanidhi yogna ka koi bhi kist nahi aaya hai kiya hum sarkari laav nahi lay sakta hu sir kuch kijiya mera naam MD mudassir alam Aadhar no 789127402895 mobile no 9667988474

  26. Rashimi kunkal

    Name-rashimi kunkal,vill-dara,po-kokcho,thana -manjhari,distic-w singhbhum (jharkhand)pin code no-833201,mera aadhaar no-920135769526,Mobil no-9931462215,A/c no-22003190119,IFSC CODE-BKIDJHAGB.account name-jharkhand gramin bank

  27. Ali Raja Ansari

    Dear Sir, we have applied for PM Kisan Samman Nidhi Yojana through Common Service Center, which is deducted from ₹ 15 Common Service Center, that fee has also been deducted.But till now the money of PM Kisan Samman Nidhi Yojana is not coming, please help me so that we can get PM KisanI will be grateful to you for this work to get the benefit of Samman Nidhi Yojana my aadhar number 461704437852my account number 34520018118my mobile number 7369826299

  28. Ali Raja Ansari

    प्रिय महोदय, हमने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है, जो ₹15 कॉमन सर्विस सेंटर से काटा जाता है, वह शुल्क भी काट लिया गया है। लेकिन अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं आ रहा है, कृपया मेरी मदद करें ताकि हम पीएम किसान प्राप्त कर सकें मैं सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए इस काम के लिए आपका आभारी रहूंगा मेरा आधार नंबर 461704437852मेरा खाता संख्या 34520018118मेरा मोबाइल नंबर 7369826299

  29. Seri mange MA app sa Nevada karta hu MA bhout grreb hu Mara page ghar bhe bhai h
    App mujha ghar Dana ke kirpa kara

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top