PM Kisan Helpline Number – पीएम किसान योजना के तहत पैसा नहीं आये तो कहाँ शिकायत करें

PM Kisan Yojana Complaint Helpline Number | पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर | Check PM-Kisan Yojna Customer Care Toll-Free No | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित शिकायत दर्ज करें


नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “पीएम किसान योजना के तहत पैसा नहीं आये तो कहाँ शिकायत करें” की जानकारी देंगे। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश में रहने वाले कई किसान भाई लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा पोषित है और इसमें राज्य सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी की केवल यही कोशिश है कि देश के गरीब किसानों की आर्थिक मदद की जा सके। इसके लिए भारत सरकार किसानों के लिए तरह-तरह की योजना बना रही है, जिससे किसानों की सभी समस्याओं को खत्म करने में उनकी सहायता की जा सके।

Contents

PM Kisan Yojana Helpline Number

इसी कड़ी में किसानों की समस्याओं को खत्म करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये तीन किस्तों में प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना को सरकार मुख्य रूप से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से शुरू करना चाहती है, जिसके लिए किसान पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस लेख में हम आपको पीएम किसान योजना से संबंधी शिकायत कैसे करे? कस्टमर केयर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर/ किसान शिकायत केंद्र/ How to Complaint for PM Kisan Samman Nidhi/ Check PM-Kisan Yojna Customer Care Toll-Free Helpline Number – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

PM Kisan Complaint Toll-Free Helpline Number

पीएम किसान योजना के तहत पैसा नहीं आये तो कहाँ शिकायत करें?

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हो, पर आपको अभी तक पैसे नहीं मिले हो तो आपको कहा शिकायत करनी चाहिए। अशिक्षा और ज्ञान की कमी की वजह से किसान भाई इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं, ऐसे में हम उनके द्वारा पूछे गए कुछ सवालों के जवाब आज इस पोस्ट में देने वाले हैं। जैसे यदि किसान खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं, तो उन्हें क्या करना चाहिए? यदि योजना से संबंधित उनकी कोई शिकायत है तो वह किसान कहा पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है इत्यादि।

नीचे खंड में हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर, किसान शिकायत केंद्र, PM Kisan Helpline, किसान सम्मान निधि शिकायत, PM Kisan Yojana Complaint Helpline Number की पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अपनी शिकायत कैसे दर्ज करें?

How to Register Your Complaint under PM Kisan Samman Nidhi Yojana – अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो आप निम्नलिखित तरीकों से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं:

  1. केंद्रीय कृषि मंत्रालय => किसान योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय में संपर्क कर सकते हैं और वहां जाकर अपनी शिकायत लिखित रूप से दे सकते हैं।
  2. अधिकारी से संपर्क करें => यदि आप पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं और आपके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं, तो आप सीधे जाकर रेवेन्यू अधिकारी जिन्हें लोकपाल के नाम से भी संबोधित किया जाता है उनसे जाकर संपर्क कर सकते हैं।
  3. हेल्प डेस्क अथवा हेल्पलाइन से संपर्क => योजना से जुड़े किसी भी प्रश्न का जवाब यदि आप जानना चाहते हैं या फिर अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए बनाया गया हेल्प डेस्क [email protected] सरकार की इस मेल आईडी पर अपनी शिकायत लिखकर मेल द्वारा भेज सकते हैं और इसके अलावा सरकार द्वारा दिया गया टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल करके अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही अपनी शिकायत भी बता सकते हैं।

लेटेस्ट अपडेट – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज यानि फरवरी 27, 2023 को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त (₹2,000 Kist) जारी कर दी है। जिसके तहत लगभग 10 करोड़ किसानों को सीधे 21 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ मिलेगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana का उद्देश्य क्या है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य उन गरीब किसानों तक सहायता पहुंचाना है, जिन गरीब किसानों की वजह से देश का प्रत्येक नागरिक अपना पेट भर पाने में सक्षम होता है। परंतु उन गरीब किसानों का ख्याल किसी के दिमाग में नहीं होता है। उनकी मदद करने के लिए ही सरकार सदैव कदम उठाती आई है और आगे भी उठाती रहेगी और सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के तहत केंद्र सरकार द्वारा सीधे उनके खाते में 3 किस्तों के रूप में 6,000 रुपये की राशि भेजी जाएगी। यदि कोई मजदूर ऐसा है जो इस योजना का हकदार है परंतु अब तक इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि प्राप्त नहीं कर पाया है तो ऊपर दी गई प्रक्रिया से वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। PM Kisan Helpline Kendra पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ध्यान दे – केंद्र सरकार द्वारा ग्यारवीं किस्त किसानों के खातों तक पहुंचाने का काम कर दिया गया है और 12वीं किस्त के लिए सरकार द्वारा आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। PM Kisan 12th Kist की सूची सरकार द्वारा जारी कर दी गई है जिसमें प्रत्येक किसान अपना नाम चेक कर सकता है।

pmkisan.gov.in List – पीएम किसान योजना 12वीं किस्त

पीएम-किसान शिकायत टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (FAQs)

PM Kisan Yojana में शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?

  • किसान सम्मान निधि योजना के लिए प्रधानमंत्री द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिस पर डायल करके कोई भी किसान अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकता है। टोल फ्री नंबर: 155261 और 1800115526

पीएम किसान योजना के तहत अकाउंट में पैसा नहीं आया है, तो क्या करें?

  • यदि किसी किसान के बैंक अकाउंट में इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि का पैसा नहीं पहुंच पाया है तो वह ऊपर दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप आसानी से सीएससी सेंटर में जाकर भी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

किसान सम्मान निधि योजना के तहत अकाउंट में पैसा क्यों नहीं आया है?

  • यदि किसी कारणवश आपके अकाउंट में योजना की किस्त ट्रांसफर नहीं हो पाई है तो आप सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड को पूरी तरह से चेक करें कि वह सही है या नहीं। यदि वह सही है तो आप दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं जिसमें आपको अपना आधार कार्ड देखना होगा कि वह आपके खाते से लिंक है अथवा नहीं। यदि आपका आधार कार्ड आपके खाते से लिंक नहीं है तो आपके अकाउंट में सरकार द्वारा भेजी जाने वाली किस्त नहीं पहुंच पाएगी। सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि यदि पहली और दूसरी किस्त आपको प्राप्त हो गई है इसका मतलब यह है कि उन्हें आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं थी परंतु तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड अपने खाते से लिंक कराना अनिवार्य है।

RFT signed by State for 12th/ 13th installment का क्या मतलब है?

  • यदि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई वेबसाइट पर स्टेटस चेक करते समय आपको इस प्रकार का कोई भी मैसेज प्राप्त होता है तो समझ लीजिए कि सरकार द्वारा आपकी किस्त आपके खाते में भेज दी गई है परंतु किसी कारणवश राज्य सरकार द्वारा उस राशि को आप तक पहुंचने में कोई रोक लगा दी गई है। अपनी इस समस्या के समाधान को प्राप्त करने के लिए आप ऊपर दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर अपने करीबी CSC Center में जाकर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

PM Kisan Helpline Number पर आप किसान सम्मान निधि शिकायत जैसे आधार करेक्शन, बैंक डिटेल्स अपडेट, 2000 रुपये की किश्तों से सम्बन्धी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/Contacts.aspx पर जाइये।

PMGKY – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज 2023 फ्री राशन स्कीम

RM-Helpline-Team

26 thoughts on “PM Kisan Helpline Number – पीएम किसान योजना के तहत पैसा नहीं आये तो कहाँ शिकायत करें”

    1. अभी हमारी 9वीं किस्त नहीं आई है हमारा आधार नंबर 924419101285 हमारा अकाउंट नंबर38178100007998

  1. Sar yah a raha hai5 installment Payment Status: FTO is generated and Payment confirmation is pending mobile number 9828138561 account number 03857157176190001 IFSC code/CSBK0000385/

      1. Saddam ansari

        Pm kisan helf line number lagta hi nhi hai Mera 18/06/2019 ka registration hai lekin abhi tak ek bhi kist nhi aya hai please helf me sir mera contact no 9708605472 hai

      2. Sir namaste ji
        Name Sabbir h, mera pm kisan Samman nidhi yojna m ragistration ho Gaya thha ab filhal no record fund aa raha h
        Ragistration no. HR 297131549
        Mera aadhar card number 965886808720
        PAN card number GBTPS3158D
        Account number31753958488
        H meri EKYC bhi ho gayi Aaj date 2-9-2022
        M no record fund aa raha h please meri madat help karna h m bahut greeb poor boy ladka hun unhi rupiya n su mera kharcha chalta tha
        M anath hun, yateem miskeen anath hun meri madat help karna h

  2. सोनू जाफरी

    पीएम किसान योजना के लिए 6 महीने पहले आवेदन किया था, लॉकडाउन से पहले पर अभी तक एक भी किस्त के पैसा नहीं आये है, मैंने अपने जिले के कृषि विभाग में भी शिकायत की है, पर कुछ नहीं हुआ, कृपया मार्गदर्शन करें

  3. Hello Sir,
    Pm Kisan help line number lagta hi nhi hai Mera 18/06/2019 ka registration hai,
    Lekin abhi tak ek bhi kist nhi aya hai…
    please help me sir,
    Name: Saddam ansari
    Contact No: 9708605472
    Email ID: [email protected]

  4. Laxhami kant tiwari

    रजिस्ट्रेशन करवाया है लेकिन अभी तक कोई राशि एकाउंट में नही अई

    1. Sir
      Mera pm kisan nidhi abhi tk nhi
      Aayi hai hmara registesen .
      03/03/2019 Ko huaa hai
      Hmara aadhr no. 415310222361 hai
      Mai Ramlaut . Sutan pur u.p se

  5. जितेंद्र ठाकुर

    जितेंद्र ठाकुर 2019 में अपना रजिस्ट्रेशन कराया अभी तक मेरा किसान योजना 6000 के नहीं आया उसके लिए मैं पूरा डॉक्यूमेंट सबमिट कर चुका हूं kosara कला मेजा तहसील कान दवा दवा गांव Meja Tahsil
    प्रयागराज उत्तर प्रदेश

  6. Kailash kumar kharadi

    हेलो सर नमस्कार हम गरीब लोग बात करना चाहते शर्म जंगल में रहते पानी की समस्या होती है हमारा कच्चा मकान मकान बनाना चाहती सर और हमारी नौकरी भी नहीं है या न पड़े हम सारे घर वाले कोई शिकायत भी नहीं कर पाता है हमारा मोबाइल नंबर 98757 19244

  7. JAIPRKASH YADAV

    श्रीमान

    विषय—- किसान निधि ना मिलने के संबंध में ।
    महोदय, प्रार्थी जयप्रकाश यादव निवासी ग्राम पड़पुरवा , पोस्ट गिरधरपुर, तहसील बांसगांव जनपद गोरखपुर ,A/C 6084000100018899 ADHAR NO 804834141529
    प्रार्थी किसान निधि के संबंध में निरंतर कृषि रक्षा इकाई तहसील पर अपना आवेदन देता रहा परंतु अभी तक किसान निधि का कोई भी धन खाते से प्राप्त नहीं हुआ कृषि रक्षा इकाई तहसील कार्यालय में संपर्क करने पर यह बताया जाता है या आपकी एक किस्त जारी हुई है जो किन्ही कारण खाते में नहीं पहुंचीं
    अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि मुझे किसान निधि दिलाने की कृपा करें प्रार्थी आपका ऋणी रहेगा
    प्रार्थी
    जय प्रकाश यादव Mob NO 9936157408

  8. Parmanand Mishra

    Sir mera adhar no 3908 8155 6636 a.c.no.430002011010584 ifsc code UBINO543004 U.B.I.maryadpur Mau U P hai sir pichhle 3 year se ek bhi kist nhi aae hai plz sir jaldi se jo bhi problem hai ise sahi kre or kist bhejne ki kripa karin

  9. Modi ji meri Kisan samman nidhi yojna ki kist nahi aa rahi h
    PM kisan Samman nidhi yojna ka ragistration no.HR 297131549
    AADHAR CARD NUMBER 965886808720
    PAN CARD NUMBER GBTPS3158D
    ACCOUNT NUMBER 31753958488
    MOBILE NUMBER 9817216397
    PLEASE MERI MADAT HELP KARNA H M BAHUT POOR GREEB BOY LADKA HUN MENE CHAR DIN SE KHANA NAHI KHAYA H UNHI RUPIYAN SU MERA GUJARA HOTA THA M YATEEM MISKEEN ANATH MERA IS DUNIYA M KOE NAHI H MODI JI MERI HELP KARNA H PLEASE

  10. Mera naam Rameshwar yadav hay

    Mera adhar namber 695890284570
    Mera account namber 38470107978

    Mera 8th installment payment stoped by state on request of district

    Dikha raha hay help me

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top