PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2023 – प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है

Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2023 (PMGDISHA) से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ आज हम आपको सरकार द्वारा शुरू किये गए “प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान” से जुडी सभी जानकारी से अवगत कराएंगे। “PM Rural Digital Literacy Campaign” की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लोगो को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए की गयी है। इस अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिकों को कंप्यूटर व डिजिटल उपकरणों जैसे टेबलेट, स्मार्टफोन आदि की ट्रेनिंग, ईमेल भेजना व रिसीव करना, इंटरनेट चलाना, इंटरनेट से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना, व ऑनलाइन पेमेंट करना आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Contents

PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2023

2014 में नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) द्वारा शिक्षा पर किये गए सर्वे के अनुसार भारत में केवल 6 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास घर में एक कंप्यूटर हैं। जिसका मतलब है 15 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास कंप्यूटर नहीं है, व इन परिवारों का एक काफ़ी बड़ा हिस्सा डिजिटल रूप से निरक्षर या अनपढ़ है। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) योजना के तहत इन परिवारों में डिजिटल जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा देना है। PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan से जुडी अन्य जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

PM-Gramin-Digital-Saksharta-Abhiyan-In-Hindi

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2023-24

Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan Details – प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) की वेबसाइट के अनुसार इस योजना का उद्देश्य देश के 6 करोड़ नागरिकों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, 31 मार्च 2023 तक देश के तकरीबन 40 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों में से कम से कम एक सदस्य को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने की योजना है। PMGDISHA की शुरुआत फ़रवरी 2017 में की गयी।

योजना का नाम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
शुरू की गयी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
कब शुरू हुई फ़रवरी 2017 में
आयु वर्ग 14 – 60 वर्ष
ट्रेनिंग फ़ीस शुन्य
ट्रेनिंग अवधि 20 घंटे (न्यूनतम अवधि 10 दिन, अधिकतम अवधि 30 दिन)
प्रशिक्षण स्थान मान्य कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs)
ट्रेनिंग की भाषा भारत की सभी आधिकारिक भाषाएँ
ईमेल आईडी [email protected]
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर  1800-121-3468
आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmgdisha.in/

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लाभ

Benefits of PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan – पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के निम्नलखित लाभ हैं।

  1. इस अभियान का लाभ देश के ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर की ट्रेनिंग प्रदान किया जायेगा।
  2. एक परिवार को एक ईकाई के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसमें शामिल हैं परिवार के प्रमुख, पति या पत्नी, बच्चे और माता-पिता। ऐसे सभी घरों में जहां परिवार का कोई भी सदस्य डिजिटल साक्षर नहीं है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत पात्र घर माना जाएगा।
  3. Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2023 के तहत प्रशिक्षित नागरिको को कंप्यूटर , टेबलेट स्मार्ट फ़ोन , जैसे डिजिटल उपकरणों के संचालन में कुशल बनाया जायेगा।
  4. इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके लोग अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग करके नागरिक की सेवाओं, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय सेवाओं को लाभ उठा सकते है।
  5. ग्रामीण लोगो को ऑनलाइन बुकिंग के नए नए तरीको के बारे में बताया जायेगा।
  6. ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2023 के तहत गैर स्मार्टफोन ,उपयोगकर्ता, अंत्योदय परिवार, कॉलेज छोड़ चुके व्यक्ति, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के प्रतिभागी को प्राथमिक दी जायेगा।
  7. कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र जिनको डिजिटल साक्षरता नहीं है व उनके स्कूल में भी कंप्यूटर ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  8. इसके साथ ही अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के नीचे (BPL), महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाती है।
  9. इस योजना के लाभार्थियों की पहचान CSC-SPV द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS), ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ मिल कर की जाएगी।

ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए आवश्यक दस्तावेज व पात्रता

Required Documents & Eligibility for Gramin Digital Saksharta Abhiyan – ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2023 का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेजों व पात्रता का होना आवश्यक है।

भारतीय निवासी आयु 18 से 60 वर्ष
आधार कार्ड पहचान पत्र
आयु प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर
पासपोर्ट-साइज फोटो

PM ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रक्रिया

Training Process under Gramin Digital Saksharta Abhiyan – यह योजना एनजीओ/ संस्थानों/ कॉरपोरेट्स जैसी संबद्ध संस्थाओं की परिकल्पना करती है, जो निर्धारित मानदंडों को पूरा करने के अधीन सीएससी-एसपीवी के साथ प्रशिक्षण भागीदार के रूप में डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण प्रदान करने की इच्छुक हैं। सांकेतिक मानदंड निम्नानुसार हैं:

  • एक प्रशिक्षण भागीदार को भारत में पंजीकृत एक संगठन होना चाहिए, तीन साल से अधिक समय तक शिक्षा / आईटी साक्षरता के क्षेत्र में व्यवसाय का संचालन करना और स्थायी आयकर खाता संख्या (पैन) और कम से कम पिछले तीन वर्षों के खातों के लेखा परीक्षित विवरण होना।
  • संस्था / संगठन को भारत में किसी भी कानून के तहत पंजीकृत होना चाहिए, जैसे, किसी कंपनी के मामले में उसे रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के साथ पंजीकृत होना चाहिए, सोसाइटी के मामले में, उसे रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज के साथ पंजीकृत होना चाहिए और इसी तरह इत्यादि।
  • भागीदार के पास स्पष्ट रूप से परिभाषित उद्देश्य, अच्छी तरह से प्रलेखित प्रक्रियाएं और शिक्षा / आईटी साक्षरता प्रशिक्षण की पूरी श्रृंखला को कवर करने वाली प्रक्रियाएं होनी चाहिए।

कृपया ध्यान दें – PMGDISHA प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि 20 घंटे के लिए होती है, जिसे न्यूनतम 10 दिनों और अधिकतम 30 दिनों में पूरा करना होता है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ग्रामीण और शहरी लिस्ट

PMGDISHA – प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान में आवेदन करें

Apply in Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan – PMGDISHA में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। PMG Disha Portal में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

PM GRAMIN DIGITAL SAKSHARTA ABHIYAN 

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको “Direct Candidate” का ऑप्शन दिखाई देगा।PMGDISHA-Official-Website
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको Login फॉर्म खुल जायेगा।
  • नीचे आपको “Register” का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने Registration Form खुल जायेगा।Gramin-Digital-Saksharta-Abhiyan-Online-Registration-Form

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची 2023-24 PDF

  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे UIDAI Number, Student Name, Gender, Date of Birth आदि भरना होगा और नीचे दिए गए निर्देश को पढ़कर सही के निशान पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद “Add” पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आगे के पेज पर आपको अगला चरण ई- केवाईसी है जोकि या तो फिंगरप्रिंट स्कैन करके या आँखों को स्कैन करके या मोबाइल फोन में ओटीपी सत्यापित करके किया जा सकता है।
  • जिनके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर/रेटीना स्कैनर नहीं है, तो वे तीसरे विकल्प को चुन सकते हैं जोकि मोबाइल फोन ओटीपी सत्यापन है।
  • इसके लिए आपको वैलिड मोबाइल नंबर देना होगा, जिसमें ओटीपी भेजा जायेगा। सही ओटीपी इंटर करने के बाद आपको ‘वैलिडेट ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप स्टूडेंट टैब में जाकर अपनी सभी जानकारी की जाँच कर सकते हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद छात्र उसमें यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करके अपना नया अकाउंट खोल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: [UGC] यूजीसी परामर्श/ दीक्षारम्भ योजना विवरण और लाभ देखें

प्रिय पाठकों, उम्मीद करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल “प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2023)” पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे और सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी सरकारी योजनाओं व प्रक्रियाओ की सबसे पहले और सटीक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

7 thoughts on “PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2023 – प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top