PM E-Vidya Yojana Portal 2023 – Digital Learning Education Program is now started by Central Govt on the official website @diksha.gov.in. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक बहुत ही अच्छी जानकारी देने जा रहे है, इसका नाम “पीएम ई विद्या योजना पोर्टल” है। देश में COVID-19 का संक्रमण दिन-प्रतिदिन भयंकर रूप से अपने पैर पसार रहा है। जबकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी लोगों में कोविड-19 का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। लगातार 67 दिन के इस तालाबंदी की अवधि के दौरान दिन-प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर Lockdown की अवधि बढ़ाई जा रही है।
जिसके चलते अब चौथा लॉकडाउन भी प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कर दिया गया है। इसी बीच भारत सरकार ने छात्रों के पढाई (e-Learing) के लिए पीएम ई विद्या पोर्टल छात्र पंजीकरण शुरू किया है। जिसमें सभी छात्रों को मुफ्त में ऑनलाइन ई-शिक्षा दी जाएगी।
Contents
PM E-Vidya Yojana Portal 2023 Registration
भारत की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ देश की भावी पीढ़ी अर्थात भारत के भविष्य के निर्माता विद्यार्थियों का जीवन भी काफी प्रभावित हुआ है। क्योंकि वह अपनी शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं। भावी पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अब भारत सरकार द्वारा PM E-Vidya Portal योजना का आरंभ किया गया है। पीएम ई विद्या योजना पोर्टल में अब छात्र ऑनलाइन पंजीकरण करके अपनी आगे की पढाई कर सकते हैं। साथ ही पीएम ई-विद्या पोर्टल पाठ्यक्रम सूची के तहत सम्बंधित कोर्स या ई-लर्निंग का भी चयन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को पहले लर्निंग पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
नीचे हम आपको PM E-Vidya Yojana Portal 2023 Students Registration | Digital Learning Education Program & Course List | डिजिटल लर्निंग शिक्षा कार्यक्रम और पाठ्यक्रम सूची की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।
पीएम ई विद्या योजना पोर्टल 2023 छात्र पंजीकरण
जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरू हो गया है। देश में लगे इस तालाबंदी की वजह से सभी स्कूल/कॉलेज/शिक्षण संस्थान बंद है और बच्चो का भविष्य दांव में लगा हुआ है। क्योंकि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा उनकी पढाई का नुकसान हो रहा है। इसी को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने पीएम ई विद्या योजना पोर्टल शुरू करने की घोषणा की है। इस पोर्टल में छात्र अपने आप को पंजीकृत करके ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं। PM E-Vidya Yojana Portal Course List, Apply Online, Digital Learning Education Program की विस्तृत जानकारी नीचे खंड में देखें:
योजना का नाम | पीएम ई विद्या ऑनलाइन पोर्टल |
लॉन्च की गयी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
घोषित किया गया | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा |
घोषणा की तिथि | 17 मई 2022 |
कार्यान्वयन की तिथि | 30 मई 2022 |
लाभार्थियों | सभी छात्र एवं छात्राएं |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन मोड |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.diksha.gov.in/ |
Swayam Online Free Courses List | Click Here |
प्रधानमंत्री ई विद्या योजना पोर्टल की मुख्य विशेषताएं
Key Features of PM E-Vidya Yojana Portal – इस योजना के जरिए स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थान से जुड़े सभी विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम प्रदान किए जाएंगे। ताकि वह अपनी पढ़ाई से जुड़े रहें और इस लॉकडाउन के समय भी शिक्षा से दूर ना हो।
- शिक्षा के प्रसार के लिए पोर्टल => इस योजना के तहत स्कूल/कॉलेज और विश्वविद्यालय की शिक्षा को सुचारू रूप से एक मार्ग प्रदान किया जाएगा, ताकि सभी बच्चों तक शैक्षणिक ज्ञान पहुंचाया जा सके।
- डीटीएच का चैनल => केंद्र सरकार यह जानती है कि सभी छात्र आसानी से इंटरनेट तक नहीं पहुंच सकते हैं। परंतु सब के पास टीवी और केबल कनेक्शन अवश्य मौजूद है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिन बच्चों के पास इंटरनेट कनेक्शन मौजूद नहीं है। केंद्र सरकार ने 12 DTH Study channel लांच करने का प्लान बनाया है।
- एक चैनल एक वर्ग => इस योजना के जरिए एक डीटीएच चैनल को केवल एक ही विषय पर आधारित रखा जाएगा। ताकि बच्चों को समझने में आसानी हो और वह आसानी से चैनल के माध्यम से अपने विषय को सुचारू रूप से समझ सकें।
- अन्य शिक्षा प्रसार मीडिया => सामुदायिक रेडियो और अन्य प्रशिक्षित रेडियो स्टेशन को भी इस योजना के अंतर्गत जोड़ा गया है। बेहतर रूप से छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान देने के लिए Podcasts भी लांच किए जाएंगे।
- विकलांग छात्रों के लिए विशेष सामग्री => दिव्यांग और नेत्रहीन छात्रों के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। विशेषज्ञों की सहायता से ऐसे विकलांग विद्यार्थियों के लिए अलग से अध्ययन सामग्री तैयार की जा रही है।
- अध्ययन सामग्री की उपलब्धता => वित्त मंत्री द्वारा यह बताया गया है कि जो छात्र पीएम विद्या योजना पोर्टल में अपना पंजीकरण करेंगे। उन्हें इस पोर्टल के जरिए अध्ययन सामग्री डाउनलोड करने का भी लाभ मिलेगा।
PM E-Vidya Portal (Digital Learning Education Program)
- उचित शिक्षा सुनिश्चित => राष्ट्रीय संस्थापक साक्षरता और न्यूमैरेसी ने मिशन के साथ मिलकर केंद्र सरकार द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि छोटे बच्चों से लेकर कक्षा 5 तक सीखने वाले सभी बच्चे इस योजना से जुड़े और इस योजना से परिचित हो। केंद्र सरकार की यह परियोजना 2023 के अंत से शुरू होकर साल 2025 के अंत तक पूरी की जाएगी।
- मनोवैज्ञानिक योजना => विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता करते हुए उन्होंने इस कार्यक्रम के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समर्थन प्रदान करने का भी फैसला लिया है। इस मनोवैज्ञानिक योजना के दौरान सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि छात्र शिक्षक और परिवार के सदस्य मानसिक रूप से कितने सक्रिय हैं।
- सभी छात्रों के लिए प्रावधान => प्रधानमंत्री विद्या योजना पोर्टल (PM E-Vidya Yojana Portal) स्कूली छात्रों के साथ-साथ कॉलेज और विश्वविद्यालय छात्रों के लिए भी बनाया गया है।
- दीक्षा मंत्र => जो विद्यार्थी इस पोर्टल के जरिए अपना पंजीकरण दर्ज कराएंगे। उनकी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर काम करेंगे। बच्चों के पाठ्यक्रमों के अनुसार Digital Infrastructure for Knowledge Sharing Platform भी बनाया गया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो वन नेशन वन डिजिटल का संचालन करता है।
- कोई शुल्क नहीं => केंद्र सरकार ने छात्रों की सहायता का लक्ष्य साधते हुए इस Web Portal के अंतर्गत किसी भी शुल्क का जिक्र नहीं किया है। सरकार द्वारा जारी इस वेब पोर्टल में विद्यार्थी पंजीकरण के दौरान किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
कृपया ध्यान दे – केंद्र सरकार द्वारा प्रतिष्ठित 100 विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन शिक्षा प्रसारण के लिए पहले ही अनुमति दे दी गई है और योजना के तहत भी पढ़ाई को जारी रखने का अनुरोध किया है।
आभासी शिक्षा के लिए टैक सिस्टम (पीएम ई-विद्या पोर्टल)
Tech System for Virtual Education (PM E-Vidya Portal):
- स्वयंप्रभा डीटीएच चैनल => जैसा कि बताया गया है इस योजना के अंतर्गत डीटीएच टेलीविजन चैनलों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसी रणनीति के अनुसार तीन अलग-अलग Swayamprabha DTH Channels का लांच किया जाना आरंभ कर दिया गया है। धीरे-धीरे अन्य 12 चैनल भी टेलीविजन शिक्षा प्रक्रिया में जोड़ दिए जाएंगे। जिनका मुख्य लक्ष्य एक विशेष चैनल केवल एक ही विशेष विषय को समर्पित होगा।
- स्काइप सत्र (Skype Session) => जैसे वर्चुअल वीडियो संचार प्लेटफार्म का उपयोग पहले कम्युनिकेशन के लिए किया जाता था वैसे ही वर्तमान में इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल अब शैक्षिक और इंटरएक्टिव सत्र प्रसारित करने के लिए किया।
- टीवी पर शैक्षणिक सामग्री => एयरटेल और टाटा स्काई जैसे दो DTH बाजार में ऐसे मौजूद है, जो शैक्षणिक सामग्री के प्रसारण में डीटीएच कनेक्शन प्रदान करने का काम करेंगे। लगभग 4 घंटे तक लगातार टीवी के जरिए डीटीएच कनेक्शन लगवाने के बाद बच्चे आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे।
- अधिकारिक दीक्षा मंच => संगठन ई लर्निंग संसाधनों को सरकार द्वारा जारी की गई साईट पर जाकर ‘Login’ करना होगा। ताकि वह अपना योगदान इस योजना में दे सकें।
- ई पाठशाला कार्यक्रम => E-Pathshala Program के तहत इस पोर्टल में लगभग 200 से ज्यादा अधिक पुस्तकें अपलोड किया जाने की योजना बनाई जा चुकी है।
पीएम ई-विद्या लर्निंग पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
PM E-Vidya Learning Portal 2023 Online Registration Process – अभी फिलहाल भारत सरकार द्वारा पीएम ई-विद्या योजना पोर्टल की घोषणा की गयी है। इस ई-लर्निंग पोर्टल के तहत जो छात्र जुड़कर ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। जिसके बाद, छात्र पोर्टल में लॉगिन करके डिजिटल लर्निंग शिक्षा कार्यक्रम के तहत पाठ्यक्रम सूची देख सकते हैं। यह पाठ्यक्रम छात्रों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगा और जिसकी सूची छात्र पीएम ई-विद्या पोर्टल में देख सकते हैं। सरकार द्वारा इस वेबसाइट को जल्द ही लांच करके आरंभ कर दिया जाएगा। ताकि ऑनलाइन शिक्षा परियोजना प्रदान करते हुए देश के भविष्य को ओर मजबूत बनाया जा सके।
जैसे ही सरकार इस PM E-Vidya Portal (Digital Learning Education Program) की और जानकारी साझा करेगी। हम उसको इस पोर्टल में अपडेट कर देंगे। इसके लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहें। धन्यवाद-
PM E-Vidya Portal FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
- पीएम विद्या योजना किसके द्वारा आरंभ की गयी है?
इस योजना को केंद्र सरकार के नेतृत्व में वित्त मंत्री द्वारा आरंभ की जा रहा है। - इंटरनेट के अलावा सरकार द्वारा और कौन-से अन्य संचार के माध्यमों का उपयोग किया जाएगा?
इस योजना में इंटरनेट के अलावा सरकार द्वारा छात्रों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए डीटीएच चैनल, दूरसंचार और रेडियो चैनलों का उपयोग किया जाएगा। - बच्चों को पढ़ाई जाने वाला पाठ्यक्रम कौन तैयार करेगा?
बच्चों को पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम को तैयार करने के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों और शिक्षाविदों की सहायता ली जाएगी। - पीएम विद्या पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
यदि कोई छात्र वर्चुअल कक्षाओं में अपना पंजीकरण कराना चाहता है तो उसे https://www.diksha.gov.in/ पर जाना होगा। परंतु ध्यान रहे अभी पंजीकरण प्रक्रिया चालू नहीं की गई है। - क्या PM E-Vidya Learning ऐप छात्रों की मदद करेगा?
केंद्र सरकार द्वारा दीक्षा मोबाइल एप्लीकेशन (App) का शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा। इस एप्लीकेशन को छात्रों की जरूरत के हिसाब से ही तैयार किया जाएगा। इसलिए उन्हें ऐसी कक्षाओं के दौरान लैपटॉप अथवा फोन के आगे बैठने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे मोबाइल ऐप के जरिए लॉगिन करने में सक्षम रहेंगे। ताकि वे आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकें।
PM vidya yojna ke liye avedan form kab se bhare jayenge aur kitni scholarship milegi?
सर नमस्कार
अपना खाता भूलेख पोर्टल पूरे राजस्थान में एक ही तरह का सिस्टम सॉफ्टवेयर है या अलग-अलग तहसील में अलग-अलग समय में अपडेट किया जाता है या पूरे राजस्थान में इसको एक ही साथ में पेश किया जाता है और सभी के साथ में सेमऑप्शन के साथ में म्यूटेशन भरने का काम होता है क्या सर जी तरमीम शुद्धि होती है या कहीं होती है कहीं नहीं होती है इसके बारे में मैं आपसे सहायता चाहता हूं
मुझे ऐसा कोई हेल्पलाइन नंबर दीजिए जिससे मैं आपसे इस विषय में अपनी शंका समाधान कर सकूं धन्यवाद