PM Awas Yojna – PMAY Subsidy Housing Scheme Last Date (Deadline) extended to 31 March 2023. Now people can apply for this housing scheme via both online or offline mode. नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको एक बहुत बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन की वजह से देशभर में गरीब नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित इस प्रोत्साहन पैकेज को मुख्य रूप से गरीबों के लाभ के लिए ही उपयोग में लाया जा रहा है। क्योंकि मुख्य रूप से इस तालाबंदी (Lockdown) के दौरान मध्यमवर्गीय और गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग बेहद परेशान हैं। उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए ‘क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम (CLSS)’ की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया हैं।
Contents
PM Awas Yojna – CLSS Last Date Extended
मुख्य रूप से यह मध्यमवर्गीय परिवार (MIG) जिनकी सालाना आय 6 से 18 लाख के बीच में है उनके लिए हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे कि MIG आखिरकार है क्या और इस योजना के दायरे में किन लोगों को शामिल किया जाएगा? किस प्रकार इस योजना का लाभ प्राप्त होगा? इस योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। क्योकि पीएम आवास योजना की डेडलाइन 31 मार्च 2023 तक बड़ी दी गयी है। नीचे हम आपको PM Awas Yojna Subsidy Housing Last Date Extended – 2.5 Lakh Credit Linked Subsidy to MIG | घर बनाने के लिए मिल रही 2.5 लाख की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
पीएम आवास योजना (डेडलाइन 31 मार्च 2023 तक बड़ी)
PM Awas Yojna Subsidy Housing Last Date Extended – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। क्योकि पीएम आवास योजना की डेडलाइन ३१ मार्च २०२२ तक बड़ी दी गयी है। इस योजना का लाभ मुख्य रूप से यह मध्यमवर्गीय परिवार (MIG) को मिलेगा, जिनकी सालाना आय 6 से 18 लाख के बीच में है। अगर आपने अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी) के अंतर्गत अब तक अपना पंजीयन नहीं किया है तो आज ही आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
इसे भी देखें: PMAY – प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करें
अंतिम तिथि क्या होगी: – अभी तक इस योजना के अंतर्गत अंतिम तिथि 2021 थी लेकिन इसे बढ़ा कर मार्च 2023 कर दिया गया है। जिससे अधिक-से-अधिक लोग क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम (CLSS) का लाभ उठा सके।
मध्यम-आय ग्रुप (एमआईजी) क्या है?
Medium Income Group (MIG) – एमआईजी का विस्तारित नाम मिडल इनकम ग्रुप है जिसे PM Awas Yojna (Rural/ Urban) के तहत मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया। लेकिन इसके दायरे विभिन्न भागों में विभाजित किए गए हैं, जिसमें MIG-1 और MIG-2 शामिल है जो कुछ इस प्रकार है:
- (MIG-1) => क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के इस विभाग में उन लोगों को सब्सिडी स्कीम प्रदान की जाती है जिनकी सालाना आय कम-से-कम 6 लाख रुपये और 12 लाख से कम है। इस दायरे में है रखे गए लोगों को अधिकतम 4% ब्याज की दर से सब्सिडी प्राप्त हो सकती है। इसके लिए यह आवश्यक है कि उनका घर खरीदने अथवा बनाने के लिए कॉर्पोरेट क्षेत्र 160 वर्ग मीटर से अधिक में नहीं आना चाहिए। साथ ही इस श्रेणी के लोगों के लिए एक शर्त और रखी गई है कि 20 साल तक के Home Loan की अधिकतम राशि 9 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
- (MIG-2) => इस योजना के दूसरे विभाग में ऐसे परिवारों को रखा गया है जिनकी वार्षिक आय 12 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये के दायरे में आती है। ऐसे सभी परिवार पीएम आवास योजना के तहत प्रदान की जाने वाली Credit Linked Subsidy का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। इस योजना के तहत उन्हें 3% ब्याज सब्सिडी आराम से प्राप्त हो सकती है। इस विभाग में भी लोगों के लिए घर बनाने और खरीदने के लिए कॉर्पोरेट क्षेत्र की तरफ से 200 वर्ग मीटर की सीमा ही निर्धारित की गई है। साथ ही इन लोगों के लिए 20 साल तक के होम लोन की अधिकतम सीमा राशि 12 लाख रुपये है।
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) क्या है?
Credit Linked Subsidy Scheme (CLSS) Details – प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) के तहत एमआईजी के दायरे में आने वाले लोगों के लिए कुछ निम्नलिखित पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं:
- पक्का घर नहीं होना चाहिए => जिन लोगों के पास भारत में अपने निवास के लिए पक्का घर मौजूद नहीं है ऐसे सदस्य इस योजना के अंतर्गत आवेदन/पजीकरण भर सकते हैं और इस योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
- अन्य आवासीय योजना का लाभ नहीं लेना => यदि कोई व्यक्ति इस योजना में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके पास कोई और आवासीय योजना के तहत लाभ नहीं होना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति अन्य आवासीय योजना के तहत किसी प्रकार का लाभ प्राप्त करता है तो उसे इस योजना में आवेदन प्राप्त नहीं होगा।
- संपत्ति का स्थान => इस योजना के अंतर्गत एक पात्रता भी निर्धारित की गई है जिसके अनुसार आवेदक की संपत्ति का स्थान सन 2011 की गणना (SECC 2011) के अनुसार होना चाहिए और उसी वैधानिक शहरों के अंतर्गत सम्मिलित होना चाहिए तभी वह आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- महिला सदस्य => अगर किसी संपत्ति (Property) में महिला का स्वामित्व शामिल है तो उस महिला को इस योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: प्रवासी मजदूर किफायती किराया आवास योजना की पूरी जानकारी
एमआईजी-1 और एमआईजी-2 को मिलने वाली सुविधाओं का संक्षिप्त वर्णन
Brief Description of Facilities Available to MIG-1 and MIG-2: | ||
MIG-I | MIG-II | |
परिवार की वार्षिक आय | 6,00,001 से 12,00,000 रुपये | 12,00,001 से 18,00,000 रुपये |
इंटरेस्ट सब्सिडी | 4% | 3% |
अवधी | 20 वर्ष | 20 वर्ष |
लोन का अमाउंट | 9,00,000 रुपये | 12,00,000 रुपये |
वर्तमान इंटरेस्ट | 9% | 9% |
सब्सिडी | 2,35,068 रुपये | 2,30,156 रुपये |
पीएम आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी
Credit Linked Subsidy under PM Awas Yojna – इस योजना में मुख्य लाभ उन लोगों को प्राप्त होगा जो मध्य आय वर्ग (MIG) के तो है ही और पहली बार ग्रामीण अथवा शहरी इलाकों में अपना घर खरीदने का लक्ष्य बनाना चाहते हैं। यदि वे अपना घर खरीदना चाहते हैं तो उन्हें होम लोन पर ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। जिसके तहत वे आसानी से कम ब्याज पर भी अपना एक घर बना सकते हैं। यह क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई है। जिसका कार्य 25 जून 2015 से आरंभ किया गया था, परंतु इस पर कार्य नहीं किया गया। लेकिन अब इस योजना पर प्रारंभिक ध्यान देते हुए काम आरंभ कर दिया गया है।
इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के साथ-साथ, महिला चाहे वह किसी भी धर्म की हो और अनुसूचित जाति और जनजाति वाले लोगों को सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी। निम्न आय वर्ग (LIG) और मध्य आय वर्ग (MIG) के लिए पीएम आवास योजना (क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम) की पूरी जानकारी देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
PM Awas Yojna Official Website: https://pmaymis.gov.in/
CLSS – क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना 2023 प्रधानमंत्री आवास पोर्टल
Meri colony nahin aaya hai
2019 apply किए थे sir लिस्ट में नाम तो आ गया पर योजना का लाभ अभी तक मिला नहीं..
मेराघरनहीहै
Sir Mera bhi Ghar Nahin Hai
रुसीलाल
सेवा में सविनय निवेदन यह है की मैं आवास के पात्र हूं आप मुझे आवाज देने की कृपा करें चंद्रपाल ग्राम नगला चौधरपुर पोस्ट ऊंचा गांव तहसील सवाजपुर जिला हरदोई उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 9079 88 6495 धन्यवाद
आपका आभारी
Bank subsidy ka form nahi bhar Raha hai.
Mera bhi hal yahi hai… Mere Bank Vale ne subsidy ka form nahi bhare…Pm.sir ko malum hona chahiye ki sarkari yojana ka labh ham me se kai logo ko nahi milta hai… Modi ji please help…A.c.nandha lalpur-Guj.
भूपेंद्र कुमार सन ऑफ प्रेमपाल सिंह ग्राम पंचायत भूरे का विकासखंड नौहझील जिला मथुरा पिन कोड281205 मेरा निवेदन है यह है कि मेरे पास घर नहीं है मैं और मेरे बच्चे झोपड़ी में रहते हैं मेरी आपसे प्रार्थना है कि मेरा घर बनना चाहिए आपको किसी गरीब की दुआ लगेगी
Pradhanmantri aawas Yojana mein Mera bhi ghar nahin banaa hai na mera ration card na parchi Na koi garibi Rekha ka card banaa hai jo ki main ek Garib aadami hun isliye pradhanmantri PM Modi se anurodh hai ki mera bhi ine sari chijon se Labh Karen
Pardhan mantri aawas yojna hamko nahi mila he
Mera Bhi Ghar Nehi He
koi bhi nyi yojna ka labh kese uthaye