
PM Award Scheme 2023 For Excellence Public Administration-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “प्रधानमंत्री अवार्ड योजना – लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार” की जानकारी देंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने पीएम अवार्ड स्कीम फॉर एक्सीलेंस पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की शुरुवात की है। इस अवार्ड ऑफ एक्सलेंस योजना के तहत देश भर में सिविल सेवकों द्वारा किये गए अविस्मरणीय कामों के लिए उन्हें अवार्ड से नवाजा जाएगा। राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में योजना को फिर से शुरू किया जा रहा है।
Contents
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023
गौरतलब है कि यह योजना मुख्य रूप से 2006 में शुरू हुई थी, लेकिन अब इसे नए तरीके से फिर से शुरू किया जा रहे है। जिसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया गया है। साथ ही मंत्री जी ने यह भी कहा कि सरकार और आम जनता के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की दुबारा शुरुवात हो रही है। इसका मूल मन्त्र “अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार” है। PM Award Scheme For Excellence Public Administration | Govt is giving reward to Social Workers | 10 लाख रुपये का इनाम हेतु पात्रता शर्ते और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
प्रधानमंत्री अवार्ड योजना – लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार
PM Award Scheme (Award for Excellence in Public Administration) – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सरकार और आम जनता के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड योजना को दुबारा शुरू किया जा रहा है। पीएम अवार्ड स्कीम फॉर एक्सीलेंस पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन को शुरू करते हुए सरकार ने बताया कि इस बार इस योजना को नए तरीके से फिर से शुरू किया जाएगा। जिससे की इस अवार्ड योजना की पारदर्शिता बनी रहे, साथ ही इसके लिए जल्द ही एक पोर्टल भी लांच किया जाएगा।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उत्कृष्ट अवार्ड योजना |
पोर्टल | pmawards.gov.in |
टोटल अवार्ड | 15 |
ईनाम राशी | 10 लाख रुपये |
आवेदन की तारीख | 17 जुलाई |
आखिरी तारीख | 15 अगस्त |
विचार की अवधि | 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2020 तक |
पीएम उत्कृष्ट अवार्ड योजना क्या है?
PM Excellent Award Scheme Details – प्रधानमंत्री उत्कृष्ट अवार्ड योजना का उद्देश्य समाज के ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुरुस्कृत करना है, जिन्होंने देश और समाज के लिए विशेष कार्य किये हैं। योजना के अंतर्गत उन उमीदवारों को पुरुस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य किया हैं:
- यह कार्यक्रम 2006 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया था, अब फिर से इसको शुरू किया जा रहा है ताकि जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को उनकी उत्कृष्टता के अनुसार पुरुस्कृत किया जा सके।
- अधिकारी देखेंगे कि किस तरह से जिला अधिकारियों ने आर्थिक विकास, आम आदमी की भागीदारी, शिकायतों के निवारण के लिए किस तरह से कार्य किया है, उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें चुना जाएगा।
- नामांकन को चार वर्गों में बांटा गया है – जिला का प्रदर्शन, इनोवेशन सामान्य श्रेणी, एस्पिरेशनल जिला प्रोग्राम एवं नमामि गंगे प्रोग्राम। इन चारों में से किसी भी श्रेणी के तहत आवेदन किया जा सकता है।
- जिला प्रदर्शन श्रेणी के अंतर्गत जिला अधिकारी अपने काम के द्वारा देखेगा की जनता के विकास में किस तरह उसका योगदान रहा है, साथ ही लोगों की जन भागीदारी कितनी बढ़ी है। लोगों की शिकायतों का निवारण जल्द से जल्द हो रहा है की नहीं?
- इनोवेशन श्रेणी अलग है, उसमें राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर अवार्ड दिए जाते है।
- स्वच्छ भारत मिशन (SBM) ग्रामीण एवं शहरी के तहत भी जिला को पुरुस्कृत किया जाता है।
- अवार्ड के लिए उन्हीं को चयनित किया जायेगा जिन्होंने 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च मार्च 2020 के बीच विशिष्ट कार्य किये है।
प्रधानमंत्री उत्कृष्ट अवार्ड योजना हेतु इनाम राशि-
Prize money for PM Excellent Award Scheme – अवार्ड के तौर पर विजेता जिला/समिति को ट्रोफी एवं प्रोत्साहन राशी के रूप में 10 लाख रुपये दिए जायेंगे। पुरस्कार पाने वालों को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, जिसकी एक प्रति अधिकारी / टीम के नामांकन में प्रस्तुत की जाएगी। PM अवार्ड योजना हेतु इनाम राशि प्राप्त करने के लिए आवेदकों को निम्न योग्यता शर्ते का पालन करना होगा:
PM Excellent Award Scheme योग्यता नियम:
- जिला / कार्यान्वयन इकाई
- केंद्र / राज्य सरकारों के संगठन / जिले / कार्यान्वयन इकाइयाँ
- योजना के तहत अधिसूचित जिले
- नमामि गंगे पुरस्कार के लिए अधिसूचित 57 जिला गंगा समितियां आवेदन कर सकती है।
- इन 57 जिलों में से किसी एक का चयन होगा।
इसे भी देखें: Nikshay Portal – निक्षय पोषण योजना 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
पीएम उत्कृष्ट अवार्ड योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया-
PM Excellent Award Scheme Application Process – योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://www.pmawards.gov.in/public/login में जाइये। उसके बाद, निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
- वेब होमपेज पर आपको ‘Login’ और ‘Register’ का विकल्प दिखाई देगा।
- अगर आपके पास पहले से लॉग-इन आईडी है, तो उसे दर्ज करके पोर्टल में Login करें।
- अन्यथा रजिस्टर पर क्लिक करें New ID बनायें।
- यहाँ आपको चार श्रेणी दिखाई देंगी, आप जिस भी श्रेणी के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दे।
- इस तरह से आप ऑनलाइन आवेदन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- योजना में पंजीकरण के बाद, पुरुस्कार वितरण राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 31 अक्टूबर को किया जाएगा।
कृपया ध्यान दे – चयनित नाम पर अधिकारी विचार विमर्श करेंगें, जिसको अनुमोदन प्रधानमंत्री द्वारा ही दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य जिले में सरकारी कामों को अच्छे से अच्छे ढंग से करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिला को प्रोत्साहन मिलेगा तो जिले के अधिकारी वर्ग के अलावा वहां रहने वाले लोग भी प्रोत्साहित होंगें और सरकारी काम में अपना योगदान देंगें। स्वच्छता अभियान, नमामि गंगे प्रोजेक्ट के द्वारा जिला/समिति को प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे आम जनता भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होगी और देश/जिले को अपना योगदान देंगे।
इसे भी पढ़ें: POSHAN – पीएम मोदी पोषण अभियान 2020 की पूरी जानकारी