पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन पंजीकरण 2024 अंतिम तिथि, Application Last Date Extended

Petrolpump Dealers Application Last Date Extended: जैसे की आपको मालूम ही होगा की केंद्र सरकार ने भारतीय तेल निगम समिति के साथ मिलकर पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना शुरू की है। यदि आप भी भारतीय पेट्रोलियम द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत आवेदन करके अपना नया पेट्रोल पंप खोलना चाहते है। तो आपके इसके लिए पेट्रोल पंप डीलर चयन की आधिकारिक वेबसाइट petrolpumpdealerchayan.in में जाके पंजीकरण करना होगा। हाल ही में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। 

Contents

Petrol Pump Dealer Chayan Registration 2024

पेट्रोल पंप डीलर चयन के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम कक्षा 10वी पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही पेट्रोल पंप डीलर चयन हेतु आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष तक तय की गयी है। इसके अलावा, उमीदवार मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए। इस लेख के माध्यम से हम आपको Petrol Pump Dealer Chayan Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक पढ़ें।

Petrolpump-Dealers-Last-Date-Extended

Latest Update: COVID-19 के प्रकोप और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (तालाबंदी) की वजह से Petrol Pump Dealership Chayan Yojana गतिविधियों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।

रिलायंस खोल रहा 5500 नए पेट्रोल पंप: आज ही करें आवेदन

पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन पंजीकरण 2024 अंतिम तिथि

जैसे की हमने ऊपर बताया की अब आप पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी 2019 तक भर सकते हो। यदि आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है। (Petrolpump Dealers Last Date Extended)

Petrol Pump Dealer Chayan Official Portal

  1. पेट्रोल पंप डीलर चयन की अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको ‘Register Now’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  2. उसके बाद, आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी, जन्म तिथि, और पैन कार्ड नंबर को सही से भरना होगा।
  3. सभी विकल्पों की सही तरीके से भरने के बाद, ‘Submit’ बटन में क्लिक करके पंजीकरण प्रकिया पूरी करें।
  4. ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद हीआप पेट्रोल पंप डीलर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Petrol Pump Dealer Chayan Online Application Form) भर सकते हो।
  5. अब आपको यूजर नाम और पासवर्ड मिलेगा, जिसकी मदद से आप इस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हो। Applicant Login करने के बाद, आपके समाने आवेदन पत्र खुल जाएगा। जिसे आपको ऑनलाइन भरना होगा।
  6. यहाँ सबसे पहले आपको कंपनी (HP, Bharat, Indian Oil etc) और राज्य का चयन करना होगा। कंपनी का नाम चुनने के बाद, आपके सामने नया वेब पेज ओपन होगा।
  7. जिसमें आपको अपने डिस्ट्रिक्ट और क्षेत्र का चयन करके ‘Apply Online’ के बटन पर क्लिक करना होगा।

अब आपके समाने “पेट्रोल पंप डीलर चयन आवेदन फॉर्म (PPDC Application Form)” खुल जाएगा। जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट करना होगा।

पेट्रोल पंप डीलर चयन महत्वपूर्ण तिथि (Application Last Date Extended)

आवेदन पत्र का भुगतान करने के लिए आपको ‘Payment’ के बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके समाने एक नया वेब पेज खुलेगा। जिसमें आपको भुगतान करने के निम्न विकल्प मिलेंगे, जैसे की:

  • इन्टरनेट बैंकिंग (Internet Banking)
  • डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड (Debit/Credit Card)

एप्लीकेशन फीस (Application Fees) का भुगतान करने के बाद, आप इसकी स्लिप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।

  • आवेदन शुरू की होने की तिथि – 24 नवम्बर 2018
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 जनवरी 2019
नोट – हम आपको बताना चाहते है की पेट्रोल पंप डीलर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 25 दिसम्बर से बढ़ाकर 12 जनवरी 2019 कर दिया है। जिन राज्यों में इसकी अंतिम तिथि (Petrolpump Dealers Last Date Extended) को आगे बढाया गया है, उसकी सूची निम्न प्रकार से है:
  1. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
  2. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
  3. राजस्थान (Rajasthan)
  4. तेलंगाना (Telangana)
  5. मिज़ोरम (Mizoram)

Petrolpump Dealers Last Date Extended (New Update)

सूचना – आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे इस https://www.petrolpumpdealerchayan.in/ ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन शुल्क, प्रारंभिक सुरक्षा जमा जैसे सभी भुगतान करें। तेल कंपनियां किसी अन्य मोड / वेबसाइट के माध्यम से किए गए किसी भी भुगतान के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। पेट्रोल पंप डीलर चयन 2024 ड्रा रिजल्ट (Petrol Pump Dealer Chayan Draw Result) ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करे।

Petrol Pump Dealer Lottery Draw Result

इसे भी पढ़ें: एलपीजी वितरक चयन योजना इंडेन-एचपी-भारत गैस डीलरशिप

दोस्तों, यहाँ हमने आपको पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना अंतिम तिथि (Petrolpump Dealers Last Date Extended) से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की है। इस योजना के ऑनलाइन आवेदन करने हेतु या इस योजना से जुडी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए, आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद-

52 thoughts on “पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन पंजीकरण 2024 अंतिम तिथि, Application Last Date Extended”

    1. पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2019 तक थी। इस योजना के लिए आवेदक को कम से कम कक्षा 10वी पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही पेट्रोल पंप डीलर चयन हेतु आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष तक तय की गयी है। इसके अलावा, उमीदवार मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए।
      अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें।
      https://www.readermaster.com/petrol-pump-dealer-lottery-draw-result/

      1. पेट्रोल पंप से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु कोई संपर्क नम्बर बताए कृपया

    1. नमस्कार रवि बालियान जी,
      पेट्रोल पंप डीलर योजना के तहत ड्रा रिजल्ट और अंतिम तिथि जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके पूरा लेख पढ़ें।
      https://www.readermaster.com/petrol-pump-dealer-lottery-draw-result/
      धयवाद

  1. Tansingh banjare

    Sir mai tansingh banjare mai balodabazar bhatapara iocl petrol pump s new dealership ka suhela on suhela to bhatapara ka chayan list janna chata hu no.1.2.3.kis kis ka name h…thanks

    1. नमस्कार तनसिंह बंजारे जी,
      पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना से सम्बंधित सभी जानकारी और ड्रा रिजल्ट जानने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।
      https://www.petrolpumpdealerchayan.in/

      1. Amit kumar yadav

        Plese help me
        Mera email idey ka pasword bhull gye hai aur dealer chayan me mera nam aa gya hai lekin usi vajah se mera kam nhi ho rha hai
        Sir plese meri sahayta karne ki kripya kre
        Mo.9795885006,6386558030

  2. Sir mujhe hpcl se survey or N.C.C letar mila h
    Lekin Abhi tk kuch nh hua h.
    sir eske pure procese kya h.

    1. Helpline Dept

      नमस्कार अजीत सिंह जी,
      अभी फिलहाल पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत आवेदन स्वीकारे नहीं जा रहे है। इस योजना की अंतिम तिथि समाप्त हो गयी है। पेट्रोल पंप डीलर चयन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
      Click Here

  3. सुशील कुमार सिंह

    सर् हमने पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था लॉटरी द्वारा चयन होना था जिस व्यक्ति का चयन हुआ है लाठी द्वारा उसके पास जमीन कम है फ्रंट 15 मीटर का ही है पड़ोस से रास्ता भी है अब हमको शिकायत दर्ज करनी है तो कहां करें

    1. Helpline Dept

      नमस्कार सुशील कुमार जी,
      पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत किसी भी प्रकार की शिकयत या सुझाव के लिए नीचे दी गयी आधिकारिक ईमेल आईडी में संपर्क करें।
      [email protected]
      धन्यवाद-

  4. Sr hmne form fill Kiya tha jisme ek no type nhi ho rha tha to chhut gya Lekin mera agriment h aur mera lotry me ho gya h Lekin office se suchna Mila h ki cancil ho gya h Esme koe sujhao btaeye Kya ho skta h

  5. Hello Sir,
    mera lotry ho gya tha aur ek no type nhi ho rha tha form fil me chhut gya tha Lekin agriment h aur company se cancil bta the h log to koe sujhao btaeye
    Pankaj singh

  6. Hello Sir,
    Mujhe gramin me petrol pump lagana hai, iske liye kya process hai.
    Plz contact me 9528774549
    Rao Shujat

  7. chakradhar mishra

    sir mai UP mirzapur me gramin kshetra me petrol pump kholna chahta ho. aur mere pass land b hai on road. aur ye road state highway banane wala hai. iocl k petrol pump k liye kaise apply kar sakta ho. plz contact me- 7266809511

  8. Hello sir,
    mai UP mirzapur me gramin kshetra me petrol pump kholna chahta ho.
    mere pass land b hai on road. aur ye road state highway hone wala hai.
    petrol pump k liye mai kaise apply kar sakta ho.
    plz suggest me.
    my no-7266809511
    chakradhar mishra

    1. Krishna chouhan

      Hello sir
      mujhe madhya pradesh gramin chetra me new pump lagana hai or sir mere pass land hai on road online avedan ki date kab hai
      Contact me 6264452080

  9. I want open a petrol pump in uttar pradesh bharatpur raj. and and ncr haryana so I could ask when realised new application for pump plz update on my number or mail id

  10. Sir me up Shambhal se hun aur me patrol pump kholna chata hun kab aur Kya karna hoga please sir give me solution

  11. Jitendra Kumar

    सर मेरे docoment समिट हो गये थे पर उसमे मेरा एक advocate का लैटर pad नही लगा सका . जिससे की उन्होंने मुझे ३ ग्रुओप में डाल दिया . क्या मुझे वो दोबारा chance मिल सकता है क्या . अब फिल्ल्हल में कोई भी सलेक्ट नही हुआ है. और मेने ३०००० फीस भी समिट की हुई है / और एक मेल भी आया है की में कन्फर्म करके अपना फॉर्म रद्द करा दू . किर्पया मुझे बताये की मुझे देलार्शिप लेने क लिए आगे करना है. क्या म ३ ग्रुओप में हु न नही कुछ समझ में नही आ रहा है .

  12. Sir petrol pump kholna h eska process and kab new delar sip a rhi,
    Plz help me
    Amit Kumar
    Kanpur Nagar up
    Mob 9559880264

  13. Sir g Mai physical handicapped (OBC category) se hoo
    Petroleum pump ki dealership Lena Chahta hoon.
    Please help me..
    Mujhe Kia krna chahie
    Qualifications- B.Sc , B.ed etc
    Berojgar hoo
    Just please help me

  14. Faruk Hussein Shaikh

    Dear sir mai gramin chhettra mai petrol pump dealership Lena chahata hoo aur mainai 2019 mai Indian oil Sai foam jama karvaya tha usme 3rd stage se mene form bhara the ab me land ki vyavastha kr dunga me chahta hu ki petrol pump ka chayan ho muje 25 years ka automobile line Ka expirince he plz call me sir or response me in new business Faruk Hussain Ghanerao pali Rajasthan 9929245393

  15. पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन पंजीकरण 2020 last date

  16. रवि मौर्य

    सर जी नमस्ते ,
    2021 में नए पेट्रोल पंप के ऑनलाइन आवेदन कब बुलाएंगे क्या इसके बारे में आप कुछ बता सकते है मध्य प्रदेश के संदर्भ में ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top