[Fact Check] पेट्रोल पंप डीलरशिप धोखाधड़ी से सावधान रहें – आवेदन के नाम पर मांग रहे है लाखों रुपये

Beware of Petrol Pump Dealership Fraud – Lakhs of rupees are being demanded in the name of application. जैसे कि आपको विदित होगा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में भारतीय तेल निगम समिति (IOC) के साथ मिलकर पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा भारत में 65 हजार नए पेट्रोल पंप खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे गए थे। पेट्रोल पंप डीलर चयन के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि निकल चुकी है। एचपी, इंडने, और भारत पेट्रोल पंप डीलर चयन ड्रा रिजल्ट की घोषणा भी हो गयी है, जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट petrolpumpdealerchayan.in में जाके देख सकते हो। परन्तु अभी फिलहाल इसको लेकर फर्जीवाड़ा चल रहा है।

Contents

Petrol Pump Dealership Fraud (Fake Website)

अगर आप भी पेट्रोल पंप डीलरशिप लेने की योजना बना रहे हो तो कृपया आपको सावधान होने की जरुरत है। पेट्रोल पंप वितरित करने वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Ltd) के नाम पर डीलरशिप देने को लेकर फर्जीवाड़ा हो रहा है। कंपनी ने इसको लेकर सबको सावधान किया है। IOC के मुताबिक, उसके नाम पर एक फर्जी वेबसाइट चल रही है। इस वेबसाइट पर रिटेल आउटेल डीलरशिप लेने की खातिर आवेदन मंगाए जा रहे हैं। जिससे लोगों के मन में काफी भ्रम है। इस लेख में हम आपको पेट्रोल पंप डीलर चयन में होने रहे रहे फर्जीवाड़ा (Petrol Pump Dealership Fraud 2021-2022) को विस्तार से समझायेंगे। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Ration Card New Rules 2022 Fact Check

पेट्रोल पंप डीलरशिप धोखाधड़ी से सावधान रहें

इंडियन ऑयल कंपनी ने लोगों को सतर्क किया है कि कुछ लोग या ऑर्गेनाइजेशन इंडियन ऑयल की फर्जी वेबसाइट से लोगों को रिटेल आउटलेट (Petrol Pump Dealership) लेने का ऑफर दे रहे हैं। इंडियन ऑयल के नाम से लोगों को ई-मेल, पत्र और कॉल कर डीलरशिप की गारंटी दी जा रही है। कंफर्म डीलरशिप के लिए जालसाज एडवांस फीस भी मांग रहे हैं। इसके बारे में हमारे एक यूजर ने हमसे पूछा है, जिसकी स्क्रीनशॉट हम आपको नीचे दिखा रहे हैं।
Petrol Pump Dealership Fraud (Fake Website)
Petrol Pump Dealership Fraud (Fake Website)
Petrol Pump Dealership Fraud (Fake Website)

Petrol Pump Dealership Fraud (Fake Website)

जैसे कि अपने ऊपर देखा कि कैसे पेट्रोल पंप डीलर चयन की फेक वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। हमारे इस यूजर के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला था। लेकिन वह उनके झांसे में नहीं आया और यूजर ने पहले इस बारे में पूरी पड़ताल की। हम आपको ये भी बताना चाहते है कि पेट्रोल पंप डीलर चयन की केवल एक ही ऑफिसियल वेबसाइट है, जो https://www.petrolpumpdealerchayan.in है। दूसरी किसी भी फेक वेबसाइट, कॉल, या ईमेल के चक्कर में मत पड़े। वरना आपका समय और पैसे दोने बर्बाद हो सकते हैं।

Indian Oil Alert New Petrol Pump Dealership Fraud

इंडियन आयल कंपनी ने कहा है कि नए पेट्रोल पंप का आवेदन करने वाले सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट petrolpumpdealerchayan.in पर ही जाएं। यहां आपको पेट्रोल पंप खोलने की पूरी जानकारी मिलेगी। इंडियन ऑयल ने पेट्रोल पंप आवेदन के लिए किसी एजेंसी, व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया है और नहीं किसी ऑथोराइज्ड एजेंसी या व्यक्ति को पैसे क्लेक्ट करने के लिए अधिकृत किया है। अगर आपके साथ फर्जी वेबसाइट पर डिटेल देने के बाद कोई भी धोखाधड़ी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी आपकी अपनी होगी। इसके लिए इंडियन आयल कंपनी ने एक अधिसूचना (IOC Notification) भी जारी की है, जो नीचे दी गयी है।

Indian Oil Alert New Petrol Pump Dealership Fraud

For more details of Petrol Pump Dealership Fraud, kindly click the link below:

HP/ Bharat/ Indian Oil Petrol Pump Dealer Chayan

Petrol Pump Dealer Lottery Draw Result 2021-2022

अन्य फैक्ट चेक न्यूज़

 

Tags related to this article
Categories related to this article
Latest News, Sarkari Yojana 2023, केंद्र/राज्य योजनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top