पेट्रोल पंप कैसे खोले: डीलरशिप विज्ञापन 2024, Petrol Pump Dealership अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म

Petrol Pump Dealership Advertisement 2024-2025 Apply Online Form, Profit Margin, Eligibility List की सभी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “भारत में पेट्रोल पंप कैसे खोले (पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन)” की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। जैसा कि हमने आपको अपने पिछले आर्टिकल में ‘रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप योजना’ की जानकारी दी थी। जिसके बाद, कई पाठकों ने हमसे प्रश्न किये की अगर हमे किसी अन्य कंपनी का पेट्रोल पंप खोलना है तो उसकी क्या प्रक्रिया होगी। तो आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी कंपनी का पेट्रोल पंप (डीलरशिप/ एजेंसी) किस प्रकार से खोल सकते हैं और इसके लिए क्या पात्रता होती है, कितना खर्चा आता है, पेट्रोल पंप डीलरशिप लाइसेंस कैसे प्राप्त कर सकते हैं? तो कृपया अंत तक बने रहें।

Contents

How to open a Petrol Pump in India (In Hindi)

आपको बता दे कि पहले पेट्रोल पंप के लिए आवेदन ऑनलाइन नहीं होते थे, लेकिन अब आप पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हो। पेट्रोल और डीजल की कंपनियां जैसे एस्‍सार ऑयल, एचपी, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, रिलायंस पेट्रोलियम इत्यादि कंपनी हमेशा नया पेट्रोल पंप के लिए विज्ञापन देती रहती है और अपना नेटवर्क बढ़ा रही है। अब आप ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी, अगर आपके पास पेट्रोल पंप खोलने के लिए जगह और इन्वेस्टमेंट है तो आप आज ही अप्लाई कर सकते हैं। पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन – Petrol Pump Dealership Advertisement 2024 के बाद ही आप डीलरशिप लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Petrol Pump Dealership Advertisement In Hindi

भारत में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) कैसे खोले?

देश में सरकारी कंपनियों से लेकर प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल पंप खोलने का Petrol Pump License देती हैं। इन कंपनियों में एस्‍सार ऑयल (Essar Oil), हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम (HP), भारत पेट्रोलियम (Bharat petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil), रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance petroleum) और शैल (Shell) जैसी कंपनियां शामिल हैं। इस कारोबार में लाखों रुपये महीने की कमाई आसानी से होने लगती है। तो आइये जानते हैं कि आप कैसे ले सकते हैं पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस और ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया।

Check Petroleum Companies Website: – पेट्रोल पंप खोलने के लिए जहां सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां विज्ञापन निकालती हैं, वहीं निजी पेट्रोलियम कंपनियों ने अपनी बेवसाइट पर इस संबंध में जानकारी डालती हैं। पेट्रोल पंप कंपनियां कहां पर अपनी एजेंसी खोलना चाहती है, यह जानकारी बेवसाइट से ली जा सकती है। अगर आपके पास कंपनी की जरूरत वाली जगह पर अपनी या साझे की जमीन है तो आप Petrol Pump खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पेट्रोल पम्प खोलने के लिए पात्रता शर्ते क्या है?

Eligibility Conditions for Opening a Petrol Pump – पेट्रोल पंप एजेंसी लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता/ योग्यता शर्तों का पालन करना होगा।

  • आपकी आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  • आपको कम से काम 10th यानी मेट्रिक पास होना चाहिए।

नए नियमों के तहत पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2024-24 SC Category प्राप्त करने के लिए फाइनेंसिंग की शर्त को खत्म कर दिया गया है। साथ ही सिक्युरिटी डिपॉजिट में भी कमी कर दी गई है। इससे साफ है कि अगर आपके पास कम पैसे हैं तो भी Petrol Pump License लिया जा सकता है। इसके अलावा महिलाओं को 33% Reservation की भी व्यवस्था की गयी है।

पेट्रोल पम्प खोलने के लिए कितनी जगह/ जमीन चाहिए?

How much Space/ Land is required to open a Petrol Pump – पेट्रोल पंप डीलरशिप लेने हेतु आवेदक व्यक्ति के पास लगभग 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीन (स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे पर) होना चाहिए। अगर आप नगरीय क्षेत्र या शहर में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो आपके कम से कम 800 वर्ग मीटर जमीन होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास:

  1. संपत्ति का डाक्यूमेंट्स पूरा होना चाहिए, जिसमे संपत्ति का एड्रेस और टाइटल लिखा हो।
  2. संपत्ति का भू-नक्शा बना होना चाहिए।
  3. जिस जमीन पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, वह जमीन कृषि भूमि है, तो आपको उसको गैर कृषि भूमि करवाना होगा।
  4. यदि जमीन खुद की नहीं है, तो जमीन के मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेना होगा। इस जमीन में पानी और बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
  5. अगर आपका जमीन Green belt में है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
  6. यदि जमीन लीज पर ली है, तो आपके पास Lease Agreement होना चाहिए। यदि जमीन खरीदी है, तो आपके पास Registered Sale Deed होना चाहिए।
  7. अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और Affidavit बनवाना होगा।

Petrol Pump खोलने में कितना खर्च आएगा?

अगर आप भी पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो आपको 15 लाख से लेकर 30 लाख रुपये तक निवेश करना पड़ सकता है। यह भी लोकेशन के हिसाब से निर्भर करता है। यदि आप पेट्रोल पंप National Highway या State Highway पर खोलना चाहते है तो आपको कम से कम 25 लाख रूपये तक का निवेश करना होगा। वही अगर पेट्रोल पंप ग्रामीण क्षेत्र में खोलना है तो लगभग 12 लाख रुपये निवेश करने होंगे। निवेश के लिए धनराशि निम्नलिखित रूपों में हो सकती है:

  • बचत खातों में पैसा, बैंक/ डाक योजनाओं में जमा
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (National savings certificate)
  • नेशनल बांड (National bond)
  • म्यूचुअल फंड्स (mutual funds)
  • डीमैट फॉर्म में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर

Note – नकदी, गहने इत्यादि को इनमे नहीं रखा गया है। इसके अतरिक्त, Current Account में शेष जमा राशि भी इनमे शामिल नहीं किये जायेंगे। शेयरों, Mutual Funds और बॉन्ड के लिए, मूल्य का केवल 60% ही मान्य होगा। परिसंपत्तियों के लिए मूल्यांकन प्रमाण पत्र चार्टर्ड एकाउंटेंट से प्राप्त किया जाना चाहिए।

इसे भी देखें: एलपीजी वितरक चयन योजना इंडेन-एचपी-भारत गैस डीलरशिप

डीजल/ पेट्रोल में प्रॉफिट मार्जिन कितना होता है?

What is the Profit Margin in Diesel/ Petrol – वैसे तो पेट्रोल पंप का कारोबार अच्छा बिजनेस माना जा सकता है, परन्तु पेट्रोल/डीजल बेचने का प्रॉफिट मार्जिन उसकी मात्रा में निर्भर करता है। जैसे कि आपने दिन भर में कितना पेट्रोल और डीजल बेचा, आपकी कमाई इस पर निर्भर है। अगर पेट्रोल पंप के खर्च को घटा दें, तो उसके बाद पेट्रोल बेचने पर प्रति लीटर 2 से 3 रुपये तक बचता है। ऐसे में अगर प्रतिदिन 5000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं, तो आपको रोज औसतन 10,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है और महीने में यह कमाई करीब 3 लाख रुपये तक की होगी। डीजल बचने से अगर प्रति लीटर 2 रुपये की भी कमाई हो जाए, तो रोज 5 हजार लीटर डीजल बेच कर करीब 10 हजार रुपये कमाया जा सकते हैं।

भारतीय तेल कंपनियां- बीपीसीएल/रिलायंस/एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां लगभग चार वर्ष के बाद नए डीलरों की नियुक्ति कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि नई गाइडलाइंस में समाज के पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के नियमों का पालन किया जाएगा, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों को डीलरों की नियुक्ति में छूट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप 2024 ऑनलाइन आवेदन करें

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन प्रकिया क्या है?

Application Process for opening a Petrol Pump – वैसे तो सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां दैनिक स्थानीय अखबार पर विज्ञापन निकालती हैं, परन्तु निजी पेट्रोलियम कंपनियों अपनी आधिकारिक बेवसाइट पर इस संबंध में जानकारी डालती हैं।

  1. इसलिए सम्बंधित पेट्रोलियम कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में विज्ञापन को चेक करते रहें।
  2. स्थानीय अखबार (न्यूज़ पेपर) में भी पेट्रोलियम कंपनियां के विज्ञापन की जाँच करते रहें।
  3. विज्ञापन आने के बाद, सारे आवश्यक दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन करें।
  4. अगर आपकी लोकेशन सेलेक्ट होता है तो कंपनी आपसे कांटेक्ट करेगी और अगला प्रोसेस के लिए बुलाएगी।
  5. पहला राउंड में सिलेक्शन होने के बाद, अगला राउंड में इंटरव्यू होता है और उसके बाद आपके नाम पर Petrol Pump License जारी कर दिया जाएगा।

Petrol Pump Dealership हेतु दिशा-निर्देश

  • यदि कोई आवेदक एक से अधिक डीलरशिप प्रकार के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे प्रत्येक डीलरशिप प्रकार के लिए अलग से पंजीकरण करना चाहिए।
  • अगर कोई आवेदक एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में आवेदन करना चाहता है, तो उसे डीलरशिप प्रकार व्यक्तिगत के तहत आवेदन करना चाहिए।
  • आवेदक पार्टनरशिप फर्म के भागीदार के रूप में भी आवेदन कर सकता है बस उसे डीलरशिप टाइप Partnership Firm के तहत आवेदन करना होगा।
  • यदि कोई आवेदक सोसाइटी/ पब्लिक लिमिटेड कंपनी है, तो उसे डीलरशिप प्रकार गैर-व्यक्तिगत के तहत प्राधिकृत व्यक्ति के रूप में आवेदन करना चाहिए।

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप/ एजेंसी 2024 Franchise Cost

Ather Electric Scooter Dealership 2024 Apply Online Form

पेट्रोल पंप डीलरशिप/ एजेंसी के लिए बैंक लोन सुविधा

Bank Loan Facility for Petrol Pump Dealership/ Agency – पेट्रोल पंप खोलने और उसका विस्‍तार करने के लिए आप बैंकों से लोन भी ले सकते हैं। अधिकांश पेट्रोल पंप अब एक रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी जुटाने लगे है। इस तरह के विस्‍तार के लिए आपको आसानी से लोन मिल सकता है। Petrol Pump खोलने में जो खर्च आता है वो उस क्षेत्र पर निर्भर करता है। यदि क्षेत्र किसी अर्बन एरिया में आता है तो खर्च उसके उपर निर्भर करता है और मेट्रोपोलिटन एरिया है तो खर्च उसके हिसाब से होता है। वैसे पेट्रोल पंप ग्रामीण जैसे इलाकों में खोलना बेहद सस्ता होता है। अगर आपके पास करीब 15 से 20 लाख रुपये तक खर्च करने की क्षमता है तो आप ऐसा कर सकते हैं। वही किसी मेट्रोपोलिटन एरिया की बात करें तो आपको करीब 25 से 30 लाख तक खर्च उठाने की क्षमता होनी चाहिए।

सावधान – पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर बहुत धोखाधड़ी (फ्रॉड) होता है और बहुत से फर्जी लोग इसमें भोले-भाले लोगो को फंसा देते हैं। जिससे आदमी का कीमती समय और पैसे व्यर्थ चला जाता है। अगर आपके पास ऐसा ही कोई आदमी आये और कहे की वो पेट्रोल पंप खुलवा देगा।

तो आपको इस बात का ध्यान रखना है की वह व्यक्ति किस कंपनी की तरफ से बात कर रहा है। क्या वह सचमुच उसी कंपनी का आदमी है या नहीं? आपको उस सम्बंधित कंपनी को संपर्क करके पूछना होगा की यह आदमी कंपनी का है या नहीं। कृपया इसे किसी भी अनजान आदमी के लालच में नहीं आये और उसे किसी भी प्रकार की धनराशि देने से बचे।

पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन हेतु आधिकारिक वेबसाइट लिंक

इंडियन ऑइल पेट्रोल पम्‍प डीलरशिप विज्ञापन Indian Oil Petrol Pump New Advertisement
एचपी पेट्रोल पम्‍प डीलरशिप विज्ञापन/ अप्लाई HP Petrol Pump Dealership Advertisement
भारत पेट्रोल पम्‍प डीलरशिप अप्लाई ऑनलाइन Bharat Petrol Pump Dealership Advertisement
एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप ऑनलाइन अप्लाई Essar Oil Petrol Pump Advertisement PDF
रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन/ अप्लाई Reliance Petrol Pump Dealership Addvertisement
जरूरी सूचना – कृपया ध्यान दे!!! इस पेज पर दी गई पेट्रोल पंप डीलरशिप की जानकारी तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies) की नयी नीति के अनुसार कभी भी बदल सकती है। इसलिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर नयी/ बदली हुई जानकारी अवश्य सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप डीलर चयन लॉटरी ड्रा रिजल्ट ऑनलाइन देखें

RM-Helpline-Team

79 thoughts on “पेट्रोल पंप कैसे खोले: डीलरशिप विज्ञापन 2024, Petrol Pump Dealership अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म”

      1. सर में बाड़मेर जिले के एक गांव में रहता हूं यहां पे पेंटोल पंप नहीं है आप एक बार आके देख लो ओर मेरी जमीन है उसके पास से हाइवे निकलता है मेरा जिला बाड़मेर राजस्थान

        1. पवन जादोन

          मैं जिला आगरा उत्तर प्रदेश से हूं
          मैं एच. पी. सी.एल. का पंप खोलना चाहता हूँ

      2. नेशनल हाईवे के लिए जमीन कितनी लंबी चौड़ी होनी चाहिए

  1. Sourabh kumar dubey

    मुझे रिलायंस पेट्रोल पंप पर भरोसा है कृपया मुझे लाइसेंस देने की कृपा करें, खोलने का अवसर प्रदान करें

    1. मुझे एचपी का पेट्रोल पंप चाहिए लगवाना है asravekala में यूपी

        1. Murena jile ka Rahane wala aur sabalgarh Meri tahsil hai ke pass mein meri jameen Hai men road se Jaipur road Agar aapko pasand aaye to is jagah ko dekhkar dekhne ki kripa Karen

      1. पवन जादोन

        पंकज यादव आप का यूपी में कहां पडता है
        लग गया आपका पम्प |

  2. MUJHE HI NAHI PURI DUNIYA KO BHAROSA HE RELIANCE PETROL PUMP PAR KRIPYA MUJHE LICIENCE DENE KI ANUMATI PRADAN KARAE

    1. Helo sar I am interested reliance pls contact me mujhe reliance se jud na he is liye mujhe pupm ki lio help kare pls mp me chiye pin code 455459 my contact me

    1. Gudapara gram kinjoli tahsil bakawand district bastar chattisgarh mini highway road se lga ghali jamin hai jha pr koi bhi petrol pump nhi hai jis Karn 20kilomiter dur petrol ke liye jate hai . petrol pump ki bhut hi jarurt hai .

  3. सर एक मुझे पेट्रोल पंप खोलना है राजस्थान में जमीन मेरी खुद की है हाईवे पर

    1. PRAMOD KUMAR SRIVASTAV

      मुझे भारत पेट्रोलीयम के पंप पर भरोसा ही डीलरशिप के लिए अवसर प्रदान करने की कृपा करें

  4. my name Satish Chandra Kushwaha .
    Nand Kumar Kushwaha.
    Meri Jamin Jhansi khajuraho Hayi be par Hai mere KO Bhart petroleum ka pamp dilane Ki kirpa Karen

  5. हरकेश अत्रि

    मुझे एक पेट्रोल डीजल पंप खोलना है जमीन मेरे पास है हरियाणा राज्य फरीदाबाद डिस्टिक मे

  6. Sushurt Kumar yadav

    Muje ek petrol pump Khosla Bana saifai site village prathavipur site Jamin Hai par petroleum pump khola Bana Hai please contact details

  7. Sir.
    I am prabhat singh from village-Bishunpur.,
    Neema – budhaul amas gaya bihar

    My own land in located in my native village
    I want to Dillarship any company.
    Contact no 8709493450

    1. There is no petrol pump near me in 15 kms, I have to open a petrol pump
      Address -gaddopur amaniganj ayodhya
      Pin-224121

  8. Kalyan Singh Rajput

    Are bhai mujhe bhi jankari do mujhe bhi ek petrol pump lagwana hai district Hardoi kannauj road per reliance ya hp

  9. महोदय Sir, I want to fully encourage the benefit of this scheme, please cast us to give this scheme. Hindustan petroleum

    1. Chandrabhan kaurav

      Main gram baglai, tahseel gadarwara ,district narsinghpur,m.p. se hu Sir mere paas mein road per jameen hai jo 6-7
      gawon ka Central hai,main bhi patrol pamp kholna chahata hu “contact number- 9302000366, 9589209540”

  10. सर मुझे हिंडौन सिटी के पास मे बहुत बड़ा गांव और हाईवे ह petrol pamp खोलना ह अच्छी सेल होगी cont no 9610005424

    1. सर हमे सुमेल रोड जयपुर के अन्दर आवेदन के लिए जगह मिल जाएगी क्या

  11. Lal chand Gautam

    सर मेरा नाम लालचंद गौतम है जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश से हूं मेरे यहां गोंडा कटरा मार्ग के बीच चंद्रपुर बाजार है करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर कोई भी पेट्रोल पंप नहीं है
    मैं पेट्रोल पंप खोलना चाहता हूं कृपया आशीर्वाद देने का कष्ट करें मेरा कांटेक्ट नंबर 9918239000

  12. Sir ji mujhe petrol pump nikal na hai kyuki hamare
    10 gao se 20 km ki duri par hai please🙏🙏🙏🙏🙏 mob 8889940215

  13. Yogendra Kumar sethiya

    Sir ji mujhe HP ki petrol pump kholna h dramin area me petrol pump ki bahut need h mera village center area h? MO. 6261658745

  14. Dinesh Kumar Choudhary

    मैं चित्तौड़गढ़ जिले में बेगू तहसील में रहता हूं मेरा गांव बेगू तहसील में धमंचा पंचायत के अंदर है और मेरी भूमि जो कि धमन्चा पंचायत के मेन हाईवे पर है और मैं पेट्रोल पंप खोलना चाहता हूं कृपया सर आप मेरी भूमि आकर देख कर और आप से मिलना भी चाट हू सलाह दे जल्दी से जल्दी। मेरे नंबर 8955 36 6207 ।

    1. शंकरलाल

      मैं पेट्रोल पंप खोलना चाहता हूं गांव घंटियाली तहसील फलोदी जिला जोधपुर 15, 15 किलोमीटर दूरी से नहीं है प्लीज मौका देवे,,🙏🙏🙏 9079262***

  15. main tu jila bara Rajasthan ka Rahane wala hun main HP ka pump kholna chahta hun kripya uchit margdarshan Den aur National Highway 27 12 se atru Tak. mb November 9461709844
    Akash pareta s/0jl.pareta Ratanpur road gathri nagar atru th.atru dist.baran rajesthan

  16. My jila baharaic ka rhanewla hun my hp ka pump kholna chahta hun kripya uchit nanpara aur highway par Tak mb 7860310***. Imran ali baharaic nanpara banjarya pita ka naam sabir ali up

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top