
Petrol Pump Dealer Chayan 2023: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पेट्रोल पंप डीलर योजना (Petrol Pump Dealer Scheme) को शुरू किया है। इसके अंतर्गत, इच्छुक उमीदवार आसानी से पेट्रोल पंप की डीलरशिप ले सकते है तथा अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे की कैसे आप पेट्रोल पंप डीलर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आपकी सुविधा का ध्यान रखते हुए हमने नीचे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिसकी मदद से आप पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।
Contents
पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की केंद्र सरकार की मदद से भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Petroleum Corporation Ltd) ने पेट्रोल पंप डीलर चयन पोर्टल को शुरू किया है। अब सभी इच्छुक आवेदक इस पोर्टल की सहायता से अपना पेट्रोल पंप खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन 27 नवम्बर 2018 को अधिकारिक रूप से शुरू कर दी गई है, जो 24 दिसम्बर 2018 तक चलेगी। नीचे हमने ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी है, कृपया पूरा लेख पढ़ें।
कोरोना अपडेट: COVID-19 के प्रकोप और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (तालाबंदी) की वजह से पेट्रोल पंप डीलर चयन गतिविधियों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल वेबसाइट https://www.petrolpumpdealerchayan.in/ पर जाइये।
पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन पंजीकरण प्रकिया
यदि आप पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना (Pertrol Pump Dealer Chayan Scheme) के तहत डीलरशिप लेना चाहते हो तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। पेट्रोल पंप डीलर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (Online Registration Process) नीचे दी गयी है, जिसको आपको ध्यान से पढ़ना होगा।
- सबसे पहले आपको पेट्रोल पंप डीलर चयन (Petrol Pump Dealer Chayan) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है:
पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म

- ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करने के बाद, अधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
- यहाँ आपको ‘Register Now’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसमें आपको निम्नलिखित विवरणों को भरना होगा जैसे की:
- पहला नाम (First Name)
- अंतिम नाम (Last Name)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ईमेल (Email)
- सेक्स (Gender)
- जन्म तिथि (Date of Birth)
- पैन कार्ड नंबर (Pan Card No)
पंजीकरण प्रकिया पूरी करने के बाद, आपको यूजर नाम और पासवर्ड (Username & Password) प्राप्त होगा। जिसकी मदद से आप पोर्टल में लॉगिन कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें: पेट्रोल पंप डीलर चयन लॉटरी ड्रा रिजल्ट ऑनलाइन देखें
पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन आवेदन पत्र (Application Form 2023)
लॉगिन करने के बाद ही आप पेट्रोल पंप डीलर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) भर सकते हो। पोर्टल में लॉगिन (Login) करने के लिए आपको इसके होम पेज में वापस आकर ‘Applicant Login’ के बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद, आपके समाने पेट्रोल पंप डीलर चयन का आवेदन पत्र खुल जाएगा। जिसे आप आसानी से भर सकते हैं।
पेट्रोल पंप डीलर चयन पोर्टल लॉगिन

- आधिकारिक वेबसाइट में लॉग इन करने के बाद, आपके समाने आवेदन पत्र खुल जाएगा। जिसमें आपको सबसे पहले कंपनी (HP, Bharat, Indian Oil etc) और राज्य का चयन करना होगा।
- इसके बाद, आपके सामने नया वेब पेज ओपन होगा। यहाँ आपको अपने जिला और क्षेत्र का चयन करके ‘Apply Online’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके समाने पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Petrol Pump Dealer Chayan Online Application Form) खुल जाएगा। जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट करना होगा।
- अंत में आपको आवेदन पत्र का भुगतान करना होगा। जिसके लिए आपको ‘Payment के बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
- ऑनलाइन भुगतान (Online Payment) करने के लिए निम्न विकल्प मिलेंगे जैसे की-
- इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking)
- डेबिट/क्रेडिट कार्ड (Debit/Credit Card)
ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद, आप इसकी स्लिप (Receipt) को अपनी सुविधा अनुसार डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हो। नियमित और ग्रामीण खुदरा दुकानों के लिए डीलरशिप (पेट्रोल पंप) के तहत अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक में क्लिक कर सकते है।
पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
यह भी पढ़ें: रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करें
what we have to do now it was last til 24 december 2018 now its 2019 so from when registration is starting
please kindly inform me
NEW REGISTTRATION KAB HOGA 2019-2020
NEW REGISTTRATION KAB HOGA 2019-2020
Sir new registration kab se start hoga 2019-20 ka plz help me
site open hai aap apna mob no update kare company aap se contact kregi
Sir new registration kb se hoge 2021-2022 ka please help me
District- jalaun ke liye
[email protected]
New petol kab se aavedan hoga
shani dubey
Manikunj word No 3 Taruhan karwi chitrakoot up 210205
2020 k liye kB form bharna h or fee kitni h sir
My application withdrawal mistek se koi solutions ha
mujhe kaise milega dealer ship aur kitna paisa lagega
mujhe kaise milega dealer ship aur kitna paisa lagega my no is 7827913211
पिलखुवा धौलाना सपनावत गुलावठी मार्ग
sir mujhe dealership chaye please help me.. Contact. 9518201867
Sir agency chahiye plz help me
Sir mujhe petrol pump dalna h.please help me. Mai mp umaria district se hu sir . mujhe kanpur ke antergat indwar me dalna hai sir. Please help me. My mobile number 9179341384
Petrol pump and this desal pump k lea Abadan karna h
Sir new petrol pump dealership ho rha h