मध्यप्रदेश सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन : MP Social Security Pension Scheme

प्यारे मित्रों, आप लोगों को ये जानकर ख़ुशी होगी कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के बुजुर्गों के लिए “सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना (Single Click Pension Vitran Yojana)” का शुभांरभ किया हैं। यह पेंशन योजना 01 अक्टूबर 2017 से शुरू की गई हैं। इस योजना का शुभारंभ भोपाल शहर में अंतरराष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस के दौरान किया है। सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य सभी योग्य वृद्ध पेंशनरों को एक ही क्लिक से उनके बैंक खातों में सीधे पेंशन भेज देगी। अब वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन के बारे में पूछताछ करने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्योंकि इस के शुरू होने से सीधे बुजुर्ग पेंशनभोगियों के बैंक खाते (Bank Account) पेंशन जमा कर दी जाएगी। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी पेंशनधारियों को हर महीने की 01 तारीख को पेंशन मिल जाएगी।

Contents

मध्‍यप्रदेश में सिंगल क्लिक पेंशन योजना 2023

सरकार इस योजना के कार्यान्वयन में सुधार करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। इस पेंशन योजना को शुरू करने का उद्देश्य बुजर्ग लोगों की जीवन स्तर को ऊपर उठाना हैं। जैसा कि आप जानते हैं हमारे समाज में ऐसे बहुत से बुजर्ग लोग हैं जो इधर-उधर भटक कर आपने जीवन-यापन करते हैं, जिससे इनका जीवन काफी कठिन हो जाता हैं। बूढ़े लोगों को अब समाज में बोझ समझा जाता हैं और उनकी देखरेख नहीं करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना को शुरू किया हैं।

MP Single Click Pension Vitran Yojana List In Hindi
MP Single Click Pension Vitran Yojana List In Hindi

मध्यप्रदेश सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना 2023-24

इस पेंशन योजना से राज्य में लगभग 35 लाख पेंशनभोगी लोगों को लाभ प्राप्त होगा। राज्य सरकार ने बुजुर्गों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक और नई योजना घोषणा की है , जो जल्द ही घोषित की जाएगी। राज्य के बुजुर्गों की किसी भी प्रकार की समस्या को सुनने के लिए एवं सहायता के लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर (Toll-free Helpline Number) को शुरू किया हैं। सरकार का उद्देश्य एक ऐसी प्रणाली को विकसित करना है जो यह सुनिश्चित करे कि सभी बुजुर्ग पेंशनरों को उनकी पेंशन उनके अपने बैंक खातों में कुछ घंटों में जमा कर दी जाए और 2-3 दिनों के भीतर उनके हाथ में मिल जाए। पंचायत, डाकघर और बैंक के संयुक्त विचार के बाद सरकार इस तरह की व्यवस्था करने की योजना बना रही है।

Single Click Pension Vitran Yojana 2023(MP Social Security Pension Scheme) बुजुर्ग लोगों को पेशन प्रक्रिया में दक्षता, पारदर्शिता और शीघ्रता से पूरा करने में मदद करेगी। राज्य सरकार ने आम जनता से भी सिस्टम में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे हैं। यह पेन्शन वितरण योजना पूरे देश में अपनी तरह का पहली ऐसी योजना है जिसके तहत पेंशन योजना के दस प्रकार के 35 लाख लाभार्थियों की पेंशन राशि सीधे एक क्लिक के साथ उनके बैंक खातों में जमा हो जाएगी।

सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना के लाभ क्या है?

Benefits of Single Click Pension Vitran Yojana – इस योजना के शुरू होने से मध्य प्रदेश के बुजुर्ग लोगों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे। जिनका विवरण नीचे किया गया हैं। 

  • “सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना (Single Click Pension Vitran Yojana)” के माध्‍यम से अब पेंशन सीधे बुजुर्ग लोगों के खाते में जाएगी, और पेंशन के बारे में जानकारी उन्हें उनके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी। 
  • इस योजना के शुरू होने से बूढ़े लोगों को किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। 
  • योजना के तहत अब पेंशन 01 तारीक को ही बुजुर्ग पेंशनरों के खाते में आ जाएगी।
  • राज्य के अब सभी बुजुर्ग लोगों की शांतिपूर्वक पेंशन लग जाएगी। 
  • मध्य प्रदेश सरकार पंचायत, डाकघर और बैंक (Panchayat, Post Office and Bank) के संयुक्त विचारों को देखते हुए इस तरह की व्यवस्था बनाने की योजना कर रही हैं।  
  • सिंगल क्लिक पेन्शन वितरण योजना इस प्रक्रिया को पूरा करने में मदद करेगी और इसके साथ ही प्रकिया में दक्षता, पारदर्शिता और शीघ्रता में सुधार करेगी।
  • मध्य प्रदेश सरकार ने इस सिस्टम में सुधार के करने के लिए आम जनता से सुझाव भी आमंत्रित किये है। 
  • मध्य प्रदेश राज्य में “सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना (Single Click Pension Vitran Yojana)” पूरे देश में अपनी तरह का एक पहला हिस्सा है।

Social Security Pension Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन करें-

Apply Online for Single Click Pension Vitran Scheme – दोस्तों अगर आप “मप्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना/ सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना” के लिए ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट (http://pensions.samagra.gov.in) के लिंक पर क्लिक करना।

यहाँ क्लिक करें >> Click Here

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद “मध्य प्रदेश स्टेट पेंशन पोर्टल” का पेज खुल जायेगा। 

  • इस पेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कराना होगा। अब अगले पेज पर आपको यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज (User Name & Password) करके लॉगिन बटन (Login Button) पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको “सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना (Single Click Pension Vitran Yojana)” हेतु आवेदन फॉर्म (Appliction Form) प्राप्त होगा। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें। 
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन (Submit Button) पर क्लिक करें। आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट (Print Out) भी संभाल कर रख सकते हो।

MP Single Click Pension Vitran Yojana List:

  • विधवा पेंशन योजना MP List 2021: Vidhwa Pension Yojana Apply: विवरण देखें
  • मप्र मुख्यमंत्री अविवाहित-एकल महिला पेंशन योजना 2021-21: विवरण देखें
  • मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना मध्य प्रदेश Form PDF: विवरण देखें
  • वृद्धा पेंशन योजना 2021: MP Vridha Pension Yojana List: विवरण देखें
  • MP Viklang Pension Yojana List 2023Application Form: विवरण देखें

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं लिस्ट 2023-24 PDF in Hindi

दोस्तों, आप लोगों को “सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना मध्य प्रदेश (Single Click Pension Vitran Yojana Madhy Pradesh)” के बारे में दी गयी जानकारी अवश्य पसन्द आएगी। इस विषय के बारे में यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। अधिक अपडेट हेतु हमारी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

 

Tags related to this article
Categories related to this article
Sarkari Yojana 2023, केंद्र/राज्य योजनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top