Pension KYC Update 2024 – विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन केवाईसी आधार/ मोबाइल नंबर जोड़े

Pension KYC Update – विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन केवाईसी आधार लिंक आज ही पूरा करें, अन्यथा आपकी पेंशन आना बंद हो जाएगी – जानें पेंशन ई-केवाईसी कैसे करें की पूरी जानकारी सरल भाषा में!!!


आपको बता दें कि सरकार द्वारा अब किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए Pension KYC Aadhaar Link अनिवार्य कर दिया है। अगर आपको भी सरकार की तरफ से पेंशन दी जाती है तो आपको Widow Pension EKyc, Old Age Pension EKyc, Disabled Pension Kyc, करना होगा। वरना सरकार के द्वारा आपके खाते में अगली पेंशन की राशि नहीं आएगी। जैसे कि आपको विदित होगा कि सरकार की तरफ से विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, और विकलांग पेंशन दी जाती है। यह पैसा लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम ट्रांसफर किया जाता है। लेकिन सरकार ने हाल ही में बड़े बदलाव किए हैं। अब यह पेंशन केवल उन्हीं लाभार्थियों को दी जाएगी जो अपना आधार सत्यापन (Pension KYC) करा लेंगे।

Contents

Pension KYC Update Online

सरकार की तरह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन केवल जरूरतमंद लोगों को दी जाती है। परन्तु कई बार ऐसा देखा गया है कि कोई लोग योजना के तहत अपात्र होते हुए भी पेंशन का लाभ उठाते हैं। इससे सरकार के ऊपर अतिरिक्त वित्तीय खर्च आता है। इसलिए सरकार ने ऐसे अयोग्य व्यक्तियों की पहचान करने और उनकी पेंशन रोकने के लिए पेंशन केवाईसी (Aadhaar Verification) को अनिवार्य कर दिया है।

UP Pension Scheme eKYC Update Online, Aadhaar Mobile Number Link

अगर आप भी पेंशन के लाभार्थी हैं और लगातार पेंशन राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही अपना Pension eKYC करा लें। अन्यथा आपकी पेंशन भी बंद हो सकती है। जिसके बाद आपको अपनी पेंशन दोबारा से चालू करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ेंगे। साथ ही पेंशन बंद होने से आपको खर्चा चलाने में भी दिक्कत आएगी। इसलिए असुविधा से बचने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर अपने वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, और विधवा पेंशन की केवाईसी (Pension Mobile Number Link) कर लेना चाहिए।

Pension KYC Aadhar Link – Overview

Article Pension eKYC Update
Category Widow Pension Kyc, Old Age Pension Kyc, Disabled Pension Kyc
Type of Pension Old-Age, Handicapped & Widow Pension
Beneficiary Current Pension Holders
Aim Verification of pension account of beneficiaries and providing benefits of pension scheme to eligible people
States All states including UP, Bihar, MP, Rajasthan, Uttarakhand, etc
Link Mobile Number to Social Security Pension Scheme Click Here
Official website sspy-up.gov.in
elabharthi.bih.nic.in

Old-Age/ Disabled/ Widow Pension eKYC

उन सभी पेंशन धारकों को अंतिम तिथि से पहले अपने केवाईसी करना जरूरी है। अगर आपके पेंशन अकाउंट के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप मोबाइल नंबर भी लिंक कर सकते हैं और मोबाइल नंबर लिंक हो जाने के बाद स्वयं से आप अपने सभी Pension KYC Online कर पाएंगे। यानी कि आप अपने पेंशन अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कर पाएंगे और साथ ही Pension Account Aadhaar Link करने के लिए या आधार सत्यापन करने के लिए आप नीचे दिए गए ऑनलाइन प्रोसेस को भी फॉलो कर सकते हैं।

सामजिक सुरक्षा पेंशन केवाईसी करना क्यों जरूरी है?

ऐसे लाभार्थी जो विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन या विकलांग पेंशन का लाभ ले रहे थे लेकिन अब नहीं रहे या मृत हो गए हैं उनको अभी भी पेंशन दी जा रही है, तो ऐसे में सरकार जांच कर रही है कि जो लोग अब नहीं रहे या जिनकी मृत्यु हो गई है। उन्हें इन सोशल सिक्योरिटी पेंशन स्कीम का लाभ नहीं दिया जाएगा। साथ ही जो लोग इस योजना के पात्र हैं और अभी जीवित हैं उनकी केवाईसी कराके सरकार उन्हीं को पेंशन योजना का लाभ सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में पहुंचाएगी। इसलिए सरकार आधार सत्यापन कराकर पेंशन धारियों की जांच कर रही है।

पेंशन योजना पंजीयन संख्या कैसे खोजें?

अगर आप अपने पेंशन की रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके उसे दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं;

  1. सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके पश्चात, आपको पेंशन आवेदक लॉगिन लिंक पर क्लिक करना है।
  3. अब आपको यहाँ पर इंपोर्टेंट लिंक्स में रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  4. जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक और पेज खुल आ जाएगा।
  5. यहाँ पर आपको अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  6. अब आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  7. इस तरह से आप अपना पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकते हैं। आगे के लिए इस नंबर को कही पर कॉपी कर के रख लें।

नोट – यदि कोई लाभार्थी के पास उसका पंजीकरण संख्या एवं बैंक अकाउंट नंबर दोनों उपलप्ध नहीं है तो, ज्ञात करने हेतु सम्बंधित विभाग के जनपदीय कार्यालय में संपर्क करें। 

पेंशन अकाउंट के साथ अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें?

अगर आपके पेंशन खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर अपना मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं;

  • सर्वप्रथम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाएये।
  • अब आपको मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु UPDATION OF MOBILE NUMBER IN EXISTING OLD APPLICATIONS लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद, आपके सामने नीचे छविअनुसार एक पेज खुल जाएगा। Pension Yojana KYC Update Aadhaar Link Process
  • अब आपको अपने पेंशन (Oldage, Widow, Divyang) का चयन करना है।
  • फिर आपको यहाँ पर अपना खाता संख्या डालना है।
  • इसके पश्चात अपना पंजीकरण संख्या सही प्रकार से दर्ज करें।
  • अब अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसमे आपको OTP प्राप्त होगा।
  • फिर Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा, उसका सत्यापन कराएं।
  • फिर आपको कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से आपका मोबाइल नंबर आपके पेंशन अकाउंट में रजिस्टर्ड हो जाएगा।

Vidhwa, Viklang, Vridha Pension KYC Kaise Kare?

अगर आप विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन या फिर विकलांग पेंशन का लाभ लेते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाकर Widow Pension Kyc, Old Age Kyc, Disabled Pension Kyc को पूरा करने हेतु अपने आधार नंबर का सत्यापन करना होगा।

  1. अपना Pension eKYC Update करने के लिए एकीकृत पेंशन पोर्टल पर जाएये।
  2. वेब होमपेज पर अपने पेंशन का प्रकार चुनने के बाद आगे बढ़े।
  3. अब विधवा पेंशन पोर्टल पर आवेदक लॉगिन करें।
  4. यहां से आप अपनी पेंशन का चयन करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  5. इसके पश्चात, Send OTP बटन पर क्लिक करके अपना ओटीपी इंटर करें।
  6. फिर आपको कैप्चा कोड भरकर Login टैब पर क्लिक करना है।
  7. सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद, आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  8. अब आपको यहां पर आधार सत्यापन ई केवाईसी का विकल्प दिखाई देगा।
  9. दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना आधार नंबर दर्ज करके आपने आहार सत्यापित कराएं।
  10. इस तरह से आप खुदके मोबाइल के माध्यम से अपना पेंशन केवाईसी आधार लिंक पूरा कर सकते हैं।

FAQs related to Pension EKyc

Q.1 What is Pension eKYC Update?
The aadhaar card is being linked with the pension account of all pensioners.

Q.2 What will happen if the pension is not done EKyc?
If you do not get your pension eKYC done then your next pension will be stopped.

Q.3 How to do UP pension KYC online?
If you want to EKyc your Pension by yourself, then the process has been mentioned above.

Q.4 Is it mandatory to have a mobile link on the Aadhar card for pension eKYC?
Yes, if you want to do your Vridha Pension KYC UP, then your mobile number should be linked to your Aadhar card.

Q.5 Can I update Vidhwa Pension KYC UP from My Mobile?
Yes, you can update EKyc Pension from any of your smartphones with a good internet connection.

Q.6 Will the pension stop after getting pension KYC done?
No, the pension will not stop after KYC verification is done.

PM Kisan e-KYC 2023 Update Aadhaar Link

Tags related to this article
Categories related to this article
Latest News, Sarkari Yojana 2024, केंद्र/राज्य योजनाएं

13 thoughts on “Pension KYC Update 2024 – विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन केवाईसी आधार/ मोबाइल नंबर जोड़े”

  1. Lalita raikwar

    Meri mammi ko vidhwa pension kitni milti he jisme mobile no. nahi juda he wo no jodna he meri mammi ki umra 60 shal he or unka name Kesar bai raikwar he unka mobile no. 8871629599 he jo usme jodna he thinks

    1. You Tube Name
      Rohittechnicalhelp
      Menu mein Jakar Mobile number jodane wala video hai video dekhkar jod le

    2. सारा काम ऑनलाइन हो रहा है फिर भी आप को समझ नही आ रहा किसी जनसुविधा केंद्र पर जाकर जानकारी लेकर करा लो

  2. Agar kisi ka name galat se aadhar verification me galat ho gaya ho to kese sahi hoga pls reply asap

  3. Lock ho gya h kyc karte samay vibhag me bhi Application bhi de diye h abhi tak unlock nhi hua h vidhwa pension h

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top