[पंजीकरण] मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2024 | मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश | मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश 2024 | स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन | मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024 UP

Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana In Hindi
Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana In Hindi

UP CM Yuva Swarozgar Yojana 2024-: मेरे प्यारे उत्तर प्रदेश वासियों, आप लोगों के लिए मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी ने एक सरकारी योजना शुरु की हैं। इस योजना का नाम “युवा स्वरोजगार योजना (Youth Self-Employment Scheme)” रखा गया हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध करना हैं। क्योंकि हमारे देश की बढ़ती जनसँख्या के कारण बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही हैं। इस बढ़ती हुयी बेरोजगारी और जनसँख्या से निजात पाने के लिए भारत सरकार नई- नई योजनायें शुरू कर रही हैं।

Contents

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2024 फॉर्म

इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी “युवा स्वरोजगार योजना (Yuva Swarozgar Yojana)” को शुरू किया हैं। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष राज्य के 25 हजार से अधिक युवाओ को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। योगी ने कल बीती रात सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग को ये आदेश दिए है कि राज्य के युवाओ को स्वरोजगार उपलब्ध कराने वित्तीय वर्ष आवश्कतानुसार धनराशि का प्रस्ताव पेश करे। नीचे खंड में Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana UP Registration Form PDF | CM Youth Self Employment Scheme | मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण हेतु आवेदन पत्र – यूपी खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (UP KVIB) की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक देखें।  

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश | Yuva Swarojgar Yojana 2024

Mukhymantri Yuwa Swarozgar Yojana Uttar Pradesh – मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के 21% अनुसूचितजाति/ जनजाति के युवाओ को लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के हस्तशिल्प विक्रेताओं को ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से अंतर्राष्‍ट्रीय बाज़ारो से जोड़ने के लिए प्राथमिकता के आधार पर निश्चित करनी है। सरकार के आदेश पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत एक वर्ष में 6,375 इकाईयों की स्थापना कर 24,000 रोजगार सृजन कराने के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवा (Unemployed Youth) ही प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आजकल सबसे बड़ी मुश्किल बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना हैं। स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को भी आरक्षण मिलेगा, और राज्य के युवा व्यक्ति अपना कोई भी स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सके। दोस्तों अब आप लोग सोच रहे होगें कि इस योजना के क्या लाभ हैं। इसके लिए क्या योग्यता होगी, और किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। तो आप लोगों को घबराने की जरुरत नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम आपको युवा स्वरोजगार योजना (Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। कृपया हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहें।

Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2024 Highlights-

योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
UP Yuva Swarozgar Yojana 2024
शुरू की गयी  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
उद्देश्य  राज्य के युवाओं को रोजगार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभार्थी  राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा
लाभ  उद्योग क्षेत्र के लिए 25 लाख रूपये 
सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड
ऑफिसियल वेबसाइट  http://diupmsme.upsdc.gov.in/
आर्टिकल श्रेणी  राज्य सरकार योजना

Uttar Pradesh Yuva Swarozgar Scheme (New Update)-

उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना आवेदन करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। युवा स्वरोजगार योजना यूपी 2024 ऑनलाइन के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ही पात्र माना जायेगा। Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2024-25 के अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 25 लाख रूपये व सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदना की जाएगी। साथ ही सरकार द्वारा परियोजना लागत की कुल राशि की 25% मार्जिन मनी सब्सिडी भी दी जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा उधोग क्षेत्र के लिए अधिकतम 6.25 लाख रूपये और सेवा क्षेत्र के लिए 2.50 लाख रूपये का मार्जिन मनी उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024 UP – MYSY) के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के लोगों को लोन की राशि का 10% अंशदान जमा करना होगा तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला एवं विकलांग लाभार्थियों को 5% अंशदान जमा करना होगा। इसी के साथ यदि उद्यम शुरू होने के बाद 2 वर्ष तक उद्यम सफलतापूर्वक चलता है तो सरकार द्वारा प्रदान किया गया लोन अनुदान में परिवर्तित हो जाएगा।

यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना हेतु पात्रता/योग्यता शर्तें-

Eligibility Conditions for UP Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana – उत्तर प्रदेश राज्य में “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” (CM Youth Self Employment Scheme) का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की हैं। इनका पालन करने वाला व्यक्ति ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

  1. आवेदक व्यक्ति उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. युवा स्वरोजगार योजना का लाभ लेने वाला आवेदक व्यक्ति बेरोजगार होना चाहिए।
  3. आवेदनकर्ता नागरिक की आयु 18 वर्ष से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  4. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति का किसी बैंक से ऋण नहीं होना चाहिए। साथ ही आवेदक किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक, वित्तीय संस्था अथवा सरकारी संस्था से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
  5. आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए और साथ ही उसका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
  6. आवेदक व्यक्ति पहले से किसी सरकारी योजना का लाभ लेने वाला नहीं होना चाहिए।
  7. इस युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदक कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। 

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-

Documents Required for Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana – इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं। जिनका विवरण नीचे किया गया हैं।

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Aadhaar Card)
  • मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी (Voter Identity Card)
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी (BPL Ration Card)
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र (Certificate of Academic Qualification)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Pan Card)
  • पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)

यूपी सीएम युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म-

UP CM Yuva Swarozgar Yojana Online Registration Form – दोस्तों, यदि आप “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (Chief Minister Youth Self-Employment Scheme) में ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको राज्य की इस ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

यहाँ क्लिक करें >> Click Here

UP Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Official Website
UP Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Official Website
  • अब अगले पेज पर युवा स्वरोजगार योजना का आवेदन फॉर्म (Youth Self Employment Scheme Application Form) खुल जायेगा।
  • उस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें, और आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी भी संलग्न करें। 
  • दोस्तों, एक बात का ध्यान रखें फॉर्म भरते समय अगर कोई गलती पायी गयी तो आपका फॉर्म मान्य नहीं होगा।  
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट (Submit) करें। 
  • इस तरह आप मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण कर सकते हैं। 

नोट – युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana का आवेदन पत्र डिप्टी कमिश्नर ऑफिस या फिर जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त करना होगा। फॉर्म में पूछ गई सभी जानकारी भरने के बाद उसी ऑफिस में जमा कर दें। संबंधित विभाग द्वारा आपके आवेदन पत्र को जांच करने के बाद, आपको योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लॉगिन कैसे करें?

  1. सर्वप्रथम आपको Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana की आधकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद, आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  2. इस होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

    Yuva Swarojgar Yojana UP Login
    Yuva Swarojgar Yojana UP Login
  3. विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
  4. आपको इस फॉर्म में अपना यूजरनाम और पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
  5. इसके बाद, आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

UP MKSY आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

राज्य के जिन लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश 2024 के अंतर्गत आवेदन किया है और वह अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
  • वेब होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको नीचे आवेदन की स्थिति के सामने अपनी आवेदन संख्या भरनी होगी।
  • इसके बाद, एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी हेतु “अपने आवेदन की स्थिति जानें” बटन पर क्लिक कर दे।

Yuva Swarozgar Yojana Selection Process:

  • एक बार स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन के लिए आवेदन करने के बाद, आपका एप्लीकेशन फॉर्म 30 दिन के अंदर चयन समिति को भेजे जाएंगे।
  • इसके बाद, हर विभाग के कार्यालय प्रमुख आवेदन पत्र का सत्यापन करेंगे।
  • इसके पश्चात, बैंकों को लोन से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • लोन से संबंधित जानकारी प्रदान करने के बाद, जिला स्तर पर कलेक्टर, जिला पंचायत, जिला रोजगार अधिकारी आदि बैठक करके लोन पास होने का निर्णय करेंगे।
  • लोन पास होने के 14 दिन के अंदर आपको लोन की राशि प्रदान कर दी जाएगी।

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2024-25

प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना या प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक स्वरोजगार योजना है, जिसके तहत सरकार लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु लोन उपलब्ध कराती है। आपको बता दें कि यह योजना पूर्णतया भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक महत्वपूर्ण स्वरोजगार की योजना है, जिसका संचालन प्रदेश में तीन एजेन्सियों क्रमशः जिला उद्योग केन्द्र, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, एवं उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जाता है।

भारत सरकार द्वारा PM Gramodyog Rojgar Yojana या Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana के क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग, (KVIC) को नोडल एजेन्सी के रूप में नामित किया गया है। भारत सरकार द्वारा उक्त योजना के क्रियान्वयन में उपरोक्त तीनों एजेन्सियों के मध्य में 40ः 30ः 30 प्रतिशत का अनुपात निश्चित किया गया है। तद्नुसार ही तीनों एजेन्सियों को बजट एवं लक्ष्य का आवंटन प्राप्त होता है। Khadi Gramodyog Loan 2024 के तहत निम्न योजनाएं आती है:

  1. खादी एवं ग्रामोद्योगी योजनाएं
  2. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
  3. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
  4. मॉडल परियोजनाएं
  5. पं0 दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना
  6. प्रशिक्षण योजना
  7. स्फूर्ति योजन
  8. यूपी मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Form PDF-

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना फार्म पीडीएफ के तहत निम्न प्रकार के Forms आते हैं:

  1. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में स्वत: रोजगार हेतु – आवदेन पत्र
  2. उधम/व्यवसाय के कार्यशाला का नक्शा और निवास प्रमाण पत्र
  3. ब्याज उपादान पात्रता प्रमाण पत्र – परिशिष्ट ‘’क’’
  4. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना बिल (दावा फार्म) सामान्य वर्ग हेतु – परिशिष्ट ‘’ख’’
  5. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना बिल (दावा फार्म) आरक्षित वर्ग हेतु – परिशिष्ट ‘’ग’’
  6. उधोगो के नाम – परिशिष्ट ‘’घ’’
  7. Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana PDF विस्तार से देख हेतु यहाँ क्लिक करें

UP Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Helpline:

  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश
  • पता: उद्योग निदेशालय, ग्रांड ट्रंक रोड कानपुर, उत्तर प्रदेश
  • फोन नंबर: (+91) 512 – 2218401 / 2234956
  • फैक्स नंबर: (0522) 220-8243
  • ई-मेल आईडी: [email protected] / [email protected]
  • ऑफिसियल वेबसाइट: http://diupmsme.upsdc.gov.in/

UP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर: 2208-321 / 310 / 313

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 / खादी ग्रामोद्योग विकास योजना (KGVY 2024) की अधिक जानकारी हेतु इस लिंक पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाओं की सूची और ताज़ा खबरें 2024

दोस्तों, आप लोगों को “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश”(Mukhymantri Yuva Swarozgar Yojana Uttar Pradesh) जरूर पसंद आएगी। इस विषय में अगर आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

 

24 thoughts on “[पंजीकरण] मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म”

  1. कर्णिका

    यह योजना बहुत अच्छी होती हैं इससे बहुत लाभ मिलता हैं । यह लाओं योजना प्रदेश का भला करती हैं । ऐसी योजना सभी राज्यों में चलती हैं और लोगो द्वारा पसंद भी करती हैं , कृपया एमपी की योजना के बारे में भी बताइये

  2. Surendra kumar

    Sir
    What is type of documents….
    Project report
    Working experciance
    Income certificate
    Caste certificate
    Compulasory hi kya
    Pls kind help me out

  3. Sir agar ek kaam mai kar raha kisi aur ka woh mujhse paise mang kar woh kaam mere naam karne ko bol rahe toh uss vyapar ko apne naam karne ke liye mujhe paisa mil sakta hy

  4. Beeresh chauhan Pradhan

    Sir mere giram panchayat Belauth,khandoli me 50% log verojgar he koi Bada udyog lagane ki kripa kare

  5. प्रवीण कुमार वर्मा

    कृपया इस योजना में बैंक प्रोसेसिंग खर्च की दर बताने का कष्ट करें l

  6. Distice shravasti up se. Mere pas jagah nahi h mai praparti dilar karna chahate h 9084830929 mera number h

  7. Is paise ko wapas karne ki prakriya kya hai aur kitne din me isko wapas kiya ja sakta hai aur iski intrest rate kya hai

  8. Is paise ko wapas karne ki prakriya kya hai aur kitne din me isko wapas kiya ja sakta hai aur iski intrest rate kya hai

  9. देवानन्द कुमार

    सर मेरे पास BPL कार्ड नहीं है क्या मै इस प्रकार की योजना का लाभ नहीं ले सकता हूँ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top