
Contents
- 1 मध्य प्रदेश जन सुनवाई योजना
- 2 (Madhya Pradesh Jan Sunwai Yojana)
- 2.1 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनसुनवाई योजना शिकायत एवं सुझाव ऑनलाइन जमा करें
- 2.2 (Online Register Your Complaint Jan Sunwai Yojana Madhya Pradesh)
- 2.3 मध्य प्रदेश जन सुनवाई शिकायत ऑनलाइन
- 2.4 (Madhya Pradesh Jan Sunwai Yojana Complaint Online)
- 2.5 यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
- 2.6 दोस्तों अगर आप लोग जन सुनवाई योजना (Jan Sunwai Yojana) के विषय में हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं। तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा।
मध्य प्रदेश जन सुनवाई योजना
(Madhya Pradesh Jan Sunwai Yojana)
Register Your Complaint Jan Sunwai Yojana: मेरे प्यारे दोस्तों आप लोगों को ये सुनकर ख़ुशी होगी कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Chauhan Ji) ने आप लोगों के लिए “जन सुनवाई योजना” (Jan Sunwai Yojana) की शुरुआत की हैं। दोस्तों जैसा की आप लोग जानते हो मध्य प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य हैं। और इस कारण राज्य के लोग अपनी शिकायत मुख्यमंत्री जी तक नहीं पहुँचा पाते हैं। इस योजना के तहत अगर आप के दिल में कोई शिकायत हैं। तो आप सीधे सरकार तक पहुँचा सकते हो। सरकार द्वारा आप की समस्या का समाधान (Solution to Problem) किया जायेगा।
जन सुनवाई योजना का मुख्य उद्देश्य यह हैं कि जिन लोगों की शिकायत पुलिस या राज्य के उच्च पद पर बैठे अधिकारी नहीं सुनते हैं। अब लोग इस योजना के माध्यम से अपनी शिकायत एवं सुझाव जन सुनवाई योजना के तहत सीधे ऑनलाइन के माध्यम से मुख्यमंत्री तक साझा (Your Complaints and Suggestions are Shared Directly to the Chief Minister Under the Public Hearing Scheme) कर सकते हैं। और राज्य के मुख्यमंत्री लोगों की शिकायत पर अपने विचार व्यक्त करेंगें। मध्य प्रदेश राज्य में कई जगह ऐसी हैं। जहाँ पर लोगों से अत्याचार होता हैं। और ये लोग किसी को नहीं बता पाते हैं। क्योंकि पुलिस अधिकारी और उच्च पद पर बैठे अधिकारी गरीब लोगों (Police Officer and Senior Officials Sitting on High Posts) की बात सुनते नहीं हैं। लेकिन दोस्तों अब घबराने की जरुरत नहीं हैं।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनसुनवाई योजना शिकायत एवं सुझाव ऑनलाइन जमा करें
(Online Register Your Complaint Jan Sunwai Yojana Madhya Pradesh)
क्योंकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज चौहान जी गरीब लोगों के लिए जन सुनवाई योजना की शुरुआत कर दी हैं। अब निर्धन लोगों पर अत्याचार करने वाले लोगों को घबराने की जरुरत हैं। जन सुनवाई योजना के तहत लोग घर पर बैठे – बैठे ही ऑनलाइन मुख्यमंत्री जी से जन सुनवाई कर सकते हैं। ऐसा करने से मध्य प्रदेश राज्य में निवास कर रहे लोगों के साथ कोई अत्याचार नहीं कर सकता हैं। इस योजना के तहत लोगों को इंसाफ दिलाया जायेगा। और उनके मन में कानून की भावना को उच्च किया जायेगा।
दोस्तों अब आप सोच रहे होगें कि इस योजना के तहत कैसे शिकायत करनी हैं। कैसे अपनी शिकायत सरकार तक पहुँचायें। और कैसे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। इसके लिए आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं। हम आपको इस आर्टिकल (Artical) के माध्यम से पूरी मदद देंगे। जिससे आप आसानी से अपनी शिकायत ऑनलाइन मुख्यमंत्री जी तक पहुँचा सकते हो। कृपया हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें। इसमें हम आपको जन सुनवाई योजना के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगें।
मध्य प्रदेश जन सुनवाई शिकायत ऑनलाइन
(Madhya Pradesh Jan Sunwai Yojana Complaint Online)
1.$} दोस्तों यदि आप मुख्यमंत्री जी से अपनी कोई शिकायत करना चाहते हैं। तो इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
2.$} इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको “शिकायत दर्ज करे” के विकल्प पर क्लिक करें।
3.$} अब अगले पेज पर शिकायत दर्ज करें का पेज खुल जायेगा। यहाँ पर दिए हुए सभी विकल्पों को ध्यान पूर्वक भरें।
4.$} इस तरह आप “जन सुनवाई योजना” के तहत अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2019 ऑनलाइन पंजीकरण (Click Here) & मध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी भू-अभिलेख नक्शा ऑनलाइन देखें (Click Here).
Sir ye yojna band kar dijijey isse humara nuksan or samay kharabi ke Siva koi fayda nahi, balki jin adhikariyo ki shikayat kar rahe he wo or jyada power se baat karne lagte he, shikayat karne ke bad.
So please don’t hurt him
भाई साहब कई दिन हो गए जनसुनवाई में आवेदन दिए परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई बड़ी शर्म की बात है
मुख्यमंत्री निवास पर व्यक्तिगत आवेदन की स्थिति कैसे जाने,,?
yadi koi complaint jabalpur jile se judi ho to kaise enter karein
Mera Nam jaswant he me bijli bhaibag me Kam karta muje hata diya he
शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया की मेरे द्वारा कार्यालय देव तालाब प्रभारी मंत्री लकन घंगोरिया जी को .में दिनांक .03.01.2020 ..को आवेदन दिया गया था. जिसकी पावती क्रमांक नहीं दी गई .है ग्राम.जुड़मनिया रघुनाथ .ग्राम पंचायत…जुड़मनिया रघुनाथ . कार्य का विवरण..आँगनवाडी केंद्र का निर्माण , कार्य का वर्ष .2017 -18 है जिसमे घटिया माटेरियल का उपयोग किया है ओर बुहुत गुणवत्ता बहिन करी किया गया है ओर पुरानी आँगनवाडी केंद्र को ही पुना मरम्मत कार्वा दी गई है ओर नहीं केंद्र की राशि सरपंच का नाम शुशिला पटेल के द्वारा हड़प लिया गया है व फर्जी तरीके से राशी का आहरण . गवन कर लिया गया है ओर आवेदक का कहना है की एसे 50 कार्यो का पेसा सरपंच के द्वारा आहरण . गवन कर लीआ गया है जिसके कारण समस्त ग्रामवासी बुहुत परेशान है क्रप्या समस्या की जांच कर जल्द से जल्द निराकरन किया जाय .
Ramnresh Mr
Garib hu van bum I ptta chat u
सिर में आप लोगो से एक विनती करता हूं आप मेरी मदद करो मेरे को गेहूं नहीं मिल रहा है कंट्रोल से किर्पा करे आप
पाइल्स सिर आप मेरी हेल्प कोरो
मैं फूलचंद जैन उम्र 75 वर्ष मेरी जमीन चौका मुड़िया तहसील बंडा जिला सागर मध्य प्रदेश में है उसको मेरे भतीजे लोगों ने कब्जा कर लिया है इसकी शिकायत मैंने पुलिस अधीक्षक अनुभवी अधिकारी और एसपी साहब को पत्र के माध्यम से और टीआई साहब को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया हूं लेकिन अभी तक क्या कार्रवाई हुई इसका पता नहीं चला है मुझे पता करना है तो कैसे पता करें कृपया मार्गदर्शन करें
इससे कुछ नहीं होगा दोस्तो पैसा दो और काम कराओ भारत देश में हर नागरिक ऐसा ही है आज से नहीं सदियों से इसी का परिणाम है हजारों साल की गुलामी एक नहीं हर व्यक्ति जो सबसे ज्यादा ईमानदार है और ईमानदारी के भाषण देता है नहीं मिला मिलने पर सबसे बड़ा बेईमान है
इसलिए कहते हैं सो में नब्बे है बेईमान फिर भी कहते मेरा भारत देश महान
जब तक सजा प्रावधान सक्त नहीं होता कुछ भी संभव नहीं है
Amit s%sh.joginder pal.vill .banbansehra .po.chintpurni.teh amb .dis .una .HP.177110
amitkumar9882909697@gmail.com
Amit s%sh.joginder pal.vill .banbansehra .po.chintpurni.teh amb .dis .una .HP.177110
सर.1/10/20 को जनसुनवाई पोर्टल पर आई.डी.क्रमॉक 4369और 4370 मेपी.एम.एफ.बी.वाय. खरिफ 2018मका फसल,एवम पी. डबलु. डी मार्ग मे अधिग्रहित क्रषि जोत भुमि ख.नं.63,66 रकबा 0.019,0.021हे. मुआवजा मिलने बाबत आनलाईन आवेदन-निवेदन किया। विषयांतर गत तीन साल से संबंधित कार्यालयो मेअनेक आवेदन पत्र दिये ।भू-अर्जन अधिकारी कार्यालय से तीन बार सुचना मिली। आर. ओ.ए.आइ सी.कं. भोपाल दवारा बिमित फसल दोनो मुआवजा राशी अप्राप्य है जलदी भुगतान करने की दया किजिये।
sir mere ko cm sahab se milna ha to bhopal me kis traha mil sakta hu kyoki sir me ek biklang hu mere pass koi nokri ha na rojgaar me pada likha berojgar hu sir pls mere help kar do