एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, One Nation One Ration Card List

One Nation One Ration Card Online Apply | एक देश एक राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण | Ek desh ek ration card yojana 2023 | वन नेशन वन राशन कार्ड क्या है | एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के लाभ व विशेषताएं


नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको “एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना (डिजिटल राशन कार्ड)” के बारे में जानकारी देंगे। केंद्र सरकार वन नेशन वन टैक्स मतलब जीएसटी की तर्ज पर वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को शुरू करने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए आधार कार्ड को जोड़ कर एक देश एक राशन कार्ड योजना को शुरू किया जाएगा। कोई भी देश का नागरिक जिसके पास एफसीएस राशन कार्ड है वह देश के किसी भी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) दुकान से राशन खरीद पायेगा। इस सरकारी योजना का फायदा सबसे ज्यादा उन लोगों को मिलेगा जो नौकरी करने के लिए किसी दूसरे राज्य में रह रहें हैं। इसके साथ ही राशन की दुकानों पर पॉइन्ट ऑफ सेल (POS) मशीनें भी लगाई जाएंगी। One Nation One Ration Card 2023 List की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ना जारी रखें।

Contents

One Nation One Ration Card List in Hindi

इसके अलावा, देश के कई राज्यों में इस तरह यानि वन नेशन वन राशन कार्ड इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पीडीएस (IMPDS) के नाम से चल रहा है। केंद्र सरकार एक देश एक राशन कार्ड के लिए जीएसटी की तरह ही 1 Nation 1 Rashan Card के लिए अलग से डेटाबेस तैयार करेगी। देश में इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पीडीएस (IMPDS) शुरू होने से प्रधानमंत्री को भारत को डिजिटल इंडिया बनाने में भी मदद मिलेगी। इस लेख में हम आपको One Nation One Ration Card Scheme Apply & List (Digital Rashan Card 2023) के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।

One Nation One Ration Card Scheme In Hindi

Latest Update – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY)के तहत मुफ्त राशन

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना 2023 क्या है?

Link Your Aadhaar Number To Rashan Card – जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि मोदी सरकार बहुत जल्द ही एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत आपके राशन कार्ड को आपके आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। उसके बाद, आप पुरे भारत में कही से भी राशन खरीद सकते हो। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भारतीय खाद्य निगम (FCI), केंद्रीय भंडारण निगम (CWC) और राज्य भंडारण निगम (SWC) के साथ हुई बैठक में इस सिस्टम को पूरे देश में शुरू करने का निर्णय लिया। उन्होने बताया की राशन कार्ड को डिजिटल करने से देश में डीपो होल्डर द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।

PM One Nation One Ration Card Scheme 2023 Highlights:
योजना का नाम एक देश एक राशन कार्ड योजना
लांच सन 2019 में
लॉन्च किया गया केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान द्वारा
उद्देश्य यह सुनिश्चित करना कि कोई भी व्यक्ति सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रहे
लाभार्थी अखिल भारतीय राशन कार्ड धारक
लागू होगी देश के बचे हुए सभी राज्यों में
योजना की समय सीमा 30 जून 2030
नोडल एजेंसी केन्द्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मंत्रालय, भारत सरकार

How will the One Nation One Ration Card work?

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना 2023 के अंतर्गत Rashan Card आपके मोबाइल नंबर की तरह ही काम करेगा। जैसे की आपको देश के किसी भी कोने में जाकर अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलना पड़ता है, वह हर जगह काम करता है। उसी प्रकार एक देश एक राशन कार्ड का उपयोग आप किसी भी राज्य में इस्तेमाल कर सकते हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थी 01 अक्टूबर 2020 से अपनी इच्छानुसार उचित मूल्य की दुकान (FCS) से सस्ते मूल्य पर सब्सिडी वाले खाद्यान प्राप्त कर सकते हैं।

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड का लाभ NFSA Ration Card रखने वाले सभी नागरिकों को प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के मुताबिक, देश के 81 करोड़ लोग जन वितरण प्रणाली (PDS) के जरिए राशन की दुकान से 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल और 2 रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं और 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मोटा अनाज खरीद सकते हैं।

One Nation One Ration Card Scheme (New Update)

इसके अलावा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के कुशल क्रियान्वयन, पूर्ण कम्प्यूटरीकरण, खाद्यान्नों के भंडारण और वितरण में पारदर्शिता और एफसीआई, सीडब्ल्यूसी और एसडब्ल्यूसी डिपो के ऑनलाइन सिस्टम (DOS) के साथ समन्वय से देश में हो रही अन्न की कालाबाजारी को रोका जा सकेगा। आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और त्रिपुरा राज्यों में पहले से ही यह इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पीडीएस सिस्टम चल रहा है। एक साल के अंदर-अंदर बाकी के अन्य राज्यों को भी इससे जोड़ा जाएगा। उचित मूल्य की दुकानों (FPS) में पहले से ही 78% पॉइन्ट ऑफ सेल (POS) मशीनें लगाई जा चुकी है।

वन नेशन वन राशन कार्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

देश के अगर किसी व्यक्ति को One Nation One Ration Card Scheme के अंतर्गत कोई परेशानी और असुविधा है और वह इस सम्बन्ध में कोई शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो वह इसके लिए NFSA द्वारा Toll-free Helpline Number 14445 जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर ‘एक देश एक राशन कार्ड‘ सुविधा का उपभोग करने वाले राशन कार्ड लाभार्थी संपर्क कर अपनी शिकायत व समस्या का समाधान करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2023 तक पूरे देश में 81 करोड़ लाभार्थियों को Digital Ration Card का लाभ प्राप्त होगा।

COVID-19 की वजह से पूरे देश में लगे लॉकडाउन के समय सरकार ने इसी सामाजिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत करोड़ो लोगों को 3 महीने तक मुफ्त में राशन वितरित किया था। तभी सरकार को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को पूरे देश में लागू करने का विचार आया था। इस एक देश एक राशन कार्ड स्कीम का फायदा उन राशन कार्ड धारकों को होगा, जो दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं। आपको बता दें कि 1 जून 2020 तक 20 राज्य इससे जुड़ चुके हैं और मार्च 2023 तक यह देशभर में लागू हो जाएगी।

वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के मुख्य लाभ

  • वन नेशन वन राशन कार्ड में सभी राशन कार्ड-धारक जोकि कोई भी आम आदमी हो सकता हैं अपने राशन कार्ड को पोर्टेबल कराकर वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपको बता दें कि सरकार ने इस योजना को हरी झंडी दिखाते हुए इसमें कुछ अन्य सुविधा भी दी हैं, जैसे इसमें अंत्योदय कार्ड वाले दैनिक मजदूर एवं मनरेगा श्रमिक को भी मुफ्त में राशन दिया जाएगा।
  • इस योजना के चलते लोगों को दूसरे राज्य में राशन खरीदने के लिए दूसरा राशन कार्ड नहीं लेना होगा। एक ही राशन कार्ड से वह व्यक्ति किसी भी राज्य में रहकर उचित दामों में राशन खरीद सकता है।
  • लाभार्थी किसी भी राशन की दुकान से गेहूँ, चावल एवं अन्य राशन का सामान निर्धारित कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी – इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपने कार्ड को पोर्ट कराना होगा, यह ठीक उसी तरह से होगा। जिस तरह से आप किसी एक कंपनी के मोबाइल नंबर को किसी दूसरी कंपनी के साथ पोर्ट कराते हैं।
  • आधार कार्ड से लिंक – इसके साथ ही योजना का लाभ उन राशन कार्ड-धारकों को मिलेगा, जिनका राशन कार्ड या परिवार के किसी भी सदस्य का राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक किया हुआ होगा।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री एक परिवार एक नौकरी योजना 2023 पंजीकरण

Statistics of One Nation One Ration Card

राज्य (State) 15
राशन कार्ड 2,599
लाभार्थी 18,053
टोटल ट्रांजैक्शन 2,656
AAY ट्रांजैक्शन 166
PHH ट्रांजैक्शन 2,490
व्हाट डिस्ट्रीब्यूशन 25,352.75
राइस डिस्ट्रीब्यूशन 27,769.24

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के उद्देश्य (Objectives)

Digital One Nation One Ration Card Scheme – वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को बहुत जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा पुरे देश में लागू किया जायेगा। नीचे हम आपको एक देश एक राशन कार्ड के मुख्य उद्देश्य बता रहे हैं:

Check One Nation One Ration Card Scheme Details
  1. एक राष्ट्र एक राशन कार्ड जो सभी लाभार्थियों, विशेष रूप से प्रवासी लोगों के लिए राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।
  2. लोग अपनी पसंद की राशन शॉप से पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) का उपयोग करके राशन प्राप्त कर सकेंगे।
  3. भारतीय खाद्य निगम, केंद्रीय भंडारण निगम (CWC) और राज्य भंडारण निगम में 612 लाख टन अनाज स्टोर होता है जो 81 करोड़ लोगों को बांटा जाता है। जिससे राशन में हो रही कालाबाजारी पर रोक लगेगी।
  4. इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के कुशल क्रियान्वयन और पूर्ण कम्प्यूटरीकरण खाद्यान्नों के भंडारण और वितरण में पारदर्शिता लाएगी।
  5. इस तरह से राशन कार्ड को डिजिटल करने से देश में डीपो होल्डर द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।

एक देश एक राशन कार्ड योजना (जून 2020 से आरंभ)

One Nation One Ration Card (Starting June 2020) – केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार और पंजाब सहित पांच और राज्य एक राष्ट्र- एक राशन कार्ड योजना में शामिल हो गये हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 60 करोड़ लाभार्थियों को राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का फायदा मिल रहा है। वन नेशन वन राशन पहल के तहत, पात्र लाभार्थी एक ही राशन कार्ड का उपयोग करते हुये देश के किसी भी राज्य में स्थित उचित मूल्य की दुकान से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अपने कोटे का खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। खाद्य मंत्रालय एक जून से पूरे देश में इस सुविधा को लागू करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

उत्तर प्रदेश और बिहार सहित पांच और राज्यों को ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना के साथ एकीकृत किया गया है। खाद्य मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि आज 5 और राज्यों – बिहार, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दमन और दीव को One Nation One Ration Card System के साथ एकीकृत किया गया है। एक देश एक राशन कार्ड पहल के तहत, पात्र लाभार्थी देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सब्सिडी दर पर अनाज का लाभ उठा सकेंगे।

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी

Get Ration Card Portability in Ek Rashtra Ek Ration Card Scheme – मई 2020 से राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू कर दी गयी है। किन्तु अभी राशन कार्ड को पोर्टेबल कराने के लिए किसी भी राज्य सरकार ने कोई भी ऑनलाइन पोर्टल शुरू नहीं किया है। इसलिए इसके लिए आपको अपने शहर के ही खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय में जाकर ऑफलाइन मोड से ही इसके लिए अप्लाई करना होगा। हालांकि आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी पीडीएस राशन की दुकानों में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट और सेल मशीन (POS) के माध्यम से की जाती है।

अतः यह योजना देश में एक ही राशन कार्ड का उपयोग करने के लिए शुरू की गई हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी राशन की दूकान से राशन खरीदने के लिए सक्षम हो सके। इससे देश में भ्रष्टाचार जैसे जघन अपराध में भी कमी आएगी।

एक देश एक राशन कार्ड योजना कब से लागू होगी?

One Nation One Ration Card Implementation – केंद्रीय खाद्य मंत्री का कहना है की इस योजना को मई 2020 से पुरे देश में लागू कर दिया जाएगा और उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में राशन कार्ड के लिए 14 राज्यों में पीओएस मशीन कि सुविधा शुरू हो चुकी है। जल्द ही अन्य राज्य में इस सुविधा को शुरू किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति एक राज्य से किसी दूसरे राज्य में रहने लगता है तो वह उस राज्य की किसी भी पीडीएस राशन की दुकान से अपने हिस्से का राशन ले सकता है। इस Ek Rashtra Ek Ration Card को लागू करने के लिए केंद्र सरकार को सभी पीडीएस दुकानों पर पीओएस मशीन लगानी होगी। बहरहाल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना को लागू करने के आदेश दिए हैं।

बिहार और उत्तर प्रदेश सहित पांच ओर राज्यों को ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना के साथ एकीकृत किया गया है। खाद्य मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि आज 5 और राज्यों- बिहार, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दमन और दीव को वन नेशन वन राशन कार्ड सिस्टम के साथ एकीकृत किया गया है। एक देश एक राशन कार्ड पहल के तहत, पात्र लाभार्थी देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत अपने पात्र अनाज का लाभ उठा सकेंगे।

वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम 2023 में आवेदन कैसे करे?

How to Apply in One Nation One Ration Card Scheme 2023 – देश के किसी भी राशन कार्ड धारक को एक देश एक राशन कार्ड योजना (Ek Desh Ek Rashan Card Yojana) के अंतर्गत किसी भी तरह का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। सभी राज्य और केंद्र सरकार स्वयं उपलब्ध आकड़ो के अनुसार लाभार्थियों के राशन कार्ड फ़ोन पर आधार कार्ड से सत्यापित कर लिंक करेंगी। इसके बाद इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्टीब्यूशन सिस्टम (PDS System) के अंतर्गत आकड़ो को उपलब्ध कराएगी। जिससे पात्र सभी नागरिक देश के किसी भी कोने से अपने हिस्से का राशन ले सकेंगे।

अधिक जानकारी (One Nation – One Ration Card Scheme PIB) के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here

वन नेशन वन राशन कार्ड राज्यवार सूची 2023

आपको बता दे की केंद्र सरकार द्वारा आधार-राशन कार्ड लिंकिंग शुरू की जा चुकी है। देश के नागरिक अब आपने आधार का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इस योजना के अंतर्गत लागू करने वाली राज्यों की सूची, आधिकारिक वेबसाइट पर उपब्ध कराई गयी है। जिसे आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से देख सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको एकीकृत वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली (IMPDS) आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने Integrated Management of Public Distribution System होम पेज खुल जायेगा।One Nation One Ration Card State-wise List
  • यहां से आप अपने राज्य में वन नेशन वन राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • एक देश एक राशन कार्ड को लागू करने वाले राज्यों की पूरी सूची नीचे देखें।

List of States implementing One Nation One Ration Card

आंध्र प्रदेश अरुणाचल प्रदेश बिहार चंडीगढ़ दमन एंड दीव
गोवा गुजरात हरियाणा हिमाचल प्रदेश जम्मू एंड कश्मीर
झारखंड कर्नाटका केरल लक्षदीप लेह लद्दाख
मध्य प्रदेश महाराष्ट्र मणिपुर मिजोरम नागालैंड
पुडुचेरी पंजाब राजस्थान सिक्किम तमिलनाडु
तेलंगाना उड़ीसा त्रिपुरा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

One Nation One Ration Card Toll-Free Number: 14445

PM Modi Health ID Card – One Nation One Health Card Registration

दोस्तों, यहां हमने आपको वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme) से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कर दी है। आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट www.readeramaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

8 thoughts on “एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, One Nation One Ration Card List”

  1. Subhash Chander

    मैं मूल रूप से पानीपत का रहने वाला हूं। मेरा गृह जिला पानीपत है एवं वर्तमान समय में मैं वेस्ट बंगाल में रहता हूं, यहां का स्थाई निवासी हूं, मेरा राशन कार्ड यही का बना हुआ है।
    अब मैं अपने गृह जिला पानीपत में स्थाई रूप से रहना चाहता हूं और अब मुझे यहां का राशन कार्ड बनाने बनवाने की आवश्यकता है।
    मुझे, इस संदर्भ में, मेरा उचित मार्गदर्शन करें कि मैं किस तरह से अपने राशन कार्ड में पानीपत का पता अपडेट करूं या नया राशन कार्ड बनवा सकूं।
    मुझे राशन कार्ड में पता अपडेट करना होगा या पानीपत में नया राशन कार्ड बनवाना होगा।
    कृपया बताएं

  2. आज के दौर में राशन कार्ड सिस्टम जो है वह कुछ इस प्रकार है कि आम जनता केवल उन्हीं राज्यों या उन्हीं शहर में अपना राशन कार्ड को संभाल कर रखती है जहाँ के नागरिक रहने वाले हैं। जिसके चलते वह सिर्फ अपने राशन कार्ड को उन्हीं दुकान पर इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर उनका प्रमाण पत्र है या जहां के लिए पैन कार्ड इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है

    एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम (One Nation One Ration Scheme) के चलते अब आम आदमी अगर अपने कार्य के चलते किसी दूसरे शहर में अपने परिवार के साथ रह रहा है तो वह अपना राशन कार्ड सरकारी सामान को प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर पाएगा। इससे आम आदमी को काफी सहायता मिलेगी। इससे वह अपने राशन कार्ड को पूरे भारत में जहां पर भी इस्तेमाल करना चाहता है। वहां पर इस्तेमाल करके राशन को प्राप्त कर सकता है। भारत सरकार द्वारा इस उपलब्धि से आम आदमी को काफी ज्यादा सहायता मिलने वाली है।

    ओने नेशन ओने राशन कार्ड योजना राशन कार्ड की वेरिफिकेशन नई तकनीकों द्वारा किया जाएगा। जिसके चलते राशन कार्ड होल्डर अपना बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवा कर राशन लेने का पात्र होगा। इसके उपयोग से वह किसी भी जिले में शहर में अपना बायोमैटिक करवाकर सरकारी राशन प्राप्त कर सकता है। भारत सरकार सभी लोकल सरकारी दुकान पर नई बायोमेट्रिक तकनीक को जल्दी इनस्टॉल करवाने का कार्य शुरू कर देगी और कुछ राज्यों में यह कार्य शुरू भी कर दिया गया है।

    एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम को 1 जून 2020 तक पूरे भारत में लागू करने का फैसला लिया है। इसी के चलते 17 स्टेट एंड यूनियन टेरिटरीज जिसमें आंध्र प्रदेश गोवा गुजरात हरियाणा झारखंड केरला कर्नाटका मध्य प्रदेश राजस्थान तेलंगाना त्रिपुरा उत्तर प्रदेश बिहार पंजाब हिमाचल प्रदेश दादरा एंड नगर हवेली एंड दामन एम डीयू NFSA के तहत इस स्कीम को लागू करने के लिए बोर्ड पर सामने आए है।

  3. Respected Sir please mujhe exact New Ration card online Punjab ka link send kr dein. Meine Punjab govt ki nfsa, foodsupppunjab.gov, epos.punjab sabhi website try kr li . Please Mera maargdarshan karey.

  4. I think this is an informative post and it is very useful knowledge. therefore, I would like to thank you for the efforts you have made in writing this great article.

  5. Shiv Kumar Shiv

    मेरा यूपी का राशन कार्ड है मैं दिल्ली में रहता हूं दिल्ली के मशीन में मेरा राशन कार्ड आधार नंबर शो नहीं कर रहा है मैं राशन ले नहीं पा रहा हूं और परेशान हूं बताइए मैं क्या करूं

  6. मेरा हरियाणा का राशन कार्ड है पुराना नया अप्लाई करना चाहता हूं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top