One District One Product List 2023 MP | एक जिला एक उत्पाद योजना मध्यप्रदेश लिस्ट PDF डाउनलोड लिंक अब ऑफिसियल वेबसाइट में उपलब्ध है। अगर आप भी एक जिला एक उत्पाद योजना एमपी लिस्ट की खोज कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये है। यहाँ हम आपको one district one product mp की पूरी जानकारी देंगे। जैसे कि इस योजना को कब और कैसे शुरू किया गया, यह योजना कौन-कौन से राज्यों में चल रही है, कौन से जिले इसके अंतर्गत आते हैं, आदि।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों को ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के लिए अनुमोदित किया है। इसके लिए 17 राज्यों में 50 से अधिक इंक्यूबेशन केंद्रों की मंजूरी भी दी गई है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में एक वर्ष के भीतर छोटी इकाइयों की स्थापना की दिशा में कई उल्लेखनीय पहल की गई है। योजना के तहत शुरू की जाने वाली सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को वित्तीय व तकनीकी मदद भी मुहैया कराई जा रही है।
Contents
एक जिला एक उत्पाद योजना MP 2023
One District One Product List MP में प्रत्येक उत्पादों की मार्के¨टग और ब्रां¨डग के लिए सहकारी संस्था नैफेड और ट्राइफेड सहयोग करेंगी। कृषि व बागवानी उत्पादों में अनानास, बाजरा आधारित उत्पाद, धनिया, मखाना, शहद, रागी, बेकरी, इसबगोल, हल्दी और चेरी की ब्रां¨डग व मार्के¨टग नैफेड करेगी। जबकि ट्राइफेड ने इमली, मसाले, आंवला, दालें, अनाज, कस्टर्ड सेब, जंगली मशरूम, काजू, काला चावल और जंगली सेब के उत्पादों का चयन किया है। वर्ष 2020-21 से लेकर वर्ष 2024-25 के दौरान 10,000 करोड़ रुपये के व्यय के साथ इस योजना में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों के उन्नयन के लिए वित्तीय व तकनीकी मदद दी जाएगी। ODOP योजना के अंतर्गत हर जिले के किसी एक मुख्य उत्पाद को बढ़ावा दिया जायेगा। जैसे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अमरूद।
एक जिला एक उत्पाद योजना का लक्ष्य क्या है?
आपको बता दें कि एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले में गुड़ एवं तुअर दाल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस गुड़ की मिठास और तुअर दाल के स्वाद को इंदौर की स्वाद प्रेमी जनता को उपलब्ध कराने के लिये आठ से दस जनवरी तक हॉट बाजार में आयोजित मेले में व्यवस्था की गई है। कोई भी नागरिक मेले में पहुंचकर नरसिंहपुर जिले के गुड़ और तुअर दाल को खरीद सकते है।
इंदौर में नरसिंहपुर जिले के गुड़ व तुअर दाल के मेला का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक साउथ तुकोगंज स्थित हॉट बाजार में किया गया है। इसमें नरसिंहपुर जिले के करेली गुड़ व गाडरवारा तुअर दाल ब्रांड का प्रमोशन किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की One District One Product Scheme की अवधारणा को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से प्रदेश में नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की तुअर दाल एवं करेली के गुड़ का चयन किया गया है। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की तुअर दाल अपने विशेष स्वाद के लिए जानी जाती है और इसकी एक ब्रांड के रूप में अपनी पहचान है। इसी तरह करेली के गुड़ की भी विशिष्ट पहचान है। इस गुड़ ने देश- विदेश में प्रसिद्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गाडरवारा की तुअर दाल एवं करेली के गुड़ के प्रमोशन के निर्देश दिये हैं।
One District One Product List 2023 MP
इस सिलसिले में आत्मनिर्भर भारत योजना २०२३ के अंतर्गत जिले के किसानों द्वारा बनाये जाने वाले सामान्य गुड़ एवं जैविक गुड़ और गाडरवारा तुअर दाल के उत्पाद के प्रमोशन के लिए जैविक गुड़ एवं तुअर दाल मेला का आयोजन 8 जनवरी से 10 जनवरी तक इंदौर में हाट बाजार साउथ तुकोगंज में किया जायेगा। गुड़ मेला में नरसिंहपुर जिले के किसानों द्वारा पारम्परिक पद्धति से बनाया गया शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक, स्वाद में बेमिसाल विश्व प्रसिद्ध करेली गुड़ उपलब्ध रहेगा। साथ ही जिले की बेमिसाल स्वाद वाली गाडरवारा तुअर दाल भी मिलेगी। करेली गुड़ अदरक, इलायची, आंवला जैसे लाजवाब फ्लैवर्स में भी उपलब्ध कराया जायेगा। गुड़ मेला का आयोजन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग और नरसिंहपुर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा।
एक जिला एक उत्पाद (MP) – आंवला
आंवला या भारतीय करौदा अमृतफल के रूप में माना जाता है। यह भारतीय उपमहाद्वीप के लिए एक स्वदेशी फल है। इसके फल विटामिन ’सी’ का एक समृद्ध स्रोत हैं। फलों को रक्तस्राव, दस्त, पेचिश, एनीमिया, पीलिया, अपच और खांसी में उपयोगी बताया गया है। त्रिफला और च्वनप्राश, आंवला से तैयार आयुर्वेदिक प्रणाली में प्रसिद्ध स्वदेशी दवाएं हैं। फलों के अलावा, पत्तियों की छाल और यहां तक कि बीजों का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। हालांकि, आंवला का उपयोग टेबल फल के रूप में नहीं किया जाता है, यह प्रसंस्करण उद्योगों के लिए व्यावसायिक रूप से उपयोग किया जाता है और मोरबा, चटनी, स्क्वैश, कैंडी, टॉफी श्रेड्स जैसे उत्पादों को तैयार किया जाता है, इसके अलावा कॉस्मेटिक उद्योगों में शैम्पू, बालों के तेल, रंजक आदि के रूप में उपयोग किया जाता है।
औषधीय गुणों की खान आंवला फल के उत्पाद से पूरे देश में अब पन्ना की पहचान बनेगी। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए One District One Product MP Scheme प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत पन्ना जिले में आंवला उत्पाद को चुना गया है। जिले में औषधि गुणों से भरपूर आंवले की प्रजाति पायी जाती है। इस प्रजाति के कारण पन्ना की पहचान पूरे देश में स्थापित हुई है। यहां पैदा होने वाले आंवले को मुख्य रूप से च्यवनप्राश बनाने वाली कम्पनियां आंवला उत्पाद बनाने के लिए खरीदती हैं। लेकिन अब पन्ना जिले के लोग आंवले की खेती करने के साथ-साथ आंवले के विभिन्न तरह के उत्पाद भी बनायेंगे। यहां स्थानीय स्तर पर ताजे आंवले से बने उत्पाद अधिक गुणकारी होंगे।
One District One Product MP (New List)
- औषधीय गुण और उपयोग
- आयुर्वेद में आंवला एक महत्वपूर्ण फसल है
- फलों में विटामिन-सी का सबसे समृद्ध स्रोत है (फलों के प्रति 100 ग्राम में 700 मिलीग्राम)
- आंवला का उपयोग कर (उत्पाद)
- च्यवनप्राश
- त्रिफला चूर्ण
- मधुमेघ चूर्ण
- औषधीय गुण:
- एंटी स्कॉरबिक, मूत्रवर्धक, रेचक, एंटीबायोटिक और एंटी-पेचिश।
- अच्छा जिगर टॉनिक
- विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों की तैयारी के लिए उद्योगों से अच्छी मांग भी है जैसे हेयर ऑयल, डाई, शैम्पू, फेस क्रीम और टूथ पाउडर। एक जिला एक उत्पाद योजना लिस्ट pdf download लिंक नीचे दिए गया है।
ओडीओपी खाद्य उत्पाद हेतु नीतियों एवं योजनाओं की सूची हेतु यहाँ क्लिक करें
धनीया के लिए क्या फोर्सेस है एक जीला एक उत्पाद
neemuch mp
ODOP ME RATLAM (NAMKEEN/ GARLIC) ME CHAYNIT HEY KIN TU PORTAL PAR ONLY garlic HI UPDED HEY . VSTRAT JANKARI UPLABDH KARANE KA KST KARE
Dhanywad
Ashish Paliwal
Ratlam
9425926333
GADARWARA district narsinghpur mai daal mil lagane ke liye kya anudan milega kiraya jaankaari jarur den dhanyavaad
मैं उज्जैन से हु ओर मुझे odop मैं प्याज के लिए काम करना है क्या करना होगा कृपया मुझे बताये
8889096890
Pyaj k liye kya kam krna h
Kindly provide the loan and subsidy scheme for this project and how to start