ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट 2024 – New Traffic Rules In Hindi, सड़क सुरक्षा के नए नियम

New Traffic Challan Fine Rate List 2024-2025: नए मोटर वाहन अधिनियम, 2024 (Motor Vehicles Act, 2024) के अंतर्गत अब यातायात नियम तोड़ने पर लग सकता है लाखो का जुर्माना। ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट 2024 की पूरी जानकारी नीचे देखें। जैसे कि आपको विदित है कि देश में आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है, जिससे न जाने कितनी ज़िंदगी खत्म हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार कड़े से कड़े ‘सड़क सुरक्षा नियम’ बनाती है। भारत में यातायात के नियमों को सभी नागरिक सख्ती से अपनाएं, इसके लिए हर समय कोई न कोई प्रस्ताव मोटर वाहन अधिनियम में सुधार के लिए दिए जाते हैं।

हाल ही में संसद द्वारा इसमें संशोधन कर मोटर वाहन अधिनियम, 2019 को मंजूरी दे दी गई है, और अब इसे पूरे भारत में आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है। इस Motor Vehicles Act में कुछ नये फाइन्स (जुर्माना सूची) एवं यातायात के नियम निर्धारित किये गये हैं। New Traffic Challan Fine Rate List In Hindi/ ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट 2024 – Delhi, UP, MP, Rajasthan, Uttarakhand, Haryana, Punjab की पूरी जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Contents

ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट 2024 – New Traffic Rules In Hindi

सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नए ट्रैफिक नियमों को सरकार द्वारा 1 सितम्बर 2019 को पूरे देश में लागू कर दिया गया है। अब लोगों को वाहन चलते समय नए ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा, अन्यथा कई गुना तक जुर्माना भरना पढ़ सकता है। आपको बता दे कि भारत में यातायात नियम न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के अनुसार हैं। इस New Motor Vehicle Act, 2024 के तहत मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

जैसे सामान्य (धारा-177 ) और (नयी धारा-177) के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले 100 रुपये का जुर्माना देना पड़ता था, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 500 रुपये तक कर दिया गया है। इसी तरह नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस (DL) भी निलंबित हो सकता है।

New Traffic Challan Fine Rate List In Hindi

New Traffic Challan Fine Rate List 2024 – Key Highlights

नए नियम का नाम मोटर वाहन अधिनियम, 2019
(New Motor Vehicle Act, 2024)
कब से लागू है 1 सितंबर, 2019 से
कहाँ लागू है पूरे भारतवर्ष में
मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा भारत की संसद में
वाहन का प्रकार 2 एवं 4 पहिया वाहन
उद्देश्य देश के नागरिकों को यातायात के नियम के प्रति जागरूक करना
सम्बंधित विभाग/ मंत्रालय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
New MV Act 2019 PDF Download Here
आर्टिकल श्रेणी केंद्र सरकार योजना

मोटर वाहन अधिनियम, 2024 की विशेषताएं क्या है?

Key Features of New Motor Vehicle Act, 2024 – ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट (New Traffic Rules 2024) की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं:

  • यातायात के नियम के प्रति जागरूकता => इस अधिनियम का एक मात्र उद्देश्य यह है कि भारत के नागरिकों को यातायात के नियम अपनाने के प्रति जागरूक करना, ताकि आये-दिन होने वाली सड़क दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी आए।
  • जुर्माना (Fine) => लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन न करें, इसके लिए उन पर लगने वाले जुर्माना में लगभग 10 गुना तक वृद्धि कर दी गई है। यानि यदि वे यातायात के नियम का पालन नहीं करते हैं, तो अब से उन्हें 10 गुना अधिक जुर्माना देना पड़ेगा।
  • सुरक्षा उपकरण => लोगों के लिए सड़क पर यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरण का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि किसी कारणवश यदि उनके साथ सड़क दुर्घटना हो जाती है तो वे गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सकें।
New-Motor-Vehicle-Amendment-Act-In-Hindi

दस्तावेजों की वैधता की सीमा (Validity of Documents)

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने लाइसेंस प्राप्त दस्तावेजों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन एवं इससे संबंधित जो भी दस्तावेज हैं उसकी वैधता की सीमा संबंधित दस्तावेजों की वैधता का विस्तार करना संभव नहीं हो पा रहा था।

सड़क सुरक्षा नियम 2024 (Road Safety Rules)

  1. नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा।
  2. सड़क सुरक्षा के नए अधिनियम के तहत अगर कोई नाबालिक को गाड़ी चलाते हुआ पकड़ा गया तो उसे 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना होगा और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा और नाबालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 की उम्र तक नहीं बन पायेगा।
  3. New Traffic Rules के अंतर्गत अब जो लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने वाले, ट्रैफिक जम्प करने वाले, गलत दिशा में ड्राइव करने वाले, खतरनाक ड्राइविंग करने वाले और बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालों को भारी जुर्माना देना होगा।
  4. लोगों के लिए सड़क पर यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरण का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि किसी कारणवश यदि उनके साथ सड़क दुर्घटना हो जाती है तो वे गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सकें।

UP Traffic Police Challan Online Payment & Status

All India RTO Code List 2024-2025 PDF download

मोटर वाहन अधिनियम, 2024 के तहत यातायात नियम एवं चालान जुर्माना सूची

New Traffic Challan Fine Rate List In Hindi 2024 – भारत में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पुराने एवं नए यातायात के नियम एवं चालान फाइन की सूची इस प्रकार हैं:

यातायात नियमों का उल्लंघन पुराना चालान/ जुर्माना नया चालान/ फाइन
सामान्य 100 रुपये 500 रुपये
सड़क विनियमन उल्लंघन के नियम 100 रुपये 500 रुपये
यातायात अधिकारीयों के आदेशों की अवहेलना करना 500 रुपये 2,000 रुपये
बिना लाइसेंस के वाहनों का अनाधिकृत उपयोग करना 1,000 रुपये 5,000 रुपये
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना 500 रुपये 5,000 रुपये
योग्य नहीं होने के बावजूद ड्राइविंग करना 500 रुपये 10,000 रुपये
सामान्य से अधिक वाहन पर कुछ नहीं 5,000 रुपये
अधिक गति होने पर 400 रुपये 1,000 रुपये
खतरनाक ड्राइविंग होने पर 1,000 रुपये 5,000 रुपये तक
शराब पी कर गाड़ी चलाने पर 2,000 रुपये 10,000 रुपये
तेजी / रेसिंग करने पर 500 रुपये 5,000 रुपये
बिना परमिट के वाहन चलाने पर 5,000 रुपये तक 10,000 रुपये तक
एग्रेगेटर (लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन) कुछ नहीं 25,000 से 1 लाख रुपये तक
ओवरलोडिंग होने पर 2,000 रुपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 1,000 रुपये 20,000 रुपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 2,000 रुपये
यात्रियों की ओवरलोडिंग होने पर कुछ नहीं 1,000 रुपये प्रति अतिरिक्त यात्री
सीट बेल्ट न लगाने पर 100 रुपये 1,000 रुपये
2 पहिला वाहनों पर ओवरलोडिंग होने पर 100 रुपये 2,000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता
हेल्मेट्स नहीं लगाने पर 100 रुपये 1,000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता
इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं कराने पर कुछ नहीं 1,000 रुपये
बीमा के बिना ड्राइविंग करने पर 1,000 रुपये 2,000 रुपये
किशोरों द्वारा किया गया अपराध पर कुछ नहीं 1. अभिभावक या मालिक को दोषी माना जाएगा।
2. 3 साल की कैद के साथ 25,000 रुपये
3. किशोरी पर JJ अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।
4. वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।
दस्तावेजों को लगाने के लिए यातायात अधिकारीयों का पॉवर कुछ नहीं ड्राइविंग लाइसेंस का निलंबन
यातायात अधिकारीयों को लागू करने से होने वाले अपराध कुछ नहीं संबंधित सेक्शन के तहत 2 बार जुर्माना

New Traffic Challan Fine Rate List PDF Download

इस सूची के अनुसार यातायात के नए नियम एवं चालान फाइन्स पूरे देश में लागू किये जा चुके है। अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट https://morth.nic.in/ पर जा सकते हैं।

DOWNLOAD NEW TRAFFIC RULES IN HINDI PDF

FAQs related to New Traffic Rules/ Challan Rate List

Q.1 नया मोटर वाहन अधिनियम 2019 क्या है?
Ans. इस नए अधिनियम के तहत यातायात नियमों को ओर अधिक कड़ा किया गया है। जिससे सड़क दुर्घटना कम से कम हो। New Traffic Challan Fine Rate List आप ऊपर देख सकते हैं।

Q.2 मोटर वाहन बिल में संशोधन क्यों आवश्यक है?
Ans. सड़क दुर्घटना को कम करना क्योकि 30 साल पुराने कानून को बदलना एवं वाहन चालकों को जिम्मेदार बनाना बहुत आवश्यक है।

Q.3 नया एमवी अधिनियम (MV Act 2024) क्या है?
Ans. सन 2019 का मोटर वाहन अधिनियम सन 1988 के लिए एक संशोधन है, जिसमें जुर्माना काफी अधिक बढ़ा दिया गया है।

Q.4 एमवी अधिनियम की धारा 177 क्या है?
Ans. नए मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार सामान्य अपराधों के लिए जुर्माना 100 रुपये था, जिसे अब बढाकर 500 कर दिया गया है और 300 से बढ़कर 1,000 रुपये दिया है।

Q.5 MV Act, 196 / एमवी अधिनियम, 196 क्या है?
Ans. यह बिना लाइसेंस के वाहन चालकों से संबंधित है। धारा 196 के प्रावधानों के तहत कोई मोटर नियम उलंघन करता दिखेगा तो उसे 3 महीने तक की कारावास की सजा या 1,000 रुपये तक का जुर्माना या फिर दोनों के दंड दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: E-Challan Status – ई परिवहन चालान भुगतान स्थिति देखें

RM-Helpline-Team

Tags related to this article
Categories related to this article
General, Latest News

33 thoughts on “ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट 2024 – New Traffic Rules In Hindi, सड़क सुरक्षा के नए नियम”

  1. Rohit Chamoli

    Roads ki halat itni kharab Or pollution ki validity six months or adami kya kya update rkhe or lockdown mai to is chiz ke liye chot honi chahiye they were not asking where u were going they were asking rc dikhao that’s it

  2. ट्रैफ़िक पुलिस वाले ने गाड़ी रुकवा दी तो मतलब 1000 का चालान भरना ही है कितना भी जोर लगा लो, ज्यादा रिश्वत खोरी बढ़ जाएगी

  3. ड्राइवर लाइसेंस ₹5000 से 6000 के बीच में बनता है जो गरीब वर्ग के लोग नहीं बनवा सकते सरकार को गरीब वर्ग के लिए फ्री में लाइसेंस बनवाने का दे देना चाहिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को

    1. Bihar ke West Champaran ke police ne etna chalan ke nam par etna ghus khae rahe mane 17/08/2022 ko 100 bhara tha our18/08/2022 galati se 100 ke vajah 300 rupaya de di ya bihar me kab mahagadabanadhan sarakar ba

  4. जय हिन्द

    दिल्ली पुलिस कुत्ते होते हैं हराम के पैसे से ही इनका पेट भरता है

  5. Mumbai trafik police logonko taklip de rahe hai
    Ye nahi o nahi gadi scan karte hai gadi clear dikhati hai paise lene keliye bahut taklif de rahi hai

    1. भाई मेरे साथ भी यही हुआ मैं रॉन्ग साइड से जा रहा था बिना हेलमेट कथा गायन भी भरने के लिए बोला फिर भी उन्होंने मेरा मोबाइल मेरा ब्लूटूथ गाड़ी की चाबी जबरदस्ती छीन केवल लेंगे फ्रेंड बनने के लिए बोल रहा था फिर भी नहीं माने और मेरे साथ जबरदस्ती की और मेरे को कॉलर पकड़कर घसीटा बहुत बदतमीजी किया मेरे साथ भारत सरकार ने पुलिस को इतना छोड़ दिया रखा है तो किसी के साथ भी कुछ भी कर सकते हैं

    1. mere do baache jo tution jate h yaha per metro ka kaam chal raha h to baacho ko auto bhi nahi milte ase me mai hi unko le jati hu to three seater hone per traffic police ne mera bhi challan kaat diya vase bhi corona me baacho ko auto me bhajna bhi nahi chahia is lia Niam me sansodhan hona chahiya aur challan katne vale ko saram aani chahia apni man marji karte h ye log kisi ka kat dati h kisi ko dosi hone per chod deti h

  6. संजय.गोविंद.म्हात्रे

    ट्रक ड्रायव्हर लगादार कितने घंटे गाडी चाल सकता है?क्या नियम हैं,पोर्ट एरिया मे बारा घंटा गाडी नॉन स्टॉप चलती है,उसका क्या

  7. Traffic police Bina matlab se challan kr deti hai. Government ko CCTV camera hone chahiye ta ki police green logo ki nazyaz tang na kre

    1. ये पुलिस वाले अपना काम कम करते हैं और आम जनता को ज्यादा परेशान करते है , और हां ये भले ही हेलमेट न पहने , इनका कोई चालान nhi krta , जैसे ये अमरता का वरदान ले kr aaye ho

  8. AGAR ARTO KI GADI JO PRAVARTAN KE KARY ME LAGI HOTI HAI AGAR US KA INSURANCE FAIL HO TO US KA CHALLAN KAISE KATEGA AUR KAUN KATEGA
    JISKA JITA JAGTA EXAMPLE MAHARAJGANJ ARTO KI GADI UP32 NN 7707 MAHINDRA SCORPIO JO KI RAHUL KUMAR RAWAT KE NAME SE REGISTERD HAI ISE GADI SE ARTO MAHARAJGANJ DHAN UGAHI KARTE HAI

    AB TO SIRF DO BATE HO SAKTI HAI YA TO UP GOVERMENT KE PAS INKO PRAVARTAN KARYA HETU DENE KW LIYE VECHILE NAHI HAI YA IS LIYE YE LOG SELF VECHILE SE GOVERMENT KA KAAM KR RAHE HAI WO BHI BINA INSURANCE KI GADI SE

    REGARD

  9. Meri two wheeler traffic police ne jabaran utha li 2,4,2022 ko jo ki me waha par mojud tha lekin nahi mane meri ek na mani me delivery ka kam kar raha tha or Bell 🔔 bajane ke liye two wheeler ko road se 2 meetar bahar rakha tha or 2 minutes me hi traffic police ki gadi Aa gayi or meri two wheeler uthane lage mene bahut mana kiya lekin nahi mane or utha li mejhe bole sath chalna hai to chal sakte ho me sath me gaya or dekha ki kitni buri tarike meri two wheeler ko chhati pahuchi hai jagah jagah par Nisan he ragad ke ab kya karu me court ka chalan kar diya hai or 200 rs cash liya hai jo ki mujhe raseed diya hai kat ke

  10. Muje traffic police ne rukakar kha ki tune red light cross ki h .mene iska proof manga to unhone cctv dikhane se mana kar diya or bina rasid ke 500 rs le liye or badtamiji ki

  11. sahadev saini

    Bhai mai to keval bike ki sarvice karane showroom le gaya thha, tb kuchh ny kaha in logo ne lekin jab mai sarvice kraker vaapas lota to inhone mujhe roka or mera nam puchha or gadi kiski hai puchha fir bole apni ek photo kara lo bike ke sath, maine puchh kiyon ye konsa niyam hai, to wo bole suraksha ke maddenjar ki ye gadi aap hi ki hai. So unhone apne phone se mera or gadi ka photo le liya. Fir raat ko 11 baje mere phone pr msg aaya jisme 1000rs ka challan thha

  12. ट्रक रोड से कितनी दूर पर हो तो चालान नही होगा
    सरकार सिर्फ चालान करवाना जानती है लेकिन ट्रक पार्किंग नही जानती है ट्रक रोड से 5 फीट दूर खड़ी थी जिसका किसी si ने चालान कर दिया 10 दिनों में 6000 का चालान कर दिया
    डीजल महंगा होने के कारण ऐसे ही कुछ भी बचता उपर से ये लोग चालान 🤔🤔

    1. विहीकल में कमाई कहा है सारी कमाई तो आरटीओ ट्रैफिक पुलिस और चलते चलते पुलिस वाले इनको ये सब ले लेते हैं इनको हराम का चाहिए ना विहीकल में कमाई कहा है सारी कमाई तो आरटीओ ट्रैफिक पुलिस और चलते चलते पुलिस वाले इनको ये नही जीने देते

  13. Ambalal Chhaganlal Jain

    ट्रैफिक पुलिस ने अपने एजेंट खड़े करके रखे हुए और ट्रैफिक पोलिस रिश्वत नहीं लेते हैं उनके एजेंट रिश्वत लेते हैं, गडकरी जी आपने दंड इतना बढ़ाया है भ्रष्टाचार ज्यादा हो रहा है गरीब जनता परेशान हो रही है, कृपया करके सरकार ध्यान दें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top