मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना 2023 मध्य प्रदेश | MP Bal Hraday Upchaar Yojana, पंजीकरण तथा हॉस्पिटल लिस्ट

Mukhymantri Bal Hraday Upchaar Yojana Madhya Pradesh | मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना 2023 पंजीकरण | MP CM Sahayata Yojana Online Form | मप्र बाल स्वास्थ्य योजना हॉस्पिटल लिस्ट

प्यारे मध्य प्रदेश वासियों, आप लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी प्रसन्नता की बात हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “बाल हृदय उपचार योजना 2023” की शुरुआत की हैं। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में जो भी लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं, उन लोगों का हृदय से संबंधित ईलाज निःशुल्क किया जायेगा। मध्य प्रदेश में Bal Hraday Upchaar Yojana का आरम्भ 14 जुलाई 2011 को किया गया था। राज्य में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन (BPL) करने वाले परिवारो के 0- 15 वर्ष के बच्चों तथा ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे पंजीबद्ध नही है, और अपना इलाज करा पाने मे सक्षम नही है, वे परिवार इस योजना के पात्र होगे। यहाँ हम आपको MP Bal Hraday Upchaar Yojana 2023 से जुड़ी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बता रहे हैं। कृपया अंत तक बने रहें।

Contents

Mukhymantri Bal Hraday Upchaar Yojana Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना 2023 मध्य प्रदेश

ऐसे बच्चों का भी हृदय रोग से संबंधित शासकीय एवं अधिकृत निजी चिकित्सालयो मे निशुल्क उपचार (Free Treatment in Government and Authorized Private Hospitals) किया जायेगा। इस उपचार हेतु प्रति प्रकरण अधिकतम एक लाख रूपये की स्वीकृति राशि प्रदान की जाएगी। योजना के तहत चिन्हित हृदय रोगों से पीडि़त 0-15 वर्ष के बच्चो वाले परिवार इस योजना का लाभ प्रदेश के गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारो तथा ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे पंजीबद्ध नही है और अपना इलाज करा पाने मे सक्षम नही है उन्हे इस योजना का लाभ दिया जाना है।

Bal Hraday Upchaar Yojana हेतु चिन्हित बीमारियों में वेन्ट्रीकुलर सेप्टल डिफेक्ट के लिए 90 हजार, एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट के लिए 80 हजार, टेट्रोलाजी आफ फैलोट के लिए 1 लाख, पेटेंट डक्ट्स एट्रियोसिस के लिए 65 हजार, पल्मोनरी एस्टेनोसिस के लिए 1 लाख रूपये, कोआर्कटेशन आफ एओरटा के लिए 1 लाख  तथा रह्यमेटिक हार्ट डिसिस उपचार पैकेज के लिए 1 लाख रूपये दिए जाते है। योजना के लिए संभागीय समिति का गठन किया गया है।

MP Bal Hraday Upchaar Yojana 2023 (New Udpate)

हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का पता लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।, इस अभियान में चिन्हित बच्चों का विशेषज्ञों के माध्यम से नि:शुल्क इलाज और ऑपरेशन कराया जाएगा। इलाज और ऑपरेशन का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा उठाया जाएगा। चौहान ने कहा कि प्रदेश में थेलेसिमिया तथा डायबिटीज से पीड़ित बच्चों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था भी की जायेगी। इसके लिये शीघ्र ही योजना बनायी जायेगी। दोस्तों, अब आप सोच रहे होंगे की “बाल हृदय उपचार योजना” (Bal Hraday Upchaar Yojana) के लिए आवेदन कैसे करना हैं ? इसके लिए क्या योग्यता होगी? कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? ये सब जानकारी मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में दूँगा। जिससे कि आप लोग आसानी से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सको। कृपया इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहे।

मध्य प्रदेश में स्थित बाल हृदय उपचार योजना हेतु अस्पताल

Hospital for Child Heart Treatment Scheme Located in Madhya Pradesh – बाल हृदय उपचार योजना (Bal Hraday Upchaar Yojana) हेतु प्रदेश में जो अस्पताल है उनमें मेडिकल कालेज हास्पिटल (हमीदिया अस्पताल), भोपाल, भण्डारी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर इंदौर, भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल, सीएचएल अपोलो हास्पिटल इंदौर , सीएचएल अपोलो मेडिकल सेंटर उज्जैन, चिरायु कार्डियक सेंटर भोपाल, चिरायु मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल भोपाल, गोकुलदास हार्ट हास्पिटल इंदौर, विशेष डायग्नोस्टिक हास्पिटल इंदौर, चौईथराम हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर इंदौर, ग्रेटर कैलाश हास्पिटल इंदौर, राजश्री हास्पिटल इंदौर, एलबीएस हास्पिटल भोपाल तथा सिनर्जी हास्पिटल इंदौर शामिल है।

मध्य प्रदेश के बाहर बाल हृदय उपचार योजना हेतु अस्पताल

Hospital for Child Heart Treatment Scheme Outside Madhya Pradesh – मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना (Baal Hraday Upchaar Yojana) हेतु प्रदेश के बाहर अस्पतालों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली, नारायण हृदयालय बैंगलोर, फोर्टिस एस्कार्ट हार्ट इंन्स्ट्रीट्यूट नई दिल्ली, श्री कृष्ण हृदयालय एंव क्रिटीकल केयर सेंटर नागपुर महाराष्ट्र, बैकर्स हार्ट इन्स्टीट्यूट, बड़ौदरा गुजरात, अपोलो हास्पिटल इंटरनेशल लिमिटेड अहमदाबाद तथा केयर हास्पिटल नागपुर महाराष्ट्र शामिल है।

बाल हृदय उपचार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची

  1. शासकीय चिकित्सालय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय का प्राक्कलन (एस्टिमेट)।
  2. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इलाज करा पाने में अक्षम होने का प्रमाण-पत्र (परिवार सूची सहित)- ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा अधिकृत अधिकारी।
  3. शहरी क्षेत्र में नगरपालिका / नगर परिषद के क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर निगम क्षेत्र में आयुक्त द्वारा अधिकृत अधिकारी।
  4. रोगी की आयु के संबंध में प्रमाण –  जन्म प्रमाण पत्र / अंकसूची / आधार कार्ड / पंचायत द्वारा सत्यापित प्रमाण-पत्र व सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।
  5. हाल ही के पासपोर्ट साईज़ के 2 रंगीन फोटोग्राफ ।

नोट-:

  •  प्रथम अपील प्रस्तुत करने के लिए समय-सीमा पदाभिहित अधिकारी के विनिश्चय से 30 दिवस के भीतर।
  •  द्वितीय अपील प्रस्तुत करने के लिए समय-सीमा प्रथम अपील अधिकारी के विनिश्चय से 60 दिन के भीतर।

बाल हृदय उपचार योजना ऑनलाइन आवदेन कैसे करें?

Child Heart Treatment Scheme Online Apply – मध्य प्रदेश में “बाल हृदय उपचार योजना” (Bal Hraday Upchaar Yojana) में आवेदन करने के लिए आपको राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

यहाँ क्लिक करें >> Click Here

  • इस लिंक पर क्लिक करते ही “लोक सेवा प्रबंधक मध्य प्रदेश” का पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको “डाउनलोड फॉर्म” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर “मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना” का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। आवेदन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक पर क्लिक करें।
Mukhymantri Baal Hraday Upchaar Yojana Form PDF
  • इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें। फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों की कॉपी (Copy of Documents) भी संलग्न करें। अंत में फॉर्म को सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करा दें।

इसे भी देखें: मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं लिस्ट 2023 इन हिंदी PDF

दोस्तों, आप लोगों को “एमपी मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना (Mukhymantri Baal Hraday Yojana 2023)” के बारे में दी गयी जानकारी जरूर पसंद आएगी। इसके विषय में यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट पर  आने के लिए धन्यवाद्, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

 

4 thoughts on “मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना 2023 मध्य प्रदेश | MP Bal Hraday Upchaar Yojana, पंजीकरण तथा हॉस्पिटल लिस्ट”

  1. hii, sir
    Mukhymantri Bal Hraday Upchaar Yojana Madhya Pradesh ki help se
    kya me mere baby k heart ka operation narayana hurdalaya, bengalore me karva sakta hu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top