
Mukhyamantri Shudh Jal Yojana Registration 2023-24: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “मुख्यमंत्री शुद्ध जल योजना (हरियाणा जल शक्ति अभियान)” की जानकारी देंगे। हरियाणा सरकार जल संरक्षण योजना के तहत राज्य में जल शक्ति अभियान के लिए पंजीकरण शुरू करने जा रही है। जल शक्ति अभियान का हिस्सा (Jal Shakti Abhiyan Membership) बनने के लिए राज्य सरकार ने नागरिकों के लिए एक आसान और सरल प्रक्रिया शुरू करी है। भविष्य में जल सुरक्षित रहे इसके लिए जल शक्ति अभियान जैसी सरकारी योजना को प्रदेश में शुरू किया जाएगा। जिसका हिस्सा बनने के लिए लोगों को 82220-00200 पर मिस्ड कॉल करनी होगी।
Contents
हरियाणा जल शक्ति सदस्यता अभियान 2023
हरियाणा जल शक्ति अभियान 2023से राज्य में जल भंडारण, क्षेत्रों को हारा-भरा बनाने और विस्तार करने पर ज़ोर दिया जाएगा। जिसके लिए अलग से विभाग का गठन किया जाएगा जहां पर अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी की जल शक्ति योजना का संचालन सही ढंग से हो। इसके अलावा राज्य सरकार अन्य चीजों जैसे की वर्षा जल संचयन व्यवस्था पर भी ध्यान केंद्रित करेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह व्यवस्था सरकारी भवनों, सार्वजनिक भवनों, वाणिज्यिक-औद्योगिक भवनों में जरूर लगाई जाये। नीचे हम आपको Haryana Shudh Jal Yojana (Jal Shakti Abhiyan Missed Call Membership) के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।
मुख्यमंत्री शुद्ध जल योजना पंजीकरण (हरियाणा जल शक्ति अभियान)
Mukhyamantri Shudh Jal Yojana Registration (Haryana Jal Shakti Abhiyan) – हरियाणा जल शक्ति अभियान के तहत पंजीकरण/आवेदन शुरू हो गए है। ‘विशेष जल संरक्षण अभियान’ के अंतर्गत जल शक्ति योजना में अभी तक 1.5 लाख सोख गड्ढे बनाए गए, गांवों में 4,000 तालाबों का विस्तार किया गया और छत बनाने के अलावा 30 लाख पेड़ भी लगाए गए। जो आने वाले समय में 19 जिलों के 81 ब्लॉकों में पानी की कमी से निपटने में मदद करेगा।
मिस्ड कॉल मेम्बरशिप:
दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देकर स्वयं को जल शक्ति अभियान में पंजीकृत करवाएं l#janshakti4jalshakti #everydropcounts #saverainwater #RainWaterHarvesting #Rainwater #SaveWater #misscall #boondboondsesagar #savetheplanet #savewater #JalHiJiwan #jalhijiwanhai pic.twitter.com/zPKR0fta4t
— Jal Shakti Abhiyan Haryana (@HaryanaJal) August 6, 2019
जल को बचाने के लिए शुरू की गई इस मुहिम या “हर घर नल-जल योजना” का पंजीकरण करने के लिए कोई भी नागरिक खुद से 82220-00200 नंबर पर मिस कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिसके बाद, आवेदक को अपने फोन पर निम्नलिखित मैसेज प्राप्त होगा।
“Jal Shakti Abhiyan se judne kay liye apka swagat aur abhinandan.www.facebook.com/JalShaktiAbhiyanHR/ Your Membership No:JS*******Regards: Govt of Haryana”
इसे भी पढ़ें: हरियाणा जल शक्ति सदस्यता अभियान पंजीकरण प्रक्रिया
हरयाणा मुख्यमंत्री शुद्ध जल योजना की मुख्य बातें-
Key Points of Haryana CM Nal Se Shudh Jal Yojana (Jal Jeevan Mission) – मुख्यमंत्री नल से जल योजना या हर घर नल-जल स्कीम की कुछ मुख्य विशेषताएँ और जरूरी बिंदु हैं। जिन पर खट्टर सरकार काम करेगी:
- जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन
- परंपरागत और दूसरे जल निकायों का नवीनीकरण
- जलविभाजन विकास और गहन वनीकरण
- पेयजल की सफाई के लिए अन्य तकनीकों को खोजना
- जल को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनाने के लिए ढांचों का पुनर्निर्माण करना।
मुख्यमंत्री नल से शुद्ध जल योजना हरयाणा का महत्व-
Importance of Mukhyamantri Nal Se Shudh Jal Yojana Haryana – हरियाणा सरकार का मकसद राज्य में सभी घरों को स्वच्छ पेयजल की पहुंच सुनिश्चित करना है। जिसके लिए ‘नल से शुद्ध जल योजना’ को शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री नल से शुद्ध जल योजना के तहत प्रदेश में कोई भी घर ऐसा नहीं छोड़ा जाएगा। जहां नल से स्वच्छ व साफ पेयजल ना पहुंचाया जा सके। इसके अंतर्गत क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाकर नहरी पानी व ट्यूबवेल के माध्यम से इन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाएगा।
जैसा की आप सभी जानते हैं की देश में कई ऐसे राज्य हैं जहां पर पानी की बहुत ज्यादा परेशानी है और आगे आने वाले समय में बढ़ने वाली है। इसी बात को ध्यान में रख कर अभी से जल संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश इनके अलावा भी कुछ अन्य राज्य हैं जहां पर भू-जल का स्तर गिरता जा रहा है और 2030 तक लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिलेगा। ऐसी भयानक स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जल शक्ति अभियान की शुरुआत इसी साल 15 अगस्त से करी थी। जिसको पूरे देश में लागू किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री जल शक्ति योजना (जल जीवन मिशन)
Jal Shakti Abhiyan Official Website: https://jalshakti-ddws.gov.in/