(रजिस्ट्रेशन) बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2024 Bihar – मुख्यमंत्री एससी/एसटी उद्यमी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म की पूरी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सब्सिडी हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भी प्रदान कर रहे हैं। जिसकी सहायता से आप योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। बिहार सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री एससी-एसटी युवा उद्यमी योजना शुरू की है। जिसका नाम बिहार युवा उद्यमी योजना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के SC/ST जाति से संबंध रखने वाले युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बिहार सरकार चाहती है कि राज्य के युवाओं का उद्योगों के प्रति रुझान ऊपर उठाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।

Contents

Mukhyamantri SC ST Udyami Yojana 2024-25

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री एससी/ एसटी उद्यमी योजना के अंतर्गत युवाओं को 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना से राज्य सरकार राज्य में बेरोजगारी दर को खत्म करना चाहती है। यह योजना उन युवाओं के लिए शुरू की गई है जो अनुसूचित जाति या जनजाति समुदाय से आते हैं। Mukhyamantri Yuva Udhyam Yojana 2024 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित युवाओं के लिए स्वरोजगार पैदा करने के लिए बनाई गई है। यह योजना बिहार के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। यहाँ हम आपको बिहार युवा उद्यम योजना का पूरा विवरण जैसे कि आवेदन पत्र, परियोजना सूची, जरूरी पात्रता व दस्तावेज, लाभ और ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana In Bihar

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना बिहार 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म

बिहार सरकार द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि देने दी जा रही है। Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2024 के लिए राज्य सरकार ने लगभग 102 करोड़ों रुपए का बजट का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री एससी-एसटी उद्यमी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार SC-ST समुदाय के युवाओं में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने के एकमात्र मुख्य उद्देश्य के कारण योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से 5,00,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। राज्य के SC-ST समुदाय के युवा खुद का बिजनेस शुरू कर ले बस इसी एकमात्र मुख्य उद्देश्य के कारण बिहार सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।

Bihar Yuva Udyami Yojana 2024 Objectives

  1. राज्य में सूक्ष्म और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना।
  2. युवा उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
  3. SC/ ST के बेरोजगार युवाओं को एक नया व्यवसाय स्थापित करने का अवसर प्रदान करना।
  4. राज्य में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करना।
  5. रोजगार अनुपात में सुधार।
  6. एससी/ एसटी युवाओं को बेहतर आजीविका प्रदान करना।

मुख्यमंत्री एससी-एसटी उद्यमी योजना बिहार के लाभ

राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए SC/ ST Yuva Udhyami Yojana के बहुत सारे लाभ हैं, ज्यादातर नीचे दिए गए हैं।

  • बेरोजगारी दर => इस योजना की शुरुआत से बिहार में बेरोजगारी दर में कमी आएगी।
  • प्रोत्साहन राशि => Mukkyamantri SC-ST Yuva Udyami Yojana के तहत उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि के तौर पर 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  • उद्योग शामिल => इस योजना के तहत राज्य सरकार ने लोगों को शामिल किया है जिसके तहत पर्यटन, पार्लर, दाल मिल,तेल मिल, जूते चप्पल, बैग आदि सामान लाने वाले उद्योग शामिल किए गए हैं।
  • ऋण प्रक्रिया => मुख्यमंत्री एससी-एसटी योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ताओं को ऋण की राशि 3 किस्तों में दी जाएगी।

MYUY योजना के अन्य लाभ

  • 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण।
  • परियोजना लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्रावधान।
  • प्रशिक्षण और परियोजना निगरानी के लिए सरकार 25,000/– रूपये प्रदान करेगी।
  • इस योजना में संपार्श्विक प्रतिभूति मुक्त ऋण भी उपलब्ध है।
  • 5 लाख रुपये तक की परियोजना लागत का 50 प्रतिशत प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया जाएगा।

Eligibility for Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana

  1. स्थाई निवासी => इस योजना का लाभ केवल बिहार के स्थाई निवासी ले सकते हैं।
  2. आयु सीमा => योग्य उम्मीदवार की 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
  3. शैक्षणिक योग्यता => आवेदनकर्ता कम से कम 12 वीं पास हो साथ ही उसने ITI पॉलिटेक्निकल डिप्लोमा होना भी जरूरी है।
  4. एससी-एसटी => आवेदक SC/ST समुदाय से संबंधित होना चाहिए और कंपनी यूनिट प्रोप्राइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, एलएलपी या प्राइवेट लिमिटेड के तहत पंजीकृत होनी चाहिए।

एससी/ एसटी युवा उद्यमी योजना हेतु जरूरी दस्तावेज

  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं।
  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के SC ST युवा ही ले सकते हैं इसलिए योग्य उम्मीदवारों के पास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • योग्य उम्मीदवार के पास परिवार की आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • योजना के फलस्वरुप आवेदनकर्ता के पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई बिहार 2024

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Online Apply – बिहार मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ जनजाति युवा उद्यमी योजना के तहत आवेदन/ पंजीकरण के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए आप को बिहार सरकार की उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट startup.bihar.gov.in पर जाएये।
    Bihar-Mukhyamantri-SC-ST-Udyami-Yojana-Portal
  2. क्लिक करने के बाद, आपको बिहार मुख्यमंत्री एससी-एसटी उद्यमी योजना का एक लिंक प्राप्त होगा।
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी हुई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद उसे भर दीजिए।
    Mukhyamantri-Yuva-Udyami-Yojana-Registration-Form
  4. ध्यान रखिए आपको Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Registration Form पर सभी जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होंगे। इसके बाद आप “सबमिट” बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  5. इसके पश्चात, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट-आउट अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।
  6. इस प्रकार आप Bihar SC-ST Udyami Yojana 2024 का लाभ ले सकते हैं।

Selection Process for Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana

उम्मीदवार का चयन औद्योगिक सचिव विभाग के प्रमुख सचिव के नेतृत्व में एक समिति के माध्यम से किया जाएगा। Bihar Mukhyamantri SC/ST Yuva Udhyami Yojana की अधिक जानकारी के लिए सैंपल एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें। या फिर अपने नजदीकी अनुसूचित जाति/जनजाति उद्योग विभाग पर संपर्क करें। कृपया मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2024 last Date से पहले अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।

Download: Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Form PDF

बिहार मुख्यमंत्री SC/ ST उद्यमी योजना हेल्पलाइन नंबर

Bihar Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Helpline Number – यदि आपको कोई कठिनाई का सामना करना पड़ता है या आवेदन भरने के समय आपके पास कोई प्रश्न है। या आप योजना के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो टोल-फ्री नंबर पर संपर्क करें या नीचे दिए गए ईमेल पर ईमेल करें।

  • प्रधान कार्यालय: उद्योग विभाग विकास भवन, नया सचिवालय, बेली रोड, पटना
  • टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-345-6214
  • ईमेल आईडी: [email protected]
  • डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म: Click Here

CM Udyami Yojana Affiliated Instution:

  1. बिहार राज्य वित्तीय निगम
  2. चंद्रागुप्त संस्थान प्रबंधन, पटना
  3. उद्योग विभाग
  4. विकास प्रबंधन संस्थान, पटना
  5. बिहार स्टार्टअप फण्ड ट्रस्ट
  6. बिहार राज्य खादी और ग्राम उद्योग बोर्ड
  7. एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट, पटना

Bihar SC-ST Udyami Yojana प्रोजेक्ट की सूची

  • बेकरी उत्पाद (पावरोटी, बिस्कुट, रस्क इत्यादि)
  • आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन
  • पशु आहार उत्पादन
  • मुर्गी दाना का उत्पादन
  • तेल मिल
  • मसाला उत्पादन
  • नमकीन उत्पादन
  • आइसक्रीम उत्पादन
  • जैम/जेली/सॉस उत्पादन
  • पूरी लिस्ट देखने हेतु यहाँ क्लिक करें

मुख्यमंत्री स्वयं-सहायता भत्ता योजना 2024 आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म

बिहार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना  2024 आवेदन फॉर्म

दोस्तों, आज हमने आपको बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना “मुख्यमंत्री एससी-एसटी युवा उद्यमी योजना 2024” के बारे में बताया है। हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको यह बताया कि किस प्रकार आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं और किस प्रकार आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपको इसका उतर अवश्य देंगे। अन्य योजनाओं के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

 

40 thoughts on “(रजिस्ट्रेशन) बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस”

  1. Sir mein 1 sal pahale hi apply kiya hu abhi tak koi bhi rispons nahi mil raha kya kare…. Ham please help… Sir

  2. Mithilesh kumar

    Mithilesh kumar farm nibandhan naye aabedak ke liye ? Mai 8 mai 2019 ko abedan kar chuka hun hamko bhi farm nibandhan karana hoga?

  3. Sc/st udayami yojana 2018-19 district application s.no 165 reg. No CMSCST201814511 Ka traning kab se hoga pls.list jaari kar dejeyega.

  4. Dear sir,
    Sc/st udayami yojana 2018-19 district application s.no 165 reg. No CMSCST201814511 Ka traning kab se hoga pls.list jaari kar dejeyega. Samastipur

    1. रोहित दास

      सिर में बिहार भागलपुर के निवासी है
      मैं संस्कृत बोर्ड से12th तक का शिक्षा प्राप्त किया हु
      तो बिहार मुख्यमंत्री sc st उद्यमी योजना के तहत लोन मिल सकता हैं
      मैं उद्योग लगाने चाहता हूँ
      प्लीज replay दीजिए सर
      प्रणाम सर

  5. बिंदेश्वर राम

    महोदय, मैंने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति उधमी योजना में बर्ष 2018 में आवेदन किया था, दरभंगा जिला के प्रतिक्षा सूची क्रम संख्या- 90 पर मेरा नाम दर्ज है लेकिन अभी तक कोई भी सुचना प्रोद्योगिकी संस्थान से नहीं आया है और किसी प्रकार की जानकारी भी नहीं दिया गया है उपरोक्त विषय में जानकारी उपलब्ध कराने की कृपा की जाए।

  6. Sir ji maine bhi 8/10/2018 ko from apply kiya tha par abhi tak koi response nahi Mila sir kab se tarining start hoga sir ji…
    you are help me sir .. please sir

  7. लालबाबू पासवान

    सर् मै 2019 मे फॉर्म अप्लाई किये अभीतक ट्रेनिंग के लिये कॉल नही किया गया कृपया कुछ बताये

    1. नमस्ते भाई जी मैं प्रमोद कुमार कर्मकार पूर्णिया जिला से आप अपना जब आधार नंबर और मोबाइल नंबर से अपना आईडी को लॉग इन करते हैं तो क्या जीएसटी करंट अकाउंट क्रॉस चेक आदि का मान होता है आप अवश्य बताएंगे

  8. Sir mai hilsa nalanda se hu mai do sal pahle apply kiya hu lekin abhi tak koi bhi प्रक्रिया नहीं चालू हुआ है मेरा no .kab tk aa sakta hai

  9. Mera Sab paper ok hai phir bhi online nahi ho raha hai likhta hai ki aadhar no and mobile no sahi sahi dale lekin Sab right dalte hai
    My contact no and WhatsApp no 8789235944
    Please contact me

  10. Sir mera 2018m form h application number 201813871 h abhi tak loan nhi mil h sir Kuch reply BHI nhi aay h sir mera number 8235883247 h sir jee Kuch reply dijiy

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top