एमएसएमई योजनाएं 2020 | एमएसएमई लघु उद्योग लोन योजना | बिजनेस लोन हिंदी | एमएसएमई बिजनेस लोन योजना 2020 | एमएसएमई बिजनेस लोन स्कीम 2020 रजिस्ट्रेशन | MSME Business Loan Scheme | MSME Loan for New Business | How to Apply for MSME Loan | MSME Loan Subsidy | MSME Loan in 59 Minutes | MSME Business Loan Scheme 2020 Registration

MSME Business Loan Scheme 2020-21: दोस्तों,आज हम बात करेंगे एमएसएमई (MSME) बिजनेस लोन स्कीम की जिसमे हम आपको इससे जुडी सभी जानकारी देंगे और इसकी ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी बताएंगे। ऐसे समय में जब देश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) कर्ज मिलने की समस्या से जूझ रहा हैं। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक ऐसा पोर्टल लॉन्च किया है जो एमएसएमई को केवल 59 मिनट में 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज को मंजूरी देगा।
भारत के केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने एमएसएमई क्रेडिट स्पेस के लिए 59 मिनट में एमएसएमई बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और त्वरित ऋण सुविधा शुरू की है। असल में अरुण जेटली जी ने इस सुविधा को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है- psbloansin59minutes.com। इस वेब पोर्टल के माध्यम से सभी इच्छुक और योग्य व्यक्तियों के लिए इन-सिद्धांत स्वीकृति प्राप्त करने में सक्षम हो जाएगा। इस योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति नया कारोबार खोलना चाहता है। तो उसे मात्र 59 मिनट में 1 करोड़ रूपये का लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
एमएसएमई बिजनेस लोन स्कीम | MSME Business Loan Scheme 2020
जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने MSME Loan Scheme के तहत एक ऐसा पोर्टल लॉन्च किया है जो एमएसएमई को केवल 59 मिनट में 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज को मंजूरी देगा। इस पोर्टल को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब आप अपने घर से ऑफिस तक पहुंचने में लगने वाले समय में लोन हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमनें एक पायलेट प्रोजेक्ट चलाया था, जिसमें मैंने 72,000 एमएसएमई को जोड़ने का लक्ष्य दिया था। आज की तारीख में इसमें 72,680 एमएसएमई शामिल किए जा चुके हैं। MSME Business Loan Scheme की मुख्य जानकारी निम्नलिखित है।
योजना का नाम | एमएसएमई बिजनेस लोन स्कीम |
शुरू किया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
लांच वर्ष | सन 2017 |
योजना प्रकार | बिजनेस लोन (Loan) |
सम्बंधित विभाग/मंत्रालय | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) |
आधिकारिक वेबसाइट | psbloansin59minutes.com |
आर्टिकल श्रेणी | केंद्र सरकार योजना |
MSME: एमएसएमई बिजनेस लोन योजना के लाभ क्या है?
Benefits of MSME Business Loan Scheme – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी रजिस्टर्ड इकाई के लिए जीएसटी पोर्टल पर ही लोन आवेदन करने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। मोदी ने कहा कि जब आप जीएसटी रिटर्न फाइल करते हैं, तब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप लोन लेना चाहते हैं। जीएसटी रजिस्टर्ड इकाई को कर्ज की ब्याज दर पर 2 प्रतिशत की रियायत भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी का एक हिस्सा होने और एक ईमानदार करदाता होना, अब आपकी ताकत बनेगा।
MSME निर्यातकों को निर्यात से पहले और बाद की जरूरतों के लिए कर्ज पर ब्याज सहायता को तीन प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत किया गया है। मोदी ने कहा कि 500 करोड़ रुपए से अधिक वाली कंपनियों को अब अनिवार्य रूप से टीआरईडीएस का हिस्सा होंगी। और इनमें सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयां भी शामिल की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें: MSME – एमएसएमई COVID-19 उद्योग लोन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
एमएसएमई बिजनेस लोन योजना के लिए की गयी ये 12 घोषणाएं-
12 Announcements for MSME Business Loan Scheme:
- 59 मिनट लोन पोर्टल का देशव्यापी लॉन्च।
- जीएसटी के तहत पंजीकृत एमएसएमई इकाइयों को एक करोड़ रुपए तक के नए कर्ज पर ब्याज दर में 2 प्रतिशत की छूट।
- निर्यातकों को निर्यात से पहले और बाद की जरूरतों के लिए कर्ज पर ब्याज सहायता 3% से बढ़ाकर 5% प्रतिशत की गई।
- एमएसएमई से सार्वजनिक कंपनियों के लिए अनिवार्य खरीद को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का फैसला।
- माइक्रो और स्मॉल इंटरप्राइजेज द्वारा खरीदारी की अनिवार्यता में कुल खरीद का 3 प्रतिशत, महिला उद्यमियों के लिए आरक्षित होगा। अब केंद्र सरकार की सभी कंपनियों के लिए GeM की सदस्यता लेना ज़रूरी कर दिया गया है।
- वो अपने सभी Vendors-MSME’s को भी इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत कराएंगी। जिससे उनके द्वारा की जा रही खरीद में भी MSMEs को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।
- MSME सेक्टर की फार्मा कंपनियों को बिजनेस करने में आसानी हो। वो सीधे ग्राहकों तक पहुंच पाएं, इसके लिए अब क्लस्टर बनाने का फैसला लिया गया है।
- सरकार ने कंपनी अधिनियम 2013 में बहुत बड़ा बदलाव कर, MSMEs को कानूनी जटिलताओं से राहत दी है।
- सरकार आप पर भरोसा करके Self-Certification पर आपके रिटर्न स्वीकृत करेगी। Labor Department की तरह पर्यावरण के Routine Inspection समाप्त होंगे और सिर्फ 10 प्रतिशत MSMEs का निरीक्षण होगा।
- वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण कानूनों के तहत MSMEs के लिए इन दोनों को एक करके, अब सिर्फ एक ही Consent अनिवार्य होगा। Environmental Clearance की प्रक्रियाओं का सरलीकरण और Self Certification को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस ऋण योजना के लिए हाल ही में लॉन्च किया गया आम वेब पोर्टल ऋण प्रसंस्करण और टर्नअराउंड टाइम अवधि 20 से 25 दिनों तक केवल 59 मिनट तक कम कर देगा। सैद्धांतिक मंजूरी के बाद, ऋण 7 से 8 दिनों की अवधि के भीतर स्वीकृत किया जाएगा।
MSME Business Loan Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- जीएसटी पहचान संख्या (GSTIN), जीएसटी उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड।
- आयकर ई फाइलिंग पासवर्ड और एक्सएमएल प्रारूप में नवीनतम 3 वर्षों के लिए निवेश / जन्म या आईटीआर की तिथि।
- वर्तमान ए/सी – नेट बैंकिंग: पीडीएफ प्रारूप में पिछले 6 महीनों के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड या बैंक स्टेटमेंट।
- निदेशक / मालिक विवरण: संस्था में मूल, व्यक्तिगत, शैक्षिक और स्वामित्व विवरण।
- इन-प्रिंसिपल स्वीकृति पर सुविधा शुल्क 1000 + जीएसटी इसके अलावा, कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं लगेगा।
केवल 59 मिनट में एमएसएमई बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें-
Apply Online for MSME Business Loan in 59 Minutes Only – एमएसएमई बिजनेस लोन के तहत ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है।
- सबसे पहले आधिकारिक वेब पोर्टल यानी https://www.psbloansin59minutes.com/ पर जाएं।
- वेब होमपेज पर, एमएसएमई बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पंजीकरण भरें।
- नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- उसके बाद, एक ओटीपी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इसे दर्ज करें और “Proceed” बटन दबाएं।
- अब अपना पासवर्ड बदलें। एमएसएमई बिजनेस लोन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खोलने के लिए “मौजूदा / नए व्यवसाय के लिए फंड की आवश्यकता है” के रूप में अपनी आवश्यकता का चयन करें।
- यहां आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा और बैंकिंग भागीदारों का चयन करना होगा।
- इसके बाद, आपको ऋण मंजूर करने की मंजूरी मिल जाएगी।

ऋण आवेदन जमा करने के बाद, यह वेब पोर्टल ऋण अनुमोदन से पहले बैक-एंड चेक करेगा। यह वेब पोर्टल धोखाधड़ी और ऋण की मंजूरी से पहले उत्पादों की जांच के लिए कॉर्पोरेट मामलों और क्रेडिट सूचना ब्यूरो मंत्रालय से जुड़ा हुआ है तेजी से ऋण स्वीकृति / अनुमोदन के लिए आपको बैंक स्टेटमेंट के साथ अपना जीएसटी और आयकर (IT) विवरण जमा करना होगा।
MSME Business Loan Scheme Helpline:
नोट – सभी मौजूदा सदस्य अगली बार अपने ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करके अपने विवरण तक पहुंचने के लिए लॉगिन कर सकते हैं। किसी भी प्रश्न के मामले हेतु आप नीचे दिए हेल्पलाइन नंबर में संपर्क कर सकते हो।
- हेल्पलाइन नंबर: (079) 4105-5999 / (+91) 95120-15768
- आधिकारिक ईमेल आईडी: support@psbloansin59minutes.com
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय अधिकारी वेबसाइट: https://msme.gov.in/
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2020-21 PMRY (Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana) & जिला उद्योग केंद्र ऋण योजना 2020 (Jila Udhyog Kendra Rin Yojana).
दोस्तों, आशा करते है की आपको एमएसएमई बिजनेस लोन स्कीम (MSME Business Loan Scheme 2020) की सभी जानकारी मिल गयी होगी। यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या सवाल पूछना हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। सभी सरकारी योजनाओं और प्रक्रियाओं के अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com से जुड़े रहे। धन्यवाद-
Document for new business loan for dental Laboratory
Sir bahut aacha hai
MSME Business Loan In Bihar – 7015187121
MSME Business Loan 2020-21 8874996420