MP Treasury- एमपी ट्रेजरी ऑनलाइन भू-राजस्व और चालान
MP Treasury Online Land Revenue & Challan | Check MP Revenue Dept Details & IFMS Payslip In Hindi | मप्र ट्रेजरी के माध्यम से भू-राजस्व और चालान जमा करें

MP Treasury Online Land Revenue & Challan: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे किसी ऑफिस में बिना गए अपने भू-राजस्व और चालान जमा कर सकतें हैं। दोस्तों, आपको जानकर ख़ुशी होगी की आपकी मध्य प्रदेश सरकार ने भू राजस्व जमा करने की प्रक्रिया को एमपी ट्रेजरी के द्वारा ऑनलाइन कर दिया है। आपको हम यहां भू-राजस्व जमा करने की प्रक्रिया भू राजस्व जमा करने का हेड एवं माइनर कोड तथा ऑनलाइन पेमेंट की जानकारी देंगे। जिससे की आप भी घर बैठे MP Treasury Portal के माध्यम से ऑनलाइन चालान जमा कर सकें।
मध्य प्रदेश सरकार एमपी ट्रेजरी पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के राजस्व जमा करने की सुविधा देती है। हालाँकि चालान जमा करने की यह सुविधा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के माध्यम से भी दी जाती है लेकिन समय के आभाव एवं बैंकों में भीड़ की समस्या से बचने के लिए आप ऑनलाइन MP Treasury के माध्यम चालान जमा कर सकते हैं । तथा ऑनलाइन रसीद को सम्बंधित विभाग में जमा कर सकते हैं। गलत मद में चालान जमा करने पर आपको भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि ट्रेज़री में एक बार पैसा जमा होने के पश्चात वापस नहीं लिया जा सकता। तो सभी जानकारी पाने के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
Contents of the article
एमपी ट्रेजरी ऑनलाइन भू-राजस्व और चालान विवरण
MP Treasury Online Land Revenue & Challan Details – यदि आप भी ऑनलाइन चालान जमा करने जा रहे हैं तो Challan जमा करने से पहले ट्रेजरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए आपको पता होना चाहिए की किस मद में और किस विभाग में चालान जमा करना है। विभाग के आधार पर हर अलग-अलग काम के लिए चालान जमा करने का अलग अलग मद होता है जिसे आप कोड भी कह सकते हैं। हम इस मेजर हेड भी कहते हैं, मेजर हेड (Main Head) के नीचे भी कई माइनर हेड (Sub Head) होते हैं। इसलिए चालान जमा करने से पहले किस हेड कोड में आपको चालान जमा करना है इसकी जानकारी जरुर ले लें।
ट्रेज़री के कुछ विभाग नीचे दर्शाए गए हैं जिनमें ऑनलाइन के माध्यम से चालान जमा किया जाता है:

भू-राजस्व और चालान जमा करने के प्रमुख विभाग-
Major Departments of Land Revenue & Challan Submission – सभी विभागों में से कमर्शियल, फर्म एंड सोसाइटी, लेबर, रिवेन्यु, पुलिस प्रमुख विभाग हैं। जिनमें अक्सर चालान जमा करने की जरुरत पड़ती है जिसके लिए आपको बैंक जाकर परेशान होना पड़ता है। लेकिन अब आप सभी चालान MP Treasury द्वारा ऑनलाइन जमा कर सकते हैं बस आपके पास पुख्ता जानकारी होना चाहिए।
जहाँ तक हेड कोड की बात है जब आप विभाग में जाते हैं और चालान जमा करने को कहा जाता है तो विभाग से ही आपको कोड दे दिया जाता है। इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें: MP Bhulekh – मध्य प्रदेश भूलेख नक्शा भू-अभिलेख डाउनलोड करें
MP Treasury Portal भू-राजस्व जमा करें-
Submit Land Revenue Online – भू-राजस्व जमा करने के लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा। जो निम्न प्रकार से हैं:
- इसके लिए आपको सबसे पहले Treasuries & Account Dept MP पर जाना होगा। पोर्टल पर जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
MP-TREASURY-DEPT-Online-Portal
- यहां क्लिक करने के बाद, आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा।
MP-Treasury-Online-Portal - यहां आपको “Syber Treasury” पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करते ही आपके सामने सभी डिपॉर्टमेंट दिख जायेंगे।
- अब आप दिए हुए विभाग में से उस विभाग का चयन करें जिसमे आपको चालान भरना है।
- उदहारण के लिए हम यहां “Revenue” विभाग का चयन कर रहें हैं। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने चित्र अनुसार एक फॉर्म खुलेगा।
MP-Land-Revenue-E-Challan-Online-Registration - अब आपको बहुत ध्यान से फॉर्म को भरना होगा।
- यहां ऑफिस नाम में तहसीलदार का नाम लिखना होता है क्योंकि भू-राजस्व तहसीदार के नाम पर जमा किया जाता है।
- डिस्ट्रिक्ट के नाम के साथ जमा करने वाले का नाम एंटर करें इसके बाद डिपॉज़िटर का पता अंकित करें।
- ईमेल आईडी में आप जमाकर्ता की ईमेल आईडी अंकित कर सकते हैं नहीं तो आप खुद की ईमेल आईडी भी एंटर कर सकते हैं।
Head Code: भू-राजस्व जमा करने का हेड कोड 0029 होता है इसलिए इस कोड का चयन करें।
Note – सबसे ज्यादा ध्यान आपको हेड कोड के चयन पर ही देना है क्योंकि इसे गलत चयन करने पर आप अपने पैसे से हाथ धो सकते हैं।
- यहां हेड कोड 0029 में बहुत से माइनर कोड दिए गए हैं इसलिए जमा करने से पहले सम्बंधित अधिकारी से हेड एवं माइनर हेड की जानकारी सुनिश्चित करें।
- फिर भू राजस्व कब का जमा किया जा रहा है उसके अनुसार दिनांक का चयन करें। यदि हाल का का रहे हैं तो ट्रांसक्शन डेट को शामिल करते हुए एक टाइम पीरियड का चयन कर लें।
- उसके बाद, भू राजस्व की राशि एवं बैंक का चयन करें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं।
- सभी अंकित जानकारी को सुनिश्चित करने के बाद आपको “Submit” पर क्लिक करना होगा।
- सब्मिट पर क्लिक करते ही आपको एक CRN नंबर प्राप्त होता है जिसे जरूर नोट करके रख लें क्योंकि सर्वर की प्रॉब्लम होने पर इसी CRN के माध्यम से पावती प्राप्त की जा सकती हैं अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वह नीचे चित्र अनुसार होगी।
- CRN नोट करने के पश्चात “OK” पर क्लिक करें।
- ओके पर क्लिक करते ही आपको सम्बंधित बैंक में रिडाइरेक्ट कर दिया जाइये जिसका चयन आपने किया था।
- अब ऑनलाइन भुगतान करने के बाद, जब तक आटोमेटिक बैक होकर रिसीव प्राप्त नहीं हो जाती तब तक रिफ्रेश या बैक बटन का प्रयोग न करें क्यंकि रिसीविंग (Receiving) प्राप्त करने में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम यहीं पर आती है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना | ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें
प्यारे दोस्तों, आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गयी “एमपी ट्रेजरी ऑनलाइन भू-राजस्व और चालान जमा करें (Submit Online Land Revenue & Challan through MP Treasury Portal)” की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपके मन में इससे जुड़े कोई सवाल हैं। तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओं की सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-