MP Treasury Land e-Challan 2024 | एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान ऑनलाइन जमा करें

MP Treasury Portal – Submit Land Revenue Challan Online | मध्य प्रदेश ट्रेजरी पर भू-राजस्व चालान जमा करें | e Challan Madhya Pradesh Treasury Download | एम पी ट्रेज़री चालान स्टेटस चेक ऑनलाइन


नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे किसी ऑफिस में बिना गए अपने भू-राजस्व और चालान जमा कर सकतें हैं। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि मध्य प्रदेश सरकार ने भू राजस्व जमा करने की प्रक्रिया को एमपी ट्रेजरी के द्वारा ऑनलाइन कर दिया है। आपको हम यहां भू-राजस्व जमा करने की प्रक्रिया भू राजस्व जमा करने का हेड एवं माइनर कोड तथा ऑनलाइन पेमेंट की जानकारी देंगे। जिससे की आप भी घर बैठे MP Treasury Portal के माध्यम से ऑनलाइन चालान जमा कर सकें।

Contents

MP Treasury Land e-Challan 2024

मध्य प्रदेश सरकार एमपी ट्रेजरी पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के राजस्व जमा करने की सुविधा देती है। हालाँकि चालान जमा करने की यह सुविधा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के माध्यम से भी दी जाती है लेकिन समय के आभाव एवं बैंकों में भीड़ की समस्या से बचने के लिए आप ऑनलाइन MP Treasury के माध्यम चालान जमा कर सकते हैं तथा ऑनलाइन रसीद को सम्बंधित विभाग में जमा कर सकते हैं।  गलत मद में चालान जमा करने पर आपको भारी नुकसान हो सकता है, क्योंकि ट्रेज़री में एक बार पैसा जमा होने के पश्चात वापस नहीं लिया जा सकता। तो MP Treasury Land Revenue Challan Status सभी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

MP Treasury Land Revenue Challan In Hindi

एमपी ट्रेजरी ऑनलाइन भू-राजस्व और चालान विवरण

MP Treasury Online Land Revenue & Challan Details – यदि आप भी ऑनलाइन चालान जमा करने जा रहे हैं तो Challan जमा करने से पहले ट्रेजरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आपको पता होना चाहिए की किस मद में और किस विभाग में चालान जमा करना है। विभाग के आधार पर हर अलग-अलग काम के लिए चालान जमा करने का अलग अलग मद होता है, जिसे आप कोड भी कह सकते हैं। हम इस मेजर हेड भी कहते हैं, मेजर हेड (Main Head) के नीचे भी कई माइनर हेड (Sub Head) होते हैं। इसलिए चालान जमा करने से पहले किस हेड कोड में आपको चालान जमा करना है इसकी जानकारी जरुर ले लें।

ट्रेज़री के कुछ विभाग नीचे दर्शाए गए हैं, जिनमें ऑनलाइन के माध्यम से चालान जमा किया जाता है:

Madhya Pradesh Treasury Dept - Services List

भू-राजस्व और चालान जमा करने के प्रमुख विभाग

Major Departments of Land Revenue & Challan Submission – सभी विभागों में से कमर्शियल, फर्म एंड सोसाइटी, लेबर, रिवेन्यु, पुलिस प्रमुख विभाग हैं। जिनमें अक्सर चालान जमा करने की जरुरत पड़ती है जिसके लिए आपको बैंक जाकर परेशान होना पड़ता है। लेकिन अब आप सभी चालान MP Treasury द्वारा ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, बस आपके पास पुख्ता जानकारी होना चाहिए। जहाँ तक हेड कोड की बात है जब आप विभाग में जाते हैं और चालान जमा करने को कहा जाता है तो विभाग से ही आपको कोड दे दिया जाता है। इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 भूअभिलेख डाउनलोड करें | खेत का नक्शा

MP Treasury Portal भू-राजस्व/ चालान कैसे जमा करें?

Submit Land Revenue/ Challan Online – भू-राजस्व जमा करने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा, जो निम्न प्रकार से हैं:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Treasuries & Account Dept MP पर जाना होगा।
  • एमपी ट्रेजरी पोर्टल पर जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
MP TREASURY DEPT Online Portal
  • यहां क्लिक करने के बाद, आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा। (जैसे नीचे इमेज में दर्शाया गया है)MP Treasury Online Portal
  • यहां आपको “Syber Treasury” पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करते ही आपके सामने सभी डिपॉर्टमेंट दिख जायेंगे।
  • अब आप दिए हुए विभाग में से उस विभाग का चयन करें, जिसमे आपको चालान भरना है।
  • उदहारण के लिए हम यहाँ “Revenue”  विभाग का चयन कर रहें हैं। जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके सामने चित्र अनुसार एक फॉर्म खुलेगा।MP Land-Revenue E-Challan Online Registration
  • अब आपको बहुत ध्यान से MP Land Revenue E-Challan Online Registration Form को भरना होगा।
  • यहां ऑफिस नाम में तहसीलदार का नाम लिखना होता है, क्योंकि भू-राजस्व तहसीदार के नाम पर जमा किया जाता है।
  • डिस्ट्रिक्ट के नाम के साथ जमा करने वाले का नाम एंटर करें इसके बाद डिपॉज़िटर का पता अंकित करें।
  • ईमेल आईडी में आप जमाकर्ता की ईमेल आईडी अंकित कर सकते हैं नहीं तो आप खुद की ईमेल आईडी भी एंटर कर सकते हैं।

Head Code: भू-राजस्व जमा करने का हेड कोड 0029 होता है, इसलिए इस कोड का चयन करें।

Note – सबसे ज्यादा ध्यान आपको हेड कोड के चयन पर ही देना है, क्योंकि इसे गलत चयन करने पर आप अपने पैसे से हाथ धो सकते हैं।

MP Treasury Challan Form Download

यहां हेड कोड 0029 में बहुत से माइनर कोड दिए गए हैं, इसलिए जमा करने से पहले सम्बंधित अधिकारी से हेड एवं माइनर हेड की जानकारी सुनिश्चित करें।

  • फिर भू राजस्व कब का जमा किया जा रहा है उसके अनुसार दिनांक का चयन करें। यदि हाल का का रहे हैं तो ट्रांसक्शन डेट को शामिल करते हुए एक टाइम पीरियड का चयन कर लें।
  • उसके बाद, भू राजस्व की राशि एवं बैंक का चयन करें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं।
  • सभी अंकित जानकारी को सुनिश्चित करने के बाद आपको “Submit” पर क्लिक करना होगा।
  • सब्मिट पर क्लिक करते ही आपको एक CRN नंबर प्राप्त होता है जिसे जरूर नोट करके रख लें। क्योंकि सर्वर की प्रॉब्लम होने पर इसी CRN के माध्यम से पावती प्राप्त की जा सकती हैं अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
    e challan mp treasury
  • CRN नोट करने के पश्चात “OK” पर क्लिक करें।
  • ओके पर क्लिक करते ही आपको सम्बंधित बैंक में रिडाइरेक्ट कर दिया जाइये जिसका चयन आपने किया था।
  • अब ऑनलाइन भुगतान करने के बाद, जब तक आटोमेटिक बैक होकर रिसीव प्राप्त नहीं हो जाती तब तक रिफ्रेश या बैक बटन का प्रयोग न करें। क्योंकि Receiving प्राप्त करने में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम यहीं पर आती है।

MADHYA PRADESH TREASURY CODE (VOL – II) और एम पी ट्रेज़री चालान फॉर्म/ सीमांकन हेतु आवेदन पत्र PDF डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर सीधे क्लिक करें।

मध्य प्रदेश ट्रेज़री चलन स्टेटस कैसे देखें?

ऊपर हमने आपको MP Treasury Code List/ हेड डिटेल्स की पूरी जानकारी दी है। यदि आप Cyber Treasury Challan Status की ऑनलाइन जाँच करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट यानि https://www.mptreasury.org/ पर जानकारी होगा। उसके बाद, वेबसाइट के होम पेज पर Challan Search ऑप्शन पर क्लिक करें। अगले पेज पर CIN Number के द्वारा अपना चालान ढूंढ सकते हो। साथ ही आप ऑनलाइन चालान स्टेटस भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना | ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें

प्यारे दोस्तों, आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गयी “एमपी ट्रेजरी ऑनलाइन भू-राजस्व और चालान जमा करें (Submit Online Land Revenue & Challan through MP Treasury Portal)” की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपके मन में इससे जुड़े कोई सवाल हैं, तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

3 thoughts on “MP Treasury Land e-Challan 2024 | एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान ऑनलाइन जमा करें”

  1. Kamlesh soknaki

    Sir ji hamari schorlship aayi thi bank me jo hume clg me jama krwani thi lekin cyber vale ki galti se usne tresury me daal diya paisa ab refund kese hoga plz help kijiye 27000 rs he muje clg me submit krna he

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top