मध्य प्रदेश सैनिक स्कूल रीवा प्रवेश परीक्षा 2023-24: मिलिट्री स्कूल ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म

Sainik School Rewa MP Admission Form PDF | Madhya Pradesh Militry School Entrance Exam 2023-24 Online Registration – Check Fee Structure Details and Military School Admission Contact Number


नमस्कार पाठकों, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से “सैनिक स्कूल रीवा प्रवेश परीक्षा २०२२” के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। यदि आप भी अपने बच्चे का एडमिशन किसी सैनिक स्कूल में करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा और कैसे आवेदन करना होगा? इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको अपने इस लेख में देंगे। जिससे आप भी अपने बच्चे का एडमिशन सैनिक स्कूल (Military School) में करा सकते हैं।

मध्यप्रदेश सरकार ने Sainik School Rewa MP 2023 Admission Exam में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र जारी किये हैं। राज्य के वह छात्र जो सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं, उन छात्रों के ऊपर होने वाला सारा खर्च मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्रों को सैनिक स्कूल रीवा में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके प्रवेश प्राप्त करना होगा। राज्य के निवास करने वाले अनुसूचित जाति के छात्र जो सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश लेना चाहते है, वे सभी इसके पात्र होंगे। जो भी आवेदनकर्ता अपने बच्चों का एड्मिशन सैनिक स्कूल में कराना चाहते हैं उन्हें इस योजना का लाभ शैक्षिक सत्र 2023-24 के तहत प्रदान किया जाएगा।

Contents

MP Sainik School Rewa Pravesh Pariksha 2023

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी सैनिक स्कूल रीवा प्रवेश योजना के अंतर्गत केवल राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के सैनिक परिवार के विद्यार्थियों को हो लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के द्वारा छात्र को छात्रवृति दी जाएगी, जिसमें छात्रावास का किराया तथा विद्यालय द्वारा निर्धारित व्यय शामिल होगा। मेरे प्यारे दोस्तों, हम आपको अपने इस आर्टिकल में सैनिक स्कूल रीवा प्रवेश परीक्षा 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। अगर आप भी अपने बच्चे का मिलिट्री स्कूल में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो आपको लास्ट डेट से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मिलिट्री स्कूल ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरना होगा।

Article about Military School Online Admission Form
Name of Scheme MP Sainik School Rewa Pravesh Yojana
Started by Government of Madhya Pradesh
Academic Year 2023-2024
Objective Madhya Pradesh government will bear all the expenses of all the students belonging to the scheduled caste category of the state who want to get admission to Sainik School Rewa
Beneficiaries SC/ ST Students of the state
Admission starts NA
Last Date to apply online NA
Official website www.sainikschoolrewa.ac.in

MP Sainik School Rewa Entrance Exam – Key Details

  1. मध्यप्रदेश सरकार राज्य के उन सभी अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के छात्रों का सारा खर्च वहन करेगी, जो सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं।
  2. राज्य के छात्रों को सैनिक स्कूल रीवा का लाभ लेने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके प्रवेश प्राप्त करना होगा।
  3. मध्य प्रदेश में निवास करने वाले अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) के वे सभी छात्र इसके पात्र होंगे, जो सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश करना चाहते है।
  4. इस योजना के तहत चुने गए लाभार्थी छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी, जिसमें विद्यार्थीयों का छात्रावास किराया तथा विद्यालय द्वारा निर्धारित खर्चा शामिल किया गया हैं।
  5. Sainik School Rewa Pravesh Yojana के तहत छात्रों द्वारा सैनिक स्कूल, रीवा को देय शुल्क का पुरस्कार भी दिया जायेगा।

सैनिक स्कूल रीवा मध्य प्रदेश एडमिशन हेतु पात्रता/ योग्यता शर्ते

Eligibility Criteria for Sainik School Rewa (MP) Entrance Exam – मध्य प्रदेश राज्य में सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश लेने के लिए सरकार ने कुछ शर्ते रखी हैं। इनके योग्य छात्र ही इस योजना के पात्र होगें, शर्तें निम्नलिखित हैं:

  • सैनिक स्कूल रीवा प्रवेश योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक छात्र मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक छात्र अनुसूचित जाति (SC) वर्ग का होना चाहिए।
  • आवेदक छात्र कक्षा एक से इंटरमीडियट (12th) तक पढ़ने वाला होना चाहिए।
  • मध्य प्रदेश के किसी भी परिवार के दो से अधिक बच्चों को इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया जायेगा।
  • Sainik School Rewa Pravesh Yojana का लाभ उठाने के लिए छात्रों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।

मिलिट्री स्कूल रीवा मप्र प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म

Apply Offline for Sainik School Rewa MP 2023 Entrance Exam – Fill Application Form PDF:

  1. दोस्तों, यदि आप लोग सैनिक रीवा प्रवेश योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको लाभ प्राप्त करने हेतु निर्धारित प्रपत्र में अपनी स्कूल के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  2. छात्रों द्वारा स्कूल में कोई भी शुल्क जमा नहीं करना होगा।
  3. स्कूल के प्रधानाचार्य इन शुल्कों की प्रतिपूर्ति अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के जिला अधिकारी से प्राप्त करेंगे।
  4. इसके साथ ही चयनित छात्रों को मिलिट्री स्कूल रीवा का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा।

Sainik School Rewa Entrance Exam Online Admission Form

दोस्तों, यदि आप मध्य प्रदेश सैनिक स्कूल रीवा प्रवेश योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले राज्य की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Sainik School Rewa Admission Form भरना होगा। उसके पश्चात आपको एंट्रेंस एग्जाम (प्रवेश प्ररीक्षा) पास करनी होगा।

MP Military School Online Admission Form Filling Process:

Click Here for Sainik School Rewa Official Website

  1. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, “सैनिक स्कूल रीवा” (Sainik School Rewa) का वेब होमपेज खुल जायेगा।MP Sainik School Rewa Admission Form Official Website
  2. इस पेज पर आपको ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्‍त करें (Online Admit Card) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. अब एक नया वेब पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको “एप्लीकेशन फॉर्म” (Application Form) के विकल्प पर क्लिक करें।MP Sainik School Rewa Admission Form Online Registration
  4. आवेदक को अब “प्रोसीड तो फिल एप्लीकेशन फॉर्म” (Proceed to Fill Application Form) पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आवेदक को प्रोसीड पर क्लिक करके “एडमिशन फॉर्म फॉर वेरियस सैनिक स्कूल इन दा कंट्री फॉर अकाडेमी ईयर 2023-24” (Admission Form for Variance Sainik School in the Country for Academy Year 2023-24) फॉर्म पर जाएं।MP Sainik School Online Admission Form
  6. आवेदन-पत्र में पूछी गई सभी जानकारियाँ ध्यानपूर्वक भरें।
  7. अंत में आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद Save बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट कर दें।

सैनिक स्कूल रीवा प्रवेश योजना – Military School Rewa Admission

मध्य प्रदेश सैनिक स्कूल रीवा रक्षा मंत्रालय के अधीन हैं। यह राज्य के लड़कों के लिए सम्पूर्ण रूप से आवासीय अंग्रेजी विद्यालय है। यह विद्यालय छात्रों को पब्लिक स्कूल शिक्षा प्राप्त कराने तथा उनको सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजूकेशन (Central Board of Secondary Education) नई दिल्ली द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा तथा संघ लोक सेवा आयोग (All India Senior School Certificate Examination and Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित एन.डी.ए.(N,D.A) प्रवेश परीक्षा हेतु शैक्षणिक, मनोवैज्ञानिक व शारीरिक रूप में प्रशिक्षित करता है।

रक्षा मंत्रालय के आदेशानुसार देश के सभी सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिये होने वाली परीक्षा 15 जनवरी 2017 को विभिन्न केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। सैनिक स्कूल रीवा मध्य प्रदेश में प्रवेश पाने हेतु यह परीक्षा राज्य के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इस योजना के तहत कक्षा 06 और 09 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन पत्र जारी किए जाते हैं। इसके बाद लिखित परीक्षा व सैनिक अस्पताल जबलपुर में स्वास्थ्य परीक्षण के करने के बाद मैरिट सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। इस के बारे में संक्षेप जानकारी नीचे दी गयी हैं।

1. जन्म तिथि कक्षा 6 हेतु
कक्षा 9 हेतु
02 जुलाई 2006 से 01 जुलाई 2007 के मध्य
02 जुलाई 2003 से 01 जुलाई 2004 के मध्य
2. प्रवेश हेतु योग्यता कक्षा 6 हेतु
कक्षा 9 हेतु
01 जुलाई 2017 को कक्षा 5वीं उत्तीर्ण
01 जुलाई 2017 को कक्षा 8वीं उत्तीर्ण
3. प्रमुख दिनांक फार्म विक्रय विद्यालय में फार्म पहुंचने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2016 से 18 नवम्बर 2016, 30 नवम्बर 2016
4. रिक्तियां कक्षा 6 हेतु कक्षा 9 हेतु लगभग 80,  लगभग 07
5. आरक्षण अनुसूचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति हेतु / मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हेतु/ रक्षा श्रेणी हेतु कुल रिक्तियों का 15% / 7.5% शेष रिक्तियों का, 67% संबंधित राज्य की रिक्तियों का 25%

नोट – ऊपर दर्शाई गई रिक्तियों की संख्या अनुमानित है, और प्रवेश के समय यह घटाई अथवा बढ़ाई जा सकती है। 

Sainik School Rewa MP Admission 2023-24 Notification

आवेदन पत्र व विवरण पुस्तिका नीचे दिए गए निम्न तरीकों से प्राप्त की जा सकती है:

क्र.  तरीका/माध्यम  सामान्य/ रक्षा श्रेणी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी  डाक व्यय 
A. विद्यालय काउंटर से नगद भुगतान पर 400.00 250.00 50.00
B. विद्यालय की वेबसाइट www.sainikschoolrewa.ac.in से डाउनलोड पर (डिमाण्ड ड्राफ्ट के साथ जमा किया जाएगा) 400.00 250.00 50.00
C. डाक द्वारा 400.00 250.00 100.00
D. डिमाण्ड ड्राफ्ट प्राचार्य सैनिक स्कूल रीवा के पक्ष में देय रीवा (म.प्र.) में भुगतान योग्य होनी चाहिए।
E. डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र भेजने हेतु डाक व्यय।
F. डाक के माध्यम से आवेदन पत्र सह विवरणिका एवं प्रवेश पत्र भेजने हेतु डाक व्यय।
  • कोचिंग संस्थान => मध्य प्रदेश राज्य के सभी छात्रों के अभिभावकों से अनुरोध हैं कि वे किसी भी कोचिंग संस्थान व एजेन्ट के वादों से सावधान रहें। सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश लेते समय व किसी अन्य मामले में कोचिंग संस्थान या एजेन्ट (Coaching Institute or Agent)  किसी प्रकार का संरक्षण नहीं देता। छात्रों का प्रवेश लिखित परीक्षा, साक्षात्कार की मैरिट सूची तथा सैन्य अस्पताल द्वारा जारी किये गए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के आधार पर किया जाता है।
  • पुराने प्रश्न पत्र => प्रवेश परीक्षा के पुराने प्रश्न-पत्र की सीमित प्रतियां विद्यालय कार्यालय से कक्षा 6 के लिए ठ 25/- एवं कक्षा 9 के लिए ठ 50/- का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है। यह केवल दिशा-निर्देश के लिए है। सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन किया जा सकता है।
  • छात्रवृत्ति => मध्यप्रदेश सरकार राज्य के मूल निवासी छात्रों के लिए उनके अभिभावकों की मासिक आय के आधार पर छात्रवृत्तियां प्रदान करती है। केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय (Central Government and Ministry of Defense) द्वारा सैन्यकर्मियों व भूतपूर्व सैन्यकर्मी के बालकों को छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है। मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए सरकार की पृथक छात्रवृत्ति योजना है।

सैनिक स्कूल रीवा प्रवेश परीक्षा एडमिशन नोटिफिकेशन पीडीएफ

 

1 thought on “मध्य प्रदेश सैनिक स्कूल रीवा प्रवेश परीक्षा 2023-24: मिलिट्री स्कूल ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top