MP Nal Jal Yojana 2023 Online Application for new Water Connection – मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में हर घर में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नल जल योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत, सरकार नर्मदा नदी के माध्यम से हर घर को पेयजल मुहैया कराएगी। अब राज्य की सभी महिलाओं को हाथ पंप से पानी नहीं लेना पड़ेगा। इस योजना के लिए टैगलाइन “घर घर नर्मदा, हर हर नर्मदा” (Ghar Ghar Narmada, Har Har Narmada) है और इस योजना से 60 लाख लोगों को फायदा होगा। MP Nal Jal Yojana 2023 (Safe Drinking Water for All in Madhya Pradesh) मप्र सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है, जिसका फायदा सूबे के हर परिवार को मिलेगा, जो पानी की समस्या से परेशान हैं।
Contents
MP Nal Jal Yojana 2023 Apply Online
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश राज्य में नल जल योजना २०२३ का शुभारम्भ किया है। इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य पाइपलाइनों की स्थापना के माध्यम से स्वच्छ पानी की हर घर तक सीधे पहुंचना है। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री नल जल योजना राज्य में जल संकट को कम करेगी जो विभिन्न क्षेत्रों में कम भूजल के स्तर के कारण उत्पन हुई है। इस योजना के तहत, नर्मदा पानी का फायदा सबसे ज्यादा उन परिवारों को मिलेगा जो पानी की कमी वाले क्षेत्रों में रहते है, ये स्कीम उन लोगों को जीवन प्रदान करेगी। राज्य सरकार लोगों को हैंडपंप इत्यादि के बजाय नल के माध्यम से पानी पीने के लिए सुरक्षित पानी मुहैया करा रही है।
मध्यप्रदेश नल जल योजना २०२३ की विशेषताएं क्या है?
Madhya Pradesh Nal Jal Scheme एमपी सरकार की एक प्रमुख योजना है जो राज्य के आम लोगों को पेयजल प्रदान करती है। इस योजना के तहत, पानी नर्मदा नदी से पाइपलाइन के माध्यम से राज्य में सप्लाई होगा। इस नल जल योजना 2023 की महत्वपूर्ण विशेषताएं निम्नानुसार हैं:
- नल जल योजना के तहत, लगभग 60 लाख लोगों को वित्त वर्ष 2022-23 तक स्वच्छ पेयजल (Clean Drinking Water) की सीधी पहुंच होगी।
- सरकार पूरे राज्य में विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइन (Pipeline) स्थापित करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर गांव में लोगों के पास अपने घर में पीने का पानी उपलब्ध हो।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए इस योजना की भी घोषणा की, विशेष रूप से उन महिलाओं को जिन्हें हैंडपंप से पानी निकालने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है (जब पानी का स्तर कम हो)।
- अब लोगों को अपने क्षेत्र में हैंडपंप (Handpump) की स्थापना के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह नहीं करना पड़ेगा। वे अब घरेलू उपयोग के लिए शुद्ध नल के पानी का आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
- मुख्यमंत्री ने सिंचाई के लिए 2,200/- करोड़ रुपये की योजना के लॉन्च की भी घोषणा की।
CM Shivraj Singh Chouhan launches Nal Jal Yojana 2023
सुरक्षित पेयजल लोगों के जीवन का एक आवश्यक घटक है और उनके स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। यह कल्याणकारी योजना गरीब लोगों को पानी की मूल आवश्यकता को पूरा करने के लिए एक बड़ी राहत प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र नल जल योजना की घोषणा करते हुए ये आश्वासन दिया है की इस योजना को जल्द ही लागु किया जाएगा।
- मध्यप्रदेश नल जल योजना 2023 के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जल संसाधन विभाग, मप्र सरकार (Water Resources Dept, Govt of Madhaya Pradesh) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Official Website => Click Here
Aim of Jal Jeevan Mission Madhya Pradesh
जल जीवन मिशन के व्यापक उद्देश्य निम्नलिखित हैः
- प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराना।
- गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों, सूखाग्रस्त और रेगिस्तानी क्षेत्रों में स्थित गांवों, सांसद आदर्श ग्राम योजना (एस.ए.जी.वाई.) में शामिल गांवों आदि में एफ.एच.टी.सी. के प्रावधान को प्राथमिकता देना।
- स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत भवनों, स्वास्थ्य केन्द्रों, अरोग्यता केन्द्रों और सामुदायिक भवनों में कार्यशील नल कनेक्शन उपलब्ध कराना।
- नल कनेक्शनों की कार्यशीलता की निगरानी करना।
- नकद, वस्तु और/ अथवा मेहनत तथा स्वैच्छिक श्रमदान के द्वारा स्थानीय समुदाय में स्वैच्छिक अपनत्व को बढ़ावा देना और उसे सुनिश्चित करना।
- जल आपूर्ति प्रणाली अर्थात् जल स्त्रोत, जल आपूर्ति अवसंरचना और नियमित प्रचालन एवं रख-रखाव हेतु निधियों का स्थायित्व सुनिश्चित करने में सहायता देना।
- इस सेक्टर में मानव संसाधनों का सशक्तीकरण और उनका विकास करना ताकि निर्माण कार्य, प्लंबिंग, बिजली, जल गूणवत्ता प्रबंधन, जल शोधन, जलागत संरक्षण, प्रचालन एवं रख-रखाव आदि से जुड़ी मांग को, अल्पकाल और दीर्घकाल में पूरा किया जा सके
- सुरक्षित पेयजल के विभिन्न पक्षों और महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और हितधारकों को इस प्रकार भागीदार बनाना कि जल, हर किसी का सरोकार बन सके।
नलजल योजना से 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार (New Update)
MP Nal Jal Yojana 2023 का संचालन-संधारण ग्राम स्तर पर समुदाय की भागीदारी के साथ ग्राम, ग्राम पंचायत के अंतर्गत गठित की गई ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जायेगा। संधारण कार्यों के लिए स्थानीय ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इससे जहां बेराजगार युवाओं को रोजागार मिलेगा, वहीं पंचायतों को स्थानीय स्तर पर तकनीकी कर्मचारी उपलब्ध हो सकेंगे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तकनीकी कौशल प्रशिक्षण के लिये प्रत्येक ग्राम से चयनित किये गये उपयुक्त व्यक्तियों को मोटरपंप-रिपेयरिंग, प्लम्बर, पम्प-ऑपरेटर, मेसन (राज मिस्त्री), फिटर एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में लगभग 50 हजार व्यक्तियों को मध्यप्रदेश राज्य कौशल एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के माध्यम से ऑफलाइन प्रशिक्षण दिलाये जाने का प्रस्ताव निष्पादित किया गया है। इस योजना की लागत 17.12 करोड़ रूपये है। प्रत्येक प्रशिक्षण-सत्र की अवधि तीन दिवस होगी।
नल जल योजना का शिकायत कहां करें?
अगर आपको भी मुख्यमंत्री ग्राम नल जल योजना 2023 से सम्बंधित कोई शिकायत या सुझाव देने है तो आप नल जल योजना वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे इस पोर्टल http://www.mpwrd.gov.in/ पर विजिट करना होगा। उसके बाद ऑनलाइन शिकायत फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें। ग्राम पंचायत द्वारा प्रविष्ट नल जल योजना की जिले वार सांखिकीय रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Es yojna se jo jal prapt hoga isake liye kitne pese mahine me dene honge
500₹ mahina
Nal Jal Yojana Mein Karya karne ke liye Mistri ke liye Sampark Karen mob 9771975445
पाइप तो हर घर तक पहुंच गया ,मगर उसमें पानी नही आता है। पंचायत में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। नल जल योजना केवल खानापूर्ति है या लोगों को पानी भी मिलेगा? भ्रष्ट सिस्टम के चलते प्रधानमंत्री के सारे योजनाएं असफल हो जाती है। दिखाने के लिए कुछ दिनों तक पानी सप्लाई हुआ मगर उसके बाद बन्द हो जाता है। मै एक महीने से पंचायत दौड़ रहा हू, आज कल होता है मगर पानी सप्लाई नहीं होता। ग्राम पंचायत सांतेर, किशन गंज महू जिला इंदौर।
आज तक नल कनेक्शन नही डाले सरपंच ने नया आवास ग्राम पंचायत सनावडिया
जितना भी नल जल बना है सिर्फ कागजों में दोनो टाइम चल रहा है जबकि हकीकत कुछ और है मामा जी के योजना का
मामाजी नल कनेक्शन के की राशि 1200 कर दी गावो में और लूट मचा रहे हम गरीब लोग कहा से लाए इतना पैसा
नल है लेकिन जल नहि आता ग्राम पंचायत बंजारी महू इंदौर
Nal bhi h aur pani bhi ata h lekin kuchh logo ke Karan peene Tak ke liye bhi pani prapt ni ho pa Raha sab ne apne gharo me motor fit karwaya h jiske karan vas Ange ke gharo me pani hi nahi pahuch pata