[पंजीकरण] Indira Grah Jyoti Yojana(IGJY) 2023 – ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी सूची

MP Indira Grah Jyoti Yojana 2023 Registration | इंदिरा गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश ऑनलाइन फॉर्म | Indira Grah Jyoti Yojana Online Application Form | मप्र इंदिरा गृह ज्योति योजना पंजीकरण

मध्यप्रदेश राज्य के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अभी हाल ही में कमलनाथ सरकार ने राज्य में इंदिरा गृह ज्योति योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना से राज्य में कांग्रेस की सरकारी योजना सूची में एक नाम जुड़ गया है। इंदिरा गृह ज्योति योजना को एमपी की नयी कांग्रेस सरकार ने पिछले दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा की थी। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी रेट में मिलेगी। मप्र सरकार की इस पहल से आम जनता के बिजली के बिल का बोझ कुछ हद तक कम होने की उम्मीद है।

Contents

Indira Grah Jyoti Yojana(IGJY) 2023

जैसे की आपको विदित होगा की राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही बहुत सारी सरकारी योजनाओं की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने इससे पहले किसान कर्ज माफी योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाओं को हरी झंडी दी है। अब देखना यह होगा की यह योजनाएं कितनी कामयाब होती है। बहरहाल, हम आपको इस आर्टिकल में MP Indira Grah Jyoti Yojana 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे है। जैसे की इस योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलेगी, कैसे आवेदन होगा, योग्यता शर्ते, आवश्यक दस्तावेज, लाभार्थी सूची, आवेदन की स्थिति आदि जानकारी आपको यहाँ मिलेगी। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक पढ़ें।

MP Indira Grah Jyoti Yojana Details In Hindi

इंदिरा गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश पंजीकरण

MP Indira Grah Jyoti Yojana Registration – मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने इंदिरा गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश की घोषणा फरवरी 2019 को की थी। इस योजना के तहत राज्य के मूल निवासियों को बिजली सब्सिडी रेट में मिलेगी। MP Indira Grah Jyoti Yojana पुरे राज्य में 1 अप्रैल 2019 को आधिकारिक रूप से लागु की जाएगी।

Key Features of MP Indira Grah Jyoti Yojana

  • उद्देश्य (Objective): – इंदिरा गृह ज्योति योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश में रहने वाले लोग विशेष रूप से गरीब परिवारों को बिजली सस्ते दामों में मुहैया कराना है। ताकि बिजली के बिल का अतिरिक्त भार उन पर न आये।
  • लाभ (Benefits): – इस योजना की घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने कहा है कि योजना के अंतर्गत 100 यूनिट की बिजली उपयोग करने पर, उपभोक्ता को सिर्फ फ्लैट 100 रूपए बिजली का बिल देना होगा।
  • अतिरिक्त बिल (Extra Bill): – अगर कोई उपभोक्ता एक महीने में 100 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत करता है। तो उसे पूरा बिजली का बिल मौजूदा बिजली दर के अनुसार भरना होगा। उन लोगों को इस योजना के अंदर कोई छूट नहीं मिलेगी।
  • लक्ष्य (Aim): – मध्य प्रदेश सरकार का इंदिरा गृह ज्योति योजना को लागू करने का मुख्य कारण यह है कि लोग अधिकतम 100 यूनिट बिजली की ही खपत करें। जिससे लोगो इस योजना का लाभ ले सकें और प्रदेश में बिजली की बचत भी हो सके। यह योजना प्रदेश में सभी को बिजली बचाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। क्यूंकि अगर उपभोक्ता 100 यूनिट से अधिक की बिजली का उपयोग करता है तो उसे पूरा बिल देना होगा।
  • बजट (Budget): – MP Indira Grah Jyoti Yojana के तहत राज्य सरकार पर लगभग 2,200 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।

मध्यप्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना हेतु पात्रता शर्ते

MP Indira Grah Jyoti Yojana Eligibility – इस योजना का लाभ उठाने के लिए उमीदवार को निम्नलिखित पात्रता मापदंड का पालन करना होगा।

  1. इंदिरा गृह ज्योति योजना एमपी सरकार द्वारा शुरू की गयी है। इसलिए इस योजना का लाभ भी सिर्फ मध्यप्रदेश की सीमा में आने वाले बिजली उपभोक्ता को ही मिलेगा।
  2. मध्य प्रदेश में रहने वाले सभी सामान्य बिजली उपभोक्ता (किसी भी जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय से आने वाले) जो हर महीने 100 यूनिट से कम खपत करते है। MP Indira Grah Jyoti Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है।
  3. पिछले साल मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना शुरू की गई थी। अभी की राज्य सरकार ने इन योजनाओं के लाभार्थियों को भी इंदिरा गृह ज्योति योजना का पात्र रखा है। जिससे ज्यादा-से-ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।

मप्र इंदिरा गृह ज्योति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

How to Apply for MP Indira Grah Jyoti Yojana – अभी फिलहाल मप्र इंदिरा गृह ज्योति योजना के लिए अलग से पंजीकरण नहीं कराना होगा। बिजली बिल के अनुसार ही लोगों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। राज्य सरकार पात्र बिजली उपभोक्ता का चयन करके उन्हें इस योजना में शामिल करेगी। आगे अगर मध्य प्रदेश सरकार इंदिरा गृह ज्योति योजना से जुड़ी कोई अधिकारिक घोषणा करती है। तो हम उसे इस पोर्टल पर अपडेट कर देंगे। कृपया इसके लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, ताकि आपको इसका नोटिफिकेशन सबसे पहले मिल सके।

MP Indira Grah Jyoti Yojana 2023 का सबसे ज्यादा लाभ छोटे बिजली खपत वाले परिवारों को मिलेगा, क्योंकि 100 यूनिट खर्च में उन्हें सिर्फ 100 रुपये का बिल ही अदा करना होगा। जिससे उन्हें एक तरह से आर्थिक सहायता भी मिलेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने गरीब बेरोजगारों के लिए मध्यप्रदेश युवा स्वाभिमान योजना शुरू की थी। जिसमें लाभार्थी को प्रशिक्षण के साथ वेतन भी दिया जाता है। ये सभी योजनाएं राज्य के समग्र विकास को बढ़ावा देगी।

Important Links
यह भी पढ़ें (Also Read):
सरकारी योजना 2023 (All Govt Schemes List in Hindi) यहाँ क्लिक करे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन पंजीकरण यहाँ क्लिक करे
युवा स्वाभिमान योजना मध्य प्रदेश ऑनलाइन आवेदन फॉर्म यहाँ क्लिक करे

RM-Helpline-Team

 

 

5 thoughts on “[पंजीकरण] Indira Grah Jyoti Yojana(IGJY) 2023 – ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी सूची”

  1. नमस्कार महोदय,
    हम इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं?
    कृपया मुझे जानकारी दें हमारे यहां बिजली का बोल बहुत अधिक आ रहा है..

  2. रवि राठौर

    हम इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं कृपया मुझे जानकारी दें हमारे यहां बिजली का बोल बहुत अधिक आ रहा है इसके लिए क्या करना है आवेदन भरना पड़ेगा

  3. mere papa aur mera bhai ka rasoi alag-alag hai. unka gas cylinder alag-alag hai. unka chulha alag-alag hai. dono barso se alag-alag rahte hai kintu ek hi plot par rahte hai.
    abhi mere papa ke naam se electric connection hai. mere bhai ke naam se electric connection ke liye kya karna hoga.

  4. सिर्फ नाम की योजना है इदरा ग्रह जोती योजना गरोबो को तो इस योजना का लाभ मिलता हि नही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top