मप्र ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना 2023- Kamgar Setu Portal Registration, कामगार पोर्टल पंजीयन

MP Gramin Street Vendors Loan Scheme 2023-2024 Kamgar Setu Portal Registration is now available on the offical website. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से मप्र सरकार द्वारा शुरू की गयी “मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना (ग्रामीण)” की जानकारी देंगे। अभी हाल ही में शिवराज सरकार ने ग्रामीण लोगों के लिए स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लॉन्च किया है। इस ग्रामीण कामगार सेतु पंजीयन वेबसाइट पर सभी इच्छुक व पात्र व्यक्ति ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण कर सकते हैं। यह सरकारी योजना उन प्रवासी मज़दूरों के लिए है जो लॉकडाउन के दौरान वापस राज्य यानि अपने घर आए हैं। इन प्रवासी मजदूरों को इस ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार 10,000 रूपये तक का लोन बिना ब्याज के उपलब्ध कराएगी, जिससे वो अपना रोजगार फिर से शुरू कर सकें।

Contents

Gramin Street Vendors Loan 2023 Registration

मध्य प्रदेश ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना और ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल की लॉन्चिंग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अलग-अलग कोने से जुड़े श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात करके करी और उन्हे आश्वासन दिया की उन्हे अपना रोजगार फिर से इसी राज्य में शुरू करने के लिए सरकार बिना ब्याज के लोन के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी। MP Gramin Street Vendors Loan Scheme की सबसे अच्छी बात यह है की लोगों को लोन लेने के लिए किसी भी तरह के कोई कागजात गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। कामगार पोर्टल पंजीयन योजना २०२२ के तहत जरूरी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

MP-Gramin-Street-Vendors-Loan-Scheme-In-Hindi

मप्र ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना – कामगार सेतु पोर्टल पंजीयन

MP Gramin Street Vendors Loan Scheme: Kamgar Setu Portal Online Registration – मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने योजना के कार्यान्वन में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए और लोन लेने के लिए आवेदकों और जरूरतमंदों को दफ्तरों के चक्कर ना काटना पड़े। इसके लिए ग्रामीण कामगार सेतु स्ट्रीट वेंडर पोर्टल भी लॉन्च किया है। ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी नीचे खंड में देखें:

  1. सबसे पहले इच्छुक प्रवासी मजदूर/ श्रमिक/ कामगार को ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल http://kamgarsetu.mp.gov.in पर जाना होगा।
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर “पंजीकरण करें” के ऑप्शन का चयन करें।MP-Gramin-Kamgar-Setu-Portal-Online-Registration
  3. सम्बंधित लिंक पर क्लिक करने के बाद, एक नया वेब पेज खुलेगा।
  4. जिस पर आपको OTP के माध्यम से मोबाइल नंबर सत्यापन करना है।Mukhyamantri-Gramin-Street-Vendors-Loan-Scheme
  5. सफलतापूर्वक मोबाइल नंबर सत्यापित होने के बाद, ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
  6. यहाँ पर नीचे दिखाई गयी इमेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी जैसे की जिला का नाम, विकास खंड, रोजगार आदि भर कर “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करना होगा।
    MP-Gramin-Kamgar-Setu-Portal
  7. ऊपर पूछी गई जानकारी भरने के बाद, जैसे ही आप “Submit” बटन पर क्लिक करोगे ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर लोन योजना 2023 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। जो कुछ इस तरह का दिखेगा:

MP-Gramin-Street-Vendors-Loan-Scheme-Online-Application-Form

जिसके बाद, इस ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे की आवेदन का नाम, आवेदन की जन्म तिथि, लिंग, पिता / पति का नाम, स्थायी पता आदि भर कर ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लेना है। इस तरह से आप MP Kamgar Setu Portal Online Registration कर सकते है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना हेतु पात्रता शर्तें

Eligibility Conditions for Mukhyamantri Gramin Street Vendors Loan Scheme – सभी प्रवासी मजदूर जो ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करने जा रहे हैं वह नीचे बताई गई जरूरी पात्रता व शर्तों को पढ़ लें जो सरकार द्वारा जारी की गई हैं:

  1. आवेदक राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए और उसके पास इसका प्रमाण भी होना चाहिए।
  2. आवेदनकर्ता की आयु 18 से 55 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।
  3. आवेदक किसी भी जाति/ समुदाय का हो वह इस योजना का लाभ ले सकता है। योजना के अंतर्गत कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं की गयी है।
  4. आवेदक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखता हो या फिर वहीं पर रह रहा हो।
  5. साथ ही आवेदक पहले रेहड़ी/ ठेला या फिर कोई छोटा-मोटा काम करता हो मतलब जो लोग पहले इस तरह के रोजगार में थे, सिर्फ उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

स्ट्रीट वेंडर लोन योजना MP हेतु लाभार्थी सूची देखें

Check Beneficiary List for MP Gramin Street Vendors Loan Scheme – मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण/ कर्ज योजना का लाभ किन-किन व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिलेगा, इसकी सूची आप नीचे देख सकते हैं:

  • केश शिल्पी
  • हाथ ठेला चालक
  • साइकिल रिक्शा चालक
  • कुम्हार
  • साइकिल एवं मोटरसाइकिल मैकेनिक
  • बढ़ई
  • ग्रामीण शिल्पी
  • बुनकर
  • धोबी
  • टेलर
  • आइसक्रीम रेहड़ी वाला
  • फल वाला
  • समोसा/कचोरी बेचने वाला
  • ब्रेड-बिस्किट वाला
  • मुर्गी-अंडे वाले
  • औजारों को बनाने वाले

ऊपर बताई गई सूची के अलावा जो भी लोग छोटे बर्तन, जुते-चपल, झाड़ू आदि और कर्मकार मंडल से संबंधित व्यवसाई हैं वो भी मध्य प्रदेश CM ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर लोन स्कीम का लाभ ले सकते हैं।

मध्य प्रदेश ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर लोन योजना का कार्यान्वयन

MP मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर लोन स्कीम के तहत आवेदन/ पंजीकरण करने के 30 दिन के अंदर बैंक की ओर से लोन मंज़ूर किया जाएगा। जो ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर लोगों को दिया जाएगा। योजना में आवेदकों की सही पहचान के लिए सरकार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को भी इसमें एक संचालन बॉडी की तरह जोड़ा है। जिससे कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से लोन ना ले सके और सिर्फ पात्र व्यक्ति को ही योजना के अंतर्गत Loan मिले।

हर जिले में इस योजना का नोडल अधिकारी कलेक्टर को नियुक्त किया जायेगा। जो इस लोन स्कीम के सफल कार्यान्वन की समीक्षा करेंगे। जिन Vendors को लोन चाहिए वो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ‘मप्र कामगार सेतु पोर्टल’ पर ऑनलाइन आवेदन तो कर ही सकते हैं साथ ही जन सेवा केंद्र (CSC Center) के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में भी आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध होगी।

MP Gramin Kamgar Setu Portal हेल्पलाइन नंबर

  • ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन पोर्टल
  • Helpline Number: 0755-2700800
  • मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर: 181

RM-Helpline-Team

 

4 thoughts on “मप्र ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना 2023- Kamgar Setu Portal Registration, कामगार पोर्टल पंजीयन”

  1. मध्य प्रदेश कामगार सेतु पोर्टल में लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  2. Sa सचिन

    रजिस्ट्रेशन हुआ कि नहीं यह कैसे देखें

  3. चाय पान का ठेला लगाता हूं मुझे भी लोन चाहिए मेरा भी फार्म में शिरकत करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top