विद्यालय उपहार योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया: MP School Gift Scheme in Hindi

मेरे प्यारे मित्रों जैसा आप सभी जानते हैं ! कि हम आपको अपनी इस वेबसाइट में सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। ताकि आप राज्य की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सको!!!!! तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए एक ऐसी ही सरकारी योजना लेकर आया हूँ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने राज्य में “विद्यालय उपहार योजना (Vidyalay Uphar Yojana)” शुरू की हैं। राज्य की सरकारी स्कूलों की मदद के लिए प्रदेश सरकार ने इस योजना को आरम्भ किया हैं। 

Contents

विद्यालय उपहार योजना मध्य प्रदेश

“विद्यालय उपहार योजना (Vidyalay Uphar Yojana)” के तहत राज्य के  सभी इलाकों में स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए सभी लोगों के घर- घर जाकर सर्वे किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए एक पोर्टल (Portal) की शुरुआत की है। जिसमें दानदाता सरकारी स्कूलों को सामग्री दान करके इन स्कूलों की मदद कर सकते है। विद्यालय उपहार योजना के बारे में मध्य प्रदेश राज्य में जागरूकता की कमी है।
इस बात को देखते हुए सरकार ने एजुकेशन पोर्टल (Education portal) पर सरकारी स्कूलों की जरूरतों को देखते हुए जानकारी उपलब्ध कराई गई है और  “विद्यालय उपहार योजना” को एजुकेशन पोर्टल से लिंक किया गया है, ताकि कोई भी दानदाता इस पोर्टल की सहायता से किसी भी सरकारी स्कूल की जरूरतों की जानकारी लेकर उस स्कूल की मदद कर सके। विद्यालय उपहार योजना का प्रमुख उद्देश्य मध्य प्रदेश राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देना हैं। 
इस योजना को “स्कूल चलें हम अभियान 2017” के अंतर्गत शुरू किया गयाथा। सरकारी स्कूलों में दानदाताओं के द्वारा उपहार में दी जाने वाली सभी चीजों का रिकॉर्ड शिक्षा विभाग (Education Department) के पास मौजूद होगा। मध्य  प्रदेश के सरकारी स्कूलों की आधारिक संरचना की सुविधाओं के लिये अब जनता से भी सहयोग प्राप्त किया जायेगा। राज्य का कोई भी व्यक्ति संस्था एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान (Industrial Establishment) में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के किसी भी सरकारी स्कूल में अपनी ओर से सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान कर सकते हैं। 
“विद्यालय उपहार योजना (Vidyalay Uphar Yojana)” के अंतर्गत सकारी विद्यालयों की आवश्यकताओं की सूची विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक कार्यालय द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड (Upload to Education Portal) की जायेगी। इस सूची के आधार पर कोई भी व्यक्ति, संस्था, समूह, ट्रस्ट या कम्पनी इन विद्यालयों को आवश्यक सामग्री पुरस्कार के रूप में दे सकते हैं। पुरस्कार देने वाले व्यक्तियों को  विद्यालय प्रबंधन समिति (School Management Committee) द्वारा सामग्री अभिस्वीकृति एवं धन्यवाद-पत्र दिया जायेगा तथा उन दानदाताओं का नाम एजुकेशन पोर्टल पर दिया जायेगा।

विद्यालय उपहार योजना का उद्देश्य (The purpose of the school gift scheme)-

  • “विद्यालय उपहार योजना (Vidyalay Uphar Yojana)” का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों की जरूरतों को पूरा करने में उनकी मदद करना हैं। 
  • इस योजना के माध्यम से विद्यालय के साथ समाज के सभी वर्गों को जोड़कर एक मंच तैयार करना हैं। 
  • इस योजना के तहत विद्यालयों में जरुरत के हिसाब से वस्तु के रूप में सहायता प्रदान करना हैं। 
  • योजना  के शुरू होने से सभी सरकारी स्कूलों का विद्यालयों का शैक्षिक विकास करना हैं। 
  • मध्य प्रदेश राज्य के सभी शासकीय स्कूलों की एक से बारहवीं तक की कक्षाओं में इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। 

विद्यालय उपहार योजना के तहत योगदान प्रक्रिया-

  1. विद्यालय उपहार योजना के तहत एजुकेशन पोर्टल पर चिह्न उपलब्ध होगा। 
  2. सरकार द्वारा जारी इस एजुकेशन पोर्टल के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, समूह, कंपनी, ट्रस्ट व दानदाता अपनी इच्छा के अनुसार स्कूलों में पुरस्कार दे सकता हैं। 
  3. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता को शामिल नहीं करेगी।  
  4. इस उपहार योजना के तहत विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक कार्यालय (Development Center Source Center Coordinator Office) द्वारा स्कूलों की आवश्यक चीजों की सूची को एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड करेगी। 
  5. इस उपहार सूची के आधार सरकारी स्कूलों को कोई भी व्यक्ति, समूह, कंपनी, ट्रस्ट व दानदाता पुरस्कार प्रदान कर सकते हैं। 
  6. “विद्यालय उपहार योजना (Vidyalay Uphar Yojana)” के तहत उपहार प्रदान करने वाले व्यक्ति को स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा सामग्री की अभिस्वीकृति एवं धन्यवाद पत्र प्रदान किया जाएगा और उनका नाम एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। 

विद्यालय उपहार योजना के तहत दिए जाने वाले उपहार की सूची-

  1. किचन संबंधी आवश्यक सामग्री। 
  2. वॉटर फिल्टर, नल कनेक्शन, वॉटर कूलर। 
  3. इलेक्ट्रिक मोटर।
  4. फैन, सीएफएल, एलईडी, सोलर लाइट। (FAN, CFL, LED, Solar Light)
  5. सौर ऊर्जा उपकरण। 
  6. शिक्षण सहायक सामग्री, मानचित्र व ग्रीन बोर्ड।  
  7. कंप्यूटर, टीवी, बैटरी, व बिजली के अन्य उपकरण। 
  8. पुस्तकालय हेतु सेल्फ और अलमारी। 
  9. प्रयोगशालाओं हेतु उपकरण। 
  10. फर्नीचर एवं खेल सामग्री।
  11. स्कूल की मरम्मत व पुताई। 
  12. विद्यालय के लिए बाउंड्री और फेंसिंग की सामग्री। 

विद्यालय उपहार योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration for School Gift Scheme)

  • प्यारे दोस्तों अगर आप “विद्यालय उपहार योजना (Vidyalay Uphar Yojana)” के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो राज्य की इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के इस लिंक पर क्लिक करें।

यहाँ क्लिक >> Click Here

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद “स्कूल चले हम अभियान मध्य प्रदेश” का पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको “योजनायें” के विकल्प पर जाना होगा। वहाँ पर आपको “विद्यालय उपहार योजना” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

  • अगले पेज पर आपको विद्यालय उपहार योजना का आवेदन फॉर्म (Application Form) प्राप्त हो जायेगा। इस फॉर्म को आप डाउनलोड (Download) कर सकते हो। 

  • इस तरह आप इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। 
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को “विद्यालय उपहार योजना मध्य प्रदेश (Vidyalay Upahar Yojana Madhy Pradesh)” के बारे में दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आएगी। इस विषय के बारे में यदि आप कोई प्रश्न (Ask Question) चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top