[पंजीकरण] महाराष्ट्र महामेष योजना 2023 लाभार्थी सूची/लिस्ट देखें

Maharashtra-Mahamesh-Yojana-In-Hindi
Maharashtra-Mahamesh-Yojana-In-Hindi

Maharashtra Mahamesh Yojana 2023-24: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किये गए ‘राजे यशवंतराव होळकर महामेष योजना’ की जानकारी देंगे। महामेष योजना की शुरुआत महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गयी थी। इस योजना के तहत महाराष्ट्र के भेड़ पालने के लिए लोगो को सरकार द्वारा 75% की अनुदान धनराशि प्रदान की जाती है। इसके साथ ही भेड़ो के चरवाहे के संतुलित आहार के लिए भी 50% की अनुदान धनराशि प्रदान की जाती है। महमेश योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के लोगो को रोजगार मिलने लगा है।

Contents

Mahamesh Beneficiary List, Application Form 2023

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थी को सरकार द्वारा मुफ्त 20 मादा भेड़ और 1 नर भेड़ दिए जायेगे। माहमेष योजना 2023-24 का लाभ महाराष्ट्र के किसान चरवाहे और मजदुर भेड़ पालन व्यवसाय करने वाले लोगो को दिया जाएगा। महाराष्ट्र के इच्छुक उमीदवार जो इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है। तो वह पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी महाराष्ट्र मेंढी व शेळी विकास महामंडळ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। और लाभार्थी सूची (लिस्ट) 2023 भी देख सकते है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितम्बर 2023 तक बढ़ा दी गयी है। इस आर्टिकल में हम आपको Maharashtra Mahamesh Yojana 2023 के बारे जानकारी प्रदान कर रहे है। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।

महाराष्ट्र सरकार महामेष योजना 2023 लाभार्थी सूची

Maharashtra Govt Mahamesh Yojana (Beneficiary List) – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने राजे यशवंतराव होळकर माहमेष योजना को शुरू किया है। यह योजना वर्ष 2018 से चल रही है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त 20 मादा भेड़ और 1 नर भेड़ दिए जाता है। माहमेष योजना 2023 का लाभ महाराष्ट्र के किसान चरवाहे और मजदुर भेड़ पालन व्यवसाय करने वाले लोगों को मिलता है।

महाराष्ट्र महामेष योजना (Maharashtra Mahamesh Yojana) संक्षिप्त सारांश:
योजना का पूरा नाम राजे यशवंतराव होळकर महामेष योजना
किसके द्वरा शुरू की गयी महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा
किसके लिए शुरू की गयी भेड़ पालने के व्यवसाय करने वालों के लिए
योजना में क्या मिलेगा मुफ्त भेड़ें तथा सब्सिडी पर चारा
कितनी भेड़ें दी जायेंगी 20 मादा भेड़ें तथा 2 नर भेड़
चारे पर कितनी सब्सिडी मिलेगी 75% तक
उद्देश्य राज्य में भेड़ के व्यवसाय को बढ़ावा देना
लाभार्थी सूची (लिस्ट) जल्द उपलब्ध होगी
योजना के आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सितम्बर तक
आधिकारिक वेबसाइट http://www.mahamesh.co.in/

राजे यशवंतराव होळकर महामेष योजना का मुख्य उद्देश्य-

Objective of Maharashtra Mahamesh Yojana – महाराष्ट्र राज्य के जो लोग भेड़ पालने के इच्छुक है लेकिन आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण भेड़ पालन का व्यवसाय नहीं कर पाते। तथा भेड़ो को संतुलित आहार नहीं दे पाते। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को आरम्भ किया है। महामेश योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के लोगो को भेड़ पालने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। भेड़ो को पालने के लिए 75 प्रतिशत का अनुदान धनराशि तथा संतुलित आहार के लिए भी 50 प्रतिशत की धनराशि भी प्रदान की जाएगी। महाराष्ट्र माहमेष योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के मजदूर चरवाहे और भेड़ पालन व्यवसाय करने वाले लोगो को लाभ पहुँचाना है।

  • इस योजना के तहत पुण्यश्लोक अहिल्या देवी महाराष्ट्र और बकरी विभाग निगम नोडल एजेंसी की तरह कार्य करेगी।
  • महाराष्ट्र माहमेष योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण हुए शहरी क्षेत्रो के भेड़ पालन लोगो को भी शामिल किया जायेगा।
  • इस योजना के ज़रिये भेड़ पालन लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे।
  • सभी इच्छुक लाभार्थी 28 अगस्त से 4 सितम्बर 2023 तक इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • माहमेष योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के लोगो को भेड़ पालन के लिए 20 मादा भेड़ और 1 नर भेड़ भी दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र अटल आहार योजना 2023-24 Maharashtra

महामेष योजना महाराष्ट्र के लिए आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)-

  • आवदेक महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

इसे भी पढ़ें: शालेय पोषण आहार योजना महाराष्ट्र 2023 | मध्याह्न भोजन स्कीम

महाराष्ट्र माहमेष योजना लाभार्थी सूची 2023 डाउनलोड करें-

Check Maharashtra Mahamesh Yojana Beneficiary List 2023 – महाराष्ट्र महामेष योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पश्चात जो लाभार्थी महामेष योजना लाभार्थी लिस्ट खोज रहे हैं। उन्हें सर्वप्रथम Punyashloka Ahilya Devi Maharashtra Mendhi Va Sheli Vikas Mahamandal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।

Official Website: http://www.mahamesh.co.in/

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘माहमेष योजना’ नाम से एक विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • महामेष योजना लाभार्थी सूची के अंतर्गत आपको दो प्रकार की सूची प्राप्त होगी।
Download-Mahamesh-Yojana-Final-Beneficiary-List
Download-Mahamesh-Yojana-Final-Beneficiary-List
  1. पहली Beneficiary List Preliminary (लाभार्थ्यांची प्राथमिक यादी)
  2. और दूसरी Final Beneficiary List (लाभार्थ्यांची अंतिम यादी)

अब अपनी पात्रता के अनुसार लाभार्थी सूची का चयन करें। फिर उसके बाद, मांगी गई सभी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरकर “सबमिट” बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह से आप Mahamesh Yojana Beneficiary List देख सकते हो।

महाराष्ट्र माहमेष योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

How to Apply for Maharashtra Mahamesh Yojana 2023 – इस योजना के तहत भेड़ पालन के लिए जो इच्छुक लाभार्थी आवेदन करना चाहते है। उन्हें नीचे दिए गए तरीके का पालन करना होगा। उसके बाद ही वह इस योजना का लाभ उठाकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Maharashtra-Mahamesh-Yojana-User-Login
Maharashtra-Mahamesh-Yojana-User-Login
  1. सबसे पहले आवेदक को पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी महाराष्ट्र मेंढी व शेळी विकास महामंडळ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. पोर्टल पर जाने के बाद, आपका होम पेज पर User Login का विकल्प दिखाई देगा।
  3. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  4. उसमे आपने आधार कार्ड नंबर दर्ज करके ‘Login’ बटन पर क्लिक करें।
  5. उसके बाद, आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  6. अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे- नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि भर दे।

माहमेष योजना आवेदन फॉर्म भरने के बाद, अंतिम बार फॉर्म की जांच कर ले की सब जानकारी सही से भरी गयी है या नहीं। फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक कर दे।इस तरह से आपका इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण सफल हो जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर: (020) 2565-7112

Download: Maharashtra Mahamesh Yojana Forms PDF

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना 2023 | ऑनलाइन पंजीकरण

दोस्तों, हम आशा करते है की आपको हमारा लेख महाराष्ट्र महामेष योजना 2023 लाभार्थी सूची/लिस्ट (Maharashtra Mahamesh Yojana Beneficiary List) पसंद आया होगा। इसे अपने जानने वालों के साथ शेयर करें। ताकि वो भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हो। हमारी टीम आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करेगी। www.readermaster.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

 

5 thoughts on “[पंजीकरण] महाराष्ट्र महामेष योजना 2023 लाभार्थी सूची/लिस्ट देखें”

  1. राजू देवराव इंगळे

    मुझे बकरीपालन करना है और मुझे लोन की बहुत जरूरत है आप मेरी मदद करो गे मुझे आभितक कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top