मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2023: ऑनलाइन पंजीकरण, MP Udyaniki Vibhag

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag Registration 2023 Apply Online Form की पूरी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार की उद्यानिकी विभाग ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। एमपी उद्यानिकी विभाग राज्य के किसानो को ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। राज्य सकरार द्वारा उद्यानिकी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट mpfsts.mp.gov.in को शुरू किया गया है। मध्य प्रदेश के किसान भाई उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त कर सकते हैं।

Contents

MP Udyaniki Vibhag Yojana 2023

उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी कृषकों एवं हार्टीकल्चर हब के लिये क्लस्टर के किसानों का ऑनलाइन पंजीयन राज्य शासन द्वारा अनिवार्य किया गया है। उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिये उत्सुक सभी कृषक प्रदेश के नागरिक सुविधा केंद्र/ एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर अपनी सुविधानुसार पंजीयन करा सकते हैं। कियोस्क धारक विभाग की सभी योजनाओं एवं पात्रतानुसार अनुदान की जानकारी कृषक को उपलब्ध करायेंगे। कृषक अपने साथ फोटो पहचान पत्र, भूमि के स्वामित्व के दस्तावेज एवं बैंक की पास बुक साथ में रखकर पंजीयन करायेंगे। पंजीयन के एवज में कियोस्क धारक को 10 रुपये का शुल्क कृषक को देना होगा। योजना की अन्य सभी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

MP-Udyaniki-Vibhag-Online-Registration-In-Hindi

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग पंजीकरण 2023-24

MP Udyaniki Vibhag Registration Details – उद्यानिकी विभाग कृषकों को अनुदान वितरण एवं क्लस्टर के कृषकों का पंजीयन करने के लिये ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा रहा है। अनुदान प्राप्त करने के लिये इच्छुक कृषक तथा ऐसे कृषक जो क्लस्टर का हिस्सा हैं, का पंजीयन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से किया जायेगा। राज्य के जो किसान Horticulture Dept MP 2023 से अनुदान प्राप्त करना चाहते है, तो उन्हें प्रदेश के नागरिक सुविधा केंद्र/ एमपी ऑनलाइन कियोस्क, उद्यानिकी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी सुविधानुसार “Udyaniki Vibhag Registration” करना होगा।

विभाग का नाम मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य राज्य के कृषकों को अनुदान
ऑफिसियल वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/

उद्यानिकी विभाग किन योजनाओं में किसानों को अनुदान देता है?

In Which Schemes does the Horticulture Dept give grants to Farmers – उद्यानिकी विभाग (MP Udyaniki Vibhag Registration) विभिन्न योजनाओं में किसानों को अनुदान देता है, जो निम्न प्रकार से हैं:

  1. माईक्रो ईरीगेशन योजना जिसमें ड्रिप ईरीगेशन एवं माईक्रो स्प्रिकंलर के लिये अनुदान दिया जाता है।
  2. राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन जो 38 जिलों में लागू है, में फल, सब्जी के क्षेत्र के विस्तार, छोटी नर्सरी, कोल्ड स्टोर, राईपनिंग चेम्बर, सरंक्षित खेती के विस्तार आदि के लिये अनुदान दिया जाता है।
  3. औषधीय पौधा मिशन में 5 जिलों में औषधीय पौधा क्षेत्र विस्तार के लिये अनुदान दिया जाता है।
  4. विभाग की अन्य योजनायें जैसे यंत्रीकरण, मिनिकिट प्रदर्शन, बाडी किचिन कार्यक्रम, मसाला क्षेत्र विस्तार, फल क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार आदि के लिये अनुदान दिया जाता है।

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग के उद्देश्य

Objective of Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag – मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग के उद्देश्य निम्नलिखित हैं।

  • मध्य प्रदेश शासन द्वारा उद्यानिकी के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाना और कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना।
  • एमपी उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओ का अनुदान लाभ ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के ज़रिये किसानो तक आसानी से पहुँचाना।
  • उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी तथा मध्य प्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम को मिलाकर प्रगति की ओर ले जाना।
  • हितग्राहियों का चयन एवं क्रियान्वयन MPFSTS पोर्टल पर पंजीयन में निम्नानुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: MP E Uparjan Portal में गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन 2023-24

एमपी उद्यानिकी विभाग के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Udyaniki Vibhag Registration – उद्यानिकी विभाग पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

पहचान पत्र आधार कार्ड भूमि के अभिलेख
बैंक की पासबुक मोबाइल का नंबर पासपोर्ट साइज फोटो

मप्र उद्यानिकी विभाग 2023-24 ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag 2023 Online Registration – यदि आप उद्यानिकी विभाग 2023-2024 ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते तो आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा। जो निम्न प्रकार से हैं:

  • सबसे पहले आपको उद्यानिकी विभाग मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • MP Horticulture Dept Portal में जाने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें।

MADHYA PRADESH UDYANIKI VIBHAG Portal 

  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।MP-Horticulture-Dept-Online-Portal
  • आपको नीचे “नवीन पंजीयन” का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।Madhya-Pradesh-Udyaniki-Vibhag-Registration-Form

मध्य प्रदेश ई-कृषि उपकरण सब्सिडी योजना सूची 2023

  • इस पेज पर आपको eKYC बायोमेट्रिक सत्यापन का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको कुछ जानकरी पूछी जाएगी जो आपको भरनी होगी। सबसे पहले आपको आधार नंबर डालना होगा।
  • कृपया फिंगरप्रिंट संलग्न करे एवं फिंगरप्रिंट संलग्न करने हेतु दायें हाथ या बायें हाथ के अंगूठे को प्राथमिकता दे।
  • फिर आपको Capture Finger Print के बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे- जिला, कुल भूमि क्षेत्र, विकास खंड, ग्राम पंचायत, पता आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, आपको अपने सभी दस्तावेज़ों- फोटो , खसरा नक़ल, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करना होगा।
  • सभी दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, आपको “सुरक्षित करे” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। फिर आपको ओटीपी के बॉक्स में OTP भरना होगा और फिर सत्यापित करे पर क्लिक करना होगा। अब आपकी सभी जानकारी अगले पेज पर आ जाएगी और आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

mpfsts.mp.gov.in – लक्ष्य सम्बंधित जानकारी

योजना का पूरा नाम घटक दिनांक  समय जिलेवार लक्ष्य की जानकारी हेतु
संरक्षित खेती (MIDH) ग्रीन हाउस ढांचा (टयूब्लर स्ट्रक्चर) – 2080 से 4000 वर्ग मीटर तक,

शेड नेट हाउस – टयूब्लर स्ट्रक्चर,

प्लास्टिक मल्चिंग

06/09/2023 11:00 AM क्लिक करें
फसलोपरांत प्रबंधन (MIDH) पैक हाउस
फल क्षेत्र विस्तार (MIDH) अनार उच्च घनत्व ड्रिप रहित,

नीबू उच्च घनत्व ड्रिप रहित

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) ड्रिप , मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर 06/09/2023 11:00 AM क्लिक करें

नोट – उपरोक्त दर्शाय गये लक्ष्यों के संबंध में जिलो को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन किया जा सकेगा।

उद्यानिकी विभाग पंजीयन सम्बन्धी सूचना

संचानालय के निर्देशानुसार विभाग द्वारा वरिष्ठ विकासखंड अधिकारी उद्यानिकी  (SHDO)/  सहायक संचालक उद्यानिकी (ADH) एवं उपसंचालक उद्यानिकी (DDH) जिनका कार्यालय परिवर्तन शासन द्वारा किया गया है। कृपया अपने नवीन पदस्थापना से सम्बंधित प्रोफाइल मोबाईल नम्बर सहित अपडेट करें। अन्यथा उनके पेनल पर लॉग इन करने में कठिनाई हो सकती हैं। Udyaniki Vibhag Yojana 2023 आवश्कता अनुसार हेल्पलाइन नम्बर 0755-4059242 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को जिलेवार एवं आदर्श विकासखंड हेतु पृथक-पृथक से लक्ष्य जारी करने के लिए योजना को दो भागो में विभाजित किया गया हैं। इस योजना के फसल सामग्री में वही कृषक आवेदन कर सकेंगे, जो जिले के आदर्श विकासखंड के अंतर्गत आते हैं।

Udyaniki Vibhag – संरक्षित खेती योजना सम्बन्धी सूचना

कार्यालय के पत्र क्र. मुख्य/उद्यान/2023-24, दिनांक 27/08/2023 के अनुसार संरक्षित खेती योजना अंतर्गत निर्माता दरों की वैधता अवधि 31/10/2023 तक कर दी गई है।

MP Udyaniki Vibhag Online Registration Guidelines PDF

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश द्वार प्रदाय योजना (आपकी सरकार आपके द्वार)

प्रिय पाठकों, आपको हमारे द्वारा दी गयी “मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2023 ऑनलाइन पंजीकरण (Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag 2023 Online Registration)” की जानकारी कैसी लगी? यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल पूछने हो तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओं/ प्रक्रियाओं की सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top