Maan Tujhe Pranam Yojana Apply Online – माँ तुझे प्रणाम योजना मध्य प्रदेश फॉर्म 2023 और सूची

Maan Tujhe Pranam Yojana Apply Online – दोस्तों, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए “माँ तुझे प्रणाम योजना (Maan Tujhe Pranam Yojana)” की शुरुआत की हैं।मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी। इस योजना का शुभारम्भ मध्य प्रदेश राज्य के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के युवाओं में देश के प्रति जागरूकता फैलाना हैं। Maan Tujhe Pranam Yojana Applciation Form & List की पूरी जानकारी हेतु इस लेख को आगे पढ़ना जारी रखें।

Contents

MP Maan Tujhe Pranam Yojana

“माँ तुझे प्रणाम योजना (Maan Tujhe Pranam Yojana)” मध्य प्रदेश सरकार की राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का प्रथम उद्देश्य देश के युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन (Guidance) दिया जाना है।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी युवक एवं युवतियों को शामिल किया जायेगा। माँ तुझे प्रणाम योजना के साथ जुड़ने से प्रदेश के सभी बच्चों एवं सभी वर्ग के युवाओं में देश भक्ति की भावना विकसित होगी। हर साल हजारों की संख्या में इस राज्य के युवा और युवतियां इस योजना के लिए आवेदन करते हैं और इन्हीं आवेदनों में से सरकार द्वारा कुछ उम्मीदवारों (Candidates) को चुना जाता है। सरकार का मानना हैं कि इस योजना के तहत सभी युवाओं को जोड़ा जायेगा। जिससे इन नौजवानों में अपने देश के प्रति प्रेम और लगाव की भावना जागरूक होगी।

Maan Tujhe Pranam Yojana Apply Online
Maan Tujhe Pranam Yojana के अंतर्गत ब्लॉक स्तर (Block Level) पर 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियों) का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाता है। माँ तुझे  योजना के अंतर्गत वर्ष 2013 से अब तक 7403 युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा (International Border) की अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है, इसके साथ ही वर्ष 2017 में 2500 युवाओं को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा गया था। योजना के तहत चुने गए युवाओं को देश की विभिन्न सीमाओं के भ्रमण के दौरान सैनिकों के कार्यकलाप (Activity) से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। प्रदेश सरकार के वेब पोर्टल (Web Portal) पर इस योजना के लाभान्वित युवाओं (Beneficiaries) के रोचक एवं प्रेरणादायक संस्मरण (Inspirational Memoirs) साझा करने का भी प्रावधान किया गया है।

माँ तुझे प्रणाम योजना का उद्देश्य

  • Maan Tujhe Pranam Yojana के माध्यम से प्रदेश के युवा नागरिकों में देश के प्रति सेवाओं के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा करना हैं।
  • इस योजना का उद्देश्य देश के विकास करने की भावना के लिए राज्य के होनहार युवाओं को जागरूक करना हैं।
  • देश की अखंडता को बनाये रखने के लिए देश भक्ति की भावना का प्रादुर्भाव करना है।
  • इस योजना के तहत राज्य के युवाओं में देश के विभिन्न क्षेत्रों के विकास हेतु कुछ अनोखा कर गुजरने की भावना को बल देना है।

माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए योग्यता (Eligibility)

मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना  में भाग लेने वाले युवा व्यक्तियों के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किये हैं। जो इस प्रकार हैं;

  1. माँ तुझे प्रणाम योजना में भाग लेने वाले लाभार्थी व्यक्ति की आयु 15 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. प्रदेश के युवाओं को इस योजना के लिए चयन हेतु एनसीसी,एनएएस, खिलाड़ी, विद्यार्थी, सामाजिक, स्काउट एवं सांस्कृतिक (NCC, NAS, Player, Student, Social, Scout and Cultural) भूमिका से होना आवश्यक है।
  3. आवेदक व्यक्ति का इस योजना में भाग लेने ले लिए पूर्णरूप से स्वस्थ होना आवश्यक हैं।
  4. आवेदक नागरिक मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक चाहिए।
  5. इस योजना का लाभ व्यक्ति एक ही बार प्राप्त कर सकता हैं। वह व्यक्ति दोबारा के लिए आवेदन नहीं कर सकता हैं।

माँ तुझे प्रणाम योजना हेतु दस्तावेज (Document List)

  • आवेदक के पास फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness Certificates) होना चाहिए।
  • आवेदक के पास शिक्षा एवं खेल से सम्बंधित योग्यता का प्रमाण पत्र होना होना अनिवार्य हैं।
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र (Medical Certificate)
  • जोखिम प्रमाण पत्र (Risk Certificate)
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)

Benifite of Maan Tujhe Pranam Yojana in Madhya Pradesh

इस योजना के शुरू होने से राज्य के युवाओं को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं;

  1. “माँ तुझे प्रणाम योजना (Maan Tujhe Pranam Yojana)” के अंतर्गत जिन युवाओं का चयन किया जायेगा उन युवाओं को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की यात्रा करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
  2. इस योजना के तहत युवाओं को देश सीमाओं की यात्रा के दौरान ट्रैकसूट, टीशर्ट एवं किटबैग (Track Suit, T-Shirt and Kit Bag) निशुल्क प्रदान किया जायेगा।
  3. योजना के तहत चयनित लाभार्थी महिला दलों के साथ महिला सहायक उपनिरीक्षक, महिला अधिकारी एवं प्रधान आरक्षक (Women’s Assistant Sub-Inspector, Women’s Officers and Pradhan Rakshak) को भी सुरक्षा हेतु उनके साथ भेजा जायेगा।
  4. इस योजना के द्वारा राज्य के हर वर्ष 90 युवक और 90 युवतियों को लाभ प्रदान किया जाता है।
  5. इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में अनुभव यात्रा हेतु ले जाया जाता हैं। अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं के नाम इस प्रकार से हैं।
      • लोंगोवाल
      • नाथुल दर्रा
      • अखनूर
      • लेह
      • पुलवामा
      • गंगानगर
      • तानोत माता का मंदिर
      • वाघा बार्डर
      • राजोरी
      • कारगिल

माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. दोस्तों अगर आप “माँ तुझे प्रणाम योजना (Maan Tujhe Pranam Yojana)” के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले राज्य की इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. लिंक पर क्लिक करने के बाद “खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश  (Department of Sports and Youth Welfare Madhya Pradesh)” का पेज खुल जायेगा।
  3. इस पेज पर आपको “युथ वेलफेयर (Youth Welfare)” के विकल्प पर जाना होगा। वहाँ पर आपको “माँ तुझे प्रणाम” लिखा देखेगा। उस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।Maan Tujhe Pranam Yojana Applciation Form & List
  4. अब अगले पेज पर आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारियों का विवरण प्राप्त होगा।
  5. इस विवरण को ध्यान पूर्वक से पढ़े यही पर आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म (Application Form) प्राप्त होगा।
  6. उस को डाउनलोड (Download) करके उसका एक प्रिंट आउट (Print Out) निकलना होगा। तथा उस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  7. आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे जिला कार्यालय में जमा कर दें।

Maan Tujhe Pranam Yojana Offline Application

दोस्तों, आप इस योजना के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हो। इसके लिए आपको अपने जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग या पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Police Superintendent’s Office) से निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।

आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करें। तथा अपने दस्तावेजों की प्रतिलिपि कॉपी (Copy of Documents Copy) को फॉर्म के साथ संलग्न करें। आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद जिला खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय में जमा करना होगा।

माँ तुझे प्रणाम योजना के तहत चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले के ब्लाक से 15 वर्ष से 25 वर्ष की आयु के 20 प्रतिभाशाली युवाओं (10 युवक और 10 युवती) का चयन किया जाता है। उसके बाद चयनित किये गए युवाओं में से प्रत्येक जिला से 5 युवक और 5 युवती का चयन इस योजना के लिए किया जाता है। मध्य प्रदेश राज्य के जिला कलेक्टर (District Collector) द्वारा गठित समिति के माध्यम से इस योजना के अंतिम चरण का चयन लॉटरी (Lottery) के द्वारा किया जायेगा। इस तरह योजना के तहत प्रत्येक वर्ष राज्य के हर जिले से 5 युवक एवं 5 युवती का चयन किया जाता है।

जनकल्याण संबल योजना के लिए आवेदन करें ग्राम पंचायत/ जिला स्तर के कार्यालय में संपर्क करें
पंजीकरण (शिक्षा प्रोत्साहन) के लिए आवेदन करें यहां क्लिक करें
संबल योजना पंजीयन लिस्ट (ऑफिसियल पोर्टल) यहां क्लिक करें
मप्र रोजगार सेतु योजना 2023-24 यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जन कल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना 2023 मध्य प्रदेश

दोस्तों आशा करता हूँ कि आप लोगों को “माँ तुझे प्रणाम योजना मध्य प्रदेश (Maan Tujhe Pranam Yojana Madhy Pradesh)” के बारे दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आएगी। इस विषय में यदि आप कोई प्रश्न (Ask Question) पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। ‘

Tags related to this article
Categories related to this article
केंद्र/राज्य योजनाएं, सरकारी प्रक्रिया

6 thoughts on “Maan Tujhe Pranam Yojana Apply Online – माँ तुझे प्रणाम योजना मध्य प्रदेश फॉर्म 2023 और सूची”

  1. sir mai form bher diya hu mai medhavi chatr hu mai jan n chahta hu ki sir 2019 me is bar kha kha ki trip rhegi please sir riply me

  2. Rohit indouriya

    Sir hamara camp hi nhi gya sir hamara name aa gya tha but sir gya hi nhi camp sir 2018ya 2019 ki list me mera name tha bhind mp se rohit indouriya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top