एलपीजी वितरक चयन योजना इंडेन-एचपी-भारत गैस डीलरशिप
LPG Vitarak Chayan Yojana 2019 | Indane-HP-Bharat Gas Dealership-Agency Online Application Form | इंडेन-एचपी-भारत गैस डीलरशिप-एजेंसी आवेदन फॉर्म

LPG Vitarak Chayan Yojana: दोस्तों, आज हम आपको भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एलपीजी वितरक चयन योजना के बारे में विस्तार से बताएँगे। कैसे आप इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाकर एलपीजी गैस वितरक डीलरशिप/एजेंसी (LPG Gas Dealership/Agency) प्राप्त कर सकते है। यदि आप एलपीजी गैस डीलरशिप/एजेंसी प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया पूरा लेख पढ़े। एलपीजी गैस वितरक चयन इंडेन, एचपी, भारत गैस एजेंसी डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2019 (LPG Gas Dealership Indane, HP, Bharat Gas Agency Dealership Online Application Form at www.lpgvitarakchayan.in).
इस लेख में हम आपको एलपीजी वितरण चयन (इंडेन, एचपी, एवं भारत गैस) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे है। इसके साथ हम उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन (Ujjwala Yojana Gas Connection) के बारे में भी विस्तार से बताएंगे।
Contents of the article
एलपीजी वितरक चयन- इंडेन, एचपी एवं भारत गैस (LPG Vitarak Chayan- Indane, HP & Bharat Gas Dealership)
जैसे की हमने ऊपर बताया की आप एलपीजी गैस वितरक चयन (LPG Vitarak Chayan)- इंडेन गैस, एचपी गैस और भारत गैस आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पोस्ट में हम आपको lpgvitarakchayan.in की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे। जिससे आप भविष्य में आसानी से एलपीजी गैस वितरक के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सके। इसके लिए कृपया नीचे लिखे हुए लेख को ध्यान से पढ़े।
एलपीजी गैस वितरक चयन (LPG Vitarak Chayan) प्रकार निम्नलिखित है:
- शहरी वितरक (Urban Distributor) – इसके तहत, एलपीजी गैस की डिलीवरी केवल शहरी क्षेत्र से की जाएगी
- ररवन वितरक (Reversal Distributor) – इस सूची के अंतर्गत, गैस डीलरशिप मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने के लिए शामिल होते है। लेकिन इसके अंतर्गत केवल उन ही लोगो को गैस की डिलीवरी कराई जाएगी। जिसका घर शहर से 15 किलोमीटर के भीतर होगा।
- ग्रामीण वितरक (Rural Distributor) – इसके वितरक के अंतर्गत, गैस की सप्लाई केवल ग्रामीण इलाको में कराई जाती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सूची 2019 (नई सूची में अपना नाम जांचें)-
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)- एलपीजी गैस वितरक चयन (LPG Gas Dealership):
- आवेदनकर्ता मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए।
- इसके साथ ही आवेदक को कम-से-कम 10 वी कक्षा पास होना अनिवार्य है।
- यदि आप इस योजना के अंतर्गत व्यपार खुलना चाहते है तो आपको शारीरिक और मानसिक रूप से व्यस्क होना चाहिए।
- आपकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
जमींन और गोदाम (LPG Vitarak Chayan]:
- यदि आप भी एलपीजी गैस एजेंसी (LPG Gas Agency) लेना चाहते है आपके पास गोदाम या फिर भूमि होना अनिवार्य है।
- इसके साथ ही शहरी और रबरन वितरक के लिए गोदाम का आकार 8000 किलोग्राम होना अनिवार्य है और आयाम 25×30 मीटर होना चाहिए। तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।
- इसके अलावा, ग्रामीण वितरक के लिए गोदाम का आकार 5000 किलोग्राम तथा आयाम 21×26 मीटर होना होना अनिवार्य है।
- दुर्गम क्षेत्रीय वितरक हेतु न्यूनतम गोदाम का आकार 3000 किलोग्राम और आयाम 15×16 मीटर होना चाहिए। तभी आपको कंपनी द्वारा एलपीजी गैस एजेंसी दी जाएगी।
एलपीजी गैस वितरक चयन ऑनलाइन पंजीकरण (LPG Vitarak Chayan Online Registration)-
यदि आप एलपीजी गैस वितरक चयन योजना का लाभ उठाने चाहते है तो आपको नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एलपीजी वितरक चयन पोर्टल (LPG Vitarak Chayan Portal) में जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।
एलपीजी वितरक चयन पोर्टल के लिए यहाँ क्लिक करे

- इस लिंक में क्लिक करने के बाद आपको नया पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- OTP प्राप्त करने के लिए कृपया अपना सही और मान्य मोबाइल नंबर दर्ज़ करे।
- फॉर्म भरने के बाद आपको निचे दिख रहे “Generate OTP” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। जिसे आपको नीचे फॉर्म में भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद, आपको यूजर नाम और पासवर्ड प्राप्त होगा। जिससे आप इस पोर्टल में लॉग इन कर सकते है।
- लॉग इन (Log-in) करने के बाद, एक नया वेब पेज खुलेगा। जिसमें सबसे पहले आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
- उसके बाद, आपको एक सूची दिखाई देगी जिसमें आपको सम्बंधित स्थान का चयन करना होगा।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म (Application Form) खुल जाएगा, जिसे आपको सावधानीपूर्वक पढ़कर भरना होगा।
- जिसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर और फोटो को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- सभी विवरणों को सही से भरने के बाद, आपको नीचे दिख रहे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद, आपको ऑनलाइन भुगतान करना होगा। जिसके लिए आप Online Payment Gateway Method का प्रयोग कर सकते हो।
- ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद, आप स्लिप को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।
जैसे ही इस योजना के अंतर्गत, लाभार्थियों की सूची घोषित की जाएगी। इसके बारे में आपको सूचित कर दिया जाएगा।
एलपीजी वितरक चयन आवेदन शुल्क (LPG Vitarak Chayan Application Fee)-
गैर-वापसी आवेदन शुल्क के बारे में आप निम्नलिखित तालिका से जान सकते है जैसे की (LPG Vitarak Chayan):
वितरक का प्रकार | आवेदक श्रेणी | आवेदन शुल्क |
शहरी और ररवन वितरक | सामान्य | 10,000/- रुपये |
– | अ. पि. व. | 5,000/- रुपये |
– | अ. जा. / अ.ज.जा. | 3,000/- रुपये |
ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक | सामान्य | 8,000/- रुपये |
– | अ. पि. व. | 4,000/- रुपये |
– | अ. जा. / अ.ज.जा. | 2,500/- रुपये |
गैस एजेंसी (LPG Gas Agency) खोलने हेतु कितनी राशि जमा करनी होगी:
वितरक का प्रकार | आवेदक श्रेणी | लाभार्थी को सुरक्षा जमा का 10% जमा कराना होगा- |
शहरी और ररवन वितरक | सामान्य | 50,000/- रुपये |
– | अ. पि. व. | 40,000/- रुपये |
– | अ. जा. / अ.ज.जा. | 30,000/- रुपये |
ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक | सामान्य | 40,000/- रुपये |
– | अ. पि. व. | 30,000/- रुपये |
– | अ. जा. / अ.ज.जा. | 20,000/- रुपये |
यह भी पढ़ें: एचपी, इंडेन, भारत एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक करें (My LPG Check Subsidy Status) & एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप ऑनलाइन पंजीकरण (Go Gas Agency Dealership).
उपयोगकर्ताओं, यहां हमने एलपीजी गैस वितरक- इंडेन, एचपी, भारत गैस डीलरशिप/एजेंसी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (LPG Vitarak Chayan- Indane, HP & Bharat Gas Dealership/Agency Online Application Form 2019) के बारे में पूरा विवरण प्रदान किया। यदि आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे अपनी टिप्पणी सबमिट करने या हमारे टीम के सदस्यों से संपर्क करने में संकोच न करें। रीडर मास्टर में आने के लिए धन्यवाद, इस तरह की अधिक कंटेंट के लिए बने रहें।
Up Honda kuku nagar
Sir.
Mujhe call aa raha hai agency delership ke liye. Whats app per documents mang rahi kya yeh fraud call hai
Ap ne diye he kya ye sab fraud h bhi
नमस्कार दोस्त, एलपीजी वितरक चयन योजना के तहत धोखाधड़ी/फ्रॉड से बचने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही पंजीकरण करें। एलपीजी वितरक चयन की ऑफिसियल वेबसाइट नीचे दी गए है।
https://www.lpgvitarakchayan.in/
धन्यवाद
Sir Bihar main lpg vitrak ka regional office kaha hai?
नमस्कार दोस्तों,
किसी भी प्रकार की शिकायत या प्रश्न के लिए
आप नीचे दिए गए ईमेल सपोर्ट में पूछ सकते हो।
support@lpgvitarakchayan.in
धन्यवाद-
Sir hm se bhi document mage h or document dene pr ak approval letter mail kiya h or registration krne k liye 18500 rupaye mag rahe h to kya yah fraud h
Namaskar Vikash Ji,
Aap iske liye LPG Vitarak Chayan Helpline Number me call karke puri jankari prapt kar lo. hum aapko sujav dete hai ki ek baar kisi official person se puch lo uske baad hi registration fee dena. For any Complaints/Queries, contact to this email Id: support@lpgvitarakchayan.in
Hi. sir,Please registration date confiram
Gas agency dealership ke liye form Kai6201242576
Sir mai u.p se hu kisi others state m dealership le sakta hu kya
गैस कनेक्शन कराना है इंडियन गैस एजेंसी से जिससे मैं 25 तीन से परेशान हूं मेरा गैस कनेक्शन बीपीएल में नाम रखते हुए भी नहीं हो नहीं हो रहा इंडियन एजेंसी मैं जाने से एजेंसी वाले बोलते हैं एक से डेढ़ मंथ लग जाएगा अभी कंफर्म नहीं होगा मिलेगा या नहीं मैं क्या करूं सर
Sir lpg. Vitrak chayan 2019 date badgi kya
Otp generate nhi ho rha he plzzz help me
सर मैं प्रकाश पुजारी महाराष्ट्र से हू मैं अभी आर्मी में सर्व्हिस कर राहा हू मेंरी पेन्सन डेट एप्रिल 2020 में है तो मैं अभी गॅस एजन्सी के लिये अप्लाय कर सकता हू या नही प्लेज बताना
फ्रॉम अप्लाय करणे कि लास्ट डेट कब तक है
जय हिंद
महोदय
इस मे बारां जिला नही आ रहा इस का कुछ करो