Gas Subsidy Check: मोबाइल से अपनी गैस सब्सिडी ऑनलाइन जांच करें

LPG Gas Subsidy Status Online-: सभी नागरिकों के लिए अच्छी खबर है, अब आप घर बैठे एलपीजी सब्सिडी स्थिति ऑनलाइन देख सकते है। आप अपने मोबाइल से चेक कर सकते है की LPG सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में जमा हो रहा है या नहीं। आप माय एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट www.mylpg.in में जाके ऑनलाइन एलपीजी गैस सब्सिडी स्थिति (LPG Gas Subsidy Status) देख सकते हो। इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में कितनी और कब-कब एलपीजी गैस सब्सिडी आई है।

Contents

LPG Gas Subsidy Check 2024-25

रसोई गैस (LPG) पर सब्सिडी वाली योजना के बारे में तो आप जानते ही होंगे। इस योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी वाला पैसा लोगों के अकाउंट में पहुंच जाता है। लेकिन दिक्कत तब आती है, जब हमें पता ही नहीं चलता है कि बैंक अकाउंट में पैसा आये कि नहीं। और सबसे बड़ी बात की अगर सब्सिडी के पैसे आये है तो कितने आ रहे है। इस लेख में हम आपको एक तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से LPG Gas Subsidy Status Check Online at mylpg.in | Know Your LPG ID Online & Helpline Number | एलपीजी गैस सब्सिडी स्थिति ऑनलाइन जांचें- हेल्पलाइन नंबर की ऑनलाइन जांचें कर सकते हो। कृपया अंत तक बने रहें।

LPG-Gas-Subsidy-Status-Check-In-Hindi

एलपीजी गैस सब्सिडी स्थिति की ऑनलाइन जांच करें

LPG Gas Subsidy Status Check Online – जैसे की हमने ऊपर बताया की अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितनी और कब-कब एलपीजी गैस सब्सिडी आई है। एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस (LPG Gas Subsidy Status) चेक करने के लिए इन आसान से चरणों का पालन करें:

  • (Step 1) सबसे पहले आपको माय एलपीजी (myLPG Portal) की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।

Click Here for My LPG Official Portal

Check LPG Gas Subsidy Status Online at mylpg.in
  • (Step 2) ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करने पर mylpg.in पोर्टल खुल जाएगा। यहां आप अपने एलपीजी गैस सिलिंडर से सम्बंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हो।
  • (Step 3) अब आपको वेब पेज में “गैस कंपनियों (Gas Distributors)” के नाम दिखेंगे। उनमें से अपने “एलपीजी सर्विस प्रोवाइडर” के नाम पर क्लिक करें।
  • (Step 4) इसके बाद, आपसे एलपीजी आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। अब “ओके” बटन में क्लिक करने के बाद आपको सब्सिडी की डिटेल मिल जाएगी।

यहाँ आपको कब-कब और कितनी राशि सब्सिडी (Subsidy Amount) के रूप में आपके बैंक अकाउंट में डाली गई है, उस सब की जानकारी मिल जाएगी। वहीं अगर आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है, तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करके शिकायत भी कर सकते हैं। साथ ही अपनी शिकायत की स्थिति भी देख सकते हैं।

अपनी एलपीजी आईडी ऑनलाइन जानिए (Know Your LPG ID Online)

पहल (DBTL) और नियमित एलपीजी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, कृपया उचित बॉक्स में अपनी 17 अंकों की एलपीजी आईडी दर्ज करें। अगर आपको अपना एलपीजी आईडी नंबर नहीं पता है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Click Here to Know Your LPG ID

अगर आपने अपना एलपीजी आईडी को अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया है, तो आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। साथ ही आप 1800-233-3555 पर फ्री में कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

  • Toll-free Helpline No – 1800-233-3555 (Only Working Hours)

अपनी एलपीजी सब्सिडी को ऑनलाइन छोड़ने के लिए कृपया माय एलपीजी की आधिकारिक पोर्टल पर जाएं। इसके बाद, अपने वितरक कंपनी का नाम चुनें और फिर अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ दें।

Click Here to Give Up Your LPG Subsidy

यह भी पढ़ें: एलपीजी वितरक चयन 2024 इंडेन/एचपी/भारत गैस डीलरशिप (LPG Vitarak Chayan Yojana) & एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप पंजीकरण (Go Gas Agency Dealership Registration).

RM-Helpline-Team

9 thoughts on “Gas Subsidy Check: मोबाइल से अपनी गैस सब्सिडी ऑनलाइन जांच करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top