
LPG Cylinder Accident Insurance Policy-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेके आएं हैं। जिसके विषय में जानना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। तो आज आपको हम “एलपीजी सिलेंडर दुर्घटना इंश्योरेंस पॉलिसी” की जानकारी देंगे। आज के समय में सभी लोग एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करते हैं। और कई बार इसके कारण दुर्घटना भी हो जाती है। जिसमे बहुत जान-माल का नुकसान होता है। आप इस नुकसान की भरपाई अपनी एलपीजी सिलेंडर कंपनी से “LPG Cylinder Accident Insurance” के माध्यम से कर सकतें हैं।
Contents
LPG Cylinder Accident Insurance Claim
सभी रजिस्टर्ड गैस उपभोक्ताओं का उनके रजिस्टर्ड पते पर एलपीजी सिलेंडर से होने वाले दुर्घटना के बदले में बीमा किया जाता है। गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं के लिए 40 से 50 लाख तक की बीमा राशि कवर की जाती है। ज्यादातर उपभोक्ताओं को “LPG Cylinder Accident Insurance Claim Policies” की जानकारी नहीं है। इस कारण हादसा होने पर लोग बीमा का लाभ नहीं ले पाते हैं। पेट्रोलियम कंपनी (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम) की एजेंसियां अपने सिलेंडरों का बीमा कराती है। इसके लिए पेट्रोलियम कंपनियां साल में एक बार अपने एजेंसी मालिकों से बीमा कंपनी के खाते में रुपये जमा करातीं हैं। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
एलपीजी सिलेंडर दुर्घटना इंश्योरेंस के तहत एक्सीडेंट रिपोर्ट
Accident Report under LPG Cylinder Accident Insurance – हमारे देश में प्रतिवर्ष एलपीजी सिलेंडरों से दुर्घटनाओं की रिपोर्ट मिलती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां और वितरक, बीमा के प्रीमियम के लिए करोड़ों रुपए अदा करते हैं। परन्तु लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है। यह एलपीजी इंश्योरेंश घर के सभी सदस्यों के लिए कवर होता है। मृत्यु होने के स्थिति में मुआवजे के लिए परिजन को कोर्ट (अदालत) में अपील करनी पड़ती है। कोर्ट (Court) पीड़ित व्यक्ति की उम्र, आय और अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए मुआवज़े की राशि निर्धारित करती है।
LPG सिलेंडर दुर्घटना इंश्योरेंस कैसे करें बीमा क्लेम-
How to Claim LPG Cylinder Accident Insurance – एलपीजी सिलेंडर से दुर्घटना होने पर एलपीजी बीमा का दावा करने के लिए LPG उपभोक्ता निम्न प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले दुर्घटना की जानकारी निकटतम पुलिस स्टेशन को दें।
- यदि दुर्घटना घटती है तो एलपीजी के उपभोक्ता को इसकी जानकारी लिखित में वितरक को देनी होती है।
- फिर वितरक दुर्घटना की जानकारी संबंधित ऑइल कंपनी और इंश्योरेंश कंपनी को देता है।
- उपभोक्ता को इंश्योरेंश कंपनी से सीधे संपर्क करने की या इंश्योरेंश कंपनी में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती।
Link LPG: आधार कार्ड को गैस कनेक्शन के साथ लिंक करें
एलपीजी गैस एक्सीडेंट बीमा क्लेम कैसे फाइल करें-
How to File An LPG Gas Accident Insurance Claim – पीड़ित ग्राहक अपनी एलपीजी गैस कंपनी के खिलाफ दावा दायर करने और उनकी देय कवरेज राशि प्राप्त करने के लिए इस सरल प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।
- यदि स्थापना के दौरान किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो ग्राहक को स्थापना के समय, एजेंट को इंस्टॉलेशन के दौरान गैस कंपनी से तुरंत संपर्क करना चाहिए।
- यदि सिलेंडर का उपयोग करते समय किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है, या यह ध्यान दिया जाता है कि सिलेंडर स्वयं ही समाप्त हो गया है / दोषपूर्ण है, तो एलपीजी कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से एक शिकायत को व्यक्ति या ऑनलाइन में उठाया जाना चाहिए।
- एक बार शिकायत दर्ज होने के बाद, LPG कंपनी अपने क्षेत्र कार्यालय को उसी की जांच करने के लिए सूचित करेगी।
- यदि क्षति कंपनी के एलपीजी सिलेंडर के कारण हुई है, तो क्षेत्र कार्यालय / वितरक स्थानीय कार्यालय को सूचित करेंगे। जो तब बीमा कंपनी के साथ आधिकारिक तौर पर दावा दर्ज करेंगे।
- ग्राहक से आवेदन, शिकायत, दावे सीधे बीमा कंपनी को नहीं भेजे जाने चाहिए। एलपीजी कंपनी बीमाकर्ता के सभी दावों को आगे बढ़ाएगी और लाभ भुगतान का ध्यान रखेगी।
इसे भी पढ़ें: एलपीजी नई गैस कनेक्शन की कीमत लिस्ट 2020 देखें
LPG Cylinder Accident Insurance में बीमा क्लेम हेतु जरूरी दस्तावेज-
Documents Required to Claim Insurance in LPG Bima Policy – दावा दायर करते समय, ग्राहकों को मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना चाहिए, जैसा कि दावे की प्रकृति के आधार पर लागू होता है।
मृत्यु प्रमाण पत्र | पोस्टमार्टम रिपोर्ट | कोरोनर की रिपोर्ट |
पूछताछ की रिपोर्ट | डॉक्टर की पर्ची | मेडिकल बिल |
Indane, HP & Bharat LPG Gas सार्वजनिक देयता बीमा नीतियां-
Public Liability Insurance Policies for Accidents Involving LPG – यदि आपके पास भी इंडेन, एचपी या भारत गैस का कनेक्शन है तो आप इन एलपीजी गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ग्राहकों को उनके अधिकारों, प्रक्रियाओं के पालन के बारे में और कवरेज की सीमाएँ आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हो। एलपीजी से जुड़ी दुर्घटनाओं के लिए सार्वजनिक देयता बीमा नीतियां (Indane, HP & Bharat Gas) की जानकारी नीचे देखें।
- Indane Gas Liability Insurance Policies: Click Here
- HP Gas Liability Insurance Policies: Click Here
- e-Bharat Gas Liability Insurance Policies: Click Here
यह भी पढ़ें: एलपीजी गैस सब्सिडी स्थिति की ऑनलाइन जांच करें
प्यारे दोस्तों, आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गयी “एलपीजी सिलेंडर दुर्घटना इंश्योरेंस पॉलिसी (LPG Cylinder Accident Insurance Policy)” की जानकारी पसंद आयी होगी! तो इस अपने सभी जानने वालो को अवश्य शेयर करें, जिससे यह जानकारी सभी एलपीजी उपभोगताओं तक पहुँच जाये। यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी पूछनी हो। तो नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो, हम अवश्य ही आपकी सहायता करेंगे। सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी सरकारी योजनाओं व प्रक्रियाओं की सबसे पहले व सटीक जानकारी के हमारी वेबसाइट www.redaermaster.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-