आम आदमी बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, AABY एप्लीकेशन और क्लेम फॉर्म डाउनलोड करे, भारतीय जीवन बीमा निगम, Aam Admi Beema Yojana in Hindi, Apply Online/Offline for Aam Aadmi Bima Yojana, Download AABY Application & Claim Form, Life Insurance Corporation of India, Scheme Benefits, Dept Helpline Numbers
भारत सरकार निरंतर ही आम आदमी के लिए कुछ न कुछ योजनाएं निकलती रहती हैं जिनका फायदा निम्न वर्ग और माध्यम वर्ग के लोग दोनों ही उठा सकते हैं इसमें से एक योजना आम आदमी बीमा योजना (Aam Admi Bima Yojana) भी है जिसके बारे में आप आगे विस्तार से जानोगे। यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) द्वारा चलाई जा रही है जो की बहुत ही फ़ायदेबंद है। भारत का हर व्यक्ति इस आम आदमी बीमा योजना का लाभ उठा सकता है, इसकी पूरी जानकारी हम आगे बता रहे है।
हमने कोशिश की है की आपको इसके बारे में विस्तृत और सटीक जानकारी दें तो आपसे निवेदन है की आप इससे ध्यान से पड़ें, जिससे आप इसका आवेदन सही तरीके से कर पाएं और आपको इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने का सही जानकारी मिले।
Contents
आम आदमी बीमा योजना क्या है
दोस्तों, आप के दिमाग मैं यह प्रश्न जरूर होगा कि आखिर ये आम आदमी बीमा योजना क्या है तो हम आपको बताना चाहेंगे की ये योजना भारत सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल है, जिसके तहत आम आदमी अपना बीमा बहुत काम रुपए से शुरू कर सकता है। आपको सबसे पहले ये जानना जरूरी है की आम आदमी बीमा योजना के तहत बीमा कैसे किया जा सकता है।
इस योजना में प्रति व्यक्ति को 200/- रुपये का प्रीमियम देना होगा जो की योजना के शुरुआत में ही जमा करना होता है, ये इस योजना का प्राथिमिक शुल्क है। इसको जमा करने के बाद सम्बंदित बीमा कंपनी प्रति सदस्य प्रति वर्ष 30,000/- रुपए के कवर के लिए – 50% सामाजिक सुरक्षा कोष से आर्थिक सहायता की जाएगी, और बची हुई 50% प्रीमियम शेष ग्रामीण भूमिहीन परिवार (RLH) के मामले में शेष 50% प्रीमियम नोडल एजेंसी को दी जाएगी और/या सदस्य और/या राज्य द्वारा वहन किया जाएगा राज्य सरकार/संघ राज्य क्षेत्र द्वारा और अन्य व्यावसायिक समूह के मामले में राज्य सरकार/संघ राज्य क्षेत्र द्वारा दिया किया जाएगा। इससे आम आदमी को बहुत सारे फायदे मिलेंगे।
आम आदमी बीमा योजना (Aam Aadmi Bima Yojana) के लाभ: –
इस योजना के तहत, बीमाकृत व्यक्ति को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे।
- जिस व्यक्ति का बीमा इस योजना के अंतर्गत हुआ है और दुर्भाग्य से उसकी प्राकृतिक मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को बीमा कंपनी एकमुश्त 30,000/- रूपए (तीस हजार रुपये) बीमा की स्वीकृत राशि देगी।
- जिस व्यक्ति का बीमा हुआ है और दुर्भाग्य से उसकी किसी दुर्घटना से मौत हो जाती है या वो अपांग हो जाता है (जिसमे उसकी दोनों आँख चली जाती है या वह पूर्णतया अपंग हो जाता है), तो बीमित व्यक्ति को 75,000/- रूपए बीमा राशि के रूप में दी जाती है या उसके परिवार के किसी सदस्य को ये राशि दी जाएगी। यदि बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में एक आँख चली जाती है या किसी एक अंग से अपंग हो जाता है, तो उसे 37,000/- रूपए की बीमा राशि दी जाती है।
- जिस व्यक्ति का बीमा इस योजना के अंतर्गत हुआ है और दुर्भाग्य से उसकी प्राकृतिक मौत हो जाती है या दुर्घटना में पूर्णतया अपंग हो जाता है, तो इस योजना के तहत उसके परिवार के दो बच्चों को जो की कक्षा 9 से कक्षा 12 में पढ़ने वाले हो तो उनको छात्रवृत्ति के रूप में प्रति महीने 100/- रूपए के हिसाब से छात्रवृत्ति मिलेगी।
- यदि सबकुछ अच्छा रहा और बीमित व्यक्ति 60 वर्ष की आयु तक किसी दुर्घटना या मौत का शिकार नहीं होता है, तो बीमित व्यक्ति को बीमा पॉलिसी कवरेज राशि प्राप्त हो जायगी। जो की उसके लिए बुढ़ापे में एक सहायता हो सकती है।
- प्रधानमंत्री द्वारा दी गई इस आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत बीमा सुरक्षा के अवधि में दुर्घटना/मृत्यु/विकलांगता के मामले में सदस्यों को जो सहायता राशि मिलेगी वो निम्नलिखित है।
क्रमांक संख्या | कारण (दुर्घटना/मृत्यु/विकलांगता के मामले) | सहायता की राशि |
(क) | प्राकृतिक मृत्यु दुर्घटना या आकस्मिक मृत्यु |
एकमुश्त 30,000/- रुपए एकमुश्त 75,000/- रुपए |
(ख) | दुर्घटना में पूर्ण रूप से स्थायी विकलांगता (दोनों आँखों या हाथ/पैर में गंभीर चोट) | एकमुश्त 75,000/- रुपए |
(ग) | दुर्घटना में अस्थायी विकलांगता (एक आँख या हाथ/पैर में चोट) | एकमुश्त 37,000/- रुपए |
आयु सीमा: आवेदक की उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच तक होनी अनिवार्य है।
आम आदमी बीमा योजना के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेज: –
इस योजना में शामिल होने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता और आवश्यक कागजात होने चाहिए।
- बीमा करवाने वाले सदस्य को परिवार का मुखिया (Head of the Family) या ग्रामीण भूमिहीन परिवार का एक कमाओ सदस्य होना चाहिये।
- ये योजना केंद्रीय और राज्य/संघीय क्षेत्र सरकार के द्वारा और एलआईसी (जीवन बीमा कंपनी) द्वारा चलाई जाने वाली योजना है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक को नीचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई दो (पहचान और निवास सबूत) जमा करना अनिवार्य है।
- राशन कार्ड के प्रतिलिप
- जन्म रजिस्टर से साक्ष्य
- विद्यालय प्रमाणपत्र से साक्ष्य
- वोटर लिस्ट में नाम या आधार कार्ड
- सुप्रसिद्ध नियोक्ता/ सरकारी विभाग द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र
आम आदमी बीमा योजना के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया-
इच्छुक व्यक्ति इस योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकता है। आम आदमी बीमा योजना के लिए आवेदन पत्र जीवन सुरक्षा बीमा (LIC) की वेबसाइट में भी मिल सकता है और सम्बंधित राज्यों की आधिकारिक वेबसाइट में भी उपलब्ध है, लिंक नीचे उल्लेखित है।
कृपया यहाँ क्लिक करे >> Click Here
उपर्युक्त लिंक (वेबसाइट) पर क्लिक करने के बाद आपको आम आदमी बीमा योजना का आवेदन फॉर्म (Application Form) दिखाई देगा। आप इसे डाउनलोड करके भी भर सकते है। उसके बाद आपको इस फॉर्म को सम्बंधित दस्तावेज के साथ संलंग्न करके अपने निकटतम LIC ऑफिस में भी जमा कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक में क्लिक करने के उपरांत, निचे दिए गए आसान चरणों का पालन करना होगा।
यहाँ क्लिक करे >> Click Here
- उपयुक्त लिंक में क्लिक करने के पश्चात, भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
- यहाँ आप ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) भर सकते है।
- सबसे पहले आपको योजना (Scheme) का चयन करना होगा, उसके उपरांत जरुरी जानकारियाँ भरे।
- जैसे उत्पाद, आवेदक का नाम, जन्मतिथि, वार्षिक आय, आश्रितों की संख्या, ईमेल पता, मोबाइल नंबर, (देश/राज्य/शहर का नाम और पिन कोड इत्यादि)।
- अंत में, “आयी एग्री” (I Agree) बटन में क्लिक करने के बाद “सबमिट” (Submit) बटन दबाये।
आगे वेब पेज में, ऑनलाइन एप्लीकेशन में पूछे गयी आवश्यक जानकारियाँ भरे और सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करे। उसके उपरांत, आवेदन पत्र को ऑनलाइन सबमिट करे और उसके एवज में रशीद प्राप्त करे। कृपया इस रसीद को संभाल के रखे यह भविष्य में काम आएगी।
आम आदमी बीमा योजना के ऑफलाइन आवेदन: – इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन हेतु आपको नोडल एजेंसी (Nodal Agecy) से आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा। फिर आवेदन पत्र में मांगी गयी सूचनाएं भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी के साथ अपने निकट के जीवन सुरक्षा बीमा (LIC Office) के आफिस में जमा करना होगा। वैसे आप आवेदन फॉर्म को LIC के आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड करे सकते है। लिंक ऊपर दिया गया है।
- हेल्पलाइन नंबर: – 92224-92224 / 5676-7877
- आधिकारिक वेबसाइट: – http://www.licindia.in/
उपयोगकर्ता, यहां हमने आपको आम आदमी बीमा योजना (Aam Admi Bima Yojana) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। यदि आपके पास इस आलेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे अपनी टिप्पणी सबमिट करें या इसे “अपना प्रश्न पूछें” अनुभाग पर छोड़ दें। हमारी वेबसाइट रीडरमास्टर.कॉम (भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन चर्चा फोरम) में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।’