[Fact Check] कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 – Kusum Yojana Application Form

Kusum Yojana Online Registration/ Application Form 2024-25 (Fact Check) details is now available on this page. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुसुम योजना यानि Kisan Urja Suraksha evam Utthaan Mahabhiyan (KUSUM) की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन/ रजिस्ट्रेशन कैसे करें व Kusum Yojana Registration Fraud की जानकारी भी साझा करंगे। कुसुम योजना की शुरुआत देश के किसानों की ऊर्जा सुरक्षा के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत किसान अपनी भूमि पर सौर ऊर्जा यंत्र लगा सकता है। सौर ऊर्जा लगाने के लिए आने वाले खर्चे का 60% हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा दिया जायेगा, बाकि का खर्चा किसान को स्वयं ही वहन करना होगा। यदि आपका कुल खर्चा 1 लाख आता है, तो सरकार द्वारा आपको 60 हजार रुपये वित्तीय सहायता के रूप में दिए जायेंगे।

Contents

Kusum Yojana Online Registration 2024

किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध पानी की कमी के कारण कई समस्याएं आती हैं। KUSUM Yojana किसानों को सौर ऊर्जा के प्रभावी उपयोग के लिए उपकरणों को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह योजना उन राज्यों में किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो सूखे से प्रभावित होते हैं और इससे उनकी फसल को कम हानि होगी। इसे ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना को वर्ष 2016-17 को शुरू किया था। सरकार पहले चरण में किसानों को 17.5 लाख पंप मुहैया कराएगी। 2024 तक लक्षित 3 करोड़ सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की कुल लागत 1.4 लाख करोड़ रुपये होगी। जिनमें से केंद्र सरकार 48,000 करोड़ रुपये प्रदान करेगी। कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म – किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान के लिए जरूरी पात्रता/ दस्तावेजो की पूरी जानकारी हेतु इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Kusum-Yojana-Online-Application-In-Hindi

कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

भारत में किसानो को खेती करने में काफी परेशानी होती है- जैसे बिना बारिश के कारण फसल खराब होना। लेकिन अब कुसुम योजना के तहत किसान अपने खेतो में सौर ऊर्जा यंत्र व पंप लगाकर सिंचाई कर सकते है। हम सभी जानते है की भारत में कई ऐसे राज्य हैं, जहां सूखा पड़ता है। तथा वंहा खेती करने वाले किसानो की खेती को सूखे से नुकसान उठाना पड़ता है। किसान द्वारा साहूकारों या बैंक से बीजो या अन्य उपकरण के लिऐ लिया गया ऋण चुकाने में किसान असमर्थ होता है। इस कारण किसान कभी-कभी आत्महत्या तक कर लेता है। इसी समयस्या को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने KUSUM Yojana को हरी झंडी दिखाई।

योजना का नाम कुसुम योजना (KUSUM)
शुरू की गयी वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली जी के द्वारा
वित्तीय वर्ष 2024-2025
उद्देश्य सिंचाई पंप पर सब्सिडी प्रदान करना
लाभार्थी देश के सभी किसान भाई
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
लेख श्रेणी केंद्र सरकार योजना

नोट – अभी फिलहाल कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश (UP), मध्य प्रदेश (MP), राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में चल रही है। 

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के उदेश्य

  1. किसान ऊर्जा सुरक्षा महाअभियान (कुसुम) योजना के तहत 2024 तक देश में तीन करोड़ पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा।
  2. कुसुम योजना पर कुल लागत 1. 40 लाख करोड़ आएगी। जिसमे केंद्र सरकार 48 हजार करोड़ का योगदान देगी। जबकि इतनी ही राशि राज्य सरकार देगी।
  3. किसानो को लागत का सिर्फ 10 फीसदी उठाना होगा। जबकि 48 हजार करोड़ का इंतजाम बैंक लोन से किया जायेगा।
  4. पहले चरण में डीजल से चलने वाले पंपो को शामिल किया गया है। ऐसे 17. 5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाने की व्यवस्ता की जाएगी, जिससे डीजल खपत कम होगी।
  5. इस योजना का उदेश्य किसान को दोहरा फायदा देना है। एक तो किसान को सिचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी, दूसरा यदि किसान अधिक बिजली बनाकर ग्रिड को भेजते है। तो उन्हें उसकी कीमत भी मिलेगी।

Benefits of Kusum Yojana 2024

किसान ऊर्जा सुरक्षा महाअभियान (KUSUM) के द्वारा होने वाले लाभ निम्न प्रकार है:

  • किसानो को सौर ऊर्जा यंत्र लगाने में केवल 10% राशि का अग्रिम भुगतान करना होगा।
  • केंद्र सरकार सीधे किसानो के बैंक खातों में सब्सिडी भेजेगी, जिससे किसानो को किसी प्रकार की समयस्या नहीं होगी।
  • इस योजना से बंजर पड़ी भूमि का भी उपयोग होगा।
  • बैंक किसानो को बैंक ऋण के रूप में कुल व्यय का 30% हिस्सा प्रदान करेगी।
  • तथा सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में यंत्र की कुल लागत का 60% हिस्सा प्रदान करेगी।
  • इस योजना से सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

Eligibility Criteria for Kusum Yojana Registration

कुसुम योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को निम्नलिखित पात्रता मानदंड का पालन करना होगा:

  1. आवेदक भारत का मूल व स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. इस योजना के अंतर्गत कम से कम 0.5 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है। 1 मेगा वाट बिजली के उत्पादन के लिए 2 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी।
  3. किसान, सहकारी समितियां पंचायत, किसानों का समूह और अन्य एसोसिएशन जिनके पास स्वयं की जमीन है या लीज की जमीन है वह इस योजना के पात्र हैं। तथा इन्हें सौर ऊर्जा उत्पादक माना जाएगा।
  4. यदि आवेदक के पास पूंजी नहीं है तो इस स्थिति में वह प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए विकासकर्ता का चुनाव कर सकता है और अपनी भूमि को लीज पर देखकर भूमिका किराया लीज एग्रीमेंट के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। इस स्थिति में विकासकर्ता को सौर ऊर्जा उत्पादक माना जाएगा।

Required Documents to Apply for Kusum Yojana

देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी किसान इस योजना के तहत आवेदन करके सिंचाई पंप पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं। उन सभी किसान भाइयों के पास नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र की कॉपी
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट-साइज फोटो

राजस्थान कुसुम योजना में स्थापित किये गए ऊर्जा सयंत्र

Kusum Yojana Rajasthan के तहत राज्य के किसानो को सौर ऊर्जा दिए गए है। आपको बता दें कि राजस्थान राज्य देश का पहला राज्य है जहां किसानों को आवेदन स्वीकार किया गया है। योजना के पहले चरण में वितरण निगमों के 33.11 के.वी. सब-स्टेशनों पर किसानों से विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गये थे। जिसके तहत राज्य के किसानों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया और कुल 674 किसानों ने 815 मेगावॉट क्षमता के आवेदन दिए। जिसमें से 623 किसानों को 722 मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करनेे की प्रक्रिया लगभग पूरी कर दी गयी है।

वित् मंत्री द्वारा कहा गया है कि 15 लाख किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए पैसे मुहैया कराये जायेंगे। कुसुम सोलर पम्प स्कीम 2024 के अंतर्गत किसानों को अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के उपरान्त उन्हें अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचने का विकल्प दिया जाएगा। राजस्थान राज्य के जो इच्छुक किसान इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने चाहते है। उन्हें जल्द से जल्द आवेदन करना होगा।

KUSUM Scheme Application Fee

कुसुम योजना के तहत लाभार्थियों को सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करने के लिए 5000 रुपए प्रति मेगावाट तथा जीएसटी की दर से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यह भुगतान प्रबंध निर्देशक राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में प्रदान किया जाएगा। आवेदन करने के लिए 0.5 मेगावाट से लेकर 2 मेगावाट तक के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी हमने आपको नीचे लेख में दी हुयी है।

किसान द्वारा भूमि लीज पर देने पर

1 मेगावाट हेतु भूमि की आवश्यकता 2 हेक्टेयर
प्रति मेगावाट विद्युत उत्पादन 17 लाख यूनिट
अनुमति लीज रेंट 1.70 लाख से 3.40 लाख

कुसुम योजना आवेदन शुल्क

मेगा वाट आवेदन शुल्क
0.5 मेगावाट 2500 रुपए+ GST
1 मेगावाट 5000 रुपए+ GST
1.5 मेगावाट 7500 रुपए+ GST
2 मेगावाट 10000 रुपए+ GST

किसान द्वारा प्रोजेक्ट लगाने पर

सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता 1 मेगावाट
अनुमानित निवेश 3.5 से 4.00 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट
अनुमानित वार्षिक विद्युत उत्पादन 17 लाख UNT
अनुमानित टैरिफ 3.14 प्रति UNT
कुल अनुमानित वार्षिक आय 5300000 रुपए
अनुमानित वार्षिक खर्च 500000 रुपए
अनुमानित वार्षिक लाभ 4800000 रुपये
25 वर्ष की अवधि में कुल अनुमानित आय 12 करोड़ रुपये

कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण कैसे करें

राज्य के जो किसान भाई इस Kusum Yojana 2024 Rajasthan के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण करना चाहते है। उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा;

  1. सबसे पहले इच्छुक आवेदकों को योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर वेब पेज ओपन होगा।
  3. अब आपको इस पेज पर “Online Registration” का ऑप्शन दिखेगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  4. इसके पश्चात, आपको “कुसुम कंपोनेंट-A के अंतर्गत लीज की भूमि अथवा स्वयं की भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु विकासकर्ताओ का पंजीकरण” में पूछी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी। KUSUM Yojana Online Registration Form - RRECL
  5. सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  6. इस प्रकार से आपका योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण सफल हो जाएगा और आपको कुछ ही दिनों में अपने खेतों में सोलर पम्प लगा दिए जायेंगे।

राजस्थान कुसुम योजना २०२३ आवेदन की सूची देखें

  • Kusum Yojana 2024 के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु चयनित आवेदकों के नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको सोलर योजना की official website पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात, कुसुम योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु चयनित जयपुर विद्युत वितरण निगम के 33/ 11 केवी सब स्टेशनों की सूची देखने के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक  करना होगा। जैसे;KUSUM Scheme List - RRECL
    1. Jaipur
    2. Jodhpur
    3. Ajmer
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने चयनित आवेदकों की सूची खुल जाएगी।
  • अब आप इस सूची के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति के नाम को आसानी से खोज सकते हैं।

Kusum Yojana Online Registration Fraud

केंद्र सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना का पंजीकरण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। न ही कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अभी तक लॉन्च किया गया है। वैसे कई फर्जी वेबसाइट इसके फॉर्म दे रही हैं और लोग ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे हैं। जो कि पूरी तरह से नकली है। हम अपने यूजर को सूचित करते हैं कि कृपया इन फ़र्ज़ी वेबसाइटों पर पंजीकरण करने से बचे। नहीं तो आप इस धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। अभी तक इस योजना के विस्तृत दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

एमएनआरई ने आगे कहा कि डिस्कॉम या बिजली वितरण कंपनियां और राज्य नोडल एजेंसियां ​​इस सरकारी योजना को लागू करेंगी। जिसके लिए जल्द ही विस्तृत निर्देश जारी किए जाएंगे। सभी संभावित लाभार्थियों को किसी भी पंजीकरण शुल्क को जमा करने या नकली वेबसाइटों पर महत्वपूर्ण डेटा साझा करने से बचना चाहिए, अन्यथा मुश्किल हो सकती है।

नोट – कुसुम योजना से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप अपनी डिस्कॉम/ राज्य अक्षय ऊर्जा नोडल एजेंसियों से संपर्क कर सकते हैं या आधिकारिक पोर्टल www.mnre.gov.in पर जाकर सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कुसुम योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके PIB नोटिफिकेशन पढ़ें।

Kusum Yojana PIB Notification

कुसुम योजना हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको कुसुम योजना राजस्थान से संबंधित कोई अन्य जानकारी पूछनी है या आपको आवेदन करने में परेशनी हो रही है तो आप KUSUM Yojana Toll-free Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं।

अन्य फैक्ट चेक न्यूज़

  1. Pradhan Mantri Kisan Tractor Loan Yojana
  2. PM Modi Free Laptop Yojana Registration
  3. पीएम मोदी बाइक योजना २०२३ फेक वेबसाइट
  4. राष्ट्रीय जीवनदायी आरोग्य योजना फेक न्यूज़
  5. प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना 2024 (फैक्ट चेक)
हम अपने सभी पाठकों को सूचित करना चाहता है की अभी केंद्र सरकार ने कुसुम योजना के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं लांच की है। कृपया फ़र्ज़ी वेबसाइट के चक्कर में आकर पंजीकरण मत करें। इससे आपका समय और पैसे दोनों नष्ट होंगे। जैसे ही सरकार द्वारा Pradhanmantri Kusum Yojana 2024 शुरू की जाएगी। हम आपको अपनी इस पोर्टल के माध्यम से सूचित कर देंगे।
Tags related to this article
Categories related to this article
Latest News, Sarkari Yojana 2024, केंद्र/राज्य योजनाएं

10 thoughts on “[Fact Check] कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 – Kusum Yojana Application Form”

  1. पुखराज भादु

    कुसुम योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए क्या पात्रता चाहिए

  2. ARVINDSINH G RATHOD

    कुसुम योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए क्या पात्रता चाहिए idar gujarat

  3. VIJAY PRATAP SINGH

    Sir kya shabi kisaan online kar sakte h.. ya kebal poor kisaan.. or sir kitni bhumi ho…. up bale online kar sakte h..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top