Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana Online Registration at kvpy.iisc.ernet.in – KVPY Fellowship 2023 Application Form – किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रेशन
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको “किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY)” के बारे में जानकारी देंगे। इस योजना के तहत भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग प्रत्येक वर्ष देश की प्रतिभा को खोज कर, उन्हें विज्ञान अनुसंधान में अपना करियर बनाने के लिय आर्थिक सहायता मासिक तथा वार्षिक रूप से प्रदान की जाएगी। जिस छात्र/ छात्रा द्वारा कक्षा 10वी में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण किया गया है। तथा वह कक्षा 12 के बाद, स्नोकत्तर (BSc/ BS/ BStat/ BMath/ Int MSc/ Int MS) में उच्चतर शिक्षा के लिये जाना चाहते हैं। तो वह छात्र और छात्राएं किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आवदेन कर सकते है। ऐसे विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 में न्यूनतम 60% अंक लाना आवश्यक है। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई रजिस्ट्रेशन) के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in पर जाना होगा।
Contents
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रेशन
KVPY Fellowship 2023 किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सम्मिलित भारतीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रत्येक माह ग्रेजुएशन पूर्ण होने तक होने तक 5,000 रुपये दिए जाएंगे। तथा वार्षिक आकस्मिकता अनुदान के रूप में 20,000 रुपये दिए जाएंगे। पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए यह धनराशि प्रत्येक माह 7,000 तथा वार्षिक आकस्मिकता अनुदान 28,000 है। इस योजना को भारत सरकार द्वारा वर्ष 1999 में शुरू किया गया था। तथा प्रत्येक वर्ष देश के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए और उन्हें अपना कैरियर अनुसंधान विज्ञान में बनाने के लिए केंद्र सरकार, इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
इस आर्टिकल में हम आपको KVPY Fellowship 2023 Application Form – किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) क्या है?
Objevtive of Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana – देश के अंदर मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना ताकि वह देश का नाम आगे बढ़ा सके तथा देश-विदेश में जाकर विज्ञान अनुसंधान में अपना बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। इस उद्देश्य के साथ भारतीय सरकार द्वारा किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया था। यदि आप भी एक मेधावी छात्र हैं और आपने माध्यमिक तक शिक्षा पूरी कर ली है। और अब उच्च शिक्षा के लिए अनुसंधान विज्ञान में अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो आप इस वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।
योजना का नाम | किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2023 |
लॉन्च की तारीख | वर्ष 1999 |
सम्बंधित विभाग | विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) |
उद्देश्य | विज्ञान अनुसंधान के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करना |
लाभार्थी | इंटरमीडिएट के छात्र |
केवीपीवाई लाभ | मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आर्थिक सहायता (स्कॉलरशिप) प्रदान करना |
आवेदन करने की तिथि शुरू | जनवरी 2022 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | जल्द ही उपलब्ध |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तिथि | अभी उपलब्ध नहीं |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन मोड |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.kvpy.iisc.ernet.in/ |
KVPY Fellowship Amount | केवीपीवाई छात्रवृत्ति राशि
स्ट्रीम (Stream) | मासिक फैलोशिप | वार्षिक आकस्मिकता |
SA/SX/SB – 1 से 3 वर्ष के दौरान – BSc/BS/BStat/BMath/ Integrated MSc /MS | 5,000 रुपये | 20,000 रुपये |
एसए/एसएक्स/एसबी – MSc के दौरान/4 से 5 वीं साल का इंटीग्रेटेड एमएससी/MS/MMath/MStat | रु 7,000 | रु 28,000 |
Required Documents for KVPY Application Form
- आवेदक की फोटो
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- मैट्रिक की मार्कशीट
- पहचान प्रमाण-पत्र
- बैंक पासबुक विवरण
- संपर्क विवरण (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी)
Check KVPY Eligibility => केवीपीवाई पात्रता की जाँच करें
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन स्कालरशिप २०२३ में आवेदन कैसे करें?
KVPS Scholarship 2023 Online Application/ Registration Process – जो पात्र विद्यार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in पर जाना होगा। या फिर नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद, आधिकारिक वेबसाइट की होम पेज पर आपको “KVPY 2023 Application Form” लिंक दिखाई देगा। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। और आगे की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करना होगा।
Official Website: Kishore Vaigyanik Protsahan Scheme Registration
पहला चरण (Step 1st):
- सबसे पहले आपको अभ्यर्थी का पंजीकरण करना होगा तथा पंजीकरण में मांगी गई सभी सूचनाओं को विधिवत भरना होगा।
- अभ्यर्थी का पंजीकरण करने के लिए आपको निम्नलिखित सूचना है। जैसे- अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, कोर्स का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
- सफल पंजीकरण के बाद, KVPY 2023 का रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके द्वारा भरे गए ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।
दूसरा चरण (Step 2nd):
- अब प्राप्त हुए यूजर नेम व पासवर्ड की सहायता से पोर्टल में लॉग-इन करें।
- पोर्टल में लॉगिन करने के पश्चात, डेक्स बोर्ड के दाएं तरफ आपको KVPY Application Form 2023 का विकल्प दिखाई देगा। उस भाग पर क्लिक करें और कौशल वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे।
- इस ऑनलाइन आवेदन फार्म में आपको तीन प्रकार सूचनाएं प्रदान करनी होगी। (1 Personal Details, 2 Application Details, 3 Upload Document & Select Exam Center)
तीसरा चरण (Step 3rd):
- उपरोक्त सभी जानकारी सही-सही प्रदान करने के बाद, आपको Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana Fees (KVPY आवेदन शुल्क) ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको फाइनल रूप से कौशल वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन “Submit” करना होगा।
- इसके बाद, भरे हुए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी का प्रिंट-आउट निकल ले। और इस भरे हुए आवेदन फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए संभाल कर रखें।
Selection Procedure for Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana
इस योजना के तहत छात्र और छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा का इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। जो अभ्यर्थी किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करेगा। उसको KVPY Fellowship Scheme के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन भरते समय आपको लिखित परीक्षा के लिए केंद्र का चयन करना होगा तथा निर्धारित तिथि में लिखित परीक्षा के लिए जाना होगा।
पीएम किशोर वैज्ञिनक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन शुल्क:
- जनरल/ओबीसी के लिए श्रेणी: 1,000 रुपये
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए: 500 रुपये (बैंक प्रभार अतिरिक्त)
KVPY 2023-23 Exam Centre Details:
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिनांक 15 फरवरी 2023 को लिखित परीक्षा होगी। तथा इसके लिए Science & Technology Dept, Govt of India ने पूरे देश में कुल 114 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की है। अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरते समय अपनी इच्छा अनुसार देश के विभिन्न कोनों में से एक परीक्षा केंद्र का चयन कर सकता हैं।
Download KVPY Admit Card | केवीपीवाई एडमिट कार्ड
वर्ष 2023-22 के लिए किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के परीक्षा प्रवेश पत्र अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे। कोई भी आवेदक अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्मतिथि की सहायता से आसानी से KVPY Admit Card 2023 को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है। प्रवेश पत्र जारी होने पर आपको सीधे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2023 Examination Time:
- चरण SA: सुबह 9:30 AM से 12:30 PM (उम्मीदवारों को 8:30 बजे रिपोर्ट करना होगा)
- चरण SB/SX: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक (उम्मीदवारों को 1 बजे रिपोर्ट करना चाहिए)
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना रिजल्ट कैसे चेक करें?
लिखित परीक्षा होने के बाद, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा सफलतापूर्वक क्वालीफाई की होगी। उनकी लिस्ट जारी करेगी तथा सेट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। कोई भी अभ्यर्थी जिसके द्वारा KVPY Written Exam दिया गया होगा। वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर की सहायता से अपना रिजल्ट चेक कर सकता हैं। वर्ष 2023 के लिए परीक्षा का रिजल्ट माह दिसंबर में जारी किया जाएगा।
केवीपीवाई हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल आईडी
किसी भी समस्या के मामले में, नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों (Helpline Numbers) पर किसी भी कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के बीच कॉल करें।
- कार्यालय का पता: संयोजक, किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू (560-012)
- हेल्पलाइन नंबर: (080) 2293-2975 / 76 / 2360-1008 / 2293-3536
- आधिकारिक ईमेल आईडी: [email protected]
- KVPY-2020 Online Application Portal: Click here
- Download KVPY 2020 Advertisement: Click Here