Kisan Credit Card Yojana 2023 Apply Online Form – किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र PDF अब ऑफिसियल वेबसाइट के साथ-साथ इस पेज पर उपलब्ध है। देश के सभी किसानों के लिए खुशखबरी है!!! प्रधानमंत्री मोदी जी किसान क्रेडिट कार्ड योजना २०२३ का शुभारंभ कर दिए है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को आसानी से कृषि कार्य हेतु ऋण मिल जायेगा। केंद्र सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर कृषि ऋण के लिए लोन आवेदन पत्र पीडीएफ आमंत्रित किये है। जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों के हितों में नयी-नयी योजनाएं बना रही है। आगमी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सभी नेताओं का ध्यान गरीब किसानों में गया है। जो की एक बहुत बड़ा वोट बैंक है।
Contents
Kisan Credit Card Yojana 2023 Online Apply
इसलिए किसानों को लुभाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनायीं जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी जी ने Kisan Credit Card Yojana को शुरू करने का ऐलान किया था। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस KCC योजना के अंतर्गत, देश के सभी निम्न वर्ग के किसान आसानी से समय पर ऋण प्राप्त कर सकते है। इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना को खासतौर पर गरीब वर्ग के किसानों के लिए शुरू किया गया है। इसके अलावा, इस योजना के तहत सभी जरूरतमंद किसानों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। जिसकी मदद से वें सभी किसान कृषि में इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य उपकरण और खाद आदि खरीद सकते है। इस लेख में हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC- Farmer Credit Card Scheme) से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करा रहे है।
किसान क्रेडिट कार्ड – अब घर बैठे ऑनलाइन KCC कार्ड बनाए
Kisan Credit Card (KCC Loan Card) – देश में लगे कोरोना लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट आ गया है। इससे कई लोगों का रोजगार समाप्त हो गया है और बेरोजगारी दर अपनी चरम सीमा में पहुंच गयी है। देश को एक बार फिर विकास के रास्ते में लाने हेतु मोदी सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। यहाँ एक तरफ केंद्र सरकार MSME को बिना गारंटी के ही लोन उपलब्ध करा रही है, तो वही किसानों को घर बैठे ही किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिये कृषि लोन दिया जा रहा है। हालांकि, बहुत से किसान भाई ऐसे भी हैं, जिनके पास Kisan Credit Card नहीं है। जिन किसानों के पास KCC कार्ड नहीं है, वे अब घर बैठे बिना कहीं गए अपने मोबाइल से क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। तो आइये जानते है कि घर बैठे ऑनलाइन KCC Loan Card कैसे बनाए:
योजना का नाम | किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) |
किसके अंतर्गत | पीएम किसान सम्मान निधि योजना |
वित्तीय वर्ष | 2023-2024 |
उद्देश्य | देश के किसानों को कम ब्याज में लोन उपलब्ध करना |
लाभ | बिना गारंटी के 3 लाख रुपए तक का लोन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ |
पीएम किसान केसीसी फॉर्म | Download KCC Form PDF |
किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर | 011-24300606 |
Kisan Credit Card Yojana 2023 (KCC Form PDF)
जैसे की हमने ऊपर बताया की प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना (PM Farmer Credit Card Scheme) के तहत छोटे और सीमांत किसानों को उचित ब्याज में केसीसी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के लाभ निम्न प्रकार से है:
- केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ सभी किसान उठा सकते है।
- इसके साथी ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले KCC ऋण के ब्याज में भी छूट दी जाती है।
- इस योजना के तहत दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड की मदद से सभी किसान आसानी से अपनी खेती के लिए जरुरी सामान खरीद सकते है, जैसे की खाद, बीज और कीटनाशक आदि।
- इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी भी बैंक की शाखा से पैसे प्राप्त किये जा सकते हैं।
Latest Update – अब मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सुविधा उपलब्ध कराएगी। Kisan Credit Card Yojana के तहत किसानों को बिना किसी गारंटी के 3 लाख रुपये तक का कृषि ऋण आसानी से मिल सकेगा। प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र को नीचे दिए लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Download: KCC Application Form In PDF Format
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
Kisan Credit Card Yojana (KCC) Application Form – यदि आप भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Farmer Credit Card Scheme) का लाभ उठाना चाहते है। तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी बैंक की शाखा से इसका पीएम किसान केसीसी फॉर्म प्राप्त कर होगा। आवेदन पत्र भरने के बाद, इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न करके उसी बैंक में जमा करें। जैसे ही आपका आवेदन स्वीकृत हो जायेगा, आपको इस योजना के तहत क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा।
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना हेतु जरूरी दस्तावेज
- आवेदक की वर्तमान फोटो
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड में से एक)
- निवास का प्रमाण (राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली/ पानी का बिल)
- बैंक में बचत खाता, जो आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए।
- किसान के ऊपर पहले से ही किसी अन्य बैंक का कर्ज नहीं होना चाहिए।
पीएम किसान क्रेडिट कार्ड 2023 आवेदन फॉर्म डाउनलोड
PM Kisan Credit Card Yojana Application Form Download – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Yojna) के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाना है और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इससे संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले लाभार्थी किसान भाइयों को पीएम किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद, वेब होमपेज पर मुख्य मेन्यू में “Download KCC Form” लिंक पर क्लिक करें।
- या फिर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) एप्लीकेशन फॉर्म को सीधे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
- Direct Link: Kisan Credit Card Application Form PDF
- ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद, केसीसी लोन आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- केसीसी ऋण आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी को सही से भरकर, किसानों को खुद से बैंक में जाकर जमा करना होगा।
बैंक द्वारा अनुमोदन मिलने के बाद, 14 दिन के अंदर-अंदर पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थी को केसीसी लोन कार्ड (KCC Loan Card) उपलब्ध करा दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए Toll-Free Helpline Number 155261 / 1800-115-526 में संपर्क करें।
PM Kisan Credit Card Scheme Loan Application
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि देश में कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और केंद्र सरकार की यह नई नीति किसानों की आय को 2023 तक दोगुना (Doubling Farmers Income by 2023) करने में भी मदद करेगी। इसके अलावा मोदी सरकार किसानों को 6,000 रुपए सालाना पहले से ही दे रही है और आगे के लिए अन्य योजनाओं पर भी काम चल रहा है। जो किसानों को बेहतर जीवन देने में काफी हद तक मदद करेगी।
यूनियन बजट 2020-21 में किसानों के लिए 30% का इजाफा किया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए इस साल बजट में 1,42,761 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। पिछले बजट के मुकाबले यह 30 फीसदी का इजाफा है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-Kisan Yojana) के लिए 75,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके अलावा 15,695 करोड़ रुपये का आवंटन प्रधानमंत्री फसल बीमा स्कीम (PMFBY) के लिए आवंटित किए गए हैं।
PM KCC card online form link Bank-wise
बैंक का नाम | केसीसी ऋण लिंक |
भारतीय स्टेट बैंक (SBI KCC Loan) | क्लिक करें |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB किसान योजना) | क्लिक करें |
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB Loan Form) | क्लिक करें |
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) | क्लिक करें |
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) | क्लिक करें |
आंध्रा बैंक (Andhra Bank) | क्लिक करें |
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (SHGB) | क्लिक करें |
केनरा बैंक (Canara Bank) | क्लिक करें |
ओडिशा ग्राम्य बैंक (OGB) | क्लिक करें |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) | क्लिक करें |
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) | क्लिक करें |
एक्सिक बैंक (Axic Bank) | क्लिक करें |
Kisan Credit Card Yojana (KCC Loan New Update)
किसान क्रेडिट कार्ड छोटे और सीमांत किसानों की मदद करने के लिए मोदी सरकार की एक सबसे अहम और लोकप्रिय योजना है। भारत सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) रखने वाले छोटे किसानों को बिना गारंटी के 1.6 लाख रुपये तक केसीसी लोन देती है। इसके अनुसार, किसान तीन सालों में पांच लाख रुपये तक का KCC Loan ले सकते हैं। केसीसी लोन पर ब्याज दर केवल चार फीसद सालाना है।
KCC कार्ड की सुविधा लेने के लिए किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अकाउंट खुलवाना जरूरी होता है। किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता पांच साल की होती है और केसीसी ऋण फसल बीमा योजना के अंदर कवर होते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड को को-ऑपरेटिव बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) से लिया जा सकता है। साथ ही इस कार्ड को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक के अलावा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से भी लिया जा सकता है।
KISHAN Credit Card Yojana KA SARAL TARIKA KARE TAKI KISHANO KO PARESHANIYO KA SAMNA NAHI KARNA PADE AUR KISHAN CREDIT CARD BANANE ME 2-3 MAHINE LAG JATE H JABKI KHASRAKI PURI JANKARI HONE KE BAVJUD JISSE KISHANO KO PARESHANIYO KA SAMNA KARNA PADTA H
यदि आप भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाना चाहते है। तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी बैंक की शाखा से इसका आवेदन पत्र प्राप्त कर होगा। आवेदन पत्र भरने के बाद, इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न करके उसी बैंक में जमा करें। जैसे ही आपका आवेदन स्वीकृत हो जायेगा, आपको इस योजना के तहत क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा।
इस योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए अपने नजदीकी सहकारी या कॉपरेटिव बैंक में संपर्क करे।
धन्यवाद
KISHAN Credit Card ESA HO JISME VARTMAAN JAMDANDI KE ANUSAR USE TURANT LOAN MILJAYE
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को उचित ब्याज में ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ सभी किसान उठा सकते है।
इसके साथी ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण के ब्याज में भी छूट दी जाती है। इस योजना के तहत दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड की मदद से सभी किसान आसानी से अपनी खेती के लिए जरुरी सामान खरीद सकते है, जैसे की खाद, बीज और कीटनाशक आदि। इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी भी बैंक की शाखा से पैसे प्राप्त किये जा सकते हैं।
धन्यवाद
10 manth ho gaye h mera kishan card aabhi tak nhi bana kya karu palese help mera mobil no 8630209906
यदि अपने भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आपको एक महीने के अंदर आपका कार्ड मिल जायेगा। अगर किसी कारणवश आपको अपना किसान क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता, तो आप इसके लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक की शाखा में संपर्क कर सकते हो।
ध्यान दे कि आपको उसी बैंक शाखा में जाना होगा, जहां से आपने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया हो।
धन्यवाद
पिता जी के नाम जमीन है उनका swagwah हो गया है क्या हमारा केसीसी बन सकता है
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 – KCC Form PDF
Rajkumar Mihilal Bhudeli Jalalabad shahjanpur Uttar Pradesh 242127
Meri sari id ok hai but aadhar kard ka address delhi ka hai me up me reheta hu…
नमस्कार दोस्त,
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को उचित ब्याज में ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
यदि आप भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी बैंक की शाखा से इसका आवेदन पत्र प्राप्त कर होगा। आवेदन पत्र भरने के बाद, इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न करके उसी बैंक में जमा करें। जैसे ही आपका आवेदन स्वीकृत हो जायेगा, आपको इस योजना के तहत क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा।
धन्यवाद
hum ko bhi k c c ka labh lena chahte h key melega
Sir
I want kkc loan
सर SBI बैंक धोरीम्मना शाखा जिला बाड़मेर राजस्थान ने नई KCC करने से मना कर दिया है । बोला कि हमने वर्ष 2011 के बाद कोई किसी प्रकार की नई KCC नही की हैं। क्या यह सही कह रहे है या हमारे को गुमराह कर रहे है।प्लीज सर हमारी सहायता करें
Sir maine canara bank se 70 hajaar rupaye liye the .
Abhi 11 ba mahina chal raha hai or bo 77 hajar rupaye bata raha hai ye kon sa byaaj hai
Jab maine unse pochha to kahate hai is par bahut sare charj lagte hai
Sir please help me
Kaushal kishar
Sir mene hdfc bank me KCC ke lene ke vaste bat Kiya to vo bole ki aapki jameen Kam h aapko KCC nhi milega Kya unhone sahi kaha h
Mere Pass 21 bigga jameen h a sinchit
Kya muje KCC milega ki nhi
sir
mera nam akash hai m gav gudam tehsel rampur maniharan jila saharanpur uttar pradesh ka nevasi hu mere papa ne kcc pr lone liya tha lone to apni kheti ko acha krne k liye liya tha pr prakrtik apda k karan fasal khrabb ho gai or arthik samsysa hone se sara bajat khrab ho gya sir mere papa chote se kisan hai 7 bigha jamin hai hamari arthik siathi achi nahi h ki hum bank ka lone de ske yogi sarkar ne kisano ka lone bhi maff kiya tha pr hum usse bhi vanchit rh gye isliye sir meri app se apple hai ki humara bhi lone maff kiya jye.
thank you sir.
क्या आधा हेक्टेयर भूमि पर k c c बन सकता है ।
कृपया बताने का कष्ट करे ।
पी एम कीसान मानधन योजना
Sir mera paas 1 hekteyar jameen h benk kcc kard nahi bana rahi ham garivo ki kyo sun bai nahi hoti h bare 2 seth logon ko bank or manejar turant pese deti h
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए एक हलफनामा भी बनाया गया है। पटवारी और तहसीलदार के हस्ताक्षर दर्शाते हैं कि किसान के खाते में कितनी जमीन किसान के नाम पर है।
Kace.banvanh