Kanyashree k2 Amount 2023 | Disadvantages of Kanya Shree Prakalpa Yojana | Kanyashree 2023-2024 | Kanyashree Prakalpa k2, k3 | Kanyashree Helpline Number | Kanyashree Prakalpa App | कन्याश्री प्रकल्प योजना 2023-24

Kanya Shree Prakalpa Yojana 2023 -: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा शुरू की गयी “कन्या श्री प्रकल्प योजना” की जानकारी देंगे। यह एक ऐसी शानदार सरकारी योजना है जिससे पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के लागू होने के बाद, लोगों को आपकी बेटी की पढ़ाई को लेकर चिंता खत्म हो जाएगी। आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 2013 में बेटियों के लिए कन्या श्री प्रकल्प योजना की शुरूआत की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यह योजना देश के बाहर विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हुई। यही कारण है कि इस योजना को इतनी प्रसिद्धि मिली कि 2017 में इसे संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) तक ने सम्मानित किया।
Contents
West Bengal Kanyashree Prakalpa 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कन्या श्री प्रकल्प योजना के तहत स्कूली छात्राओं को राज्य सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) दी जाती है। योजना के उद्देश्यों में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की मदद करके उनकी बेटियों के जीवन और आर्थिक स्थिति में सुधार करना शामिल है, ताकि परिवार आर्थिक समस्या के कारण 18 साल से पहले ही अपनी बेटी की शादी न करे। Kanya Shree Prakalpa Yojana Online Apply | West Bengal Kanyashree Prakalpa Registration Process | कन्याश्री प्रकल्प योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
कन्याश्री प्रकल्प योजना 2023 क्या है?
जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की बेटियों के लिए ‘Kanya Shree Prakalpa Yojana’ शुरू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे उनकी शिक्षा में सुधार हो सके और साथ ही उनकी शादी पैसे की कमी के कारण 18 साल से पहले न हो सके। राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार 2017 तक इस योजना के लिए 7,588 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।
इस योजना के तहत अब तक 57 लाख से ज्यादा बेटियों का पंजीकरण हुआ है और जिसमें से 56 लाख से अधिक लोगों को इसका सीधे लाभ मिलने लगा है। इस योजना से और भी कई लाभ हुए हैं। जैसे महिला अधिकारों के मद्देनजर इस योजना तहत कन्या भ्रूण हत्या और बाल तस्करी में कमी दर्ज की गई। वहीं स्कूल जाने वाली कन्याओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
Kanya Shree Prakalpa Yojana 2023 Highlights:
योजना का नाम | कन्या श्री प्रकल्प योजना 2023 Kanya Shree Prakalpa Yojana |
राज्य | पश्चिम बंगाल |
शुरू की गयी | CM ममता बनर्जी |
उद्देश्य | बेटियों को वार्षिक स्कॉलरशिप प्रदान करना |
लाभार्थी | आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की बेटियां |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन मोड |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://wbkanyashree.gov.in/ |
अधिसूचना डाउनलोड | यहाँ क्लिक करें |
सम्बंधित विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
Kanyashree Helpline Number | Not Available |
कन्या श्री प्रकल्प योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
पश्चिम बंगाल राज्य के गरीब व पिछड़े परिवारों की बेटियां (जिसकी उम्र 13 से 18 साल के बीच है) इस योजना का लाभ उठा सकती है। साथ ही लाभार्थी कन्या को स्कूल या कॉलेज में पढ़ना अनिवार्य है। कन्या श्री प्रकल्प योजना (WB Kanya Shree Prakalpa Yojana) का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी, जो निम्न प्रकार से हैं:
- आवासीय सर्टिफिकेट (Residential Certificate)
- स्कूल संबंधी सभी डॉक्यूमेंट्स (All School Documents)
- आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- बैंक अकाउंट डिटेल (Bank Account Details)
Kanyashree Prakalpa Scheme के घटक:
- वार्षिक छात्रवृत्ति: – कन्याश्री प्रकल्प स्कीम के तहत 2013-14 में छात्रवृत्ति राशि को 500 रुपये से बढाकर अब 1000 रुपये कर दिया है जो 13 से 18 वर्ष की अविवाहित लड़कियों को प्रदान किया जाता है।
- एकमुश्त अनुदान: – Kanya Shree Prakalpa Yojana के तहत नामांकित होने पर 18 वर्ष की आयु के समय में लड़कियों को 25,000 रुपये एकमुश्त अनुदान दिया जाता है।
Target Beneficiary of Kanyashree 2023-2024:
- All girl children within the age of 13 to 19 years from families with annual income up to Rs 1,20,000.
- Girls regularly attending institutions for education or vocational/sports training.
- Girls of Child Care Institutes registered under the J.J. Act within the age of 18-19 years.
- For the one-time grant, girls who are completing 18 years on or after 1st April 2013.
- Approximately 18 Lakhs girl students for the annual scholarship each year.
- Approximately 3.5 Lakhs girls for one time grant each year.
Read Also: WB Karma Sathi Prakalpa Scheme 2023 Online Apply
WB कन्या श्री प्रकल्प योजना के लिए आवेदन/पंजीकरण कैसे करें?
Kanya Shree Prakalpa Yojana Online Apply / Registration Process – जो भी इच्छुक उम्मीदवार कन्या श्री प्रकल्प योजना के अंतर्गत आवेदन / पंजीकरण करना चाहता है तो उसे नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको अपने स्कूल या कॉलेज में संपर्क करना होगा।
- आपको स्कूल से ही योजना के तहत आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है, जो तीन हिस्सों में होगा।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी और संबंधित दस्तावेज लगाकर आप स्कूल में जमा कर दें।
- इसके बाद फॉर्म को कन्या श्री प्रकल्प योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
- जहां तक आर्थिक लाभ का सवाल है तो इस योजना के तहत 1000 रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) मिलती है, जबकि 25,000 रुपये एक बार दिए जाते हैं। ये लाभ 13 से 18 साल की कन्याओं को ही दिया जाता है।
Download: WB Kanyashree Prakalpa Scheme K1 Form PDF
कन्याश्री प्रकल्प योजना आवेदन स्थिति की जाँच करें:
Kanya Shree Prakalpa Yojana Application Status – कन्या श्री प्रकल्प योजना के तहत आवेदन की स्थिति की जाँच करने हेतु नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- सर्वप्रथम लाभार्थी कन्या को कन्याश्री प्रकल्प योजना के वेब पोर्टल पर जाना होगा।
- वेब होमपेज पर ‘Track Application’ लिंक पर क्लिक करें।

- उसके बाद, नए वेब पेज पर वर्ष और स्कीम का प्रकार चुनें।
- फिर अपनी जन्मतिथि और एप्लिकेशन आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अंत में ‘‘Submit” बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति देखें।
Download Kanya Shree Mobile App:
अगर आप भी कन्याश्री मोबाइल एप्प डाउनलोड करना चाहते हो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद, ‘Download Kanyashree Prakalpa App’ पर क्लिक करके मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल करे। साथ ही आप एप्लीकेशन के बारे में और अधिक जानने के लिए ‘Know More About The App’ पर भी क्लिक कर सकते हैं।
Kanya Shree Prakalpa Yojana के तहत खुल रही है यूनिवर्सिटी-
West Bengal Kanyashree College/University – पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए नदिया जिले में ‘कन्या श्री विश्वविद्यालय’ और राज्य भर में कन्याश्री कॉलेज स्थापित कर रही है। कन्या श्री विश्वविद्यालय केवल महिलाओं के लिए होगा। जनवरी 2019 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी ने Nadia जिले के कृष्णानगर में नए कन्याश्री विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। पूरे राज्य में योजना को बढ़ावा देने के लिए 14 अगस्त को ‘कन्या श्री दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
14 अगस्त 2013 को योजना को प्रचारित करने के लिए राज्यव्यापी आयोजन किए गए थे। कोलकाता में इस आयोजन की अध्यक्षता West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee ने की थी। जिलों में सरकार द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं। योजना की अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्कूल / कॉलेज में संपर्क कर सकते हो।
Read Also: WB Caste Certificate Online Application Form & Status