कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान 2022 – Kamdhenu Dairy Yojana, Loan Application Form

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan 2022 Apply Online Form & Loan Subsidy details are now available on this page. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘कामधेनु डेयरी लोन सब्सिडी योजना’ की जानकारी देंगे। राजस्थान सरकार द्वारा इस कामधेनु डेयरी योजना के तहत लोन को समय पर लौटाने पर 30% की सब्सिडी मिलेगी। जैसे कि आपको विदित होगा कि राजस्थान सरकार द्वारा कृषकों के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। देश में लगे कोरोना लॉकडाउन की वजह से सभी गरीब किसानों को बहुत नुकसान उठाना पढ़ा है। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पशु पालकों एवं डेयरी चलाने वालों किसानों के लिए कामधेनु डेयरी योजना व पशुपालन योजना राजस्थान शुरू की है।

Contents

Kamdhenu Dairy Loan Yojana 2022 Rajasthan

गहलोत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वह देसी गाय पशुपालकों को डेयरी चलाने के लिए 90% तक का लोन देगी। अगर वह किसान समय पर अपना लोन चूका देते हैं तो इस लोन पर सरकार द्वारा उन्हें 30% की सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। इस योजना से पशुपालकों किसानों को सब्सिडी रेट में लोन दिए जाएगा। जिससे किसानों को आत्मनिर्भर बनने का एक मौका मिलेगा। Kamdhenu Dairy Loan Subsidy Yojana In Hindi | Kamdhenu Dairy Yojana Form PDF | कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Kamdhenu Dairy Loan Subsidy Yojana In Hindi

कामधेनु डेयरी लोन सब्सिडी योजना २०२२ क्या है?

What is Kamdhenu Dairy Loan Subsidy Yojana – जैसी कि हमने आपको ऊपर बताया कि राजस्थान सरकार ने COVID-19 महामारी को ध्यान में रखकर ‘कामधेनु डेयरी लोन सब्सिडी योजना’ को शुरू किया है। क्योंकि गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होता है और पिछले कई वर्षों से गाय के दूध में काफी मिलावट देखने को मिल रही है। इसीलिए देसी गाय के दूध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पशुपालकों को कामधेनु डेयरी योजना के तहत सब्सिडी प्रदान फैसला सरकार द्वारा लिया गया है। इस योजना के तहत किसान भाइयों को इस लॉकडाउन की वजह से हुए नुकसान में थोड़ी राहत तो जरूर मिलेगी।

Kamdhenu Dairy Loan Subsidy Yojana – Overview

योजना का नाम कामधेनु डेयरी योजना 2022
सम्बंधित राज्य राजस्थान
प्रारंभिक वर्ष 2022-2023
लाभार्थी पशुपालक कृषक
मुख्य लाभ लोन एवं सब्सिडी
हेल्पलाइन नंबर 0141 – 2740613
आधिकारिक वेबसाइट https://gopalan.rajasthan.gov.in/
योजना प्रकार किसान कल्याण योजना

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के लाभ

Benefits of Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana – कामधेनु डेरी योजना के अंतर्गत गाय पालकों को राजस्थान सरकार की तरफ से लोन एवं सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत निम्न लोगों को लाभ मिलेगा:

  • पशुपालक
  • गोपाल
  • महिलाएं
  • बेरोजगार युवा
  • किसान भाई

Kamdhenu Dairy Yojana के माध्यम से इन लोगों के लिए स्वरोजगार उत्पन्न करने हेतु एक सुनहरा अवसर है। इस योजना के अंतर्गत वही लोग भाग ले सकते हैं जोकि देसी गायों के दूध का व्यापार करना चाहते हैं, साथ ही पशुपालन प्रजनन नीति के लिए उन्हें सरकारी मापदंडों का अनुसरण करना होगा। इस योजना के तहत केवल उच्च नस्ल की अच्छी दूध देने वाली गायों को ही शामिल किया गया है।

किसान क्रेडिट कार्ड – अब घर बैठे ऑनलाइन KCC Loan Card बनाए

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म

मुख्यमंत्री कामधेनु डेयरी योजना की मुख्य विशेषताएं

  1. यह योजना वर्ष 2021-22 में शुरू की गई है जिसके अंतर्गत चुने गए लाभार्थियों को सब्सिडी रेट पर लोन प्रदान किया जाएगा। ताकि वह अपना स्वयं का रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बन सके।
  2. Kamdhenu Dairy Yojana के अंतर्गत लाभार्थियों को अपने व्यवसाय का केवल 10% खर्चा ही स्वयं उठाना होगा।
  3. योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली डेरी के लिए 90% तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।
  4. शर्त के अनुसार अगर लाभार्थी समय-सीमा के अंतर्गत लोन को वापस लौटा देते हैं तो सरकार द्वारा उन्हें 30% तक की सब्सिडी दी जाएगी, अर्थात 30% पैसा वापस उनके खाते में जमा करवा दिए जायेंगे।
  5. सरकार ने मापदंडों के जरिए यह अनुमान लगाया है कि एक डेयरी शुरू करने के लिए 3 से 6 लाख तक का व्यय होगा। जिसमें 10% व्यय ही लाभार्थियों को उठाना पड़ेगा, बाकी की लागत सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan हेतु पात्रता शर्ते

पशुपालक, गोपालक, कृषकों, नवयुकों, महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करने वाली योजना के लिए कुछ जरूरी नियम सरकार द्वारा निर्धारित किये गए हैं, जिनका पालन करने के बाद ही आवेदक डेयरी फार्म लोन हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

  • डेयरी खोलने के लिए लाभार्थी के पास पर्याप्त स्थान एवं हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए।
  • साथ ही किसान को इसके लिए एक प्रोजेक्ट बनाना होगा, जो 36 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • किसान को लागत का 10% खुद वहन करना होगा।
  • देशी नस्ल की गायें जिनकी उम्र 5 वर्ष या दो ब्यांत (जो भी कम हो) होनी चाहिए एवं दुग्ध उत्पादन 10 से 12 लीटर प्रतिदिन होना आवश्यक है। योजना के तहत अधिकतम 30 गाय या भैंस रखने की सुविधा है।
  • गौवंश को एक बार में 15 तथा 6 महीने बाद, दिव्तीय चरण में 15 देशी गाय खरीदनी होगी।
  • लाभार्थी को इस क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।

Kamdhenu Dairy Yojana में आवेदन/ पंजीकरण कैसे करें?

  1. कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत आवेदन/ पंजीकरण करने के लिए राजस्थान गोपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://gopalan.rajasthan.gov.in/ पर जाइये।
  2. इस पोर्टल के जरिए लाभार्थी किसान आसानी से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. या फिर किसान एप्लीकेशन फॉर्म को सम्बंधित कार्यालय में जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।
  4. उसके बाद, निर्धारित फॉर्म को सही तरह से भरकर उसी कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर दे।
  5. सरकार द्वारा सत्यापन के बाद, आपको कामधेनु डेयरी सब्सिडी योजना के तहत लोन (ऋण) मिल जाएगा।

योजना की अंतिम तिथि – Kamdhenu Dairy Loan Subsidy Yojana के अंतर्गत जो लोग लाभ लेना चाहते हैं उन्हें 30 जून 2022 तक आवेदन फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान 2022 आवेदन फॉर्म

Kamdhenu Dairy Yojana के तहत लोन एवं सब्सिडी के लिए राज्य का कोई भी किसान आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत किसान को 30 गाय या भैंस पालने के लिए 4 प्रतिशत कि ब्याज पर कुल लागत का (जो अधिकतम 36 लाख रुपये है) 90 प्रतिशत ऋण दिया जा रहा है। किसान को बाकि के 10 प्रतिशत राशि का स्वयं वहन करना होगा। कामधेनु डेयरी योजना अंतर्गत लिया गया ऋण चुकाए जाने पर राज्य सरकार द्वारा 30 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जायेगी। कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान आवेदन फॉर्म PDF लिंक नीचे दिए गया है।

Download: Kamdhenu Dairy Loan Application Form PDF

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana संपर्क विवरण

इसे भी पढ़ें: नाबार्ड डेयरी कर्ज योजना 2022 ऋण सब्सिडी हेतु आवेदन फॉर्म

RM-Helpline-Team

9 thoughts on “कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान 2022 – Kamdhenu Dairy Yojana, Loan Application Form”

    1. Shabbeer khan

      Sar Kamdhenu Dairy Yojana mein bhi kholna chahta hun mera naam Shabbir Khan Gangapur city district Sawai Madhopur Rajasthan mobile number 810 40284 02 Sar meri bhi help kara

  1. भंवर नाथ योगी

    श्रीमान जी कामधेनु डेयरी योजना में हाईटेक डेयरी फार्म खोलना चाहता हूं इस स्कीम के तहत खोल सकता हूं क्या मेरा नाम भंवर नाथ योगी पिता लादू नाथ योगी ग्राम खटवाड़ा तहसील मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा राजस्थान 311 601 मोबाइल नंबर 98299 33336

  2. सर मेरा नाम नितेश कुमार मीणा है ग्राम चांदखेड़ी खानपुर तहसील खानपुर जिला झालावाड़ राजस्थान से रहने वाला हूं मैं कामधेनु डेयरी उद्योग खोलना चाहता हूं जिसके लिए मेरी सहायता की जाए. Mobile 9929593783

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top