सहिया आरोग्य कुंजी योजना 2023 की सम्पूर्ण जानकारी: Jharkhand Sahiya Arogya Kunji Yojana 2023-24

Jharkhand-Sahiya-Arogya-Kunji-Yojna-In-Hindi
Jharkhand-Sahiya-Arogya-Kunji-Yojna-In-Hindi

Jharkhand Sahiya Arogya Kunji Yojna 2023: प्यारे दोस्तों, आज हम आपके लिए झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी “झारखण्ड सहिया आरोग्य कुंजी योजना” की जानकारी लेके आएं हैं। आप को जान कर ख़ुशी होगी की झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने “Sahiya Arogya Kunji Yojana” की घोषणा की थी। इस योजना का तहत सरकार गांवों में आरोग्य कुंजी (Medical Kit) देगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को उचित स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान की जा सकें, जिससे यह योजना लोगो की बीमारी में काम आ सके।

Contents

Jharkhand Sahiya Arogya Kunji Yojana 2023

सहिया आरोग्य कुंजी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में बहुत सुधार आयेगा। यह देश भर में अपनी तरह की एक अनोखी पहल है। जिससे सभी जिलों के गरीब और वंचित लोगों को इससे लाभ मिलेगा। झारखंड सरकार जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुधार करेगी। झारखंड सरकार का कहना है की Sahiya Arogya Kunji Yojna 2023 से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में बहुत सुधार आयेगा। यह सभी ग्रामीण लोगो को त्वरित बेहतर प्राथमिक उपचार प्रदान करने में सहायक होगी। यह देश भर में अपनी तरह की एक अनोखी पहल है, जिससे सभी जिलों के गरीब और वंचित लोगों को इससे लाभ मिलेगा। योजना की अधिक जानकारी के इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

झारखण्ड सहिया आरोग्य कुंजी योजना 2023 क्या है?

Jharkhand Sahia Arogya Kunji Yojna Details – मुख्यमंत्री ने आरोग्य कुंजी, बाइक एंबुलेंस और मेडिकल क्यूब योजना का भी शुभारंभ किया। सरकार ने कहा है की सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को अब मामूली बीमारियों के उपचार के लिए शहर आने की जरूरत नहीं है। बल्कि अब सरकार गांव में उनका उपचार मेडिकल किट के जरिये भी कर सकेंगी। सीएम ने एक कार्यक्रम में कहा की Sahya Arogya Kunji Yojana  राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को ऊपरी स्तर पर ले जाने का काम करेगी। क्यूंकि बहुत से गरीब लोग ऐसे हैं, जिन्हें मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं (Health Scheme Benefits) नहीं मिल रहे हैं। इसीलिए यह योजना निचले से निचले गरीब से गरीब लोगों तक पहुंचेगी। यह एक नई योजना है जो लोगों को गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम करेगी और लोगों को बेहतर इलाज कराने के लिए शहरों की तरफ नहीं भागना पड़ेगा।

Sahiya-Arogya-Kunji-Yojna-In-Jharkhand
Sahiya-Arogya-Kunji-Yojna-In-Jharkhand

सहिया आरोग्य कुंजी योजना झारखंड के लाभ-

Benefits of Sahiya Arogya Kunji Yojna Jharkhand – सहिया आरोग्य कुंजी योजना झारखंड के लाभ निम्नलिखित हैं।

  • झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 चयनित उम्मीदवारों को Medical Kit बांटकर इस योजना का शुभारम्भ किया।
  • सरकार इस योजना से चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करेगी।
  • इस योजना को मुख्य रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।
  • आरोग्य कुंजी योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा विशेष चिकित्सा किट राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों को दिए जायेगे।
  • इन चिकित्सा किटों के साथ राज्य सरकार राज्य के नागरिकों को प्राथमिक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में सक्षम होगी।

इसे भी पढ़ें: Aahar Jharkhand – झारखण्ड राशन कार्ड नई सूची 2023 देखें

Sahiya Arogya Kunji योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-

Documents Required for Jharkhand Medical Kit Scheme – सहिया आरोग्य कुंजी का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) राशन कार्ड (Ration Card
आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)  आधार कार्ड (Aadhaar Card)

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना | राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन

मुख्यमंत्री सहिया आरोग्य कुंजी योजना के उदेश्य-

Objective of Mukhyamantri Sahiya Arogya Kunji Yojna – मुख्यमंत्री सहिया आरोग्य कुंजी योजना के निम्नलिखित उदेश्य हैं।

  1. सहिया आरोग्य कुंजी योजना राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और त्वरित करने का काम करेगी।
  2. यह एक नई योजना है, जो लोगों को Medical Kit के द्वारा गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम करेगी और लोगों को बेहतर इलाज कराने के लिए शहरों की तरफ नहीं भागना पड़ेगा।
  3. Medical Kit से सरल और सुलभ बेहतर इलाज मिलेगा। बहुत से गरीब लोग ऐसे हैं, जिन्हें Health Scheme Benefits नहीं मिल रहे हैं।
  4. इसीलिए यह योजना निचले से निचले गरीब से गरीब लोगों तक पहुंचेगी।
  5. यह किट हर गाँवों को मिलेगी और यह सरलता से सभी लोगो के लिए उपलब्ध होगी।

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना पात्रता सूची और रजिस्ट्रेशन 2023 PM-JAY

ध्यान दें – झारखंड सरकार वित्त वर्ष 2023 तक न्यू इंडिया बनाने के उद्देश्य से Health For All Mission पर काम कर रही है। झारखंड की नई सरकार इस योजना के लिए जल्द ही कोई फैसला लेगी। उम्मीद है की सरकार का फैसला राज्य के नागरिको के हित में होगा। जल्द ही सरकार Sahiya Arogya Kunji Yojna के लिए पोर्टल शुरू करेगी। जंहा आपको इससे संबंधित सभी जानकारी मिलेंगी। अन्य अपडेट की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना झारखण्ड 2023 | ऑनलाइन पंजीकरण

प्रिय पाठकों, आपको हमारा आर्टिकल “झारखण्ड सहिया आरोग्य कुंजी योजना (Jharkhand Sahiya Arogya Kunji Yojna 2023)” कैसा लगा? यदि आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो। तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए, हम जल्द से जल्द आपको जवाब देंगे। झारखण्ड व अन्य सभी राज्यों की सरकारी योजनाओं व प्रक्रियाओं की सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारे पेज www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top