प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोले | जन औषधि लिस्ट | जन औषधि केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 | प्रधानमंत्री जन औषधि मेडिसिन लिस्ट | प्रधानमंत्री जन औषधि योजना PDF | Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra | Jan Aushadhi Medicine List | Jan Aushadhi Yojana Application Form PDF | PMBJY – Jan Aushadhi Online Registration 2023

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMBJY) के बारे में जानकारी देंगे। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का मकसद लोगों को सस्ती कीमत पर दवा उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत लाभार्थी को केंद्र से होने वाली दवा की बिक्री पर 20% तक कमीशन दिया जाता है। PMBJY केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। पीएम जन औषधि योजना आपको अपना रोजगार शुरू करने का भी अवसर देती है। PMJAY के तहत जन औषधि केंद्र खोलने में सरकार की तरफ से लोगों को करीब 2.5 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।
Contents
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना 2023
केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा था कि जन औषधि केंद्र के लिए PMBJY के तहत बी-फार्मा और एम-फार्मा पास युवाओं को मौके दिए जाएंगे। हालांकि, अब इसे दूसरे लोगों के लिए भी खोल दिया गया है। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY) के तहत दवा दुकान से होने वाली दवा की बिक्री पर 20% कमीशन दिया जाता है। सरकार इन केंद्र को जेनरिक दवाओं की लगातार आपूर्ति बनाये रखती है। इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना प्राइस लिस्ट (Jan Aushadhi Yojana List) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।
PM Jan Aushadhi Yojana के तहत कौन स्टोर खोल सकता है?
अगर आप भी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (PMBJP) के तहत Jan Aushadhi केंद्र खोलना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। यहाँ हम आपको प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोले, जन औषधि केंद्र खोलने की पात्रता क्या है, जन औषधि केंद्र खोलने के नियम की पूरी जानकारी देंगे। कृपया इसके लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूवक पढ़ें।
- कोई भी व्यक्ति या कारोबारी, अस्पताल, गैर सरकारी संगठन, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिशनर PMJAY के तहत औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकता है।
- पीएम जन औषधि योजना के तहत SC, ST एवं दिव्यांग आवेदकों को औषधि केंद्र खोलने के लिए 50,000 रुपये मूल्य तक की दवा एडवांस में दी जाती है।
- इस योजना के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (PMBJP Kendra) के नाम से दवा की दुकान खोली जाती है।
कृपया ध्यान दे – Jan Aushadhi Yojana के तहत जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास पर्याप्त मात्रा जैसे कम से कम 10 से 15 मीटर जगह होनी चाहिए तथा आप यह जगह किराये पर भी ले सकते है। इस योजना के तहत विकलांग, दिव्यांग तथा ST, SC आवेदको को जन औषधि केंद्र ओपन करने के लिए सरकार 50 हज़ार रूपये की दवाइयाँ अग्रिम रूप में प्रदान की जाएँगी।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज सूची-
- अगर कोई व्यक्ति खुद आवेदन कर रहा है तो उसे अपने आधार एवं पैन कार्ड की जरूरत होगी।
- यदि कोई गैर सरकारी संगठन (NGO), फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिशनर जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करता है। तो उसे आधार, पैन, संस्था बनाने का सर्टिफिकेट एवं उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देना होगा।
- भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत औषधि केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम 120 वर्गफीट (10 वर्ग मीटर) की जगह होनी चाहिए। आप चाहे तो यह जगह किराये पर भी ले सकते हैं।
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana के तहत आपको क्या लाभ मिलेंगे?
- इस योजना के तहत दवा की प्रिंट कीमत पर 20% तक का मुनाफा।
- दो लाख रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय मदद।
- PMBJY के तहत खोले गए जन औषधि केंद्र को 12 महीने की बिक्री का 10% अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जाएगा। यह रकम हालांकि अधिकतम 10,000 रुपये हर महीने होगी।
- उत्तर पूर्वी राज्य, नक्स्ल प्रभावित इलाके, आदिवासी क्षेत्रों में यह इंसेंटिव 15% हो सकती है। यहां भी रुपये के संदर्भ में यह रकम अधिकतम 15,000 रुपये हो सकती है।
भारतीय जन औषधि परियोजना के लिए आवेदन/पंजीकरण करें-
- यदि आप प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMBJY) के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप इस लिंक http://janaushadhi.gov.in/ पर क्लिक कर सकते हैं।
- अगर आपको PMBJY के लिए आवदेन फार्म ढूंढ़ने में दिक्कत आ रही है। तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana Application Form डाउनलोड करें।

जन औषधि केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
- Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra खोलने के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद, आपको पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Online PMBJK Registration” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज PMBJP Kendra Registration में आपको निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे:
-
- Location proposed within Govt Hospital
- Location proposed outside Govt Hospital
- Guideline for branding of PMBJP Kendra
- यहाँ पर आपको निर्धारित “Apply Online” बटन में क्लिक करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
- अब सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद, आपको BPPI (A Bureau of Pharma PSUs of India) में पंजीकरण करना होगा। इसके लिए कुल ₹ 2,000 का खर्च आएगा। इसके पश्चात, आपको ड्रग लाइसेंस के लिए State Drug Authority या Chief Medical Office में लाइसेंस के लिए अप्लाई करना है।
- लाइसेंस मिलने के बाद, आपको लाइसेंस की स्कैन कॉपी [email protected] पर मेल करनी होगा।
- एक बार ऊपर दी गयी प्रक्रिया पूरी हो जाए तो आप अपनी जरूरत के अनुसार हेल्थ पोर्टल पर दवाइयों का ऑर्डर दे सकते हैं।
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप Jan Aushadhi Kendra आवेदन फॉर्म पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Note – आपको बता दें कि सरकारी हॉस्पिटल में (के अंदर) सिर्फ राज्य सरकार या सरकारी एजेंसी ही “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र” खोल सकती है। NGOs, Charitable Institutions/Hospitals, Private Hospitals, Trusts, Societies, SHGs & Individual Entrepreneurs केवल सरकारी हॉस्पिटल के बहार या अन्य स्थान में जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं।
Download: PMBJP Kendra Guidelines PDF
Jan Aushadhi Kendra Yojana के तहत सरकार से मिलने वाली मदद-
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत 2 लाख रूपये तक की वितीय सहायता सरकार द्वारा दी जाती है।
- इस योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र, आदिवासी क्षेत्रों तथा पूर्वोत्तर राज्यों में इंसेंटिव 15 % तथा इंसेंटिव की राशि 15 हज़ार रूपये हर महीने मिलेगी।
- PM Jan Aushadi Yojana के तहत जन औषधि स्टोर खोलने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा 16 % तक कमीशन दिया जायेगा तथा इसके अलावा सेल के अनुसार इंसेंटिव भी होगा।
- जन औषधि योजना अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बेहतर योजना है। जिसके तहत गरीब नागरिकों को बहुत राहत मिलेगी तथा सभी नागरिकों को जेनरिक मेडिसीन लेनी चाहिए जिसके तहत आपके पैसे की भी बचत होगी।
जन औषधि मेडिसिन प्राइस लिस्ट PDF:
Jan Aushadhi Medicine Price List PDF डाउनलोड करने लिए आपको प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना प्राइस लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ पर आप जन औषधि मेडिसिन लिस्ट 2023 के साथ-साथ जन औषधि केंद्र खोलने के नियम और पात्रता शर्ते ऑनलाइन देख सकते हो। Jan Aushadhi Kendra के माध्यम से सरकार मरीजों तक दवाई (मेडिसिन) को बाजार मूल्य से कम दामों में उपलब्ध कराती है। इन केंद्रों पर मरीजों को बाजार मूल्य से 60-70% कम रेट पर दवाई (Medicine) प्रदान की जाती है। Pradhan Mantri Jan Aushadhi Center खोलने पर दवा की बिक्री करने वाले मालिक को सरकार द्वारा 20% से 30% का कमीशन प्रदान किया जाता है तथा सरकार द्वारा पीएम जन औषधि के केंद्र खोलने के लिए 2.50 लाख रुपये का अनुदान भी दिया जाता है। इन केंद्रों पर जेनेरिक दवाइयों अधिक बेची जाती हैं, जिससे समाज का गरीब वर्ग भी अधिक महँगी दवाई खरीद सके। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के तहत Medicine List (PMJAY Price List) देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Download: Jan Aushadhi Medicine Price List PDF
PMBJP (प्रधानमंत्री भारतीय भारतीय जनऔषधि परियोजना) के तहत भारत सरकार द्वारा देश के सभी जिलों में कम-से-कम एक ‘जन औषधि केंद्र’ खोलने का लक्ष्य रखा गया है। जन औषधी दवाई मूल्य सूची (Jan Aushadhi Medicine Price List) प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना प्राइस लिस्ट पीडीएफ प्रारूप (PDF Format) नीचे दिखाई इमेज अनुसार है:

Jan Aushadhi Sugam (BPPI) App Download:
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के तहत PMBJP Kendra Mobile App (जन औषधि सुगम एप्प) डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद, नीचे दिए चरणो का पालन करें:
- वेब होमपेज पर आपको “Click Here to Download Jan Aushadhi Sugam Mobile App” लिंक पर क्लिक करें।
Jan Aushadhi Yojana Sugam App Download - उसके बाद, गूगल प्ले स्टोर में पहुंच जाओगे, यहाँ पर आपको ‘Install’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब जन औषधि सुगम एप्प आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा।
- एप्प में लॉगिन करने के बाद, आप Jan Aushadhi Sugam (BPPI) App में उपलब्ध सुविधा का लाभ उठा सकते हो।
जन औषधि केंद्र Near me:
देश भर में Jan Aushadhi Yojana के तहत जन औषधि केंद्र / Jan Aushadhi Store खोले गए है। राज्य-वार / जिलेवार जन औषधि केंद्र की सूची को उनके स्थानों के साथ देखने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ पर आप Kendar Type, State, Status, City का चयन करके प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की पूरी सूची देख सकते हो। जन औषधि स्टोर से सभी चिकित्सीय दवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। Jan Aushadhi Kendra दवाओं की सूची उनके एमआरपी के साथ प्राप्त करने के लिए जो वर्तमान में उपलब्ध है, नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
BPPI Valid Rate Contract-Agreement
ब्यूरो ऑफ़ फार्मा पीएसयू ऑफ़ इंडिया (BPPI) हेल्पलाइन-
- प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हेल्पलाइन नंबर:
- कार्यालय का पता: 8 वीं मंजिल, ब्लॉक ई -1, वीडियोकॉन टॉवर, झंडेवालान एक्सटेंशन, नई दिल्ली (110-055)
- टेलीफोन नंबर: (011) 4943-1800
- फैक्स नंबर: (011) 4943-1899
- PMJAY आधिकारिक वेबसाइट: janaushadhi.gov.in
- टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-8080 (केवल 9.30 AM से 6.00 PM के बीच कार्य दिवस)
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची 2023-24 PDF
Jab already hospital me sardar patel aausdi kemdra chal raha he to ise ko khola ja raha he ,use hi 24 hr kar diziye.second bat generic ki medicine not effective comparative than brand.
यदि आप प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप इस लिंक
http://janaushadhi.gov.in/
पर क्लिक कर सकते हैं।अगर आपको Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra Application Form डाउनलोड करना है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।