अंतरजातीय विवाह लाभ योजना राजस्थान 2024 – Inter Caste Marriage Benefits, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Inter Caste Marriage Benefits Rajasthan 2024 Registration Online Form से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ हम आपको इस लेख के माध्यम से राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना २०२३ की जानकारी देंगे। अंतर्जातीय विवाह का मतलब होता है अलग-अलग जातियों में विवाह करना। और जैसा आप सभी जानते हैं कि आज के समाज में हर कोई अपने लिए खुद जीवन साथी ढूंढ रहा है चाहे वह इंटरकास्ट हो या अपने कास्ट में हो। अंतर्जातीय विवाह के बाद, कई बार दंपतियों को विपरीत परिस्थितियों में रहना पड़ता है। घर परिवार से भी दूर जाना पड़ता है। कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की सरकार ने अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य में Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana का शुभारंभ किया है। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।

Contents

Inter Caste Marriage Rajasthan Apply

राजस्थान सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए एक नई Inter Caste Marriage Benefits Scheme की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के नागरिकों को अंतर्जातीय विवाह करने पर उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी। इंटर कास्ट मैरिज स्कीम का मुख्य उद्देश्य अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देना है। राजस्थान के नागरिकों को अंतर्जातीय विवाह करने पर उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर एक मुश्त राशि प्रदान की जाएगी। राजस्थान सरकार प्रदेश के अंतरजातीय विवाह करने वाले नौजवानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। सरकार की तरफ से पाँच लाख रूपये की नगद राशि की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।

Inter-Caste-Marriage-Benefits-Scheme-In-Rajasthan

अंतरजातीय विवाह लाभ योजना राजस्थान 2024

Antarjatiya Vivah Labh Yojana Rajasthan – युवा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि इस योजना के तहत जारी की जाने वाली प्रोत्साहन राशि का शत प्रतिशत सदुपयोग को लेकर कड़े नियम भी बनाए गए हैं। ताकि इस योजना का लाभ सिर्फ पात्र व्यक्तियों को ही मिले। जिससे योजना अधिक से अधिक सफल हो सके। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले युवक अथवा युवती द्वारा किसी झूठे तथ्य या फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने या किसी और प्रकार के तथ्यों को छुपाने पर विधिक कार्यवाही भी की जा सकती है। इसलिए जो भी दम्पति इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम का लाभ उठाये उन्हें इन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

योजना का नाम Inter-Caste Marriage Benefits Scheme
अन्य नाम डॉ. सविताबेन अम्बेडकर विवाह प्रोत्साहन योजना
लॉन्च की गयी सन 2013 में
योजना की शुरुआत सन 2017 में
लाभार्थी राज्य के अंतरजातीय विवाह करने वाले लोग
संबंधित विभाग सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग
अधिकारिक वेबसाइट https://sjms.rajasthan.gov.in/

राजस्थान अंतर जाति विवाह प्रोत्साहन के अंतर्गत मिलने वाली राशि

Amount Received under Inter-Caste Marriage Scheme Rajasthan – प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों को प्रदान की जाने वाली निम्न प्रकार है।

  1. प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही डॉक्टर सविता बेन अंबेडकर Rajasthan Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana के अंतर्गत जोड़ों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए पति-पत्नी दोनों को 5 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
  2. इनमें से 2.5 लाख रूपय में दोनों व्यक्तियों के संयुक्त खाते में 8 वर्ष के लिए फिक्स डिपॉजिट कर दिया जाता है।
  3. बाकी ढाई लाख रुपए जोड़ों के दांपत्य जीवन की शुरुआत करने के लिए आवश्यक घरेलू वस्तुओं की खरीद के लिए नगद संयुक्त बैंक खाते में प्रदान किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फार्म

डॉ. सविता बेन अम्बेडकर विवाह प्रोत्साहन योजना की विशेषताएं

Features of Dr. Savita Ben Ambedkar Marriage Incentive Scheme – राजस्थान का कोई भी वासी अगर अंतर्जातीय विवाह करता है तो उसको राजस्थान सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

  • राजस्थान अंतर जाति विवाह करने वाले जोड़ों को एकमुश्त धनराशि प्राप्त होगी। जिससे उन्हें अपने नये जीवन की शुरुआत करने में काफी सहायता प्राप्त होगी।
  • समाज द्वारा अंतरजातीय विवाह पर प्रतिबंध के कारण घर से भागने वाले विवाहित जोड़ों को सरकार द्वारा सुरक्षा प्राप्त होगी।
  • Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan को इस लिए बनाया गया है ताकि समाज में किसी भी जाति का भेदभाव ना हो सके और समाज को एक समान बनाया जा सके।
  • यह योजना समाज में व्याप्त कुरीतियों को नष्ट करके समाज में समानता की भावना व्यक्त करना चाहती है।
  • इस योजना के अंतर्गत लड़के एवं लड़की के शादी कर लेने के बाद उनका बैंक में एक संयुक्त खाता खोला जायेगा। ताकि इस योजना में दी जाने वाली सहायता राशि उनके इसी संयुक्त बैंक खाते में जमा की जा सके।

अंतरजातीय विवाह लाभ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Inter-Caste Marriage Benefits Scheme Rajasthan – अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राजस्थान का लाभ लेने के लिए आवेदक जोड़े को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

राजस्थान का स्थाई प्रमाण पत्र आधार कार्ड वोटर कार्ड
नवविवाहित जोड़े  का फोटो पैन कार्ड जाति प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र विवाह प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र

राजस्थान इंटरकास्ट मैरिज स्कीम हेतु पात्रता मापदंड

Eligibility Criteria for Inter-Caste Marriage Scheme Rajasthan – अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राजस्थान का लाभ लेने के लिए आवेदक जोड़े को निम्नलिखित पात्रता मापदंड की आवश्यकता पड़ेगी।

  1. आवेदनकर्ता राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदन कर्ता की उम्र 35 वर्ष से अधिक ना हो।
  3. जिनका विवाह हुआ वह किसी भी अपराधी मामले में सम्मिलित ना हो।
  4. आवेदनकर्ता के पास उनके विवाह का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  5. आवेदक कर्ता की सालाना वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक ना हो।
  6. जो इस योजना का लाभ उठाना चाहता है उसका विवाह पहली बार ही होना चाहिए।
  7. विवाह होने के एक साल के भीतर अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान 2024 ऑनलाइन पंजीकरण

अंतरजातीय विवाह योजना राजस्थान 2024 आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया

Inter Caste Marriage Benefits Scheme Rajasthan 2024 Application/ Registration Process – अगर आप राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करना चाहते है। तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • इसके लिए आप नीचे दिए लिंक की मदद से SJMS Portal में जा सकते हो।

Official Website: Inter Caste Marriage Incentive Scheme Rajasthan

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहां आपको “Redirect to SSO” का बटन दिखाई देगा, फिर आप उस पर क्लिक करें। जैसा नीचे चित्र में दर्शाया गया है:

Inter-Caste-Marriage-Incentive-Scheme-In-Rajasthan

  • अब आपको इसमें लॉग-इन करना होगा, यदि आप इस वेबसाइट में पहले यूजर हैं तो आप पहले इसमें खुद को रजिस्टर करें। इसके लिए आप “रजिस्टर” बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • जब आप रजिस्टर कर जेंगे उसके बाद, आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ इसमें लॉग इन करें।
  • फिर यहाँ आपको एक सूची दिखाई देगी जिसमे आपको एसजेएमएस (SJMS) पोर्टल पर क्लिक करना है।

डॉ अंबेडकर फाउंडेशन अंतरजातीय विवाह योजना आवेदन फॉर्म

  • अब आपको “राजस्थान अंतरजातीय प्रोत्साहन योजना” की लिंक दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
  • और फिर “Apply Online” बटन पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इसमें आप अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरें और “Save & Next” बटन पर क्लिक कर दें।
  • सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक दस्तावेज अटैच करने का विकल्प आयेगा, जिसमें आपको अपने सभी दस्तावेज एवं अपने पार्टनर के साथ शादी वाली फोटो अपलोड करनी होगी।
  • यह सब हो जाने के बाद अंत में आप “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
  • फॉर्म सबमिट हो जाते ही, आपको आपका एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा।जिसे आप अपने पास सुरक्षित करके रख लें।

नोट – Inter Caste Marriage Benefits Scheme Rajasthan सत्यापन की प्रक्रिया आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद 1 महीने तक चल सकती हैं। जिला अधिकारी एवं संबंधित विभाग द्वारा आपके आवेदन की जाँच होगी। जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब आवेदकों को लाभ की राशि प्रदान कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान एसएसओ आईडी (SSO ID) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

प्रिय पाठकों, उम्मीद करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल अंतरजातीय विवाह लाभ योजना राजस्थान 2024 (Inter Caste Marriage Benefits Rajasthan In Hindi) पसंद आया होगा। यदि आप योजना के पंजीकरण संबंधी जानकारी व अन्य कुछ भी पुछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है। हम आपकी अवश्य ही सहायता करेंगे। राजस्थान व अन्य सभी राज्यों की सरकारी योजनाओ/प्रक्रियाओं अपडेट के लिए हमारे पेज www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-
Tags related to this article
Categories related to this article
Latest News, Sarkari Yojana 2024, केंद्र/राज्य योजनाएं

44 thoughts on “अंतरजातीय विवाह लाभ योजना राजस्थान 2024 – Inter Caste Marriage Benefits, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म”

  1. Meri love marriage Hui h mere papa mammi teyar ni the shadhi k liy ,,, vo ldka Meri hi same cast ka h Kya mujhe is yojana ka laabh milega

    1. Hello डॉ आंबेडकर फाउंडेशन
      16 jun ko hamari inter cast marrig hui he or me khud ( obc) me aata hu or meri wife (ST) me aati hai to kya hame es yojna ka labh mel sakta he kya
      Aasha he aap mujhe jarur reply karenge
      Thanks

        1. kha apply kre koi sunvai nhi ho rhi plzz help me 8005913*** koi sath nhi hai me sc me aata hu mene love merriage ki hai meri wife obc me. aati hai

      1. आपको इस योजना का लाभ मिला क्या ? आपने कहाँ अप्लाई कर ?

    1. Deepika mahawar

      Hello mene abhi 7 July 2021 ko inter cast marriage ki h me khud (SC) hu or mere husband (OBC) h cort ka certificate bhi aa gya h
      hmare perents ko nhi pta ki hmari shadi ho gyi h
      Hm is scholarship ko bharege to koi problem to nhi aayegi
      Hm shadi krne k bad dono apni apni family k sath reh h

      1. Cirtificate ban jany k baad aap form apply kary documents collect kary sabhi jo ki apko ई मित्र wala bta dega form complete hony k baad apky documents ki जांच hogi government officer aayngy apky ghar apky documents or baki जांच पड़ताल karyga vo complete hony k baad reports bhjyga ager sub she huva to apko approved ho jay ga or apko 2.5 cash or 2.5 fd ok

      2. ऐसे पेसे नहीं मिलेंगे इसमे बहुत डॉक्युमेंट्स लगते हैं पति पत्नी के रूप मे दिखाना होता है खुद को, ज़न आधार खुद का अलग चाहिए जाती, पैन कार्ड, विवाह पंजीयन, ऐफिडेविट, आदि कागजात होते हैं

  2. Namskaar ji..meri saadi ab hogi, meri wife out of state ki hai,,,UP se belong karti hai kya muje,,ees yojna ka,,labh mil sakta hai…please right information dijiyega….??

    1. Mai obc category se hu rajasthan se or mene sc,st, se sadi ki hai maharashtra sehai ladki to kya mujhe yojna ka labha milega

  3. Hello sir… Meri merrige 7 July 2019 me hui thi humari intetcast merrige he rul ke document banvate banvate lockdown lag gya document complite nahi huye or ja lockdown hata to document complite karvaye fir apply karne gya to 11 day jyada ho gye mene bahut kosis ki par kuch nahi ho saka ab batao galti kiski he rul bhi govt..ke lockdown bhi govt.. ka or hume jo labh milna tha vo bhi nahi mil saka 4 manth lockdown me chle gye to kya xpire date 4 manth aage kyo nahi badai

    Reply me

  4. धर्मेंद्र सिंह

    सर में राजस्थान से हू और मैने हरियाणा की लकड़ी से शादी की है जोकि अनुसूचित जाति से है तो क्या मुझे इस योजना का लाभ मिल सकता हैं।( अगर लड़की हरियाणा की हो और लड़का राजस्थान का हो । लड़का स्वर्णजाति का हो तो क्या यह लाभ मिल सकता है )?

    किरप्या सही उत्तर दे

  5. Mai beawer rajasthan mai up ki sc ladki jo beawer mai rehti hai.se shadi kar raha.hu.ladki ki dusri shadi hai .Meri age 39 hai mai.genral cast se hu.kya.mai apply kar sakta
    Hu.next month shadi hai

  6. Sir mai ye puchna chahta hu ki intercaste marriage mai jo 2.5 lacs rupee ki fd hoti hai use 8 year se pahle broke karke paisa le sakte hai kya

  7. मेरा विवाह फरवरी 2021 में हुआ है, मैं obc एवं मेरी पत्नी ST(मीणा) cast की है, तो हमे राजस्थान मैं अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि मिलेगी? इसके लिए हम कहाँ पर अप्लाई कर ?

    1. Hello vikram me bhi meena hi hu and i love a boy of sc community ( bairwa)…i wanted to talk to ur wife how she managed to do so and what was the after impact of her action…my family is strictly against of our marriage…

  8. Hello sir jii Mai Rakesh verma or m ik SC jati ka hu or m jisse sadi krne wala hu vo ik ganral cast ki h to aap hme btaye ki hame is suvidha ka labh mil payega …
    sir….

  9. Mahendra Kumar Rao

    Dear sir, मेरी शादी नहीं होई है मुझे लड़की मिलेगी किया सस्थाया से मिले तो मजे बताए cont, number 7976395114 कोई भी समाज की हो तो चले गई

  10. Sar mera nam umesh meghwal he. Or meri love marriage hui h ladki ka nam deepika bairagi he kya mujhe is yojna ka labh mil skta h please reply

  11. सर में इस योजना का लाभ ले चुका हु और
    कोई भी साथी इस योजना का लाभ लेना चाहता हो तो मुझे कॉन्टेक्ट करे सिर्फ राजस्थान के निवासी
    8769695869
    पवन बौद्ध
    बारां राजस्थान

    1. couple me se ik Rajasthan ka sc caste ka ho or ik other state k general caste ka ho to kya ye laabh paraapt kar sakta h? pls tell me…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top