Integrated Child Protection Scheme 2023 PDF | समेकित बाल संरक्षण योजना उत्तर प्रदेश | एकात्मिक बाल संरक्षण योजना | जिला बाल संरक्षण इकाई | ग्राम बाल संरक्षण समिति | आईसीपीएस योजना के दिशा निर्देशों | समेकित बाल विकास योजना क्या है
नमस्कार दोस्तों, आज आप हमारे आर्टिकल में “समेकित बाल संरक्षण योजना (ICPS)” के विषय में सभी जानकारी प्राप्त करेंगे। समेकित बाल संरक्षण योजना (आईसीपीएस) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की एक विस्तृत योजना है। जिसका उद्देश्य देश में बच्चों के लिए एक संरक्षणकारी वातावरण तैयार करना है। यह एक केंद्रीय रूप से प्रायोजित योजना है, जो न केवल गलीकूचों और कामकाजी बच्चों के लिए है। किशोर न्याय का प्रशासन, आदि जैसी मंत्रालय की मौजूदा सभी बाल संरक्षण योजनाओं को एक छत के अंतर्गत लाती है। बल्कि केंद्रीय बजट में बाल संरक्षण कार्यक्रमों के लिए अधिक आवंटन भी प्रस्तावित करती है।
Contents
Integrated Child Protection Scheme 2023
अब गरीब एवं निराश्रित बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उनके लिए शासन ने समेकित बाल संरक्षण योजना (ICPS) लागू की है। इसके तहत पात्र बच्चों को शासन स्तर से प्रतिमाह दो हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उप्र शासन महिला एवं बाल विकास अनुभाग ने बाल संरक्षण एवं सशक्त संरक्षात्मक परिवेश, पालन पोषण करने, परिवार की देख-रेख पाने, प्रतिष्ठा के साथ रहने, हिंसा एवं दुर्व्यवहार से बचने और संरक्षण पाने के उद्देश्य से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत जिला बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है। Integrated Child Protection Scheme 2023 | Check ICPS Guidelines PDF In Hindi & Child Helpline Number | आईसीपीएस योजना के दिशा निर्देशों- जिला बाल संरक्षण इकाई की पूरी जानकारी नीचे खंड में देखें।
समेकित बाल संरक्षण योजना (आईसीपीएस) का उद्देश्य
Objectives of Integrated Child Protection Scheme (ICPS):
- इस योजना के तहत उन बच्चों पर ध्यान दिया जाता है। जो सड़क पर कचरा बीनने वाले, बेसहारा, सड़क पर रहने वाले, भीख मांगने वाले, गुमशुदा एक संरक्षण के जरूरतमंद बच्चें हैं।
- आईसीपीएस योजना के तहत बच्चों के प्रभावकारी तथा कार्यक्रम रूप से सुरक्षा प्रदान करने वाली व्यवस्था के बनावट के राज्य तथा सरकार के दायित्व को पूरा करने में योगदान करना है।
- यह योजना बाल अधिकारों की सुरक्षा तथा बच्चे के बेहतर भविष्य के आधारभूत सिधान्तो पर बच्चों की देखरेख अधिनियम 2000, संशोधित अधिनियम, 2006 के अंतर्गत दी गई नियमावली पर आधारित है।
- आईसीपीएस योजना के दिशा निर्देशों, बाल संरक्षण गृह, जिला बाल संरक्षण इकाई, ग्राम बाल संरक्षण समिति की अधिक जानकारी हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।
ICPS Official Website: http://wcd-icps.nic.in/
समेकित बाल विकास योजना क्या है?
Integrated Child Protection Scheme Details – समन्वित बाल विकास योजना या एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) 6 वर्ष तक के उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण एवं शैक्षणिक सेवाओं का एकीकृत पैकेज प्रदान करने की योजना है। महिला और बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत 1975 में प्रारंभ की गयी “एकात्मिक बाल संरक्षण योजना” के द्वारा आँगनबाड़ी भवनों, सीडीपीओ कार्यालयों एवं गोदामों के लिए ऋण प्रदान किया जाता है।
हाल में केंद्र सरकार द्वारा योजना को प्रभावपूर्ण ढंग से क्रियान्वित कराने के लिए कुछ नये कदम उठाये गये हैं। इसके अंतर्गत 11-18 वर्ष के किशोर आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए सेवाओं, गैर सरकारी संगठनों की प्रभावशाली भागीदारी और निगरानी को सुदृढ़ बनाया गया है। 2009-10 के केंद्रीय बजट के अनुसार इस योजना के तहत सभी उपलब्ध सेवायें, प्रत्येक 6 वर्ष के नीचे के बच्चों को, गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करायी जाएंगी। 2012-13 के केंद्रीय बजट में इस योजना पर 15,850 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित करायी गयी है। समेकित बाल संरक्षण योजना उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित देश के सभी राज्यों में लागू है।
(आईसीपीएस) समेकित बाल संरक्षण योजना का लक्ष्य
ICPS: Integrated Child Protection Scheme Aims – समेकित बाल संरक्षण योजना के लक्ष्य निम्न प्रकार से हैं:
- कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के कल्याण में सुधार हेतु योगदान करना और साथ ही ऐसी असुरक्षाओं, स्थितियों और कार्रवाइयों में कमी लाना जिनकी वजह से बच्चे की उपेक्षा, शोषण और अलगाव जन्म लेते हैं।
- समेकित बाल संरक्षण योजना का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण बाल संरक्षण सेवाओं में सुधार ला कर, बाल अधिकारों के बारे में जन जागरूकता पैदा करके, बाल संरक्षण के लिए जवाबदेही को लागू करना।
- साथ ही आवश्यक सेवाओं का संस्थाकरण करके और वर्तमान ढांचों को मजबूत बना कर; कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के लिए सांविधिक और सहायता सेवाएं प्रदान करने हेतु सरकार के सभी स्तरों पर कार्यशील ढांचों की स्थापना करना है।
Benefits of Integrated Child Protection Scheme
आईसीपीएस योजना के लाभ निम्नलिखित है:
- समेकित बाल संरक्षण योजना (ICPS) देख-रेख और संरक्षण के ज़रूरतमंद बच्चों और विधि का उल्लंघन करने वाले किशोरों पर अपने कार्यकलापों को संकेंद्रित करती है।
- ICPS- समेकित बात संरक्षण योजना के तहत बच्चों का भविष्य बेहतर बनेगा।
- Integrated Child Protection Scheme के तहत बच्चों को सुरक्षा का लाभ होगा।
- योजना के तहत बेसहारा, कचरा बीन ने वाले तथा गुमसुदा बच्चों को मदद मिलेगी।
- इस योजना के तहत बच्चे को पढ़ाई करने, रहने के लिए घर, खाने के लिए खाना आदि सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
- साथ ही यह योजना अन्य असुरक्षित बच्चों को रोकथामकारी, सांविधिक और देख-रेख एवं पुनर्वास सेवाएं प्रदान करती है।
आईसीपीएस योजना के वर्गों में शामिल बच्चो की सूची निम्न प्रकार हैं:
असुरक्षित और जोखिम में पड़े परिवारों के बच्चे | अत्यधिक निर्धनता की हालत में रहने वाले परिवारों के बच्चे |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के बच्चे | भेदभाव से पीड़ित या प्रभावित परिवारों, अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे |
एचआईवी/एड्स से संक्रमित और प्रभावित बच्चे | नशीली दवाओं और नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले बच्चे |
कैदियों के बच्चे और गलीकूचों में रहने वाले बच्चे | अनाथ बच्चे, भिक्षावृत्तिा करने वाले बच्चे |
आईसीपीएस के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई में रिक्त पद:
- Vacant Posts in District Child Protection Unit under ICPS
- इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची 2023 PDF
ICPS – समेकित बाल संरक्षण योजना चाइल्ड लाइन
Integrated Child Protection Scheme Child Line – चाइल्डलाइन का मतलब एक ऐसी आपात्कालीन फ़ोन सेवा है जो चौबीसों घंटे बच्चों की सहयता के लिए खुली होती है। जिसका मुसीबत में पड़े बच्चे प्रयोग कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का यह कार्यक्रम मुम्बई-आधारित चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। यह सेवा बच्चों को दुराचार और शोषण की स्थितियों से बचाने में मदद करती है और उन्हें आश्रय गृहों, चिकित्सा, परामर्श और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में मदद करती है।
- चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर: 1098 (24*7 Available)
- Download: Integrated Child Protection Scheme Guidelines PDF
यह भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना पात्रता सूची और रजिस्ट्रेशन 2023 PM-JAY
ICPS कर्मचारी की सैलरी में इजाफा कब को होगा अबतक 6000 रूपए है
Child halp line Mai job karne ke leye Kya Kya eligibility honi chaheye
चाइल्ड हेल्प लाइन के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि होगी या नहीं सुना है चाइल्ड हेल्प लाइन की सैलरी नहीं बढ़ेगी