
Himachal Pradesh Anubhav Seva Yojana 2023: प्यारे दोस्तों, जैसा की आप जानते ही हैं की सरकार जनता के लिए स्वास्थ्य संबंधी कई योजनाओं को शुरू करती रहती है। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में एक ऐसी ही स्वास्थ्य योजना की जानकारी लेके आए हैं, जो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए शुरू की है। इस योजना का नाम “अनुभव सेवा योजना” है। योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में डाक्टर से बीमारी के उपचार हेतु मिलने का समय एवं तारीख ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकेगा। योजना का उद्देश्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जनता के बीच डिजिटल प्लेटफार्म का निर्माण करना है। “HP ORS Patient Portal” का संचालन हिमाचल के कुल्लू डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से शुरू किया गया है।
Contents
Himachal Pradesh Anubhav Seva Yojana 2023
जल्द ही प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को योजना के तहत ऑनलाइन वेब पोर्टल से जोड़ दिया जायगा। इस योजना के क्रियान्वयन से प्रदेश के दूर-दराज के इलाके में रहने वाले नागरिको को घंटों अस्पताल में डाक्टर से परामर्श के लिए खड़े रहने की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे उनके समय की बचत होगी। इस योजना के तहत लोग डॉक्टर से ऑनलाइन अप्वाइनमेंट ले सकेंगे। सरकार ने इस योजना को गावों में गरीब लोगो के लिए चलाया है। जिससे उन्हें बार-बार हॉस्पिटल में लम्बे समय तक इंतजार नहीं करना होगा। इस योजना में आशा वर्कर की मुख्य भूमिका है। “Himachal Pradesh Mukhyamanti Anubhav Seva Yojana” की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना 2023 क्या है?
Himachal Pradesh Anubhav Seva Yojana Details – मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में अनुभव योजना शुरू की है। अब राज्य के नागरिकों पर सिर्फ एक क्लिक के साथ अपने घर पर बैठे डॉक्टर की अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक कर सकते है। सरकार एक डिजिटल स्वास्थ्य प्लेटफार्म / पोर्टल शुरू करने वाली है जिसके डॉक्टरों की उपलब्धता देखी जा सकती है और अपॉइंटमेंट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। अनुभाव योजना के तहत रोगियों और रिश्तेदारों को कतार में खड़े होने की जरुरत नहीं है और डॉक्टर की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। कई बार रोगियों का समय और धन की अनावश्यक खर्च होता है और असुविधा का सामना करना पड़ता है। “HP CM Anubhav Seva Yojana 2023” के माध्यम से अपॉइंटमेंट / ई-रसीद / ओपीडी के लिए पर्ची आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से बुक किया जा सकता है।
अनुभव सेवा योजना हिमाचल प्रदेश के उद्देश्य व लाभ-
Objective & Benefits of Anubhav Seva Yojana Himachal Pradesh – अनुभव सेवा योजना हिमाचल प्रदेश के उद्देश्य व लाभ निम्नलिखित हैं।
(1st) योजना का उद्देश्य =>
- हिमाचल प्रदेश के सभी नागरिको को स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करना।
- इस योजना के माध्यम से चिकित्सा / स्वास्थ्य देखभाल सभी तक पहुंच जाएगी।
(2nd) योजना के लाभ =>
- डॉक्टर की नियुक्तियों को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
- ग्रामीण क्षेत्रों में आशा / स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऑनलाइन नियुक्तियों की किताबों में मदद करने में सक्षम होंगे।
- मरीजों को परामर्श के लिए कतार में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।
Himachal Pradesh अनुभव योजना का कार्यान्वयन-
Implementation of HP Anubhav Seva Yojana – अनुभव योजना का कार्यान्वयन निम्न प्रकार से है।
- अनुभव योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पताल को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल से जोड़ दिया जाएगा।
- जिससे अब हिमाचल प्रदेश के नागरिक प्रदेश के किसी भी अस्पताल के डाक्टर से मिलने का समय ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।
- जिन नागरिकों के पास इन्टरनेट की सुविधा है। वो घर बैठे इस सुविधा लाभ उठा सकेंगे।
- ग्रामीण इलाके के नागरिक जिनके पास इन्टरनेट सुविधा नहीं है। वो अपने क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता से ऑनलाइन पंजीकरण करवा कर डाक्टर से अपॉइंटमेंट का समय प्राप्त कर सकेंगे।
- Anubhav Seva Yojana के तहत अपॉइंटमेंट फिक्स होने के बाद अनुभव योजना में रोगी द्वारा रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा अपॉइंटमेंट का समय,तारीख एवं अपॉइंटमेंट नंबर की सूचना प्राप्त हो जायेगी।
- ऑनलाइन सरकारी अस्पताल के डाक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन वेब पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
पंजीकरण आधार नंबर अथवा मोबाइल नंबर दोनों से किया जा सकता है।
नोट – ध्यान दे!!! आधार नंबर के द्वारा लाभार्थी के पहचान का सत्यापन करने बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। इसके बाद, पंजीकृत लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा अपॉइंटमेंट नंबर के साथ UHID Number प्राप्त हो जाएगा। अस्पताल द्वारा अपॉइंटमेंट के समय में बदलाव किया जाने पर लाभार्थी के मोबाइल पर SMS के माध्यम से सूचना भेज दी जायेगी।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश माय गवर्नमेंट पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण
एचपी अनुभव सेवा योजना के माध्यम से अपॉइंटमेंट फिक्स करें-
Fix an Appointment via HP Anubhav Seva Yojana –अनुभव सेवा योजना के माध्यम से अपॉइंटमेंट फिक्स करने के लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा। जो निम्न प्रकार से हैं:
- सबसे पहले ऑनलाइन डाक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर के पोर्टल जाना होगा।
- ORS Patient Portal के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
HIMACHAL-PRADESH-ANUBHAV-SEVA-YOJANA
- यहां क्लिक करने पर आपके सामने “New Appointment” का पेज खुल जायेगा। जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है:
- अब आपको यहां अपॉइंटमेंट के लिए फॉर्म में सभी सूचनाएं भरनी होंगी फिर उसके के बाद “Proceed” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको “I HAVE AADHAAR” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर आप अगले पेज में पहुँच जायेंगे। इस पेज में स्टेट का नाम , हॉस्पिटल का नाम और जिस डिपार्टमेंट के डाक्टर का अपॉइंटमेंट लेना है।
- उसका चयन करने के बाद, दूसरे पेज में अपॉइंटमेंट की तारीख फॉर्म में भरनी होगी।
- इसके बाद अपना आधार नंबर लिखना होगा। Aadhaar Number के द्वारा आपके पहचान की प्रमाणिकता सत्यापित होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर अपॉइंटमेंट नंबर का SMS प्राप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश सरकारी योजना सूची 2023-24 देखें
दोस्तों, आशा करते है की आपको हमारा आर्टिकल “हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना (Himachal Pradesh Anubhav Seva Yojana)” पसंद आया होगा। तो इसे अपने सभी जानने वालो के साथ शेयर करना न भूले। यदि आपको इस योजना से जुडी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल पूछने हो। तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपकी सहायता करेंगे। सभी सरकारी योजनाओं की सबसे पहले जानकारी पाने हेतु हमारे पेज www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-