[हरियाणा पुलिस] हर समय सिटीजन पोर्टल पंजीकरण 2023: Haryana Police Citizen Centric Portal

Haryana-Har-Samay-Citizen-Portal-In-Hindi
Haryana-Har-Samay-Citizen-Portal-In-Hindi

Haryana Police Har Samay Citizen Portal 2023: नमस्कार दोस्तों, आज आप हमारे आर्टिकल में हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू किये गए “हर समय सिटीजन पोर्टल” की जानकारी प्राप्त करेंगे। आपको बता दें की इस “Haryana HarSamay Citizen Portal 2023” की मदद से अब हरियाणा का कोई भी निवासी घर बैठे-बैठे ही ऑनलाइन विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकता है। साथ ही साथ पुलिस वेरिफिकेशन जैसी बहुमूल्य सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।

Contents

Haryana Police HarSamay Citizen Portal 2023 Registration / Login

हरियाणा पुलिस ने आधिकारिक वेबसाइट https://harsamay.gov.in/ पर Har Samay Citizen Portal को ऑनलाइन शुरू किया है। डिजिटल हस्ताक्षर को हर समय सिटीजन पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया हैं। इस वेबसाइट से, हरियाणा के लोग अब घर बैठे ही पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इनमें चरित्र प्रमाण पत्र, किरायेदार प्रमाणपत्र और पुलिस निकासी प्रमाणपत्र शामिल हैं। इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य नागरिक सेवा वितरण को तेज, नागरिक अनुकूल, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। हरियाणा पुलिस ने अब नागरिकों को जारी किए गए सत्यापन प्रमाण पत्रों में डिजिटल हस्ताक्षर एकीकृत किए हैं। हरसमय सिटीजन पोर्टल की अधिक जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

हरियाणा हर समय सिटीजन पोर्टल पंजीकरण 2023

Haryana Har Samay Citizen Portal Online Registration – हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से अब हरियाणा के सभी निवासी आसानी से ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन जैसी सेवा का लाभ उठा सकते है। इस ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से पहले यदि किसी व्यक्ति को पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म भरना होता था। उसे उसके लिए पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब इस ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने के बाद, आप ऑनलाइन ही हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन कर सकते है। इसके लिए आपको पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नही है।
हरयाणा हर समय सिटीजन पोर्टल पर किसी सेवा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Harsamay Citizen Services Apply Online) करने के बाद, निश्चित समय के अंदर आपको वेरीफिकेशन प्रमाण-पत्र मिल जाएगा। हरियाणा प्रदेश के प्रशासन के द्वारा जारी की गई हर समय सिटीजन वेबसाइट पर आपको सबसे पहले लॉग इन आईडी बनानी होगी। इसके बाद, उस पर अपना विवरण भेजना होगा।

हरयाणा पुलिस हरसमय सिटीजन पोर्टल के उदेश्य-

Objectives of the Haryana Police Har Samay Citizen Portal – हर समय सिटीजन पोर्टल के निम्नलिखित उदेश्य हैं।

  1. थानों के आधुनिकीकरण और स्मार्ट पुलिस थानों की स्थापना के लिए
  2. लोगों को बलों में विश्वास बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पुलिस की उपलब्धियों की जानकारी दी जानी चाहिए।
  3. हर थाने के लिए वेबसाइट बनाई गई है।
  4. कानून और व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए।
  5. आईटी के उपयोग से अपराधियों को आसानी से ट्रैक करने में मदद मिलेगी।
  6. यह प्रणाली में पारदर्शिता लाएगा।
  7. शीघ्र परेशानी मुक्त सेवाएं और भ्रष्टाचार मुक्त प्रणाली।
  8. बेहतर तंत्र के माध्यम से सभी नागरिकों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना।

Download: Haryana Police HarSamay FIR Online Registration

हर समय सिटीजन पोर्टल हरियाणा में नागरिक सुविधाओं की सूची-

List of Citizen Facilities in Har Samay Citizen Portal Haryana – हर समय सिटीजन पोर्टल में नागरिक सुविधाओं की सूची निम्न प्रकार से है।

शिकायत पंजीकरण संपत्ति खोने की शिकायत
आरटीआई के लिए आवेदन होटल पंजीकरण के लिए आवेदन
पुलिस कम्युनिटी लाइजेन ग्रुप कार्यक्रम की अनुमति
सामान्य वेरीफिकेशन चरित्र प्रमाण
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट डोमेस्टिक वेरीफिकेशन
टेनेंट वेरीफिकेशन कर्मचारी वेरीफिकेशन
प्राइवेट सिक्योरिटी वेरीफिकेशन धरना प्रदर्शन की अनुमति
धमकी का सत्यापन प्रोशेसन रिक्वेस्ट
साइबर कैफे पंजीकरण के लिए आवेदन

हरियाणा हर समय सिटीजन पोर्टल के अंतर्गत शस्त्र लाइसेंस सुविधाओं की सूची-

List of Arms License Facilities under Haryana Har Samay Citizen Portal – पोर्टल के अंतर्गत शस्त्र लाइसेंस सुविधाओं की सूची निम्नलिखित है।

शस्त्र लाइसेंस संबंधित सुविधाएं:
शस्त्रलाइसेंस के लिए आवेदन शस्त्र लाइसेंस में पता बदलने की अनुमति शस्त्र लाइसेंस पर दूसरा असलाह रखने की अनुमति
लाइसेंस खोने पर डुप्लीकेट लाइसेंस दूसरे स्थान पर शस्त्र ले जानेव शस्त्र को बेचने की अनुमति गैर जिलों के लाइसेंस का पंजीकरण
शस्त्र लाइसेंस के रिन्यूवल शस्त्र लाइसेंस पर क्षेत्र बढ़वाने की अनुमति लाइसेंस निरस्तीकरण
बारूद लाइसेंस शस्त्र लाइसेंस में मोबाइल नंबर बदलना कारतूस के लिए आवेदन

हर समय सिटीजन पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण करें-

Register Online at Har Samay Citizen Portal – हरयाणा हर समय नागरिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है और लॉगिन आईडी कैसे बनानी है, इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जो निम्न प्रकार से है:

  • नागरिकों को सबसे पहले हर समय नागरिक वेबसाइट पर जाना होगा। Harsamay Citizen Portal पर जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

Haryana-HAR-SAMAY-CITIZEN-PORTAL

  • ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद, आप हरयाणा हर समय सिटीजन पोर्टल के होम पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • इसके बाद, दाईं ओर “Citizen Login” के सेक्शन में जाना है और “Create Citizen Login” के विकल्प पर क्लिक करना है।

    HarSamay-Citizen-Portal-Registration
    HarSamay-Citizen-Portal-Registration
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने हरयाणा हरसमय सिटीजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

    Haryana Police-Har-Samay-Citizen-Portal-Registration-Form
    Haryana Police-Har-Samay-Citizen-Portal-Registration-Form
  • पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे की First Name, Mobile Number, Gender, Date of Birth, Address आदि ध्यानपूर्वक भर कर नीचे दिये गए “Submit” के बटन पर क्लिक करना है। जैसा ऊपर दर्शाया गया है।
  • हर समय लॉगिन आईडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, नागरिकों को आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना है।
  • अंत में जिस भी सेवा के लिए पुलिस सत्यापन प्रमाण-पत्र चाहिए, उसे चुन कर आगे की प्रक्रिया को पूरा करके आगे बढ़ना है।

हेल्पलाइन नंबर: 0172-2587900
पुलिस टोल-फ्री नंबर: 1800-180-2200
यह भी पढ़ें: Cyber Crime Portal – साइबर अपराध ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें

प्रिय पाठकों, आपको हमारे द्वारा दी गयी “हरियाणा हर समय सिटीजन पोर्टल (Haryana Har Samay Citizen Portal 2023)” की जानकारी कैसी लगी? यदि आप इससे जुडी कोई अन्य जानकारी व सवाल पूछना चाहते हो। तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपकी सहायता करेंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओ व प्रक्रियाओं की सबसे पहले व सटीक जानकारी पाने हेतु हमारी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top